वाल्मीकि समाज ने बुरहानपुर नगर निगम का किया घेराव, अवकाश न मिलने पर नाराजगी
बुरहानपुर में वाल्मीकि समाज के नगर निगम कर्मियों ने वाल्मीकि जयंती पर अवकाश न मिलने पर नगर निगम का घेराव किया। आक्रोशित कर्मियों ने करीब 2 घंटे तक नारेबाजी की। कर्मचारियों ने 5 महीने के वेतन, मालिकाना हक और निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पद से हटाने की मांग की। इन मुद्दों को लेकर उन्होंने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और कलेक्टर को भी जानकारी दी और चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
बुरहानपुर में महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, विधायक ने किया पलटवार
बुरहानपुर में कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक ने कहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब हो गई है और जब वे विधायक को ज्ञापन देने पहुंचे तो वह सामने नहीं आईं बल्कि अधिकारियों और पुलिस को आगे कर दिया। वहीं, विधायक अर्चना चिटनिस ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस पार्टी का इतिहास महिलाओं के शोषण और अपराध से भरा है, वह महिलाओं के सम्मान की बात नहीं कर सकती।
बुरहानपुर में हाई टेंशन तार से परिचालक की गई जान
बुरहानपुर के उद्योग नगर में बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चले हो गई। आयशर वाहन से लकड़ी खाली करते समय हादसा हुआ। गणपति थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
बुरहानपुर में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बुरहानपुर के सरकारी विभागों के हजारों अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रांतीय संयोजक संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर आक्रोश रैली निकाली और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें केवल पुरानी पेंशन चाहिए, न तो NPS और न ही UPS। उनकी मांग है कि उन्हें पहली नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन दी जाए।
बुरहानपुर में धार्मिक जुलूस को लेकर दो समुदायों में तनाव
बुरहानपुर जिले के ग्राम बिरोदा में एक धार्मिक जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। जुलूस के रूट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिससे माहौल गहमा-गहमी से भरा रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर, एसडीएम, एडिशनल एसपी, और सीएसपी समेत पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। एक समुदाय ने निर्धारित मार्ग से जुलूस निकालने की अड़ान बरकरार रखी, जबकि दूसरे समुदाय ने इसका विरोध किया। प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाइश देने का प्रयास किया।
किसान न्याय यात्रा का कल होगा आगाज
बुरहानपुर में किसान न्याय यात्रा के आगाज को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। कांग्रेस जिलाअध्यक्ष रिंकू टॉक ने बताया की 20 सितंबर को बुरहानपुर जिले के हजारों किसान न्याय यात्रा में शामिल होगे और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। पत्रकार वार्ता को रिंकू टॉक, हामिद काजी, किशोर महाजन, हर्षित ठाकुर, रामकिशन पटेल, ने संबोधित कर जानकारी दी।
बुरहानपुर में गणेश विसर्जन के चल समारोह में हंगामा
बुरहानपुर में गणेश विसर्जन के चल समारोह के दौरान दो गणेश मंडल आपस में भिड़ गए। घटना तब हुई जब एक मंडल ने गणेश प्रतिमा को आगे बढ़ाने की मांग की। दोनों मंडलों के युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिससे समारोह में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत शांत किया और दोनों मंडलों के युवकों को खदेड़कर स्थिति को शांत किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के बाद समारोह को पुनः जारी रखा गया।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बुरहानपुर में प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण
आज बुरहानपुर के शाहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर विधायक अर्चना चिटनिस और प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गृह प्रवेश पर शुभकामनाएं दी और हितग्राही के घर जाकर चाय का आनंद लिया।
बुरहानपुर में बिजली का तार टूटने से हुआ हादसा
बुरहानपुर शहर के एमागिर्द क्षेत्र में अचानक बिजली का हाई वोल्टेज तार टूटने से करंट फेल गया । इसमें एक भैंस के बच्चे की जान चले गई साथ ही एक घर में रखें सामान फ्रिज टीवी को भी नुकसान पहुंचा है। गरीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है की क्षेत्र में बिजली पोल और तार बहुत क्षतिग्रस्त है।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बुरहानपुर में जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री और बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के रक्तदान शिविर में भी भाग लिया। मंत्री सिलावट आम जनता के बीच पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और शासकीय योजनाओं की जानकारी ली।
बुरहानपुर में ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जुलूस, शांति और भाईचारे का संदेश
बुरहानपुर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। धार्मिक झंडों और तिरंगा थामे जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा और इसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार निकाले गए इस जुलूस ने शांति, भाईचारे, और अमन का संदेश फैलाया।
बुरहानपुर में किसानों ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल रैली निकालकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
बुरहानपुर में किसानों ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन के माध्यम से केले की फसल का बीमा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में संशोधन की मांग की। साथ ही, मनरेगा योजना को किसानों के कार्यों से जोड़ने की अपील की गई।
बुरहानपुर में आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस विभाग की बलवा ट्रेनिंग
आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में रेणुका पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान सभी शासकीय पुलिस वाहनों का निरीक्षण कर उन्हें आवश्यक संसाधनों से लैस रखने के निर्देश दिए गए। आपात स्थिति में हेलमेट और शील्ड के महत्व को समझाने के लिए पुलिसकर्मियों को डंडे से हेलमेट और शील्ड पर प्रहार करके प्रैक्टिकल डेमो दिया गया।
बुरहानपुर में 500 से ज्यादा जगहों पर विराजमान हुईं गणेश प्रतिमाएं
बुरहानपुर जिले में इस साल 500 से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं जहां गणेश मंडलों ने आकर्षक झांकियों के साथ भगवान गणेश को विराजित किया है। कहीं रायगढ़ का किला बनाकर शिवाजी रूप में गणेश जी विराजमान हैं तो कहीं खाटू श्याम बाबा और अयोध्या के श्री राम के रूप में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे के बाद, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला भी गणेश उत्सव के लिए पूरे देश में मशहूर हो गया है जहां विशाल पंडालों में गणेश प्रतिमाओं की शोभा देखने लायक है।
बुरहानपुर में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को किया जमीदोज
बुरहानपुर में नगर निगम ने सिंधी कॉलोनी, बाईपास से इंदिरा कॉलोनी मैन रोड तक अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। राजस्थानी भवन के पास राणा मार्बल द्वारा बनाए गए राणा चौपाटी पर अवैध रूप से टीन शेड और गुमटियां बनाकर हाथ ठेले वालों को किराये पर दी गई थीं। नगर निगम अधिकारियों की उपस्थिति में बुलडोजर से इस अवैध अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया गया।
बुरहानपुर में युवा कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर में युवा कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस के उबैद उल्ला ने बताया कि भाजपा के मेनिफेस्टो में गेहूं और धान के समर्थन मूल्य 2700 से 3100 रुपए देने का वादा किया गया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा, सोयाबीन की फसल का मूल्य 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग भी की गई है। मांगें पूरी न होने पर किसान हित में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
BJP अनुसूचित जाति मोर्चा का बुरहानपुर में विरोध प्रदर्शन
बुरहानपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईश्वर चौहान ने विरोध स्वरूप मौन रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी का पोस्टर गले में डालकर विरोध जताया गया। कुछ दिन पूर्व, जिला कांग्रेस ने नगर निगम में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और अजय रघुवंशी ने भाजपा के ठेकेदारों के नाम सार्वजनिक कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने इसी मुद्दे को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
बुरहानपुर नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों का धरना
बुरहानपुर नगर निगम कार्यालय में कांग्रेस पार्षद दल ने सड़कों पर गड्ढों और नालियों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्षदों का कहना है कि शहर की सड़कों और गलियों की हालत खराब है, और इन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। पार्षद हाफिज मंसूरी ने बताया कि महापौर और निगम आयुक्त को कई बार लिखित निवेदन दिया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे, यहां तक कि आत्मदाह तक की चेतावनी दी है।
बुरहानपुर में आकाशीय बिजली के कहर से 3 मजदूर झुलसे
बुरहानपुर में बसपा ने डीजे बैन की मांग की
बुरहानपुर में बहुजन समाज पार्टी ने डीजे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि जैसे पूर्व में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गई थी, वैसे ही भविष्य में भी इसे प्रतिबंधित रखा जाए।
बुरहानपुर पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, 1 लाख की पल्सर बरामद
बुरहानपुर की शिकारपुरा पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। एक सप्ताह पहले थाना शिकारपुर क्षेत्र में निजी अस्पताल के सामने से एक पल्सर बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ा और उसके पास से 1 लाख रुपये की कीमत वाली पल्सर बाइक बरामद की है।
बुरहानपुर के जिला अस्पताल की दूसरी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग
बुरहानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाई, जिससे उसके दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गए। युवक को पहले रेलवे ट्रैक पर घायल हालत में आरपीएफ ने असीरगढ़ के पास से बचाया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि मरीज बोलने की स्थिति में नहीं है।
बुरहानपुर निगम परिषद की बैठक में हुआ हंगामा
बुरहानपुर में निगम परिषद की बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद ने महापौर को डरपोक कह दिया, जिससे सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों में तीखी बहस और झीना-झपटी हुई। स्थिति बिगड़ने पर सभापति अनीता यादव ने सभा स्थगित कर दी। भाजपा पार्षदों ने कहा कि विपक्षी पार्षद इस्माईल अंसारी की माफी तक बैठक नहीं होगी।
कलेक्टर ने किया धूलकोट क्षेत्र का औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा बुरहानपुर जिले के सीता नहानी के सौंदर्यीकरण को लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया, धुलकोट में निर्माणाधीन तहसील भवन को जल्द पूर्ण करने की बात कहीं। कलेक्टर ने कहा की कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जायें। नेपानगर के शासकीय महाविद्यालय का भ्रमण किया , जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में स्थापित नवीन कंप्यूटर लैब, ई लाइब्रेरी एवं संपूर्ण परिसर का अवलोकन किया।
बुरहानपुर में मुस्लिम समाज ने रामगिरी महाराज के विवादित बयान पर जताई आपत्ति
बुरहानपुर में मुस्लिम समाज ने रामगिरी महाराज के विवादित बयान के खिलाफ विरोध जताया। उनका कहना है कि महाराष्ट्र के नासिक में दिए गए बयान से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके चलते मुसलमानों ने एसडीएम दफ्तर में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर रामगिरी महाराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बुरहानपुर में अनुसूचित जाति जनजाति समाज की निकाली गई रैली
बुरहानपुर में दलित समाज और अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों ने भारत बंद के तहत रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली का उद्देश्य एससी/एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण और क्रीमी लेयर के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का विरोध था। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने फैसले को वापस लेने की मांग की। एसडीएम पल्लवी पौराणिक भी मौके पर मौजूद रही।