Chhatarpur - शराब ठेकेदार के गुंडों की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने उठाई कार्रवाई की मांग
छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित मामू ढाबा पर शराब ठेकेदार के गुंडों द्वारा एक बुजुर्ग राकेश रैकवार के साथ बेरहमी से की गई मारपीट में उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजन अरविंद रैकवार ने छत्रसाल शराब कंपनी के गुंडों पर आरोप लगाया कि शराब चेकिंग के दौरान बुजुर्ग के साथ बर्बरता की गई। ढाबे पर मौजूद डायल 100 पुलिस स्टाफ ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन मारपीट इतनी गंभीर थी कि राकेश रैकवार की जान चली गई। परिजनों ने आरोपी भूरा यादव, नरेंद्र तिवारी, कपिल तिवारी, भूपेंद्र सिंह और देवकी महाराज के खिलाफ राजनगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|