Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर के बैंक पर दुर्घटना बीमा न देने का लगा जुर्माना

Jul 25, 2024 12:10:57
Jhansi, Madhya Pradesh

छतरपुर में उपभोक्ता फोरम ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा राशि न देने पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। राजनगर तहसील के जयपाल सिंह का 2 लाख रुपये का बीमा था। अप्रैल 2023 में उनकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पत्नी पूनम राजा ने बैंक को सूचित किया, लेकिन बैंक ने आवेदन लेने से मना कर दिया। परेशान होकर पीड़ित पक्ष ने उपभोक्ता आयोग का दरवाजा खटखटाया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 05, 2025 03:30:26
Sitapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के सीतापुर के मिश्रिख विकासखंड में मनरेगा में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा के आरोप मिश्रिख क्षेत्र पंचायत प्रमुख पर हैं। पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने दिशा की बैठक में मनरेगा में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। मिश्रिख विकासखंड की ग्राम पंचायत फूलपुर झरिया में कुल मतदाता 2663 है जबकि इस ग्राम सभा में फर्जी तरीके से 5812 जॉब कार्ड बनाए गए। मानिकापुर ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2417 जबकि जॉब कार्ड 3549 बने हैं वहीं पनाहनगर ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2278 है जबकि जॉब कार्ड 4240 बना है दाधनामऊ ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2139 है जबकि जॉब कार्ड 4626 है। मिश्रिख ब्लॉक की ऐसी कई ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं से अधिक लगभग दो गुने फर्जी जॉब कार्ड बनाकर भुगतान कर लिया गया। मनरेगा के वर्ष 2022-23 में जॉब कार्ड डिलीट कर दिए गए और यह भी आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2022-23 में जो फर्म ब्लैकलिस्ट हो गई थी, उन फर्मों के वाउचर कार्य योजना में कार्यों के नाम बदलकर वर्ष 2025-26 में दूसरी फर्मों पर भुगतान कर लिया गया। वही एक ग्राम पंचायत ऐसी है जहां खड़ंजा लगा हुआ है और सीसी का भुगतान लाखों रुपया निकल लिया गया। मनरेगा में भ्रष्टाचार पर डीएम डॉक्टर राजा गणपति आर ने बताया कि पहली बार इस प्रकार का मामला दिशा बैठक में आया है; इसे गंभीरता से लिया गया है और साथ ही यह जांच का विषय है; जिला स्तर से कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 03:28:00
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 05, 2025 03:20:48
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसवाही निवासी मुईन कुरैशी 45 वर्ष को लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के कारण कलेक्टर ने एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है । मुईन कुरैशी जून 2024 में हुए चर्चित भैंसवाही गौ मांस, गौ तस्करी कांड का मुख्य आरोपी है । इस घटना में पुलिस ने भैंसवाही गांव में छापा मारकर लगभग 150 जीवित गोवंश के साथ बड़ी मात्रा में गोमांस, हड्डी और चर्बी बरामद की थी । इस मामले में 11 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था और प्रशासन ने उनके घरों को बुलडोजर से गिरा दिया था । दरअसल आरोपी मुईन कुरैशी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कुल 10 आपराधिक केस दर्ज हैं ।उस पर नैनपुर क्षेत्र में लंबे समय से मारपीट, विवाद उत्पन्न करने, गोवंश तस्करी और अवैध मांस विक्रय जैसी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है जिससे क्षेत्र की शांति और सामाजिक सद्भाव प्रभावित हो रहा था । प्रशासन द्वारा पहले भी कई बार वैधानिक कार्रवाई की गई थी लेकिन आरोपी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया लिहाजा कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए मुईन कुरैशी को राजस्व जिला मंडला और उससे लगे जिलों जैसे जबलपुर, डिंडौरी, बालाघाट और सिवनी की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि तक बाहर रहने का निर्देश दिया है । मामले में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि मुईन कुरैशी पर गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के 4 सहित कुल 9-10 मामले दर्ज हैं । पिछले दो वर्षों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बावजूद उसके अपराधों में कोई कमी नहीं आई थी इसलिए उसके जिला बदर का प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में भेजा गया था जहां से उसे मंडला और सीमावर्ती जिलों से बाहर करने का आदेश पारित किया गया ।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 05, 2025 03:20:29
Haldwani, Uttar Pradesh:देव दीपावली के अवसर पर आयोजित गंगा महोत्सव के अंतिम दिन राजघाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों में मारपीट और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हंसराज रघुवंशी ने जैसे ही अपने लोकप्रिय गाने गाना शुरू किया, दर्शकों में आगे की सीट पाने के लिए जबरदस्त धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते यह धक्का-मुक्की मारपीट में बदल गई, जिससे कार्यक्रम स्थल पर कुछ समय के लिए हंगामा मच गया। मौके पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों और RAF के जवानों ने तुरंत हस्तक्षेप किया। सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट कर रहे लोगों को तुरंत मंच से दूर कर कार्यक्रम स्थल से बाहर किया। इस घटना के संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 05, 2025 03:20:00
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ हरियाणा की गृह सचिव डॉ सुमिता मिश्रा के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधड़ी की कोशिश का मामला सामने आया है। इस संबंध में खुद गृह सचिव डॉ सुमिता ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि फेसबुक पर पल्लवी अग्रवाल नाम से किसी ने उनके नाम और तस्वीर का दुरुपयोग किया है। गृह सचिव ने फेसबुक पर लिखा “फेसबुक पर किसी ने “पल्लवी अग्रवाल” नाम से मेरी फोटो और नाम का इस्तेमाल करके नकली प्रोफाइल बनाई है। वो आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं या पैसे भी मांग सकते हैं। अगर आपको ऐसा कुछ दिखे तो ध्यान मत दीजिए और उसे स्वीकार मत कीजिए।” सुमिता मिश्रा ने आगे लिखा कि मैंने इसकी शिकायत पंचकूला साइबर पुलिस में कर दी है। अगर आपको ये नकली अकाउंट दिखता है तो आप भी इसे रिपोर्ट कर सकते हैं।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 05, 2025 03:19:49
Chatra, Jharkhand:सरकार को करोड़ों का राजस्व देने वाला डीटीओ कार्यालय बदहाल, जान जोखिम में डाल काम कर रहे कर्मी.. चतरा : हर महीने सरकार को लाखों रुपये का राजस्व देनें वाला जिला परिवहन कार्यालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। 22 कोर्ट भवन के समीप संचालित डीटीओ कार्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सामान्य दिनों में भी क्षतिग्रस्त भवन की दीवार और छत जगह-जगह से न सिर्फ टूट रहा है बल्कि किसी बड़ी घटना को भी आमंत्रित कर रहा है। हालात तो तब और भी भयावह और बूकाबू हो जाता है जब हवाओं के साथ आंधी-बारिश शुरू हो जाती है। आसमान में काले बादल छाते ही डीटीओ कार्यालय के कार्यरत कर्मियों की सांसे फूलने लगती है। पता नहीं कब ऊपर से जर्जर छत टूटकर उनके सर और सामान पर गिर जाए। ऐसे में खौफ के साए में परिवहन कर्मी भागवान के नाम का सहारा लेकर कार्यालय का काम निबटाते हैं। स्थिति यह है कि परिवहन कार्यालय के सभी कमरों और बरामदे का छत न सिर्फ पूरी तरह जर्जर हो चुका है, बल्कि टपक भी रहा है। क्षतिग्रस्त छतों से टपकता पानी और क्षतिग्रस्त भवन से टूटकर गिरते छज्जो के कारण यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कार्यालय के छत से बारिश की बूंदे दिनरात टपकते रहा। ऐसे में न सिर्फ कर्मचारी दहशत के बीच काम कर रहे थे। छत से टपकता पानी कार्यालय में लगे ऐसी व कंप्यूटर समेत अन्य उपयोगी उपकरणों के अलावे महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर गिर रहा था। ऐसी, कंप्यूटर व अन्य उपकरणों को सुरक्षित बचाने का जुगाड़ खोज रहे कर्मियों नें किसी तरह सामानो के ऊपर पन्नी टांग जुगाड़ टेक्नोलॉजी से उसे बचाने का प्रयास किया। ताकि, बारिश के पानी से कंप्यूटर व ऐसी समेत अन्य सामान खराब ना हो जाए। बावजूद जान पर खतरा बना हुआ था। हालांकि, पूरे कार्यालय के हॉल व कमरों में जगह-जगह से पानी का रिसाव होता रहा। कर्मियों ने बताया कि बारिश के वक्त यहाँ काम करने में डर लगा रहता है। ऊपर से पानी सीधे सर पर टपकने लगता है। इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ना केवल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खराब होने का डर लगा रहता है, बल्कि शॉर्ट सर्किट का भी खतरा बना रहता है। साथ ही कागजातों के नष्ट होने की आशंका भी बनी रहती है। बता दें कि जिला परिवहन कार्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट व फिटनेस आदि कामों से भी लोग पहुंचते है। इस लिहाज से रोजाना जिला परिवहन कार्यालय को लाखों के राजस्व की आमदनी होती है। लेकिन सरकार के सबसे कमाऊ विभाग भी अब अपनी बदहाली का रोना रो रहा हैं। जर्जर भवन का जीर्णोद्धार व नए भवन के निर्माण के अनुमति की आस में कार्यालय कर्मी रोज जिंदगी की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि महज आठ वर्ष पूर्व अर्थात 2017 में ही नए भवन में हुआ था शिफ्ट हुआ है डीटीओ कार्यालय। लेकिन भवन निर्माण के गुणवत्ता में इस कदर लापरवाही बरती गई थी कि महज 8 वर्ष में ही यह भवन जर्जर हो गया। स्थिति यह है कि इसके छत का प्लास्टर रोजाना टूटकर जमींदोज हो रहे हैं। हालांकि डीटीओ ने बताया कि कार्यालय भवन के जर्जर होने की जानकारी पूर्व में पत्राचार कर विभाग को दी गई थी। साथ ही इसके जीर्णोद्धार को लेकर फंड आवंटन की मांग भी की गई थी। लेकिन अब तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे जर्जर भवन की रिपेयरिंग नहीं कराई जा सकी है। उन्होंने बताया कि भवन के जर्जर होने और छत से पानी टपकने के कारण कार्यालय में लगे महंगे इलेक्ट्रिक उपकरणों के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज خراب हो रहे हैं। जिससे न सिर्फ कार्यालय संचालन में परेशानी हो रही है, बल्कि कर्मियों को भी कार्य निष्पादन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर किसी दिन कोई कर्मी या पदाधिकारी इसके चपेट में आ गए तो निश्चित तौर पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 05, 2025 03:19:27
Motihari, Bihar:विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग पिंक बूथ , डिजिटल स्मार्ट बूथ ,आदर्श बूथ जैसे कई कॉन्सेप्ट के बूथ बनाने का दावा करता है पर मोतिहारी में ऐसे भवन में बूथ बनाया गया है जो किसी हॉरर फिल्म के भूत बंगला से कम नहीं है। सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो! मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मोतिहारी में कभी साईकिल रैली तो कभी प्रभात फेरी से लेकर कैंडल मार्च निकाली जा रही है । लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि पहले मतदान फिर जलपान ।मोतिहारी में 3434575 मतदाता 4095 मतदान केंद्रों पर अपना मतदान करेंगे। यह तो हो गई कागजी दावा अब हम आपको हकीकत से रूबरू करवाए इससे पहले आपको यह बताना जरूरी है कि हमारा उद्देश्य आपको डराना नही है पर लापरवाह प्रशासन को नींद से जगाना जरूर है ताकि आप सुरक्षित होकर अपना मतदान कर सके पर अब आप इस खण्डहर नुमा भवन को देखिए। भवन के पीछे की दीवार नही है।भवन पर छत भी नही है ,इतना ही नही भवन के ऊपर बड़े बड़े पेड़ उग आए है जो इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि भवन वर्षो से परित्यक्त है। अब इस तस्वीर को देखकर मोतिहारी के रक्सौल विधानसभा में चुनाव आयोग के सुविधाओं वाले बूथ के दावे को पलीता लगना लाजिमी है। रक्सौल विधानसभा में तीन बूथों का मतदान भूत बंगला में कराने की तैयारी है। झाड़ियों से घिरे जर्जर भवन में बूथ संख्या 35 , 36 एवं 37, तीन बूथ बनाए गए hai। तस्वीरों में आप साफ देख सकते है की यह दशकों से धरासायी भवन को बूथ बनाया गया है। जिसके चारों तरफ पेड़ पौधे और झाड़ी लगा हुआ है। यह खण्डहर नुमा भवन बूथ से ज्यादा हॉरर मूवी का भूतबंगला ज्यादा लग रहा है। ऐसे में वोटर कितना सुरक्षित होकर वोट करेंगे तस्वीर देख कर अंदाजा लगया जा सकता है। बूथ संख्या 35 में वोटरों की संख्या 894, बूथ संख्या 36 , वोटरों की संख्या 1000 एवं बूथ संख्या 37 , वोटरों की संख्या 1000 कुल वोटर 2894 के लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए है। जबकी चुनाव की तैयारी से पूर्व बूथों का सर्वेक्षण कई स्तरों पर किया जाता है। ऐसे में जर्जर भवन को बूथ बनाना सवालों के घेरे में है। इस सबंध में जब रक्सौल विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार से बात किया तो जिले में ट्रेनिग में होने की बात कही। इस सबंध में मनीष कुमार ने फोन पर बताया की पहले से उक्त स्थानों पर वोटिंग होता आया है। नया हमने बूथ नही बनाया है। तो फिर अब क्या होगा ? मतदाता क्या इसी भूतबंग्ला नुमा खण्डहर में मतदान करेंगे या फिर चुनाव आयोग इस तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए किसी सुरक्षित भवन में मतदान केंद्र स्थान्तरित करती है देखना दिलचस्प होगा।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 05, 2025 03:19:07
Sheikhpura, Bihar:पहले चरण को लेकर कल मतदान होने है।इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कई नए बदल देखने को मिलेगा।चुनाव आयोग चुनाव प्रकिया को पारदर्शी बनाए जाने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के निर्देश पर शेखपुरा जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।जिला निर्वाचक पदाधिकारी के निर्देश पर शेखपुरा जिले के सभी 582 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था पूरी किए जाने की जानकारी दिया है। डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि वेब कास्टिंग के मुनिटरिंग को लेकर आरो कार्यालय और जिला नियंत्रण कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।जिसमें पूरी गतिविधि पर निगरानी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष,भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर पूरी व्यवस्था किए जाने की बात कही है。
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 05, 2025 03:18:52
Ranchi, Jharkhand:झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की देवघर पहुंचीं थी, जहां उन्होंने खेतों का दौरा कर फसलों की वास्तविक स्थिति का जायजा लि थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि हाल की भारी बारिश के कारण किसानों को गंभीर नुकसान झेलना पड़ा है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से झारखंड के प्रभावित किसानों के साथ खड़ी है। जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्हें हर हाल में मुआवजा दिया जाएगा — चाहे वे बिरसा फसल बीमा योजना में पंजीकृत हों या नहीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अतिरिक्त मेहनत करें — चाहे वे ब्लॉक, अंचल या जिला स्तर पर कार्यरत हों — ताकि सही रिपोर्ट समय पर जिला तक पहुंच सके और पात्र किसानों को शीघ्र मुआवजा मिल सके。
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 05, 2025 03:18:34
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र पुलिस की सूचना पर गाज़ियाबाद में एक संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3.40 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामद की है। कार्रवाई में आठ शातिर तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरोह देश के कई राज्यों में नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ था। सोनभद्र पुलिस की तत्परता से नशे के इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोनभद्र पुलिस की सूचना पर गाज़ियाबाद में थाना नंदग्राम पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 57 हज़ार 350 शीशियों (Eskuf और Phensedyl) की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है। बरामدगी के साथ ही दो ट्रक, एक कार, 20 लाख रुपए नकद, 2 लैपटॉप, 10 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और टैपेंटाडोल टैबलेट की 19 स्ट्रिप्स भी पुलिस ने जब्त की हैं। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सरगना शौर्य त्यागी है, जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और दिल्ली-एनसीआर में नशे की दवाओं की सप्लाई नेटवर्क चला रहा था। गिरोह के सदस्य कफ सिरप को प्रतिबंधित दवाओं की आड़ में बड़े पैमाने पर ट्रकों के जरिए तस्करी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में गाज़ियाबाद, मेरठ, सुल्तानपुर, टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) और अन्य राज्यों के तस्कर शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और विभिन्न कंपनियों की नकली पैकिंग का इस्तेमाल कर प्रतिबंधित सिरप की आपूर्ति करता था। सोनाभद्र पुलिस की सूचना और गाज़ियाबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस नेटवर्क का भंडाफोड़ संभव हो सका। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सोनभद्र से लेकर गाज़ियाबाद तक फैले इस नेटवर्क का खुलासा एक बार फिर दिखाता है कि नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्ती अब सिर्फ बयान नहीं, बल्कि कार्रवाई बन चुकी है。
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 05, 2025 03:16:37
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम शहर में आज की सुबह काफी खूबसूरत रही. इस बार ठण्ड में पहले कोहरे की ये सुबह लोगों को काफी मनमोहक दिखाई दी. सुबह रोज सेर सपाटा के लिए निकलने वाले लोगों को आज इस नज़ारे ने और दुगुना चुस्त दुरुस्त कर दिया. मौसम में ठंडक और हवा में एक अलग ही ताजगी थी. इस सीज़न की पहली कोहरे भरी सुबह ने रतलाम को मानो एक नई चादर में लपेट लिया हो. खेल के मैदान हो या रतलाम का प्राचीन झाली तालाब, हर जगह कोहरे ने लुभावना बना दिया. यह नज़ारा देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान थी. रोज़ाना सैर पर निकलने वालों के लिए आज की सुबह और भी जोशभरी और ताजगी से लबरेज रही. किसी ने इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद किया तो कोई बस ठंडी हवा का आनंद लेता दिखा. ठंड का पारा भले ही अभी ज़्यादा नीचे नहीं गया हो, लेकिन आज की सुबह ने साफ़ कर दिया है कि सर्दियों की दस्तक अब करीब है. रतलाम की ये पहली कोहरे वाली सुबह न सिर्फ खूबसूरत, बल्कि सुकून और ताज़गी से भरी रही।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 03:09:57
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या के कार्तिक पूर्णिमा मेले के मुख्य स्नान पर लाखों श्रद्धालु पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाकर तट पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर रहे हैं। सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ नागेश्वर नाथ, कनक भवन, हनुमान गढी, राम जन्म भूमि सहित प्रमुख मंदिरों की ओर लगातार आगे बढ़ रही हैं, जहाँ प्रथम पहर में भीड़ के दबाव के चलते दर्शनार्थियों को जत्थे-जत्थे में छोडा जा रहा है, अयोध्या में हर ओर धार्मिक जयघोष, हवन-पूजन, प्रवचन के कार्यक्रम से समूचा वातावरण धार्मिक बना हुआ है। मेला क्षेत्र को जोन, सेक्टर और सब सेक्टर में विभक्त सुरक्षा ब्यवस्था की गई है। वही आलाधिकारी भी ग्राउंड जीरो पर उतरकर मेले की निगरानी कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top