Back
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - बीस लाख की आबादी मे हुई एक लाख लोगो की स्केनिंग, पांच हजार मरीजो मे मिले केंसर के लक्षण

Harish Gupta
Apr 19, 2025 15:22:49
Chhatarpur, Madhya Pradesh

 छतरपुर जिले मे एक लाख लोगो की जांच मे पांच हजार केंसर के लक्ष्ण मिले है ,यह चौकाने वाला दावा जिला अस्पताल मे पदस्थ केंसर स्पेस्लिस्ट डाँ.स्वेता गर्ग ने किया है। उनका कहना है कि उन्होने अभी तक एक लाख लोगो को केंसर की स्केनिंग की है ,जिसमे पांच हजार लोग केंसर के मरीज मिले है ,जिसमे समय पर इलाज होने पर 1500 मरीज ठीक हो चुके है । इस चौकाने वाला मामले से स्पष्ट हो रहा है कि जिले की बीस लाख की आबादी मे अभी कितने मरीज केंसर के हो सकते है जिनकी अभी जांच तक नही है । डाँक्टर का दावा है ऐसा इसलिए है कि बुंदेलखंड मे जागरूकता की कमी है जिससे लोग केंसर की जांच करवाने की जगह पर झाड़फूक ,झोला छाप डाँक्टरो के चक्कर मे पड कर केंसर को बढावा दे रहे ।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|