Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

बुरहानपुर में महिला बाल विकास विभाग की अनूठी पहल, कुपोषण के खिलाफ समाज को जोड़ा

Oct 08, 2024 01:52:19
Burhanpur, Madhya Pradesh

बुरहानपुर महिला बाल विकास विभाग ने कुपोषण के खिलाफ एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसमें समाज को इस जंग में शामिल किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्रों को समाज का समर्थन देकर बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ठाकुर परिवार ने अपने पोते हैमावत सिंह ठाकुर का पहला जन्मदिन आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ मनाते हुए वहां एलईडी टीवी दान किया। इस पहल से समाज के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने गैर-जरूरी संसाधन आंगनवाड़ी केंद्रों में दान करें।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 16, 2025 09:17:02
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला में भारी बरसात के चलते सीरखड्ड में बढ़े जलस्तर ने मचाई तबाही, जलशक्ति विभाग घुमारवीं को हुआ लाखों रुपये का नुकसान तो 20 योजनाएं हुई प्रभावित, मेला ग्राउंड में घुसा खड्ड का पानी. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- बिलासपुर जिला के घुमारवीं में हुई भारी बरसात ने एक बार फिर सीर खड्ड ने अपना कहर बरपाया है। सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण खड्ड में बढ़े जलस्तर ने पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। इस प्राकृतिक आपदा से न केवल आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि सरकारी विभागों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। गौरतलब है कि सीर खड्ड जो कि जाहू से लेकर बलघाड़ तक बहती है, हर वर्ष बरसात के मौसम में अपना रौद्र रूप दिखाती है. लेकिन इस मानसून की मूसलाधार बारिश में ही इस सीरखड्ड का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी सबसे बड़ी मार जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं पर पड़ी है। विभाग के अनुसार खड्ड पर आधारित घुमारवीं खंड के अंतर्गत कुल 62 पेयजल योजनाएं संचालित की जा रही थीं। बीती रात भारी बारिश की वजह से करीब 20 योजनाएं प्रभावित हुई हैं जबकि 4 योजनाओं को काफ़ी नुकसान पहुंचा है, जिससे विभाग को लगभग लाखों का नुकसान हुआ है। इन पेयजल योजनाओं के बाधित हो जाने से पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है। इसके साथ ही सीरखड्ड के बढ़ते जलस्तर के कारण खड्ड का पानी मेला ग्राउंड में भी घुस गया है. इस बात की जानकारी देते हुए जलशक्ति विभाग घुमारवीं के सहायक अभियंता मस्त राम चौहान ने बताया कि घुमारवीं के तहत सीर खड्ड में करीब 62 पेयजल योजनाएं बनाई गई है मगर सोमवार रात को हुई बारिश से करीब 20 योजनाओं को नुकसान पहुंचा है, जिसमें 4 योजनाएं काफ़ी प्रभावित हुई हैं पंप हाउस में 4 फुट तक पानी घुस गया है जिससे मशीनरी को नुक़सान पहुंचा है. वहीं इन योजनाओं में गाहर-सवार-पधयान, दधोल-कल्लन-पड़यालग, बधाघाट और डिग्री कॉलेज की योजना है जहाँ पंप हाउस में पानी घुसने से नुक़सान हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा की खड्ड का जलस्तर कम होते ही 16 योजनाओं को ठीक कर बहाल कर दिया जाएगा मगर 4 योजनाएं जो ज़्यादा प्रभावित हुई हैं उन्हें ठीक करने में कुछ दिनों का समय लग सकता. बाइट- मस्त राम चौहान, सहायक अभियंता, जलशक्ति विभाग घुमारवीं, जिला बिलासपुर.
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 16, 2025 09:16:14
Ranchi, Jharkhand:आज 251 अभ्यर्थी को चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। लाभार्थी काफी खुश है, बाइट: अजित कुमार(सिटी SP) 251 चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण किए गए हैं मुख्यमंत्री का सपना है कि झारखंड के लोगों को ज्यादातर नौकरी मिल सके इन चौकीदारों से झारखंड पुलिस को बल मिलेगा सूचना संकलन अपराध नियंत्रण में काफी सहायता मिलेगा सभी चौकीदारों से झारखंड पुलिस में चौकीदारों के साथ मिलकर रांची मैं अफीम की खेती पर रोक लगाया जाएगा। बाइट:लाभार्थी यह मेरा लास्ट अटेम्प्ट था 40 साल हो गया है, चौकीदार नियुक्ति पत्र मिलने से हम बहुत खुश है, मुख्यमंत्री ने इतना जल्दी नियुक्ति पत्र बनता है इसके लिए मैं धन्यवाद करती हूं, आज हम बहुत खुश हैं साल का मेहनत सफल हुआ है इसलिए अच्छा लगारहा है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 16, 2025 09:16:03
Ranchi, Jharkhand:दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति के नेतृत्व में गुरुजी के पैतृक गांव नेमरा से रांची तक पदयात्रा किया था। पदयात्रा में शामिल लोग रांची पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर गुरुजी को भारत रत्न देने का मांग रखा था। और इसके बाद आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके घर की पवित्र मिट्टी व ज्ञापन सौंपे, उन्होंने बताया कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो गुरु शिबू सोरेन के सुपुत्र भी है और राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं नेमरा पैतृक गांव के मिट्टी लेकर आए हैं आज हम लोग वह मिट्टी को उनके हाथ में सौंप दिया, गुरु जी भारत रत्न के हकदार है और ऐसे महान व्यक्ति को भारत रत्न मिलना चाहिए ,हम राज्य के एक आम जन होने के नाते हम लोग नेमरा से 86 किलोमीटर पैदल चलकर रांची पहुंचे थे,7 तारीख को , एक-दो दिन में हम महामहिम राज्यपाल को भी मिट्टी को सौंपेंगे हम देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन सौंपेंगे, ताकि शिबू सोरेन को भारत रत्न मिल पाए, मुख्यमंत्री काफी ज्यादा खुश थे, बाइट:उत्तम यादव(अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा शक्ति मोर्चा)
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 16, 2025 09:15:47
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना पटना को जाम मुक्त बनाने के लिए ऑटो और ई रिक्शा को परमिट प्रक्रिया से जुड़ना होगा. पटना शहरी क्षेत्र को जाम मुक्त बनाने के लीए लिया गया है निर्णय. जोनवार परमिट जारी करने का निर्णय लिया गया है. इस कड़ी मे पुरे पटना शहरी क्षेत्र को तीन जोन मे बाटा गया है. येलो जोन, ग्रीन जोन, और ब्लू जोन. इसके अलावा रिज़र्व मे चलने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रिज़र्व जोन ( वाइट जोन ) का निर्धारण किया गया है. पटना मे 75 हजार ऑटो रिक्शा निबंधित है, जिसमे केवल 16 हजार ऑटो रिक्शा को ही ग्रामीण क्षेत्रो के लीए परमिट दिया गया है. बाकी ऑटो रिक्शा शहरी क्षेत्र मे चल रहे है. इन वाहनों को 2014 से ही परमिट नहीं किया जा रहा है. सभी वाहन मालिक जोनवार आवेदन कर सकते है. किसी भी एक जोन और उसके अंतर्गत 3 रूट के लिए आवेदन कर सकते है. शहरी क्षेत्र मे जनता की सुविधा और जाम मुक्त बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है WT
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 16, 2025 09:07:14
Jaipur, Rajasthan:\\Bकैमरा पॉलिटिक्स पर सियासत तेज,मंत्री रावत बोले- जो जैसा होता है,वैसा ही सोचता है \\B\\B \\B \\Bआशीष चौहान, \\B \\B \\B \\Bजयपुर-\\Bविधानसभा में कैमरा पॉलिटिक्स पर सियासत तेज है.कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि स्पीकर देवनानी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है.जो जैसा होता है,वैसा ही सोचता है स्पीकर वासुदेव देवनानी का सामाजिक जीवन से सब परिचित है.उन पर लगाए गए आरोपों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है. वहीं, कांग्रेस सरकार के समय विधायकों के इस्तीफे पर हाईकोर्ट द्वारा FR लगाने के फैसले पर रावत ने कहा कि यह साबित करता है कि कांग्रेस के समय “नूरा कुश्ती” का खेल हुआ था,जिसे कोर्ट ने भी स्वीकार किया. \\Bबाइट-सुरेश सिंह रावत,कैबिनेट मंत्री \\B \\B \\B इस खबर की फीड ओएफसी से \\BSURESH_ON_CONG \\Bस्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 16, 2025 09:07:04
Jhunjhunu, Rajasthan:एंकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियां को संरक्षित करने के लिए जयपुर में आयोजित बैठक में झुंझुनूं जिले से प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ मधुसूदन मालानी ने भाग लिया एवं हवेलियों के संरक्षण जीर्णोद्धार और पर्यटन से जुड़े विषयों पर अपने सुझाव दिए। डॉ मधुसूदन मालानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शेखावाटी की हवेलियों को संरक्षित करने के लिए किए जा रहे इस प्रयास का असर शेखावाटी पर पड़ेगा और हवेलियों के संरक्षण होने के बाद यहां पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी जिससे यहां पर रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 16, 2025 09:06:52
Delhi, Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार का बड़ा एलान।* श्रमिक और कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए खोले जाएंगे पालना। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर खोले जाएंगे 500 पालना। विश्वकर्मा दिवस के कार्यक्रम में श्रमिकों को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जो महिलाएं काम पर जाती हैं। उनके सामने चिंता होती है कि बच्चों को कहां छोड़े इसलिए दिल्ली में मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर 500 पालना शुरू करने वाले हैं। विपक्ष कहता है कि मोदी जी वोट चोरी करते हैं लेकिन मोदी जी को वोट चोरी की जरुरत नहीं। वो माखन चोर की तरह मनो को चुराते हैं। मोदी जी संत है‌। इन्होंने जीजा जी को ज़मीन दी। दिल्ली को राजनीति, पूरा परिवार राजनीति में लगा है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 16, 2025 09:06:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर   जेडीए के जोन -10 में इकोलॉजिकल जोन होने के बाद भी नियमों की अवहेलना का लंबे समय से संचालित पिलोड़ी रिजॉर्ट को JDA ने  सील कर दिया,,, जेडीए के डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देश पर प्रवर्तन शाखा ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित लग्जरी रिजॉर्ट को सील कर दिया,,, इसके साथ ही रिजॉर्ट संचालकों द्वारा अवैध रूप से JDA की करोड़ों रुपए की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी,,, रिजॉर्ट संचालकों ने रिजल्ट के आगे व साइड मे कानोता डैम के कैचमेंट एरिया की तकरीबन तीन बीघा से अधिक भूमि पर अतिक्रमण कर टाइल्स डालकर रोड बना रखा व गार्डन पार्क सहित घोड़ो का अस्तबल तक बना लिया,,, जिसको भी जेडीए ने बुलडोजर चला कर खाली करवाया वहीं अवैध रूप से गैर अनुमोदित संचालित रिजॉर्ट को पूरी तरह से सील कर दिया,,,,अब देखने वाली बात है कि क्या गैर अनुमोदित नक्शे पर संचालित इस रिजॉर्ट को सील की खानापूर्ति के साथ छोड़ दिया जाता है या इस पर भी बुलडोजर एक्शन होता है....
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 16, 2025 09:06:22
Tonk, Rajasthan:टोंक पीपलू सहोदरा नदी की टूटी रपट बनी ग्रामीणों की मुसीबत, दो साल से मरम्मत नहीं, बच्चों की पढ़ाई पर संकट एंकर...टोंक जिले के ग्राम पंचायत जवाली से नानेर मार्ग पर स्थित सहोदरा नदी की रपट पिछले दो वर्षों से टूटी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में जब नदी का जलस्तर बढ़ता है, तो यह रपट पूरी तरह से जलमग्न हो जाती है और यातायात पूरी तरह से ठप हो जाता है। हाल ही में भारी बारिश के कारण रपट और भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी मदद से मिट्टी की ट्रॉलियां डालकर अस्थायी रास्ता बनाते हैं, लेकिन वह भी मानसून में बह जाता है। इब्राहिमपुरा, टाठा और आस-पास के गांवों के बच्चे इसी रास्ते से विद्यालय जाते हैं, लेकिन अब लगभग दो महीने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। पूर्व सरपंच सुरेश यादव, जीतराम जागीरदार, ओमप्रकाश एडवोकेट, महबूब लोहार सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top