
धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू बोर्ड बनाने की की मांग
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से यह मांग की जा रही है कि जब वक्फ बोर्ड हो सकता है, तो सनातन हिंदू बोर्ड क्यों नहीं बनाया जा सकता? उन्होंने मंदिरों को अधीन करके षड्यंत्र रचने वाली ताकतों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की और हिंदू बोर्ड बनाए जाने की पूरी तरह से मांग की। बागेश्वर बाबा ने यह भी कहा कि हिंदुओं की सहनशीलता देखकर उनका खून उबल रहा है, क्योंकि वे बड़े-बड़े प्रपंच रच रहे हैं।
भाजपा सदस्यता से इनकार पर युवक की पिटाई, दी गई धमकी
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई की गई। घटना देवगांव टोल प्लाजा के पास हुई, जहां एनएचएआई के ड्राइवर मानवेन्द्र सिंह पर चार अज्ञात युवकों ने हमला किया। कारण बताया गया कि मानवेन्द्र ने भाजपा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया था। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छतरपुर में विधायक के भाई और ड्राइवर पर मारपीट का आरोप
छतरपुर जिले के बाजना में क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक रामसिया के भाई तुलसी लोधी और ड्राइवर चाली यादव पर RSS के उप खण्ड कार्यवाह गोविंद सेन के साथ मारपीट का आरोप लगा है। बाजना बस स्टैंड पर हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले गोविंद सेन के साथ लात-घूंसों से हमला किया गया। बाजना थाना पुलिस ने फरियादी का चिकित्सीय परीक्षण कर आरोपियों के खिलाफ BMS की धारा 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बागेश्वर धाम में की पूजा, हाईटेक अन्नपूर्णा रसोई का किया अवलोकन
मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी धर्मपत्नी के साथ छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचे। वहां उन्होंने बालाजी सरकार के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद मंत्री राजपूत ने बागेश्वर धाम की हाईटेक अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन किया। बता दें कि मंत्री राजपूत को बागेश्वर धाम में गहरी आस्था है और वह कई बार यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं।
छतरपुर में 15 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव और सहयोगी पकड़े
छतरपुर के लवकुश नगर में लोकायुक्त सागर की टीम ने बंजारी ग्राम पंचायत सचिव रामपाल अग्निहोत्री को उनके सहयोगी के साथ 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बंजारी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामप्रकाश राजपूत की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। लोकायुक्त निरीक्षक के अनुसार, सचिव और उनके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को आरोपी बनाया गया है।