Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

MP में संजय राठौड़ ने 300 बिल्वपत्र और 50 फलदार पौधे वितरित किए

Aug 20, 2024 09:45:01
Ambada Ryt, Madhya Pradesh

पर्यावरण मित्र शिक्षक संजय राठौड़ ने रक्षाबंधन पर 300 बिल्वपत्र और 50 फलदार पौधे गांव बोदरली में निशुल्क वितरित किए। उन्होंने गणेश उत्सव पर इकोफ्रेंडली मिट्टी की गणेश मूर्ति स्थापित करने और गमले में बिल्वपत्र का पौधा लगाने का संदेश दिया। बिल्वपत्र भगवान शिव का प्रिय माना जाता है और शिवलिंग पर अर्पित करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 27, 2025 11:28:20
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 11:26:42
Kullu, Himachal Pradesh:क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तैनात डॉक्टर किरण ने कहा कि पूरे प्रदेश में डॉक्टर की हड़ताल का आज दूसरा दिन है उन्होंने कहा कि ओपीडी बंद है और उसके सिवाय सभी सेवाएं बहाल है और इमरजेंसी में मरीजों का इलाज हो रहा है सभी स्वास्थ्य संस्थानों मे सभी वार्डो मरीज के रुटीन चेकअप हुए हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के द्वारा दो दिनों की हड़ताल का निर्णय लिया गया है जिस पर डॉक्टर हड़ताल पर है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की प्रदेश सरकार से मांग है कि डॉक्टर राघव नरूला के टर्मिनेशन ऑर्डर रद्द किया जाए और आईजीएमसी में मामले पर सरकार निष्पक्ष जांच करें।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 11:23:25
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली। सिक्खों के दसवें गुरु, साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का पावन प्रकाश पर्व शनिवार को बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कड़कती ठंड के बावजूद सुबह से ही संगत का आना-जाना शुरू हो गया और देर शाम तक पूरा मैदान गुरु भक्ति के रंग में रंगा रहा। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचे और गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त कीं। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए विश्व प्रसिद्ध रागी जत्थों एवं प्रचारकों ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। कीर्तन के दौरान पूरा पंडाल “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों से गूंज उठा। रागी जत्थों ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन, त्याग और खालसा पंथ की स्थापना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संगत को गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस अवसर पर कई राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक हस्तियों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान गुरु का अटूट लंगर भी आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।समापन पर आयोजकों ने संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व हमें साहस, बलिदान और मानवता की सेवा का संदेश देता है, जिसे जीवन में आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धा है।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 11:23:24
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 27, 2025 11:22:35
Noida, Uttar Pradesh:पलवल में बीजेपी के विधायक ने बीजेपी के ही महामंत्री को लताड़ा विधायक बोले-कुआं में गिरो तुम और तुम्हारा जिला अध्यक्ष, 4 दिन रूक जाओ सबक सिखाऊंगा。 पलवल जिला की होडल विधानसभा से बीजेपी विधायक ने जिला महामंत्री को जमकर लताड़ लगाई है। इसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। विधायक के गृह क्षेत्र में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर सुशासन दिवस का प्रोग्राम रखा गया था। लेकिन इसके बारे में विधायक को कोई जानकारी नही दी गई और ना ही उनसे कोई बातचीत की गई थी。 प्रोग्राम में बुलाने के लिए जब महामंत्री ने उनको कॉल किया तो विधायक आग-बबूला हो गए और उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने यहां तक कहा कि तुम्हारा जिला अध्यक्ष इतना बड़ा नेता नही है जो विधायक के पास भी कॉल ना कर सके। अब कुआं में गिरो तुम और तुम्हारा जिला अध्यक्ष , में अपनी पार्टी में आप चला लूंगा। जिला अध्यक्ष कल बना है में 11 साल से पार्टी को खींच रहा हूं। 4 दिन रूक जाओं तुम सबको सबक सिखाऊंगा।उसको बोल देना मैं दूसरे तरीका का एमएलए हूं。 आपको बता दे कि 25 दिसंबर को होडल में भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर सुशासन दिवस का प्रोग्राम रखा था। जिसके बारे में विधायक को नही बताया गया था। प्रोग्राम से पहले महामंत्री ने विधायक को सूचना देने के लिए जब कॉल किया था。 अब जानिए विस्तार से विधायक और महामंत्री के बीच में क्या बातचीत हुई महामंत्री : नमस्ते विधायक जी विधायक : नमस्ते जी महामंत्री : ठीक हो सर विधायक : हां जी बढ़िया जी महामंत्री : मैं ये कह रहा था कल विधानसभा में सम्मेलन होना है, हर विधानसभा में सम्मेलन हो रहे है जी विधायक : हूं महामंत्री : अटल बिहारी वाजपेयी की जंयति को लेकर पूरे हरियाणा में प्रोग्राम चल रहे है ,तो इसमें कल आपके विधानसभा में प्रोग्राम रखा है विधायक : जयराम जी मुझे लग रहा है इनका दिमाग हिल गया है महामंत्री : जी कैसे विधायक जी विधायक : महामंत्री होकर आपका दिमाग हिल गया है जय राम जी, मुझे लगता है। महामंत्री : जी कैसे विधायक : तुम्हारा नेता जो जिला अध्यक्ष इतना बड़ा नेता नही है कि जो आपको जिम्मेदारी दे रखी है। जो विधायकों को भी फोन नहीं करेगा। फिर मेरा तो नाम ही नही है तो मैं क्यों आये इस प्रोग्राम में महामंत्री : आपका नाम कैसे नहीं है जी विधायक : अपने पोस्ट तो पढ़ लो पहले क्या पोस्ट डाला है आपने महामंत्री : सर उसमें अध्यक्षता को जिला अध्यक्ष की है विधायक : हां महामंत्री : मुख्यअतिथि बाहर से हैं, बाकी तो बीजेपी ही कर रही है इसको विधायक : मेरा नाम है कहीं, कि होडल विधायक भी रहेंगे उसमें महामंत्री : वो तो आप अफकोस रहोगे, जो पोस्टर लगेंगे उसमें सभी में आप रहोगे विधायक जी विधायक : अरे ये बताओं जो पोस्ट डाली है तुमने उस पोस्ट में मेरा नाम है क्या महामंत्री : मैं तो समझ गया ,ये पोस्ट तो मुझे बनाकर अध्यक्ष जी ने डाली है। विधायक : कुआं में जाए तेरा अध्यक्ष और ऊपर से जाओ आप लोग, मुझे क्या लेना देना जयराम भाई। आप सुबह-सुबह मेरा दिमाग खराब मत किया करों। महामंत्री : नहीं नहीं जी, मैं नही कर रहा भैया विधायक : आपके साथ मेरे दूसरे तरीके के पारिवारिक रिश्ते है। महामंत्री : मैं तो आपको विधायक : और भाई इसलिए मैं तो आपका फोन उठा लेता हूं। महामंत्री :मैं तो आपको इसलिए फोन कर रहा हूं । विधायक : एक मिनट सुनो आप पहले मेरी बात सुनों। महामंत्री : जी विधायक : भारतीय जनता पार्टी का जो आपका जिला अध्यक्ष जो प्रोग्राम कर रहा है ना, लिख लो, और इसको कहीं सेव भी कर लेना बेशक से। अगर मेरा नाम कहीं लिखोगे और मुझे आदर के साथ बुलाओगे को मैं आऊंगा नही तो मुझे फोन मत करना। मैं अपनी पार्टी अपने आप चला लूंगा। मैं अपने लोगों को अपने आप देख लूंगा -बना लूंगा। कैसे प्रोग्राम करने है कैसे नही करने है कोई मैं जिला अध्यक्ष के ऊपर डिपेंड नही हूं。 विधायक : जिला अध्यक्ष तो कल बना है 11 साल से पार्टी को खींच रहा हूं मैं। महामंत्री : अअअअ इसके बाद विधायक गुस्से में आ गए ​​​​​​​विधायक : कोई मैं पागल हूं ,ऐसे पोस्ट डाल दी। पोस्ट में मेरा नाम तक नही है जो है कि मेरे होडल में प्रोग्राम हो रहा है और मुझे पता तक नही है। कर लो राजनीति जितनी करनी है। रूक जाओ अभी 4 दिन में बताउंगा। महामंत्री : विधायक जी ​​​​​​​विधायक : 4 दिन रूक जाओ 4 दिन, जिला अध्यक्ष को भी बता देंगे और जो है ना उसके पदाधिकारियों को भी बता दूंगा। 4 दिन रूको तुम, अभी तो देखा ही इतना बड़ा खेल और बताउंगा। महामंत्री : विधायक जी मेरी बात ​​​​​​​विधायक : जब धरने पे बैठूंगा ना तो जब बताऊंगा तुम लोगों को। महामंत्री : विधायक जी मेरी बात तो सुनो, आप निराश मत होइए। मैं ये कह रहा हूं सुनो आप आप ​​​​​​​विधायक :मेरे बिना पूछे मेरे हल्के में कैसे रख दिया प्रोग्राम महामंत्री : आपके हल्के का कार्यक्रम है। विधायक : मेरे बिना पूछे कैसे रख दिया। किसने रखा है प्रोग्राम ,पहले मुझे ये बताए किसने रखा है प्रोग्राम मेरे हल्के में महामंत्री : जिला अध्यक्ष ने रखा है जी विधायक : जिला अध्यक्ष को ये बता दे ,जो है ना ज्यादा राजनीति मत करें। महामंत्री :हां विधायक : हां ,कभी ज्यादा राजनीति के चक्कर में पड़ रहा हो。 महामंत्री : जिला अध्यक्ष जी ने ही रखा है जी विधायक : ना उसको ये पूछ ले किससे पूछ कर रखा है प्रोग्राम मेरी विधानसभा में । अब तुम लोग ज्यादा राजनीति मत करों ,मेरे हल्के में मैं फिर भी कह रहा हूं जयराम । महामंत्री : भैया भैया मुझे तो आप ​​​​​​​विधायक : आप मेरे हल्के में मुझसे पूछे बगैर मीटिंग कर रहे हो, नेतागिरी कर रहे हो। मेरे हल्के में प्रोग्राम रख रहे हो और मेरे को पूछ नही रहे हो। मैं इसलिए कह रहा हूं ये राजनीति ज्यादा दिन की नही चलती आप लोग पुराने लोग हो। पुराने उठने-बैठने वाले हो तो मेरे हल्के में ज्यादा राजनीति मत करों। ये अच्छा रहेगा आप लोगों के लिए ज्यादा बढ़िया रहेगा। विधायक : मैं दूसरे तरीका का एमएलए हूं। मैं बुरे तरीके का एमएमए हूं और भाइयों के साथ भाइयों की तरह रहने वाला एमएलए हूं। महामंत्री : भैया मेरा काम है सूचना देना। ​​​​​​​विधायक : नहीं मेरे को क्या सूचना दे रहे हों, आप उसको बोल दो मैं फोन नही करूंगा विधायक को महामंत्री : मैं बोल दूंगा आगे से और बताइये विधायक : आगे से आप मेरे को पार्टी के प्रोग्राम के लिए फोन नही करोंगे। महामंत्री : जी ठीक है। विधायक : पर्सनल आपके हमारे साथ पारिवारिक रिश्ते है उसके लिए आप 10 बार फोन करों। मेरी तरफ से बोल देना उसको, मेरे को फोन ना करें। महामंत्री : जी मैं मैं बोल दूंगा उनको ठीक है जी। विधायक : बोल देना मेरे को विधायक ने बोल दिया कि, मेरे पास फोन मत करना अगर फोन करेगा तो जिला अध्यक्ष फोन करेगा। महामंत्री : जी ठीक है ठीक है विधायक :कोई लाड साहब है क्या वो बहुत बड़ा। मेरे हल्के में प्रोग्राम कर रहा है और मेरे को बता भी नही रहा है। महामंत्री : हूं विधायक : फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए फोन कर रहे हो क्या? विधायक : फॉर्मेलिटी को नही जी, देखो अब ये है। विधायक : अरे फॉर्मेलिटी, मैं नारेबाजी और कराऊंगा तुम्हारे खिलाफ, प्रभारी जी आ रहे है ना वहां । महामंत्री : हॉ प्रभारी जी आ रहे है सतीश पूनिया जी। विधायक : हां प्रभारी जी के सामने ही कराऊंगा नारेबाजी , प्रभारी जी के सामने ही कराऊंगा ये सब चीजें। महामंत्री : कोई बात नही आप रखना उसके समक्ष जो चींजे है。 विधायक : मैं क्यों रंखू , मैं तो बाहर रोड़ पर करवाऊंगा। मैं अन्दर तो जाऊंगा ही नही। तुम प्रोग्राम करवा रहे हो नायर ( जगदीश नायर होडल से बीजेपी के पूर्व विधायक ) को नेता बना रहे है。 महामंत्री : आप हमारे विधायक हो क्यों नही जाओगे, ऐसे क्यों कह रहे हो। विधायक : मेरा क्या लेना देना जो मैं जाऊं। मेरा प्रोग्राम है क्या, मुझसे पूछ कर रखा है तुमने प्रोग्राम。 महामंत्री : ये तो है विधायक : मेरे से पूछ कर रखा है क्या प्रोग्राम , राजनीति कर रहे हो मेरे हल्के में जा-जा के। कभी तुम चले जाते हो कभी दूसरा महा मंत्री चला जाता है। अब जिला अध्यक्ष ने प्रोग्राम रख दिया। महामंत्री : मैं अध्यक्ष जी को बोलता हूं आपको फोन करेंगे। विधायक : हां फिर, मजे ले रहे हो ज्यादा महामंत्री : मैं अभी बोलता हूं जी , अभी बोल रहा हूं बड़े भैया महामंत्री को नोटिस देंगे विधायक जब इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक हरेन्द्र रामरतन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे हल्के में बिना मुझे पूछे प्रोग्राम रखा गया था। महामंत्री जयराम प्रजापति ने गलत तरीके से ऑडियो रिकार्ड करके इसको वायरल किया है। जिसको लेकर विधायन ने महामंत्री जयराम प्रजापति को नोटिस देकर कार्यवाही करने की बात कही है। विधायक का कहना है कि एक विधायक की प्राइवेसी को इस तरह से वायरल करना पूरी तरह से गलत है। वह इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करांएगे। जिला अध्यक्ष और महामंत्री ने नही दिया रिप्लाई जब इस मामले को लेकर जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला और जिला महामंत्री जयराम से उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया तो उन्होंने कॉल नही उठाया। जिसके बाद जिला अध्यक्ष को मैसेज डालकर रिप्लाई लेना चाहा तो उन्होंने कोई रिप्लाई नही दिया।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 27, 2025 11:22:01
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव शहर के मोहारा वार्ड में हाल ही में खोली गई नई प्रीमियम वाइन श Shop के खिलाफ विरोध अब तेज होता जा रहा है। वार्डवासियों के बाद अब कांग्रेस भी खुलकर सड़क पर उतर आई है। एक दिन पहले ही स्थानीय निवासियों ने वाइन श Shop के विरोध में बाईपास रोड पर चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था, वहीं मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी मोर्चा संभालते हुए शराब दुकान के खिलाफ नारेबाजी की कांग्रेसियों ने वाइन श Shop के सामने लगे बैनर को भी उखाड़ कर फेंक दिया ।कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर वाइन श Shop की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेसियों का कहना था कि सरकार विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाय शराब दुकानों को खोलने में ज्यादा रुचि दिखा रही है। उनका आरोप है कि मोहारा वार्ड में खोली गई यह शराब दुकान जनभावनाओं के खिलाफ है और इससे क्षेत्र का सामाजिक माहौल प्रभावित होगा। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि सरकार का सबसे बड़ा राजस्व शराब बिक्री से आ रहा है, इसी कारण सरकार का पूरा फोकस शराब विक्रय बढ़ाने पर है। उन्होंने मांग की कि मोहारा वार्ड से प्रीमियम वाइन शॉप को तत्काल हटाया जाए और नागरिकों की भावनाओं का सम्मान किया जाए। फिलहाल, वाइन शॉप को लेकर वार्ड में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है, जबकि स्थानीय लोग और राजनीतिक दल अपना विरोध जारी रखने की बात कह रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 11:21:57
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 27, 2025 11:21:32
Morena, Madhya Pradesh:2025 को अलविदा के बाद अब 2026 आने वाला है जिसे लेकर युवा पीढ़ी से बात की जब उनसे पूछा गया की 26 में किस तरीके से आप अपने आसपास देखना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि हमें सुख चेन शांति चाहिए और खुशहाल समृद्धि के साथ में बेरोजगारी दूर होना चाहिए जब युवाओं से पूछा कि जैन जी के बारे में आपका क्या विचार है तब उनके द्वारा कहा गया की जैन जी वह युवा है वह अब जाग गया है जिस तरीके से नेपाल में उनके द्वारा सरकार को पलट दिया गया इस प्रकार से अगर जैन जी का ख्याल नहीं रखा गया तो वह किसी भी हद तक जा सकते हैं युवाओ से जब पूछा कि किस तरीके से आप नई साल में अपनी स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहते हैं तो उनके द्वारा कहा गया क्या आगामी आने वाले समय में लोग बाहरी खाने से बचें फास्ट फूड से दूर रहें नियमित व्यायाम करें ऐसी तमाम तरह की नसीहत दी गई
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 27, 2025 11:21:20
Jhunjhunu, Rajasthan:अरावली बचाओ जन-आंदोलन, कांग्रेस ने विद्यार्थी भवन से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च एंकर राजस्थान की जीवनरेखा और रेगिस्तान को रोकने वाली एकमात्र दीवार अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए शनिवार को झुंझुनूं की सड़कों पर कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखाई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष और मंडावा विधायक रीटा चौधरी के नेतृत्व में अरावली बचाओ-जन आंदोलन का शंखनाद किया गया। सैकड़ों की तादाद में जुटे कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी भवन से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर सरकार को चेतावनी दी कि यदि अरावली को छलनी करना बंद नहीं किया गया, तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलेगा। इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित जनसभा में वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। नेताओं ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि सरकार की शह पर खनन माफिया अरावली का सीना छलनी कर रहे हैं।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Dec 27, 2025 11:21:08
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच, जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत राजनगर मोरवन में एक 40 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी अंतिम इच्छा और स्थिति स्पष्ट की है। जानकारी के अनुसार राजनगर मोरवन निवासी रोडमल बंजारा ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अपने ही घर पर जहरीले पदार्थ सल्फास का सेवन कर लिया। जैसे ही रोडमल की तबीयत बिगड़ी, परिजन उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान स्थिति गंभीर बनी रही और रात्रि करीब 9 बजे उसने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रोडमल ने मौत को गले लगाने से कुछ देर पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था। अपने इस अंतिम संदेश में उसने समाज और मित्रों को राम-राम करते हुए स्पष्ट किया कि उस पर किसी का कोई कर्ज या लेनदेन बकाया नहीं है। वीडियो में वह काफी भावुक नजर आया और उसने पुलिस व प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती की मेरी मौत के बाद मेरे परिवार को किसी भी तरह से प्रताड़ित या परेशान न किया जाए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो और अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top