बुरहानपुर जिले के ग्राम बिरोदा में एक धार्मिक जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। जुलूस के रूट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिससे माहौल गहमा-गहमी से भरा रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर, एसडीएम, एडिशनल एसपी, और सीएसपी समेत पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। एक समुदाय ने निर्धारित मार्ग से जुलूस निकालने की अड़ान बरकरार रखी, जबकि दूसरे समुदाय ने इसका विरोध किया। प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाइश देने का प्रयास किया।