छतरपुर जिले के बाजना में क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक रामसिया के भाई तुलसी लोधी और ड्राइवर चाली यादव पर RSS के उप खण्ड कार्यवाह गोविंद सेन के साथ मारपीट का आरोप लगा है। बाजना बस स्टैंड पर हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले गोविंद सेन के साथ लात-घूंसों से हमला किया गया। बाजना थाना पुलिस ने फरियादी का चिकित्सीय परीक्षण कर आरोपियों के खिलाफ BMS की धारा 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।