बुरहानपुर अस्पताल में गर्मी से परेशान महिलाओं ने की एसी का मांग
बुरहानपुर जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में भर्ती महिलाएं भीषण गर्मी और उमस के कारण परेशान हो रही है। वार्ड में गर्मी अधिक होने से कही मरीजों के परिजनों अपने घरों से कूलर एवं पंखे लाने पड़ रहे है। प्रबंधन द्वारा पूरे वार्ड में एक ही कुलर लगाया गया है, लेकिन उस में पानी नहीं भरा जा रहा। जबकि दूसरा कुलर खराब हो गया। ऐसे में गर्मी और उमस के कारण भर्ती मरीज परेशान हो रहे है। बुधवार दोपहर 2 बजे मरीजो द्वारा वार्ड में गर्मी और उमस को देखते हुए एसी लगाने की मांग की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मेटरनिटी वार्ड में एसी लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|