Back
Rajendra Singh
Chhatarpur471001blurImage

भाजपा सदस्यता से इनकार पर युवक की पिटाई, दी गई धमकी

Rajendra SinghRajendra SinghSep 17, 2024 15:19:44
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई की गई। घटना देवगांव टोल प्लाजा के पास हुई, जहां एनएचएआई के ड्राइवर मानवेन्द्र सिंह पर चार अज्ञात युवकों ने हमला किया। कारण बताया गया कि मानवेन्द्र ने भाजपा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया था। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में विधायक के भाई और ड्राइवर पर मारपीट का आरोप

Rajendra SinghRajendra SinghSep 16, 2024 07:30:10
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के बाजना में क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक रामसिया के भाई तुलसी लोधी और ड्राइवर चाली यादव पर RSS के उप खण्ड कार्यवाह गोविंद सेन के साथ मारपीट का आरोप लगा है। बाजना बस स्टैंड पर हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले गोविंद सेन के साथ लात-घूंसों से हमला किया गया। बाजना थाना पुलिस ने फरियादी का चिकित्सीय परीक्षण कर आरोपियों के खिलाफ BMS की धारा 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बागेश्वर धाम में की पूजा, हाईटेक अन्नपूर्णा रसोई का किया अवलोकन

Rajendra SinghRajendra SinghSep 08, 2024 08:23:35
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी धर्मपत्नी के साथ छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचे। वहां उन्होंने बालाजी सरकार के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद मंत्री राजपूत ने बागेश्वर धाम की हाईटेक अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन किया। बता दें कि मंत्री राजपूत को बागेश्वर धाम में गहरी आस्था है और वह कई बार यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में 15 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव और सहयोगी पकड़े

Rajendra SinghRajendra SinghSep 07, 2024 03:19:54
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के लवकुश नगर में लोकायुक्त सागर की टीम ने बंजारी ग्राम पंचायत सचिव रामपाल अग्निहोत्री को उनके सहयोगी के साथ 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बंजारी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामप्रकाश राजपूत की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। लोकायुक्त निरीक्षक के अनुसार, सचिव और उनके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को आरोपी बनाया गया है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने परिवार के साथ बागेश्वर धाम में किया दर्शन

Rajendra SinghRajendra SinghSep 04, 2024 04:33:53
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज तर्राट बल्लेबाज रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बागेश्वर बालाजी के मंदिर में पूजा अर्चना की और पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। रिंकू सिंह के साथ स्वास्तिक चिकारा, दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी और वर्तमान में रणजी ट्रॉफी उत्तर प्रदेश टीम के सदस्य भी मौजूद थे। इस अवसर पर क्रिकेटरों ने धार्मिक अनुष्ठान और आशीर्वाद लिया।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

पत्थरकांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली पुलिस रिमांड पर

Rajendra SinghRajendra SinghAug 28, 2024 07:11:59
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

पत्थरकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने पुलिस को तीन दिन की रिमांड दी है। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि शहजाद अली अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व सदर हैं। घटना के बाद प्रशासन ने उनकी करोड़ों की कोठी को ध्वस्त कर दिया था।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर के कोतवाली थाने में पत्थरबाजी की के चलते बागेश्वरबाबा ने दिया बयान

Rajendra SinghRajendra SinghAug 24, 2024 04:47:36
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के कोतवाली थाने में पत्थरबाजी की घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि भारत को भारत ही रहने दिया जाए और बांग्लादेश या श्रीलंका नहीं बनाया जाए। 21 अगस्त को ज्ञापन देने आए लोगों ने थाने पर पथराव किया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

कोतवाली पत्थरकांड मामले में 46 नामजद व लगभग 150 पर मामला दर्ज

Rajendra SinghRajendra SinghAug 22, 2024 12:05:38
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर कोतवाली थाने में पथराव की घटना के बाद 46 नामजद और लगभग 150 लोगों पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चार मुख्य आरोपियों में से एक, हाजी शहजाद के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। पिछले दिन एक विशेष समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने में ज्ञापन देने के दौरान पथराव किया था जिसमें थाने के टीआई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके अलावा पुलिस और अन्य वाहनों को भी नुकसान हुआ था।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में ज्ञापन देने पहुंची भीड़ द्वारा किए गए पथराव से पुलिस अधिकारी हुए घायल

Rajendra SinghRajendra SinghAug 21, 2024 14:45:17
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के कोतवाली थाने में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। इस घटना में टीआआई कोतवाली अरविंद कुजूर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। स्थिति पर डीआईजी एसपी कलेक्टर पूरे मामले की निगरानी कर रहे है वहीं दूसरी ओर स्तिथि पर अभी काबू पाया जा रहा है। सूचना के अनुसार दोषियों की पहचान की जा रही है।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

MP में पेड़ पर मिले प्रेमी जोड़े के संदिग्ध परिस्थितियों में शव

Rajendra SinghRajendra SinghAug 20, 2024 06:13:01
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

लवकुशनगर के महोबा रोड स्थित प्रेम सागर तालाब के पास एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में जंजीर से बंधे एक युवक-युवती के शव मिले हैं। मृतक युवती विवाहित थी और तीन दिन पहले अपने मायके आई थी। युवक खड्डी गांव का निवासी था। युवती के परिजनों ने पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खुद की जान लेने है या किसी द्वारा जान लिए जाने का मामल है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में बागेश्वरधाम जा रहे श्रद्धालुओं की टैक्सी ट्रक से टकराई

Rajendra SinghRajendra SinghAug 20, 2024 05:36:09
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के एनएच 39 कदारी फाटक पर दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक टैक्सी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 3 को ग्वालियर रेफर किया गया है। सूचना के अनुसार श्रद्धालु महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वरधाम दर्शन के लिए जा रहे थे।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में महिला डॉक्टर के साथ दुषकर्म और हत्या के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल

Rajendra SinghRajendra SinghAug 18, 2024 04:43:40
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुषकर्म और हत्या की घटना के विरोध में छतरपुर जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने हड़ताल की। हड़ताल चौबे तिराहे पर चल रही है और इसे इंडियन डेंटल एसोसिएशन और मेडिकल स्टोर संचालकों का समर्थन मिला है। प्राइवेट डॉक्टरों ने भी अपनी क्लीनिकें बंद कर रखी हैं। हड़ताल के कारण जिलेभर के मरीज इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर की नन्ही इंस्टाग्राम स्टार बिन्नू रानी पहुंची बागेश्वर धाम

Rajendra SinghRajendra SinghAug 17, 2024 06:22:22
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले की इंस्टाग्राम स्टार बिन्नू रानी ने बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज से मुलाकात की। बिन्नू रानी, जो अपनी बुंदेली भाषा के ब्लॉग से मशहूर हैं, ने अपने खास अंदाज में बागेश्वर बाबा से बातचीत की। पहाड़ गांव की इस छोटी स्टार के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों फॉलोअर्स हैं और उनकी मासूमियत भरी बुंदेली बोली से हर कोई प्रभावित हो जाता है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ध्वजारोहण किया जिस विद्यालय में अध्ययन किया

Rajendra SinghRajendra SinghAug 15, 2024 10:42:36
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया है। जिस विद्यालय में धीरेंद्र शास्त्री ने पढ़ाई की थी उसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम -गंज में अतिथि बनकर उन्होंने ध्वजारोहण किया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा जिस विद्यालय में अध्ययन किया उसी विद्यालय में आज आकर बहुत खुशी हुई है पुरानी यादें ताजा हो गई उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

व के किसान परिवार का बेटा बना IAS, अब यूनिवर्सिटी में छात्रों को दिया सफलता का मंत्र

Rajendra SinghRajendra SinghAug 13, 2024 17:30:57
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में 2023 में UPSC परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले IAS कुलदीप पटेल का एक मोटिवेशनल व्याख्यान आयोजित किया गया। कुलदीप पटेल ने कहा की निश्चित लक्ष्य वाले ही सफलता प्राप्त करते हैं कठिन परिश्रम सफलता का सूत्र है। उन्होंने आगे कहा कि मौखिक परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को प्रस्तुत करना चाहिए आत्मविश्वास आपको साक्षात्कार में सफलता दिलाता है। सफलता उन्ही को मिलती है जो दृढ़ संकल्प होकर दूसरों से अधिक मेहनत करते हैं।
0
Report
Chhatarpur471001blurImage

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने पेश की मिसाल, 2 साल की मासूम बच्ची के लिए किया 25 वां रक्तदान

Rajendra SinghRajendra SinghAug 13, 2024 05:18:30
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

नौगांव की दो साल की बच्ची पूर्वी यादव को ब्लड की कमी हो गई थी, लेकिन परिवार को आवश्यक रक्त समूह का ब्लड नहीं मिल रहा था। जब यह जानकारी डॉ. अरुणेंद्र शुक्ला को मिली, तो उन्होंने तुरंत आकर बच्ची के लिए रक्तदान किया। यह उनका 25वां रक्तदान था। रक्तदान के बाद डॉ. शुक्ला ने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता और जो लोग रक्तदान करने के योग्य हैं उन्हें दूसरों की मदद करके जीवन बचाना चाहिए।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

तिरंगे को थाम मानव श्रृंखला बनाकर छतरपुर शहर में निकले स्कूली बच्चे

Rajendra SinghRajendra SinghAug 12, 2024 10:51:19
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

देश भक्ति के तरानों को बैंड की धुन पर गुनगुनाते हुए हर घर तिरंगा अभियान में सोमवार को छतरपुर शहर में स्कूली बच्चों ने बृहद रूप से मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा यात्रा निकाली। डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना करते हुए यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के माध्यम से 15 अगस्त तक अपने घरों, दफ्तरों आदि में तिरंगा झंडा लगाने का संदेश दिया। 

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बांग्लादेश और हरियाणा के फैसले पर बयान

Rajendra SinghRajendra SinghAug 12, 2024 04:51:03
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के एकजुट होने पर टिप्पणी की है। छतरपुर के बमीठा में भागवत कथा में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि ढाका में हिंदू एक हो गए हैं और सड़कों पर जय श्री राम के नारे लगाए हैं, जिससे हिंदू जागरूक हो रहे हैं। इसके अलावा, हरियाणा के स्कूलों में गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद कहने के फैसले का उन्होंने समर्थन किया।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

दो ट्रकों में आमने सामने भिड़ंत, एक ट्रक में लगी भीषण आग

Rajendra SinghRajendra SinghAug 11, 2024 15:21:04
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना अंतर्गत ग्राम मडदेवरा के पास दिल दहला देने वाली घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। यहां तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भीषण भिड़ंत हुई है, जिससे एक ट्रक में आग लग गयी और उसमें फंसे ट्रक चालक की जलने से चलना हो गयी, घटना बीते गुरुवार रात लगभग 11 बजे की है, पुलिस ने इस मामले में और ट्रक क्रमांक यू पी 51 BT 4810 के साथ दो युवक आरोपी रिजवान खान, रफीक खान को मौके से गिरफ्तार कर जांच कर रही है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर निघवापुखरी के बच्चे

Rajendra SinghRajendra SinghAug 09, 2024 16:39:55
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के निघवापुखरी गांव के छात्र-छात्राएं कीचड़ और दलदल भरे रास्ते से होकर 3 किलोमीटर दूर नाहरपुर स्थित हाईस्कूल जाने को मजबूर हैं। बारिश में स्थिति और भी खराब हो जाती है। ग्रामीणों को भी दैनिक कार्यों के लिए इसी जोखिम भरे मार्ग का उपयोग करना पड़ता है। लोगों ने क्षेत्रीय विधायक और राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार से सड़क निर्माण की मांग की है।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर ने बांग्लादेशी हिंदुओं के हालात पर बड़ा बयान दिया

Rajendra SinghRajendra SinghAug 09, 2024 07:00:37
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

न्यूजीलैंड से भारत लौटे बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेशी हिंदुओं की स्थिति और भारत के हिंदुओं के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि बांग्लादेश के हिंदू भारत आकर शरण लेंगे, लेकिन यदि भारत में ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो भारत का हिंदू कहां जाएगा, हिंद महासागर, अटलांटिक या हिमालय? उन्होंने यह भी कहा कि इसलिए हम हिंदू राष्ट्र की मांग करते हैं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर का जटाशंकर धाम बारिश के बाद बना स्वर्गिक स्थल, वायरल हुई तस्वीरें

Rajendra SinghRajendra SinghAug 08, 2024 11:44:52
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर का जटाशंकर धाम, जहां भोलेनाथ की पूजा की जाती है, बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाता है। जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित इस प्राचीन स्थल का धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही प्राकृतिक सुंदरता भी दर्शनीय है। हाल ही में बारिश के बाद यहां की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जो दिखाती हैं कि धाम जलमग्न होकर और भी अलौकिक नजर आ रहा है। श्रद्धालु यहां भोलेनाथ को जल अर्पित कर पुण्य कमाते हैं, वहीं बारिश के बाद यह स्थान हिल स्टेशन जैसा आनंद भी प्रदान करता है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर में कांग्रेस सभा में गड़बड़ी, जीतू पटवारी ने खुद मोर्चा संभाला

Rajendra SinghRajendra SinghAug 08, 2024 11:26:46
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर कांग्रेस की सभा के दौरान मंच पर भीड़ ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कहा गया लेकिन कोई नहीं सुना। अंततः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को मंच पर आकर व्यवस्था संभालनी पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि जिला बड़ामलहरा विधायक और अन्य कांग्रेस नेता मंच पर मौजूद थे जबकि जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित करने के लिए मंच से नीचे उतरना पड़ा।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी ने बांग्लादेश और श्रीलंका के उदाहरण से किया किनारा

Rajendra SinghRajendra SinghAug 08, 2024 10:11:11
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के बांग्लादेश और श्रीलंका के उदाहरण देते हुए पीएम आवास में घुसने के बयान से असहमति जताई। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में भरोसा करती है और सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीकों से ही विरोध करेगी। धरना, आंदोलन और जेल यात्रा जैसे लोकतांत्रिक उपायों के अलावा कांग्रेस पार्टी बांग्लादेश और श्रीलंका के घटनाक्रम से सरोकार नहीं रखती है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

अवैध कट्टा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, फैक्ट्री संचालक व खरीददार गिरफ्तार

Rajendra SinghRajendra SinghAug 08, 2024 05:56:48
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
अवैध कट्टा फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की है,जहाँ पुलिस ने भारी मात्रा में कट्टे ,कारतूस और कट्टा बनाने की मशीन और औजार जप्त किये हैं,पुलिस ने फैक्टी संचालक व एक खरीददार को गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर छतरपुर जिले की मातगुवां थाना पुलिस ने नीमटौरिया बूदौर गांव में ये कारवाई की है।
0
Report
Chhatarpur471001blurImage

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर बागेश्वर बाब धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान

Rajendra SinghRajendra SinghAug 07, 2024 11:36:27
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के परेशानियों पर बड़ा बयान दिया है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों को परेशान किया जा रहा है, मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है और उपद्रव मच रहा है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वे बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था करें और द्वार खोल दें, ताकि वे सुरक्षित स्थान पर जा सकें। बागेश्वर बाबा ने यह बयान न्यूजीलैंड से जारी किया है।

1
Report