Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

Chhatarpur - मोंटी माफिया की अवैध रील ने मचाई हलचल

Apr 13, 2025 10:43:19
Chhatarpur, Madhya Pradesh

छतरपुर अवैध हथियारों के साथ युवकों ने बनाई रील इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर किया सोशल मीडिया पर वायरल. रील पर छतरपुर का नया डॉन मोंटी माफिया लिखकर फैलाता था दहशत, दहशत फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई रील, रील में युवकों के हाथों पर सिगरेट अवैध हथियार और तलवार सहित लगभग आधा दर्जन अवैध हथियार लेकर बनाई रील, पुलिस ने निकाली मोंटी सिंह की हेकडी , ओरछा रोड़ थाना पुलिस दीपक यादव ने एक आरोपी मोटी सिंह चंदेल को अवैध कट्टा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 07, 2025 17:09:43
46
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Dec 07, 2025 17:02:11
Buxar, Bihar:बक्सर के बगेन गोला थाना क्षेत्र के पिपराड़ गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब आपसी विवाद में गोली चलने लगी। गोली युवक के गार्डन में जाकर लग गई। गोलीबारी में घायल युवक को परिजनों ने आनन फानन में घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक की उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि देव प्रकाश गोंड का पानी को लेकर गांव के किसी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने हथियार निकाल कर गोली चल दिया। जिसे देव प्रकाश गोंड के गर्दन में जाकर गोली लग गई। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। क्योंकि घायल के गर्दन में गोली फंसा हुआ है।
33
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 07, 2025 17:01:56
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। व्यापम के सख्त नियमों के बीच रविवार को अमीन–पटवारी भर्ती परीक्षा में कुछ परीक्षार्थियों ने नियमों को ऐसे तोड़ा कि देखकर हर कोई हैरान रह गया। बिलासा गर्ल्स कॉलेज परीक्षा केंद्र में 11:30 बजे के बाद पहुंचे परीक्षार्थियों को जब एंट्री नहीं मिली… तो मामला अचानक हाई-वोल्टेज ड्रामा में बदल गया। व्यापम के निर्देश साफ थे कि गेट 11:30 के बाद बंद हो जाएंगे लेकिन कुछ परीक्षार्थी دیر से पहुंचे और अंदर जाने की जिद पर अड़ गए। गेट बंद था गार्ड मना कर चुका था लेकिन ये परीक्षार्थी नहीं रुके। बिलासा गर्ल्स कॉलेज की दीवार फांदकर परीक्षा केंद्र में घुसने की कोशिश करने लगे। यह पूरा मामला रिकॉर्ड कर लिया गया। वीडियो में साफ दिख रहा है। कुछ युवक कॉलेज की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते हैं, नीचे खड़े दूसरे लोग उनका साथ दे रहे हैं, और पूरा माहौल अफरा-तफरी में बदल जाता है।हालांकि परीक्षा केंद्र प्रबंधन बिल्कुल सख्त रहा। किसी भी देर से आए परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने नहीं दिया गया। लेकिन जिस तरह नियमों को ताक पर रखकर दीवार फांदने की कोशिश की गई, इसने परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
73
comment0
Report
ATArun Tripathi
Dec 07, 2025 17:01:39
Umaria, Madhya Pradesh:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़ी खबर है here नाबालिको को बाघ सहित अन्य वन्य जीवों के शिकार मामले, नाबालिको से अंगों के बिक्री कराए जाने का मामला सामने आया है. घटना टाइगर रिजर्व के धनोखर रेंज की है, जहां पार्क प्रबंधन ने बाघ के दांत और नाखून के साथ अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में नाबालिक किशोर के डिलीवरी बॉय की भूमिका के रूप में सामने आया है. पार्क प्रबंधन ने अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेज दिया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या टाइगर रिजर्व के आसपास प्रोफेशनल शिकारी सक्रिय हैं और वे नाबालिक युवकों का तस्करी मामले में उपयोग करते हैं. आरोपित अपचारी बालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कल्ल्वाह बीट के मैनवाह का निवासी है. पार्क प्रबंधन की क्राइम कंट्रोल यूनिट ने अपचारी बालक से ग्राहक बनकर बातचीत की, जिस पर बालक ने टीम को वन्य जीव अवयव उपलब्ध कराए, जिसे पार्क प्रबंधन की टीम ने कार्रवाई की है. मामले के खुलासे के बाद पार्क प्रबंधन सहित वन्य जीव प्रेमी सकते में हैं और अपचारी बालक से जुड़े रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिश जारी है.
66
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 07, 2025 17:01:20
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में फिर रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुस गया, जिसकी तस्वीर CCTV में कैद हुई बजाज नगर की AG कॉलोनी क्षेत्र से तेंदुए के मूवमेंट का एक CCTV वीडियो सामने आया है, जो बताया जा रहा है कि यह शनिवार शाम का है, जबकि आज स्थानीय निवासियों ने तेंदुए को अपनी आंखों से खुले में घूमते हुए देखा है। लोगों ने बताया कि लेपर्ड आज पहले अनीता कॉलोनी में दिखाई दिया, फिर सरस्वती मार्ग की ओर बढ़ा और इसके बाद AG कॉलोनी की तरफ जाता देखा गया। यह पूरा इलाका झालाना लेपर्ड सफारी की परिधि से जुड़ा है, जहाँ से भोजन और पानी की तलाश में तेंदुए अक्सर आबादी की ओर आ जाते हैं। वन विभाग की दो टीमे तेंदुए को सर्च के रही है बढ़ती घटनाओं के बीच चीफ वाइल्डलाइफ़ वॉर्डन के सी ए अरुण प्रसाद द्वारा गठित क्विक रिस्पॉन्स टीम और रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत की टीम आधुनिक तकनीकों और ट्रैकर्स की मदद से लगातार निगरानी कर रही है। स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए सड़क पर टहलने और पालतू जानवरों को बाहर ले जाने से बचने की अपील की है।
113
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 07, 2025 17:01:09
Bikaner, Rajasthan:केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने साइकिल चलाकर फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज का संदेश, फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘संडे ऑन साइकिल रेस’ का आयोजन, टूर द थार के बाद अब प्रत्येक रविवार को हो रहा ‘संडे ऑन साइकिल रेस’ का आयोजन, एमजीएस विश्वविद्यालय से नाल एयरपोर्ट मोड़ और आगे कोडमदेसर तक हो रहा आयोजन. इंट्रो - फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘संडे ऑन साइकिल रेस’ का आयोजन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से नाल एयरपोर्ट मोड़ तक उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने स्वयं साइकिल चलाकर सक्रिय सहभागिता निभाई और संदेश दिया कि “फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज” अपनाकर हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है मेघवाल ने कहा कि साइकिल न केवल फिटनेस के लिए बेहतरीन माध्यम है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। उन्होंने युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन से साइकिलिंग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
74
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Dec 07, 2025 17:00:34
89
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 07, 2025 17:00:16
Khunti, Jharkhand:खूंटी जिले के मुरहू छठ के पास खूंटी चाईबासा रोड पर ब्रिजफोर्ट स्कूल बस और मुरहू थाना के जीप के बीच टक्कर से जीप चालक की मौत हो गई। ब्रिजफोर्ट स्कूल बस पिकनिक मनाकर लौट रहा था। घटना लगभग पाँच बजे की बताई जा रही है। जीप चालक अंतु ने जीप को खूंटी से मुरहू थाना लेकर लौट रहा था। इस क्रम में चालक की मौत हो गई। लेकिन बच्चों समेत अन्य सभी लोग सकुशल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल पहुंचे, विद्यार्थियों को दूसरे वाहन से रांची भेज दिया गया, बस और जीप को थाना ले जाया गया। डीएसपी वरुण रजक, इंस्पेक्टर किशुन दास, मेजर सोनाराम सोरेन थाना प्रभारी आदि ने अस्पताल पहुंचे। चालक रांची जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादिली बगीचा टोली का रहने वाला था, पिछले तीन वर्षों से चालक के पद पर था, जिसके तीन बेटी और दो बेटे हैं, जिनमें एक बेटी जनवरी में शादी होनेवाली थी। इस घटना से पूरा परिवार मर्माहत है।
59
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 07, 2025 16:46:15
Noida, Uttar Pradesh:VHP जिहादियों के बढ़ते हौसले देखिए.... राजधानी दिल्ली के अति सुरक्षित पंडारा रोड के A ब्लॉक की एक कोठी में चल रहे हिंदू धार्मिक कार्यक्रम (राधा रानी के विवाह की मंगल बेला) पर, उसके बगल में ही भवन निर्माण करने वाले जिहादी कारीगरों व कर्मचारियों द्वारा आज जिस तरह का हमला किया गया उसने वहां के समस्त हाई सोसाइटी में रहने वाले शांतिपूर्ण लोगों के मन में भी खलबली मचा दी है। कार्यक्रम के दौरान ही ईंट, पत्थर, कांच की बोतल और गिलास फेंके जाने से कई श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हुए हैं जिनमें से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती है। DelhiPolice पहुंच तो गई है किंतु लगभग सभी जिहादी, हमला कर निर्माणाधीन भवन से ताला लगाकर फरार हो चुके हैं। यह एक मात्र छोटी आपराधिक घटना नहीं अपितु संपूर्ण हिंदू समाज के लिए, खासकर अति संवेदनशील और सुरक्षित मानेजाने वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी एक गंभीर चुनौती है। ऐसी जगह पर भी उनकी घुसपैठ और दुस्साहस एक बड़ी बात है। देखना यह है कि दिल्ली पुलिस कितनी तत्परता से इनके विरुद्ध कठोरता कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अपराधियों को सबक सिखाती है。
148
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 07, 2025 16:46:00
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह से लापता हुई तीन छात्राएं पुलिस ने की दस्तयाब, स्कूल बंक करने के डर से भाग गई थी छात्राएं.. एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी और अच्छी खबर है ताकि कल यानी शनिवार को स्कूल गई तीन छात्राओं के लापता होने पर पुलिस ने उन्हें 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला है और इस खबर ने सबको राहत दी है। दरअसल शनिवार को शहर के सरदार पटेल स्कूल में पढ़ने वाली तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गई थी, सुबह स्कूल के लिए निकली तीनों सहेलियों स्कूल नहीं पहुंची तो इनमें से एक के घर स्कूल टीचर ने खबर की थी और पता चला था कि एक नहीं बल्कि तीन बच्चियां गायब है , परिजन तलाशते रहे और शाम को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दमोह पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पूरी रात सर्च आपरेशन चलाया, और रविवार को दिन भर अलग अलग टीम इन लड़कियों की तलाश में जुटी थी और दोपहर बाद पुलिस को सफलता मिली और तीनों को सागर के मकरोनिया इलाके से दस्तयाब किया गया है। देर शाम पुलिस इन तीनों लड़कियों को दमोह लेकर आई है। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि तीनों एक ही क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट्स है और आपस में दोस्त है , शनिवार को तीनों ने स्कूल बंक किया था, तीनों दिन भर शहर में घूमती रही और फिर डर गई कि यदि घर जायेगी तो परिवार के लोग उन्हें नाराज होंगे जिसके बाद तीनों लड़कियां सागर चली गई और पूरी रात और आज दिन भर वहीं घूमती रहीं । इस बीच दमोह पुलिस को सीसीटीवी कैमरों से कुछ इनपुट मिला जिसके बाद पुलिस ने उस इनपुट पर काम किया और सागर के मकरोनिया इलाके से तीनों को बरामद किया गया है। दमोह पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर इस कामयाबी को हासिल किया है इसके बाद लड़कियों के परिवार में खुशी की लहर है और एसपी ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है। बाइट/ श्रुत कीर्ति सोमवंशी ( एसपी दमोह)
151
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 07, 2025 16:45:27
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को आख़िरी समय में ज़मीन पर ही छोड़ दिया। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु तीन बड़े शहरों के लिए उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं और एयरपोर्ट पर sैकड़ों यात्री फंसे रह गए। शुक्रवार को यात्री तय शेड्यूल के मुताबिक गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। लेकिन तभी आई एक चौंकाने वाली सूचना—मुंबई की फ्लाइट शाम 3 बजकर 15 मिनट, दिल्ली की फ्लाइट 4 बजकर 10 मिनट और बेंगलुरु की फ्लाइट 5 बजकर 40 मिनट तीनों उड़ानें रद्द कर दी गईं। सूचना इतनी देर से दी गई कि यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया। एयरपोर्ट पर यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए भारी हंगामा किया और इंडिगो एयरलाइंस पर सवालों की बौछार कर दी। यात्रियों ने कहा अगर उड़ान रद्द ही करनी थी तो पहले क्यों नहीं बताया? इंडिगो एयरलाइंस ने अगले दिन का टिकट ऑफर किया लेकिन ज़्यादातर यात्रियों ने कहा हमें रिफंड चाहिए हमारा नुकसान कौन भरेगा? यात्रियों का कहना है कि आख़िरी पल में फ्लाइट रद्द होना सिर्फ असुविधा नहीं बल्कि पूरा शेड्यूल और ज़रूरी कामकाज चौपट कर देता है। दोपहर तक सब कुछ सामान्य था। दिल्ली और कोलकाता की उड़ानें मामूली देरी से सफलतापूर्वक उतरी थीं, जिससे यात्रियों को उम्मीद थी कि बाकी उड़ानें भी सुचारु रहेंगी। लेकिन शाम होते-होते हालत बिगड़ गए। गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि स्थिति जल्द सामान्य होगी और इंडिगो के अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। एयरपোর্ট प्रशासन ने बताया कि सोमवार 8 दिसंबर को भी गोरखपुर से दो उड़ानें रद्द रहेंगी—दिल्ली जाने वाली 12:10 बजे और शाम को 6:15 बजे बेंगलुरु जाने वाली उड़ान कैंसिल। सूचना 48 घंटे पहले दी गई थी, पर निजी ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से टिकट कराने वालों को स्पष्ट सूचना नहीं मिल पाती, यही परेशानी बड़ी वजह बन रही है। इंडिगो ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से कुछ उड़ानों को रद्द किया गया है और सभी प्रभावित यात्रियों को 48 घंटे पूर्व संदेश और कॉल से सूचित किया गया ताकि अनावश्यक असुविधा न हो। पर सवाल यही—क्या एयरलाइंस इसकी जिम्मेदारी लेगी? आख़िरी पल में उड़ानें रद्द होने का सिलसिला कब थमेगा? यात्रियों का भरोसा कब लौटेगा?
88
comment0
Report
Advertisement
Back to top