Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर के कोतवाली थाने में पत्थरबाजी की के चलते बागेश्वरबाबा ने दिया बयान

Aug 24, 2024 04:47:36
Chhatarpur, Madhya Pradesh

छतरपुर के कोतवाली थाने में पत्थरबाजी की घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि भारत को भारत ही रहने दिया जाए और बांग्लादेश या श्रीलंका नहीं बनाया जाए। 21 अगस्त को ज्ञापन देने आए लोगों ने थाने पर पथराव किया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAMIT SONI
Nov 18, 2025 10:05:40
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सिंचाई विभाग द्वारा किसानों की फसलों की सिंचाई के लिये जामिनी बांध से महरौनी - रजवाहा नहर को खोला गया था। जो आज सुबह अचानक ओवर फ्लो होकर फट गई, जिसकी वजह से किसानों की कई एकड़ फसलें पानी से जलमग्न हो गयी। नहर की माइनर फटने की जानकारी पाकर मौके पर पहुँचे सिंचाई विभाग के अधीकारियों ने निरीक्षण किया तो पाया किसी किसान द्वारा नहर का कुलावा काटा गया था और उसको बंद नहीं किया गया, जिसकी वजह से ओवरफ्लो होकर नहर में से पानी निकलकर किसानों की फसलों में चला गया था, फिलहाल नहर को सही कर दिया गया है जिसकी वजह से स्थिति सामान्य हो गयी है। वहीं नहर का पानी अब टेल तक पहुँच रहा है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 18, 2025 10:05:17
Almora, Uttarakhand:जिला अल्मोड़ा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को द्वाराहाट के कांडपाल गांव जल प्रहरी मोहन चंद्र कांडपाल को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया। कांडपाल पिछले 36 वर्षों से पहाड़ों में जल संरक्षण, पारंपरिक जलस्रोतों के पुनर्जीवन और पौधारोपण के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने “पानी बोओ–पानी उगाओ” अभियान के तहत 40 से अधिक गांवों में 4500 से अधिक जल संरक्षण गड्ढे, वर्षा जल संरचनाएं और सूखे गधेरों–धारों को पुनर्जीवित किया। उनके प्रयासों से क्षेत्र की कई नदियों व जलस्रोतों का जलस्तर बढ़ा है और ग्रामीणों, खासकर महिलाओं की पानी की समस्या में बड़ी राहत मिली है। सम्मान की सूचना मिलते ही आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत बिठोली में शिक्षकों ने एकत्र होकर कांडपाल को शुभकामनाएं दीं और गर्व व्यक्त किया।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 18, 2025 10:04:59
Delhi, Delhi:दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद On electricity supply to booked properties दिल्ली की जनता के लिए राहतभरी खबर है। हमने छोटे से वक्त में ही इलीगल काम को खत्म करने का प्रयास किया है। दिल्ली सरकार ने नगर निगम की बुक प्रॉपर्टी के लिए परेशान सवा लाख लोगों की राहत दी है। अब इन्हें बिजली का मीटर लगाने से इनकार नहीं किया जा सकता। अब तक इन्हें बहुत तंग किया गया। पानी का मीटर दे सकते थे तो बिजली का मीटर न देने का क्या औचित्य है। हम ऐसे काम कर रहे हैं, जिससे लोगों का जनजीवन आसान हो। On bomb threats and ED raid जब पुलिस की जांच चल रही हो तो इसमें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। आतंकवादी से ज्यादा खतरनाक वो लोग हैं जो उन्हें सपोर्ट करते हैं। जो उन्हें सिम, गाड़ी मुहैया कराते हैं। ऐसे काम करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी。
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 18, 2025 10:04:48
Jaipur, Rajasthan:जयपुर आबकारी विभाग में जमादार पदों पर भर्ती को लेकर प्रदेश भर में अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के बाद बड़ी संख्या में युवाओ ने आवेदन किया। खास बात यह है कि जमादार के एक पद के लिए करीब 1200 उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं, जिससे मुकाबला बेहद कड़ा होने जा रहा है। आबकारी विभाग में कुल 72 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 64 और अनुसूचित क्षेत्र के 8 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए बोर्ड ने 12वीं पास शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य की है। योग्यता सरल होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी बड़ी संख्या में इस भर्ती में हिस्सा ले रहे हैं। भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस दौरान कुल 86 हजार 392 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। इनमें से अधिकांश अभ्यर्थी नौकरी पाने की उम्मीद में तैयारी में जुटे हुए हैं। युवाओं में सरकारी सेवाओं की बढ़ती चाहत और रोजगार की संभावनाओं के बीच यह भर्ती अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बनकर आई है। चयन बोर्ड का कहना है कि परीक्षा पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से कराई जाएगी, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को ही अंतिम रूप से चयनित किया जा सके।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Nov 18, 2025 10:03:26
Guwahati, Assam:असम गौरव जुबीन गर्ग के 53 व जन्मदिन उनके मौत के बाद पूरे असम में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । असम में हिंदू हो या मुस्लिम सभी जुबीन गर्ग के जन्म तिथि के अवसर पर तरह-तरह के प्रोग्राम कर रहे हैं असम गौरव जुबीन गर्ग सभी जाति धर्म के गरीब लोगों को मदद करते आ रहे थे इस दौरान गुवाहाटी के लाल गणेश भास्कर नगर में गरीब लोगों के बीच ठंडी से बचने के लिए कंबल मुफ्त में दी गई और तरह-तरह के प्रोग्राम किए गए भारतीय जनता पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट जुड़ी शर्मा बरडोलई मैं मैं गरीब लोगों के बीच कंबल बाती वहीं दूसरी और एआई यूडीएफ सुप्रीमो मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने जुबीन गर्ग को लेकर कहा कि जुबीन गर्ग के लिए मौलाना बदरुद्दीन अजमल कहीं महत्वपूर्ण काम करेंगे उन्होंने साफ तौर कहां है कि जुबीन गार जी सभी जाति धर्म के लोगों को समान देखते थे इसीलिए उनका हर दिन याद रखने के लिए उनके समिति में समाज के भलाई के काम करना जरूरी है।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 18, 2025 10:02:43
Chaka, :Srinagar, Nov 18: The Counter Intelligence Kashmir (CIK) early Tuesday morning launched coordinated predawn searches at multiple locations across the Valley, including Srinagar, Anantnag and Kulgam, in connection with a fresh terror-recruitment investigation. Official sources told that the raids are linked to a newly registered case involving individuals accused of promoting terrorism, glorifying militant violence and attempting to radicalise women for recruitment into terror ranks. Sources added that searches are also underway inside the Super Speciality Hospital at Shireen Bagh, Srinagar. The operation is being conducted under court-issued search warrants. According to officials, CIK has uncovered a significant Jaish-e-Muhammad (JeM) linkage with the banned outfit Dukhtaran-e-Millat (DeM), historically led by Asiya Andrabi, who has been incarcerated since 2018. Investigators believe that Dr. Umar Farooq and his wife, Shehzaada, were allegedly involved in motivating and recruiting women across Kashmir on the directions of JeM. Shehzaada, sources said, was being used to revive activities of Dukhtaran-e-Millat while Andrabi remains in jail. CIK is also probing an online radicalisation module reportedly operating through dark-web platforms and OGW networks. During the ongoing searches, incriminating material, including radical and jihadi literature specifically targeted at women, has been recovered. The raids are continuing, and arrests are expected soon, officials added. Further details will follow.
0
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Nov 18, 2025 10:02:28
Kapurthala, Punjab:कपूरथला — अमानीपुर में सरबजीत कौर (अब नूर हुसैन) का मामला: मौजूदा नंबरदार कर्मजीत सिंह ने दी सफाई ग्रामीणों की प्रतिक्रिया भी आई सामने कपूरथला के सुल्तानपुर के अमानीपुर गाँव की रहने वाली सरबजीत कौर, जिन्होंने पाकिस्तान में जाकर निकाह कर अपना नाम नूर हुसैन रखा, उनके पाकिस्तान जाने की कड़ियाँ लगातार जुड़ती जा रही हैं। इस प्रकरण में सरबजीत कौर की पहचान करने वाले पूर्व नंबरदार अर्जन सिंह के बेटे, मौजूदा नंबरदार कर्मजीत सिंह ने अपना पक्ष रखा। कर्मजीत सिंह का बयान - उन्होंने कहा, “मैं उस दिन दिल्ली में था, इसलिए मेरे पिता अर्जन सिंह ने ही सरबजीत कौर की पहचान की थी। उन्हों ने कहा की उन्होंने वह कभी भी स्वयं उनके किसी भी दस्तावेज़, पासपोर्ट या अन्य कागज़ात की तस्दीक की प्रक्रिया में शामिल नहीं रहे।” - उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका काम केवल पहचान तक सीमित है; किसी भी आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच पुलिस और एजेंसियों का कार्य है। - उन्होंने कहा, उनके voter‑card, Aadhaar और अन्य पहचान पत्र गाँव अमानीपुर में ही बने है इस लिये उनकी पहचान को उनके पिता की ओर से तस्दीक किया गया। ग्रामीणों की प्रतिक्रिया - गाँव के कई लोगों ने कहा कि नंबरदार परिवार की पहचान का उद्देश्य केवल सरबजीत कौर को गुरुदामों के लिए भेजने में मदद करना था, इसके पीछे कोई अन्य कारण नहीं है। - उन्होंने मांग की कि इस मामले की आधिकारिक जांच हो ताकि गाँव में बने असमंजस की स्थिति दूर हो सके。 बाइट: कर्मजीत सिंह मौजूदा नंबरदार बाइट : बलबीर सिंह ग्रामीण
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Nov 18, 2025 10:01:19
Kullu, Himachal Pradesh:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के द्वारा छात्र व छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू की गई है। कुल्लू कॉलेज प्रबंधन के द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा और इसमें करीब 16 कॉलेज के 450 से अधिक छात्राएं भाग ले रहे हैं। ढालपुर मैदान में शुरू हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजीत ठाकुर के द्वारा किया गया तो वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राकेश राणा के द्वारा इस प्रतियोगिता के बारे में मुख्य अतिथि को भी अवगत करवाया गया। कुल्लू कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राकेश राणा ने बताया कि इससे पहले एचपी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत ही खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाती थी। लेकिन पहली बार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के द्वारा इन खेलों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के तहत यहां पर युवा महोत्सव आयोजित करवाया गया था और अब हॉकी बैडमिंटन तथा हैंडबॉल प्रतियोगिताएं भी यहां पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में साढे 400 से अधिक छात्र व छात्राएं भाग ले रहे हैं और इन खेलों के विशेषज्ञ अभी यहां पर छात्रों की प्रतिभा का आकलन करेंगे। ऐसे में पहली बार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के तहत कुल्लू में यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 18, 2025 09:52:11
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद में अनूठा जल देवी माताजी का मंदिर, तालाब के बीचो-बीच बना है मंदिर, सिंघाड़े,कमल के फूल और मतीरे के लिए प्रसिद्ध है सांसेरा, तालाब में पानी आने पर 두 बार माताजी करती है जल स्नान, राजसमंद के रेलमगरा उपखंड की सांसेरा पंचायत में स्थित है जलदेवी माताजी मंदिर, राजसमंद। राजसमंद के रेलमगरा उपखंड की सांसेरा पंचायत के पास स्थित है प्रसिद्ध जलदेवी माता जी का मंदिर है। बता दें कि तालाब के बीचो-बीच मंदिर बने होने से इसे जलदेवी माताजी के मंदिर के नाम से जाना जाता है। जानकारी के अनुसार 200 वर्षों से अधिक प्राचीन मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां माता जी के एक साथ दो मंदिर है जिसमें से एक मंदिर वर्ष में दो बार जल स्नान करता है। इस तालाब में लगातार पानी भरे रहने से इसके पेटे में पिछले कई वर्षों से सिंघाड़े की खेती होती है। जो संभाग भर में बिक्री के लिए पहुंच जाते हैं।इसके अलावा पानी कम होने पर यहां कमल की खेती भी होती है। गर्मी के मौसम में यहां के मतीरे भी प्रसिद्ध है। जन-जन की आस्था के केंद्र जलदेवी माताजी मंदिर में शनिवार और रविवार खासी भीड़ देखी जाती है। श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर पहुंचते हैं। यहां आस-पास रहने वाले लोगों का रोजगार मंदिर से आधारित है जिसमें सिंघाड़े,कमल के फूल और मतीरे की खेती प्रमुख है। इस तालाब में लाखों की संख्या में सुंदर-सुंदर मछलियां हैं। पूर्व में तालाब पर कच्ची पाल थी। लेकिन पिछले दिनों ग्राम पंचायत ने यहां सुंदर पाल का निर्माण करवा दिया है। जिससे अब यह आस्था के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होने लगा है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
86
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 18, 2025 09:51:07
Dudu, Rajasthan:दूदू (जयपुर) नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के विवाद ने पकड़ा तूल। गांव से एक किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। नाराज़ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, ग्रामीणों ने मनमर्जी और मिलीभगत का लगाया आरोप। दूदू के गागरडू गांव का है मामला, करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। गांव से एक किलोमीटर बाहर चारागाह भूमि पर बनाने का किया जा रहा है विरोध। कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा ने ठेकेदार को निर्माण कार्य रोकने के निर्देश भी दिए थे। आदेश के बाद तीन दिन तक काम बंद रहा, लेकिन ठेकेदार ने फिर से निर्माण शुरू कर दिया। ठेकेदार की मनमानी के बाद ग्रामीणों में नाराजगी और बढ़ गई।
102
comment0
Report
Advertisement
Back to top