भाजपा सदस्यता से इनकार पर युवक की पिटाई, दी गई धमकी
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई की गई। घटना देवगांव टोल प्लाजा के पास हुई, जहां एनएचएआई के ड्राइवर मानवेन्द्र सिंह पर चार अज्ञात युवकों ने हमला किया। कारण बताया गया कि मानवेन्द्र ने भाजपा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया था। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छतरपुर में विधायक के भाई और ड्राइवर पर मारपीट का आरोप
छतरपुर जिले के बाजना में क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक रामसिया के भाई तुलसी लोधी और ड्राइवर चाली यादव पर RSS के उप खण्ड कार्यवाह गोविंद सेन के साथ मारपीट का आरोप लगा है। बाजना बस स्टैंड पर हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले गोविंद सेन के साथ लात-घूंसों से हमला किया गया। बाजना थाना पुलिस ने फरियादी का चिकित्सीय परीक्षण कर आरोपियों के खिलाफ BMS की धारा 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बागेश्वर धाम में की पूजा, हाईटेक अन्नपूर्णा रसोई का किया अवलोकन
मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी धर्मपत्नी के साथ छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचे। वहां उन्होंने बालाजी सरकार के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद मंत्री राजपूत ने बागेश्वर धाम की हाईटेक अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन किया। बता दें कि मंत्री राजपूत को बागेश्वर धाम में गहरी आस्था है और वह कई बार यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं।
छतरपुर में 15 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव और सहयोगी पकड़े
छतरपुर के लवकुश नगर में लोकायुक्त सागर की टीम ने बंजारी ग्राम पंचायत सचिव रामपाल अग्निहोत्री को उनके सहयोगी के साथ 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बंजारी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामप्रकाश राजपूत की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। लोकायुक्त निरीक्षक के अनुसार, सचिव और उनके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को आरोपी बनाया गया है।
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने परिवार के साथ बागेश्वर धाम में किया दर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज तर्राट बल्लेबाज रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बागेश्वर बालाजी के मंदिर में पूजा अर्चना की और पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। रिंकू सिंह के साथ स्वास्तिक चिकारा, दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी और वर्तमान में रणजी ट्रॉफी उत्तर प्रदेश टीम के सदस्य भी मौजूद थे। इस अवसर पर क्रिकेटरों ने धार्मिक अनुष्ठान और आशीर्वाद लिया।
पत्थरकांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली पुलिस रिमांड पर
पत्थरकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने पुलिस को तीन दिन की रिमांड दी है। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि शहजाद अली अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व सदर हैं। घटना के बाद प्रशासन ने उनकी करोड़ों की कोठी को ध्वस्त कर दिया था।
छतरपुर के कोतवाली थाने में पत्थरबाजी की के चलते बागेश्वरबाबा ने दिया बयान
छतरपुर के कोतवाली थाने में पत्थरबाजी की घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि भारत को भारत ही रहने दिया जाए और बांग्लादेश या श्रीलंका नहीं बनाया जाए। 21 अगस्त को ज्ञापन देने आए लोगों ने थाने पर पथराव किया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
कोतवाली पत्थरकांड मामले में 46 नामजद व लगभग 150 पर मामला दर्ज
छतरपुर कोतवाली थाने में पथराव की घटना के बाद 46 नामजद और लगभग 150 लोगों पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चार मुख्य आरोपियों में से एक, हाजी शहजाद के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। पिछले दिन एक विशेष समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने में ज्ञापन देने के दौरान पथराव किया था जिसमें थाने के टीआई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके अलावा पुलिस और अन्य वाहनों को भी नुकसान हुआ था।
छतरपुर में ज्ञापन देने पहुंची भीड़ द्वारा किए गए पथराव से पुलिस अधिकारी हुए घायल
छतरपुर के कोतवाली थाने में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। इस घटना में टीआआई कोतवाली अरविंद कुजूर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। स्थिति पर डीआईजी एसपी कलेक्टर पूरे मामले की निगरानी कर रहे है वहीं दूसरी ओर स्तिथि पर अभी काबू पाया जा रहा है। सूचना के अनुसार दोषियों की पहचान की जा रही है।
MP में पेड़ पर मिले प्रेमी जोड़े के संदिग्ध परिस्थितियों में शव
लवकुशनगर के महोबा रोड स्थित प्रेम सागर तालाब के पास एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में जंजीर से बंधे एक युवक-युवती के शव मिले हैं। मृतक युवती विवाहित थी और तीन दिन पहले अपने मायके आई थी। युवक खड्डी गांव का निवासी था। युवती के परिजनों ने पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खुद की जान लेने है या किसी द्वारा जान लिए जाने का मामल है।
छतरपुर में बागेश्वरधाम जा रहे श्रद्धालुओं की टैक्सी ट्रक से टकराई
छतरपुर के एनएच 39 कदारी फाटक पर दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक टैक्सी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 3 को ग्वालियर रेफर किया गया है। सूचना के अनुसार श्रद्धालु महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वरधाम दर्शन के लिए जा रहे थे।
छतरपुर में महिला डॉक्टर के साथ दुषकर्म और हत्या के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुषकर्म और हत्या की घटना के विरोध में छतरपुर जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने हड़ताल की। हड़ताल चौबे तिराहे पर चल रही है और इसे इंडियन डेंटल एसोसिएशन और मेडिकल स्टोर संचालकों का समर्थन मिला है। प्राइवेट डॉक्टरों ने भी अपनी क्लीनिकें बंद कर रखी हैं। हड़ताल के कारण जिलेभर के मरीज इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं।
छतरपुर की नन्ही इंस्टाग्राम स्टार बिन्नू रानी पहुंची बागेश्वर धाम
छतरपुर जिले की इंस्टाग्राम स्टार बिन्नू रानी ने बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज से मुलाकात की। बिन्नू रानी, जो अपनी बुंदेली भाषा के ब्लॉग से मशहूर हैं, ने अपने खास अंदाज में बागेश्वर बाबा से बातचीत की। पहाड़ गांव की इस छोटी स्टार के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों फॉलोअर्स हैं और उनकी मासूमियत भरी बुंदेली बोली से हर कोई प्रभावित हो जाता है।
छतरपुर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ध्वजारोहण किया जिस विद्यालय में अध्ययन किया
छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया है। जिस विद्यालय में धीरेंद्र शास्त्री ने पढ़ाई की थी उसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम -गंज में अतिथि बनकर उन्होंने ध्वजारोहण किया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा जिस विद्यालय में अध्ययन किया उसी विद्यालय में आज आकर बहुत खुशी हुई है पुरानी यादें ताजा हो गई उन्होंने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
व के किसान परिवार का बेटा बना IAS, अब यूनिवर्सिटी में छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने पेश की मिसाल, 2 साल की मासूम बच्ची के लिए किया 25 वां रक्तदान
नौगांव की दो साल की बच्ची पूर्वी यादव को ब्लड की कमी हो गई थी, लेकिन परिवार को आवश्यक रक्त समूह का ब्लड नहीं मिल रहा था। जब यह जानकारी डॉ. अरुणेंद्र शुक्ला को मिली, तो उन्होंने तुरंत आकर बच्ची के लिए रक्तदान किया। यह उनका 25वां रक्तदान था। रक्तदान के बाद डॉ. शुक्ला ने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता और जो लोग रक्तदान करने के योग्य हैं उन्हें दूसरों की मदद करके जीवन बचाना चाहिए।
तिरंगे को थाम मानव श्रृंखला बनाकर छतरपुर शहर में निकले स्कूली बच्चे
देश भक्ति के तरानों को बैंड की धुन पर गुनगुनाते हुए हर घर तिरंगा अभियान में सोमवार को छतरपुर शहर में स्कूली बच्चों ने बृहद रूप से मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा यात्रा निकाली। डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना करते हुए यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के माध्यम से 15 अगस्त तक अपने घरों, दफ्तरों आदि में तिरंगा झंडा लगाने का संदेश दिया।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बांग्लादेश और हरियाणा के फैसले पर बयान
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के एकजुट होने पर टिप्पणी की है। छतरपुर के बमीठा में भागवत कथा में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि ढाका में हिंदू एक हो गए हैं और सड़कों पर जय श्री राम के नारे लगाए हैं, जिससे हिंदू जागरूक हो रहे हैं। इसके अलावा, हरियाणा के स्कूलों में गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद कहने के फैसले का उन्होंने समर्थन किया।
दो ट्रकों में आमने सामने भिड़ंत, एक ट्रक में लगी भीषण आग
छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना अंतर्गत ग्राम मडदेवरा के पास दिल दहला देने वाली घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। यहां तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भीषण भिड़ंत हुई है, जिससे एक ट्रक में आग लग गयी और उसमें फंसे ट्रक चालक की जलने से चलना हो गयी, घटना बीते गुरुवार रात लगभग 11 बजे की है, पुलिस ने इस मामले में और ट्रक क्रमांक यू पी 51 BT 4810 के साथ दो युवक आरोपी रिजवान खान, रफीक खान को मौके से गिरफ्तार कर जांच कर रही है।
छतरपुर में कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर निघवापुखरी के बच्चे
छतरपुर जिले के निघवापुखरी गांव के छात्र-छात्राएं कीचड़ और दलदल भरे रास्ते से होकर 3 किलोमीटर दूर नाहरपुर स्थित हाईस्कूल जाने को मजबूर हैं। बारिश में स्थिति और भी खराब हो जाती है। ग्रामीणों को भी दैनिक कार्यों के लिए इसी जोखिम भरे मार्ग का उपयोग करना पड़ता है। लोगों ने क्षेत्रीय विधायक और राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार से सड़क निर्माण की मांग की है।
बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर ने बांग्लादेशी हिंदुओं के हालात पर बड़ा बयान दिया
न्यूजीलैंड से भारत लौटे बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेशी हिंदुओं की स्थिति और भारत के हिंदुओं के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि बांग्लादेश के हिंदू भारत आकर शरण लेंगे, लेकिन यदि भारत में ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो भारत का हिंदू कहां जाएगा, हिंद महासागर, अटलांटिक या हिमालय? उन्होंने यह भी कहा कि इसलिए हम हिंदू राष्ट्र की मांग करते हैं।
छतरपुर का जटाशंकर धाम बारिश के बाद बना स्वर्गिक स्थल, वायरल हुई तस्वीरें
छतरपुर का जटाशंकर धाम, जहां भोलेनाथ की पूजा की जाती है, बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाता है। जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित इस प्राचीन स्थल का धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही प्राकृतिक सुंदरता भी दर्शनीय है। हाल ही में बारिश के बाद यहां की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जो दिखाती हैं कि धाम जलमग्न होकर और भी अलौकिक नजर आ रहा है। श्रद्धालु यहां भोलेनाथ को जल अर्पित कर पुण्य कमाते हैं, वहीं बारिश के बाद यह स्थान हिल स्टेशन जैसा आनंद भी प्रदान करता है।
छतरपुर में कांग्रेस सभा में गड़बड़ी, जीतू पटवारी ने खुद मोर्चा संभाला
छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर कांग्रेस की सभा के दौरान मंच पर भीड़ ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कहा गया लेकिन कोई नहीं सुना। अंततः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को मंच पर आकर व्यवस्था संभालनी पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि जिला बड़ामलहरा विधायक और अन्य कांग्रेस नेता मंच पर मौजूद थे जबकि जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित करने के लिए मंच से नीचे उतरना पड़ा।
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी ने बांग्लादेश और श्रीलंका के उदाहरण से किया किनारा
छतरपुर में कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के बांग्लादेश और श्रीलंका के उदाहरण देते हुए पीएम आवास में घुसने के बयान से असहमति जताई। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में भरोसा करती है और सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीकों से ही विरोध करेगी। धरना, आंदोलन और जेल यात्रा जैसे लोकतांत्रिक उपायों के अलावा कांग्रेस पार्टी बांग्लादेश और श्रीलंका के घटनाक्रम से सरोकार नहीं रखती है।
अवैध कट्टा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, फैक्ट्री संचालक व खरीददार गिरफ्तार
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर बागेश्वर बाब धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के परेशानियों पर बड़ा बयान दिया है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों को परेशान किया जा रहा है, मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है और उपद्रव मच रहा है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वे बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था करें और द्वार खोल दें, ताकि वे सुरक्षित स्थान पर जा सकें। बागेश्वर बाबा ने यह बयान न्यूजीलैंड से जारी किया है।