Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

बुरहानपुर में बारिश से काशीफल की फसल हुई खराब

Aug 26, 2024 00:27:21
Burhanpur, Madhya Pradesh

बुरहानपुर के जंबूपानी गांव में तेज बारिश ने काशीफल की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसान वसीम अली के 2 एकड़ खेत में लगी काशीफल की फसल बह गई, जिससे उन्हें लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वसीम ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा के तहत सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है। जिले के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन से किसानों को राहत देने की अपेक्षा की जा रही है, ताकि वे अपनी आर्थिक क्षति से उबर सकें।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRam Mehta
Nov 18, 2025 11:46:16
Baran, Rajasthan:बारां में एसआईआर के तहत जिले में 31 प्रतिशत फार्म सबमिट। एंकर- बारां जिले के अंता विधानसभा में चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य तेज हो गया है । जिले के तीन विधानसभाओं बारां-अटरू , किशनगंज , छबड़ा में फिलहाल एसआईआर को लेकर बीएलओ द्वारा फार्म घर घर वितरित कर दिए गए है, इन तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 56 हजार 75 मतदाताओं को प्रपत्र भरवाने का काम जारी है । साथ ही आज तक वितरित फार्मो में से 31 प्रतिशत से अधिक फार्म डिजिटाइजेशन भी हो चुका है । आज जिला कलेक्ट्रेट स्तिथ मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा एसआईआर के काम में बेहतरीन काम करने वाले जिले के तीन बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । फिलहाल जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगातार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक कर एसआईआर के काम को जल्द से जल्द पूर्ण करने के प्रयास किया जा रहे हैं। हाल ही में अंता विधानसभा में हुए उपचुनाव को लेकर एसआईआर का काम स्थगित है , निर्वाचन आयोग द्वारा अग्रिम आदेशों के बाद अंता विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी । बाइट- रोहिताश्व सिंह तोमर , जिला निर्वाचन अधिकारी, बारां ।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 18, 2025 11:45:50
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर थोई में अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग के विरोध का मामला, तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा,खनन विभाग के अधिकारी पहुंचे धरनास्थल,ग्रामीणों से वार्ता कर दरार आए मकानों का किया वीजीट,खनन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर 10 दिन के लिए रूकवाया काम,खनन पुलिस तथा प्रशासनिक विभाग की टीमों का हुआ गठन,10 दिन में सम्पूर्ण जांच होने तक ब्लास्टिंग तथा सम्पूर्ण काम नहीं करने के लिए किया पांबद,तहसीलदार बैरवा के आश्वासन के बाद 10 दिन के लिए ग्रामीणों ने किया धरना स्थगित एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई क्षेत्र में अवैध खनन और हैवी ब्लास्टिंग के विरोध को लेकर पिछले 13 दिनों से जारी ग्रामीणों का धरना प्रशासन के आश्वासन के बाद 10 दिन के स्थगित कर दिया गया। तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा और खनन विभाग के अधिकारी आज धरनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की। टीम ने ग्रामीणों के साथ मौके का निरीक्षण कर मकानों में आई दरारों का वीजीट भी किया। शिकायतों के आधार पर अधिकारियों ने खनन मालिक से बातचीत कर 10 दिनों के लिए ब्लास्टिंग और संपूर्ण खनन कार्य रुकवाने के आदेश दिए। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन कर सम्पूर्ण जांच रिपोर्ट आने तक कार्य पूरी तरह पाबंद कर दिया गया।ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया कि करड़का–थोई सड़क मार्ग स्थित सफेद डूंगरी पर हो रही अवैध ब्लास्टिंग के कारण आसपास के मकानों वभोमिया जी महाराज मंदिर में दरारें आ चुकी हैं, जिससे लोगों में भय और आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि समय रहते कार्रवाई न करने से हालात बिगड़े और प्रशासन की मिलीभगत के कारण खनन वर्षों से निर्बाध चल रहा था। इससे पहले ग्रामीणों ने अपनी शिकायत यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा तक भी पहुंचाई थी, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम को जांच के निर्देश दिए थे।हालांकि खनन मालिक लव कुमार सैनी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।प्रशासनिक आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने 13 दिन से चल रहा धरना 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है。
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Nov 18, 2025 11:40:07
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग -पटना लाला यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट एक पत्रकार को फोन कर बात चीत का डाला वीडियो अपने पोस्ट में लिखी जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं , तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों - करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है , को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए .. पिता को किडनी देने वाली शादी - शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें .. जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे , चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते .. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है , वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं ?
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 18, 2025 11:39:46
Delhi, Delhi:यमुनापार इलाके में एमसीडी की बड़ी कार्रवाई। एमसीडी का अतिक्रमण विरोधी अभियान, कई खोखे ढहे—4 वाहन जब्त। एमसीडी शाहदरा नॉर्थ ज़ोन ने मंगलवार को यमुनापर के सुंदर नगरी से करावल नगर तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। वार्ड 218 सुंदर नगरी के 70 फुटा रोड से काबाड़ियों और सड़क किनारे बनाए गए अवैध ढांचों को हटाया गया। सुंदर नगरी व दिलशाद कॉलोनी वार्ड में 40 से अधिक अस्थायी खोखे तोड़े गए। रोहतаш नगर वार्ड 223 में शाहदरा सब्ज़ी मंडी के आसपास फैला अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया, जबकि यमुना विहार बी और सी ब्लॉक में भी सड़क किनारे कब्जे हटाए गए। भजनपुरा व करावल नगर में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए चार वाहन जब्त किए गए। आज दिनांक 18.11.2025 को दिल्ली नगर निगम शा0उ0 क्षेत्र के लाइसेंसिंग विभाग स्वास्थ्य विभाग मेंटेनेंस विभाग द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए वार्ड 218 सुन्दर नगरी 70 फुटा रोड से काबडियो को हटाया गया और अवैध अतिक्रमण को रोड से हटाया तथा सुन्दर नगरी वार्ड एवं दिलशाद कॉलोनी वार्ड से 40 से अधिक अवैध अस्थायी खोको को तोड़ा गया तथा कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए वार्ड 223 रोहताश नगर में शाहदरा सब्ज़ी मंडी से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया अन्याकार्यवाही में वार्ड 232 यमुना विहार B and C block से अतिक्रमण हटाया गया भजनपुरा थाना और करावल नगर वार्ड से अवैध पार्किंग से 4 वाहनों को जब्त किया गया
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Nov 18, 2025 11:39:30
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top