Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

महिला विश्व कप जीत के बाद छतरपुर में आतिशबाजी और जश्न

HGHarish Gupta
Nov 03, 2025 01:01:52
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर - महिला विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के बाद छतरपुर जिले में भी जश्न का माहौल देखने को मिला है,भारतीय टीम में घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ भी महिला टीम में प्रतिनिधित्व कर रही थी और इस मैच को जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर इस मैच का आनंद लिया जा रहा था, छतरपुर में क्रांतिक गौड़ के कोच राजीव बिल्थरे और छतरपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच देखा जा रहा था और भारतीय टीम की जीत के बाद जमकर आतिशबाजी हुई जश्न मनाया गया साथ ही क्रांति के ग्रह ग्राम घुवारा में भी ग्रामीणों ने जमकर खुशी मनाएं,वही क्रांति के गांव मे लोग बडी स्क्रीन मे अपनी बेटी मैच देखकर उसका उत्साह बढा रहे थे ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAnil Nagar1
Nov 03, 2025 07:35:26
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 03, 2025 07:34:26
Jaipur, Rajasthan:जयपुर पिछले 3 दिनों से स्लीपर बसों की हड़ताल जारी है। बस संचालकों के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भजनलाल शर्मा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके बाद डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात हुई। संचालकों ने चालानों की अधिक राशि और कमियाँ सुधारने के लिए समय न देने की बात कही। डिप्टी सीएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता; जिस तरह से बसों में हादसे बढ़ रहे हैं, उसके मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना आवश्यक है। केवल उन्हीं बसों पर कार्रवाई की जाएगी जिन बसों में सुरक्षा मानकों की पालना नहीं की गई है। 1 से डेढ़ लाख राशि के चालान वाले मामलों की जानकारी मांगी गई है। वार्ता के बाद समाधान की उम्मीद जताई गई। С्लीपर श्रेणी की लगभग 8 हजार बसें हड़ताल पर हैं, रोज करीब 3 लाख 20 हजार यात्रियों के लिए परेशानी, जयपुर में 1 हजार बसें बंद, 40 हजार यात्री प्रभावित, 1 नवंबर से शुरू हुई हड़ताल, अब दूसरे संगठन भी जुड़ रहे हैं। स्टेज कैरिज यूनियन के सत्यनारायण साहू ने भी समर्थन दिया। ऐसा हुआ तो करीब 30 हजार और बसें हड़ताल में शामिल हो सकती हैं। राज्य सरकार ने कहा, बसों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 03, 2025 07:34:13
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव नरेंद्र ने जी मीडिया के साथ की खास बातचीत आज पार्टी की विधायक दल औऱ जिला अध्यक्षों की बैठक है दोनों बैठकों में कांग्रेस तमाम मुड्डे है उन पर रणनीति बनाई जाएगी हरियाणा सरकार के 11 साल के कार्यकाल पर बोले राव नरेंद्र सिंह सरकार की इन 11 साल में अनेक विफलताएं रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था , भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी समेत कई मुद्दे है प्रोफसर संपत सिंह के पार्टी छोड़ने और कुलदीप शर्मा की बयानबाजी पर राव नरेंद्र सिंह का बयान पार्टी अनुशासन के खिलाफ कोई बयानबाजी मीडिया में नही करनी चाहिए संपत सिंह के इस्तीफा लेकर उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इस्तीफा नहीं मिला है। संपत सिंह वरिष्ठ नेता है मैं उनसे बात करूँगा。 अगर पार्टी में नेताओ को कोई दिक्कत है तो जो मेरे स्तर पर बात करें अगर उससे ऊपर बात रखनी है तो नेतृत्व से बात करें लेकिन मीडिया में जाकर बयानबाजी नही करनी चाहिए
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 03, 2025 07:33:53
Raisen, Madhya Pradesh:रातापानी टाइगर रिजर्व में रविवार को पर्यटकों को टाइगर का दीदार हुआ। जंगल सफारी के दौरान एक बाघ अटखेलियां करता नजर आया, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हो उठे। उन्होंने अपने Camerों में बाघ की कई तस्वीरें कैद कर लीं। रातापानी टाइगर रिजर्व में इस तरह बाघ के खुलेआम दिखने से वन क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में और वृद्धि होने की उम्मीद है। पिछले कुछ महीनों में यहां टाइगर सहित अन्य वन्यप्राणियों के लगातार दिखाई देने से पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। राजधानी भोपाल से सटा होने के कारण यह प्रदेश का ऐसा अनूठा टाइगर रिजर्व है, जहां पर्यटकों की आवाजाही पूरे साल बनी रहती है। पर्यटकों ने आज बहुत नजदीक से टाइगर को देखा। यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वन विभाग के अनुसार 15 दिनों में पर्यटकों को लगातार बाघ दिखाई दिया है। झिरी जंगल सफारी वाले रास्ते में पर्यटकों ने बाघ का दीदार कर उसके फोटो और वीडियो बनाए हैं। रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीवों के संरक्षण व निगरानी के लिए लगातार गश्त बढ़ाई जा रही है, ताकि पर्यटक सुरक्षित रूप से वन्य जीवन का आनंद ले सकें।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 03, 2025 07:33:40
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव\nराष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे नेते माजी मंत्री एकनाथ खडसे यांनी बोदवड तालुक्यातील नुकसानग्रस्त भागाची पाहणी केली. जळगाव जिल्ह्यातील बोदवड व जामनेर तालुक्यात झालेल्या अवकाळी व अतिवृष्टीमुळे शेतकऱ्यांच्या पिकांचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले असून शेकडो हेक्टर वरील पिके वाहून गेल्याने शेतकरी आर्थिक संकटात सापडला आहे. दरम्यान राष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे नेते व विधान परिषदेचे आमदार एकनाथ खडसे यांनी बोदवड तालुक्यातील नुकसानग्रस्त भागाची पाहणी करत शेतकऱ्यांशी संवाद साधला तसेच शेतकऱ्यांनी झालेल्या नुकसानीबाबत एकनाथ खडसे यांच्याकडे संवेदना व्यक्त केल्या. महिन्याभरात सलग दुसऱ्यांदा अतिवृष्टीचा फटका बोदवड तालुक्याला बसला असून मागील नुकसान भरपाई अद्यापही शेतकऱ्यांना मिळालेली नसून शासनाने सरसकट नुकसान भरपाई द्यावी तसेच एकरी वीस हजार रुपये मदत देऊन कर्जमाफी करण्याची मागणी एकनाथ खडसे यांनी केली आहे.
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 03, 2025 07:33:33
Rewa, Madhya Pradesh:मऊगंज जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है — क्योंकि यहां अस्पताल पहुंचने का ‘एंबुलेंस’ अब ठेला बन गया है! वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक गर्भवती महिला को परिजन ठेले पर लादकर जिला अस्पताल लाते हैं, जहां अस्पताल के गेट पर वह दर्द से तड़पती रहती है, लेकिन 10 मिनट तक न कोई डॉक्टर आता है, न कोई नर्स, न कोई कर्मचारी! थक-हारकर महिला के परिजन खुद स्ट्रेचर खोजते हैं, खुद उठाकर ले जाते हैं — और पूरा अस्पताल प्रशासन बेखबर बना रहता है। ये दृश्य किसी फिल्म का नहीं, बल्कि मऊगंज जिला अस्पताल की हकीकत है, जहां इंसानियत भी कराह उठी और सिस्टम पूरी तरह बेदम नज़र आया। मऊगंज में स्वास्थ्य सेवाएं ठेले पर दम तोड़ती दिख रही हैं। जननी सुरक्षा योजना (JSSK) और जननी एक्सप्रेस सेवा (JES) के तहत गर्भवती महिलाओं को 30 मिनट के भीतर एंबुलेंस सुविधा, सुरक्षित प्रसव और मुफ्त इलाज की गारंटी दी गई है, लेकिन हकीकत में प्रसूताएं ठेले और तिपहिए पर अस्पताल पहुंचाई जा रही हैं...
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 03, 2025 07:33:13
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में पुलिस ने नशे के कारोबार पर फिर से बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड में चलाए गए इस ऑपरेशन में सोनभद्र पुलिस ने प्रतिबंधित फेंसाड्रिल कफ सिरप की भारी खेप पकड़कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। 13 हज़ार 400 शीशियाँ प्रतिबंधित फेंसाड्रिल कफ सिरप की बरामद हुई हैं, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार किया है। सोनभद्र पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी टीम ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर शिकंजा कस दिया है। टीम ने झारखंड के रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित फेंसाड्रिल कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की है। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद एसओजी की पांच सदस्यीय टीम ने ट्रक का पीछा किया। ट्रक झारखंड के डाल्टेनगंज से होते हुए रांची की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान लातेहार के पास जाम लगने पर सोनभद्र पुलिस ने रांची पुलिस से संपर्क किया, और साझा अभियान में ट्रक को मांडर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो चावल की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई 13,400 से अधिक शीशियाँ प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामद हुईं। मौके से मुंबई निवासी ट्रक चालक वसीम शेख को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह माल झारखंड के अंतिम छोर निवड़ी तक पहुँचाता, जहां से दूसरा चालक इसे बिहार के रास्ते आगे भेजता। सोनभद्र पुलिस ने ट्रक और बरामद सिरप की कुल कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये आंकी है। पूछताछ के बाद आरोपी और बरामदगी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि सोनभद्र पुलिस के लिए यह कोई पहली कामयाबी नहीं है। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बड़ी बरामदगी है। 18 अक्टूबर की रात पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से दो कंटेनरों में साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया था, जिसमें तीन तस्कर गिरफ्तार हुए थे। इन्हीं से पूछताछ के आधार पर झारखंड में यह ताज़ा कार्रवाई की गई है। नशे के सौदागरों पर सोनभद्र पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। 15 दिन में दूसरी बार की गई भारी बरामदगी ने इस काले कारोबार की जड़ें उजागर कर दी हैं। अब बड़ा सवाल ये क्या यूपी-झारखंड-बिहार के बीच फैले इस नेटवर्क की डोरें और बड़े सरगनाओं तक पहुँच पाएंगी पुलिस।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top