Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

बुरहानपुर में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

Sept 27, 2024 02:09:26
Burhanpur, Madhya Pradesh

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बुरहानपुर के सरकारी विभागों के हजारों अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रांतीय संयोजक संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर आक्रोश रैली निकाली और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें केवल पुरानी पेंशन चाहिए, न तो NPS और न ही UPS। उनकी मांग है कि उन्हें पहली नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन दी जाए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 29, 2026 09:07:03
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह के पिता एवं सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी दिनेश बहादुर सिंह का गुरुवार दोपहर निधन हो गया। वह पिछले एक महीने से अधिक समय से अस्वस्थ चल रहे थे और वर्तमान में अपने सुपुत्र डीएम अविनाश सिंह के साथ बरेली में रह रहे थे। आज उन्होंने एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। दिनेश बहादुर सिंह 1970 बैच के पीसीएस अधिकारी रहे थे और अपने सेवाकाल के दौरान प्रदेश के कई जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाईं। वह मूल रूप से जौनपुर जनपद के निवासी थे और सेवानिवृत्ति के बाद प्रयागराज में बस गए थे। जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को बरेली में अचानक अस्थमा का अटैक पड़ने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया। दो दिन पहले उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई, जिसके बाद गुरुवार दोपहर उनका निधन हो गया।उनके निधन की सूचना मिलते ही बरेली के प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी डीएम आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Jan 29, 2026 09:06:23
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें कुल 15 एजेंडे पर चर्चा की गई। इनमें 5 पुराने एजेंडे और 10 नए एजेंडे शामिल थे। बैठक के दौरान 12 एजेंडों पर निर्णय लेकर फाइल कर दिया गया, जबकि 3 एजेंडे अभी लंबित हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर और एसपी के नेतृत्व में शिकायतों का निवारण करते हुए लोगों को संतुष्ट किया। वहीं बैठक में केंद्र सरकार से जुड़े कुछ अहम विषयों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ विषय केंद्र सरकार से संबंधित हैं और उन पर निर्णय लेने की प्रक्रिया केंद्र स्तर पर जारी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद ही केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाए हैं। यदि कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन नहीं करता है, तो उसे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है。
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Jan 29, 2026 09:05:46
Jamui, Bihar:जमुई: शराबबंदी वाले बिहार में झारखंड से ट्रेन के जरिए शराब तस्करी के एक संगठित और हाईटेक महिला गिरोह का जमुई जीआरपी ने बड़ा खुलासा किया है। धनबाद से बीते एक साल से लगातार शराब की सप्लाई कर रही महिला गिरोह की एक सदस्य को जमुई रेलवे स्टेशन पर सादे लिवास में चलाए गए विशेष ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बुधवार को पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के जमुई स्टेशन पहुंचते ही की गई। गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी थाना प्रभारी मनोज देव के नेतृत्व में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम को प्लेटफॉर्म नंबर-1 समेत स्टेशन के प्रवेश और निकास मार्गों पर सिविल ड्रेस में तैनात किया गया था। शराब से भरा बैग लेकर उतरते ही दबोची गई तस्कर पहले से तैनात जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसकी अन्य महिला साथी मौके से फरार हो गईं। गिरफ्तार महिला की पहचान रूपा देवी उर्फ रूपा कुमारी, पति ओमप्रकाश कुमार, निवासी धनबाद (झारखंड) के रूप में हुई है। पूछताछ में रूपा देवी ने बताया कि इस गिरोह में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और युवतियां शामिल हैं। गिरोह की मुख्य सरगना धनबाद की खुशबू देवी है, जो रिश्ते में उसकी बुआ लगती है। वही झारखंड और पश्चिम बंगाल से शराब मंगवाकर जमुई, झाझा, गिद्धौर, चकाई, मंझवे सहित कई इलाकों में सप्लाई कराती थी। महिला होने का फायदा उठाकर गिरोह सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचता था। हर खेप पहुंचाने पर महिलाओं को 2 से 5 हजार रुपये तक दिए जाते थे। स्थानीय नेटवर्क भी बेनकाब - जमुई टाउन थाना क्षेत्र के मंझवे गांव निवासी अजीत कुमार महतो को शराब की डिलीवरी दी जानी थी। शराब रिसीव करने के लिए ब्लैक पल्सर और ब्लू अपाचे बाइक से स्थानीय तस्कर स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन पुलिस को देखकर फरार हो गए। इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जीआरपी का बयान: पिछले कई महीनों से ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी की लगातार सूचना मिल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर सादे लिवास में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिसके बाद धनबाद की रहने वाली महिला को अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले में विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jan 29, 2026 09:05:24
Begusarai, Bihar:एंकर यूजीसी के नए नियमों को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। छात्र संगठनों से लेकर सामाजिक संगठनों तक सड़क पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। इसी बीच इस मुद्दे पर राजनीति भी चरम पर है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती देखने को मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों को लेकर केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने इन नए नियमों पर फिलहाल रोक लगाते हुए सरकार से 19 मार्च तक जवाब तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद देशभर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। इधर, इस पूरे मामले को लेकर बेगूसराय में भी लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। स्थानीय लोगों ने यूजीसी के नए नियमों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार देश को धर्म और विचारधाराओं के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है। लोगों का आरोप है कि सरकार की मंशा पूरी तरह से गलत थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने समय रहते रोक दिया। बेगूसराय के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सराहनीय बताया है। उनका कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट समय पर हस्तक्षेप नहीं करता, तो आने वाले समय में देश की स्थिति अमेरिका और बांग्लादेश जैसे हालात की ओर जा सकती थी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार की अगली रणनीति पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। अब देखना यह होगा कि 19 मार्च तक सरकार कोर्ट में क्या जवाब पेश करती है और आगे इस मामले में क्या फैसला आता है।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Jan 29, 2026 09:03:30
Bemetara, Chhattisgarh:रायपुर दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, दिल्ली में होगी senior नेताओं के साथ बैठक, आज पाँच बजे मलिकार्जून खड़गे और राहुल गांधी senior नेताओं के साथ बैठक है, बैठक में जो भी प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने काम की है वोट चोरी, मनरेगा के कामो पर चर्चा होगी, जो जनता के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ा है उन सभी बातों को दिल्ली में रखेंगे, इसी लिए बैठक के लिए जा रहे है, धान खरीदी को लेकर चक्का जाम और बीजेपी के बयान पर कहा - चक्का जाम को लेकर कहा - पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है लड़ाई लड़ी जा रही है, सड़कों पर चक्का जाम किया जा रहा है, पच्चीस सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसान चिंतित है, सरकार को किसानो की मेहनत पर भरोसा नहीं है, कल इसे लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, कल किसानो के पक्ष में कांग्रेस पार्टी सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करेगी, रही बात पुरंदर मिश्रा की तो वे रायपुर से बाहर निकल कर देखे
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Jan 29, 2026 09:02:49
Narayanpur, Jharkhand:देश मे UGC विरोध के बीच झारखण्ड के गढ़वा जिले में सवर्ण समाज के लोगो ने सड़कों पर उबाल प्रदर्शन किया। हजारों सवर्ण समाज ने UGC की 'छात्र-विरोधी' नीतियों के खिलाफ किया जमकर विरोध, 1 फरवरी को भारत बंद का आह्वान। देशभर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC की नई इक्विटी रेगुलेशंस 2026 के खिलाफ आग भड़क गई है। झारखंड के गढ़वा जिला शहर की सड़कों पर सवर्ण समाज के हजारों लोग उतर आए और UGC की कथित छात्र-विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की, "शिक्षा बिकने नहीं देंगे" और UGC वापस लो जैसे स्लोगन लगाए। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे बिकास दुबे ने कहा, UGC शिक्षा को बाजार के हवाले कराने पर तुला है। नई शिक्षा नीति, पाठ्यक्रम बदलाव, परीक्षा प्रणाली और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता खत्म करने के प्रयास सीधे छात्रों पर हमला हैं।" उन्होंने और भी सख्त लहजे में चेतावनी दी और कहा "अभी सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन 1 फरवरी को पूरे भारत बंद का आह्वान करेंगे"। अगर मोदी सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, तो इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। बिकास दुबे ने आगे कहा, इस सरकार ने हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक द्वेष बढ़ाकर कर के हम सबको जाति धर्म मे बांटा, वहीं अब हिंदू-हिंदू को लड़ाकर बांटना चाह रही है। हम ऐसा होने नहीं देंगे। और इसका पुरजोर विरोध करेंगे गढ़वा सहित कई विश्वविद्यालयों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। UGC के नए नियमों के खिलाफ यूपी, राजस्थान, दिल्ली समेत देशभर में सवर्ण संगठन और छात्र सड़कों पर हैं। प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि नए नियमों में सामान्य वर्ग के छात्रों के खिलाफ भेदभाव का खतरा बढ़ गया है और झूठी शिकायतों पर कोई स्पष्ट सुरक्षा नहीं है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jan 29, 2026 09:02:12
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के बछरायूं थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक ने कुचला दो साल का मासूम, मौत के बाद बछरायूं में बवाल अमरोहा जनपद के बछरायूं के मोहल्ला बकाबाद में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय दक्ष प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब 6:45 बजे बजरी से भरे अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक ने मासुम को कुचल दिया। हादसे के बाद परिजनों और कस्बेवासियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर दिया। गुस्साए लोगों ने शहर में ओवरलोड वाहनों के प्रवेश पर सवाल उठाते हुए पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोग क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा को बुलाने की मांग पर अड़ गए। इसी बीच पिता मोनू प्रजापति और विधायक के बीच फोन पर हुई तीखी बातचीत का वीडियो सामने आया, जिसने सियासी हलचल बढ़ा दी। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है। तनावपूर्ण हालात के बीच थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे, और बमुश्किल लोगों को समझा कर लोगों को शांत किया गया ,
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 09:02:04
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 09:01:36
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jan 29, 2026 09:01:32
Gulmarg, :MLA Gulmarg Reviews Line Departments’ Preparedness in Post-Snowfall Situation at Tangmarg MLA Gulmarg, Mr. Farooq Ahmad Shah, today chaired a comprehensive review meeting of line departments at the Town Hall Tangmarg to assess the post-snowfall situation and overall preparedness in Gulmarg Constituency. During the meeting, the MLA took a detailed review of restoration works, essential services, road connectivity, power supply, drinking water, healthcare and snow clearance operations across the constituency following recent snowfall. He emphasized the need for better coordination among departments to ensure timely response and uninterrupted public services. Mr. Farooq Ahmad Shah urged all concerned officers to remain on high alert in view of the forecast of further snowfall in the Kashmir Valley. He directed the departments to keep men, machinery and resources ready to handle any exigency, particularly in snow-bound and vulnerable areas of Gulmarg constituency, so that inconvenience to the public is minimized. The MLA stressed that public safety and swift restoration of basic amenities must remain the top priority, and instructed officers to respond promptly to public grievances. He also called for proactive planning to ensure smooth traffic movement, power supply, water availability and healthcare services during adverse weather conditions. The meeting was attended by CEO Gulmarg Development Authority, Mr. Tariq Hussain Naik; SDM Gulmarg, Mr. Mir Jaliel Ahmad; Tehsildar Tangmarg, Mr. Syed Eyad Qadri; SDPO Gulmarg, Mr. Faizan Ali; EO Municipal Committee Tangmarg-Gulmarg, Mr. Sheikh Ishtiyaq; AEE PDD Tangmarg, Mr. Manzoor Ahmed Qadri; AEE R&B; Block Medical Officers of Tangmarg and Kunzer; ZEO Tangmarg and Kunzer; AEE R&B Beerwah; AEE Mechanical Engineering Wing Tangmarg, Mr. Shabir Ahmad; AEE PHE Tangmarg, and other officers of Sub Division Gulmarg. Officers briefed the MLA about the current status of their respective departments and assured full preparedness to tackle any challenges arising from future snowfall.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top