Back
Neelachand Mahajan
Burhanpur450331blurImage

वाल्मीकि समाज ने बुरहानपुर नगर निगम का किया घेराव, अवकाश न मिलने पर नाराजगी

Neelachand MahajanNeelachand MahajanOct 19, 2024 02:57:16
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में वाल्मीकि समाज के नगर निगम कर्मियों ने वाल्मीकि जयंती पर अवकाश न मिलने पर नगर निगम का घेराव किया। आक्रोशित कर्मियों ने करीब 2 घंटे तक नारेबाजी की। कर्मचारियों ने 5 महीने के वेतन, मालिकाना हक और निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पद से हटाने की मांग की। इन मुद्दों को लेकर उन्होंने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और कलेक्टर को भी जानकारी दी और चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, विधायक ने किया पलटवार

Neelachand MahajanNeelachand MahajanOct 15, 2024 01:49:10
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक ने कहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब हो गई है और जब वे विधायक को ज्ञापन देने पहुंचे तो वह सामने नहीं आईं बल्कि अधिकारियों और पुलिस को आगे कर दिया। वहीं, विधायक अर्चना चिटनिस ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस पार्टी का इतिहास महिलाओं के शोषण और अपराध से भरा है, वह महिलाओं के सम्मान की बात नहीं कर सकती।

1
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में हाई टेंशन तार से परिचालक की गई जान

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 27, 2024 04:36:55
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के उद्योग नगर में बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चले हो गई। आयशर वाहन से लकड़ी खाली करते समय हादसा हुआ। गणपति थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 27, 2024 02:09:26
Burhanpur, Madhya Pradesh:

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बुरहानपुर के सरकारी विभागों के हजारों अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रांतीय संयोजक संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर आक्रोश रैली निकाली और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें केवल पुरानी पेंशन चाहिए, न तो NPS और न ही UPS। उनकी मांग है कि उन्हें पहली नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन दी जाए।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में धार्मिक जुलूस को लेकर दो समुदायों में तनाव

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 19, 2024 19:36:05
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के ग्राम बिरोदा में एक धार्मिक जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। जुलूस के रूट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिससे माहौल गहमा-गहमी से भरा रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर, एसडीएम, एडिशनल एसपी, और सीएसपी समेत पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। एक समुदाय ने निर्धारित मार्ग से जुलूस निकालने की अड़ान बरकरार रखी, जबकि दूसरे समुदाय ने इसका विरोध किया। प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाइश देने का प्रयास किया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

किसान न्याय यात्रा का कल होगा आगाज

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 19, 2024 09:31:33
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में किसान न्याय यात्रा के आगाज को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। कांग्रेस जिलाअध्यक्ष रिंकू टॉक ने बताया की 20 सितंबर को बुरहानपुर जिले के हजारों किसान न्याय यात्रा में शामिल होगे और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। पत्रकार वार्ता को रिंकू टॉक, हामिद काजी, किशोर महाजन, हर्षित ठाकुर, रामकिशन पटेल, ने संबोधित कर जानकारी दी।

1
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में गणेश विसर्जन के चल समारोह में हंगामा

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 19, 2024 01:18:30
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में गणेश विसर्जन के चल समारोह के दौरान दो गणेश मंडल आपस में भिड़ गए। घटना तब हुई जब एक मंडल ने गणेश प्रतिमा को आगे बढ़ाने की मांग की। दोनों मंडलों के युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिससे समारोह में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत शांत किया और दोनों मंडलों के युवकों को खदेड़कर स्थिति को शांत किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के बाद समारोह को पुनः जारी रखा गया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बुरहानपुर में प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 17, 2024 12:27:47
Burhanpur, Madhya Pradesh:

आज बुरहानपुर के शाहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर विधायक अर्चना चिटनिस और प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गृह प्रवेश पर शुभकामनाएं दी और हितग्राही के घर जाकर चाय का आनंद लिया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में बिजली का तार टूटने से हुआ हादसा

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 17, 2024 12:24:04
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर शहर के एमागिर्द क्षेत्र में अचानक बिजली का हाई वोल्टेज तार टूटने से करंट फेल गया । इसमें एक भैंस के बच्चे की जान चले गई साथ ही एक घर में रखें सामान फ्रिज टीवी को भी नुकसान पहुंचा है। गरीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है की क्षेत्र में बिजली पोल और तार बहुत क्षतिग्रस्त है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बुरहानपुर में जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 17, 2024 06:42:07
Burhanpur, Madhya Pradesh:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री और बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के रक्तदान शिविर में भी भाग लिया। मंत्री सिलावट आम जनता के बीच पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और शासकीय योजनाओं की जानकारी ली।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जुलूस, शांति और भाईचारे का संदेश

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 17, 2024 01:46:09
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। धार्मिक झंडों और तिरंगा थामे जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा और इसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार निकाले गए इस जुलूस ने शांति, भाईचारे, और अमन का संदेश फैलाया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में किसानों ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल रैली निकालकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 17, 2024 01:41:05
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में किसानों ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन के माध्यम से केले की फसल का बीमा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में संशोधन की मांग की। साथ ही, मनरेगा योजना को किसानों के कार्यों से जोड़ने की अपील की गई।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस विभाग की बलवा ट्रेनिंग

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 15, 2024 02:27:07
Burhanpur, Madhya Pradesh:

आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में रेणुका पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान सभी शासकीय पुलिस वाहनों का निरीक्षण कर उन्हें आवश्यक संसाधनों से लैस रखने के निर्देश दिए गए। आपात स्थिति में हेलमेट और शील्ड के महत्व को समझाने के लिए पुलिसकर्मियों को डंडे से हेलमेट और शील्ड पर प्रहार करके प्रैक्टिकल डेमो दिया गया। 

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में 500 से ज्यादा जगहों पर विराजमान हुईं गणेश प्रतिमाएं

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 14, 2024 06:56:08
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले में इस साल 500 से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं जहां गणेश मंडलों ने आकर्षक झांकियों के साथ भगवान गणेश को विराजित किया है। कहीं रायगढ़ का किला बनाकर शिवाजी रूप में गणेश जी विराजमान हैं तो कहीं खाटू श्याम बाबा और अयोध्या के श्री राम के रूप में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे के बाद, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला भी गणेश उत्सव के लिए पूरे देश में मशहूर हो गया है जहां विशाल पंडालों में गणेश प्रतिमाओं की शोभा देखने लायक है।

2
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को किया जमीदोज

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 11, 2024 13:15:28
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में नगर निगम ने सिंधी कॉलोनी, बाईपास से इंदिरा कॉलोनी मैन रोड तक अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। राजस्थानी भवन के पास राणा मार्बल द्वारा बनाए गए राणा चौपाटी पर अवैध रूप से टीन शेड और गुमटियां बनाकर हाथ ठेले वालों को किराये पर दी गई थीं। नगर निगम अधिकारियों की उपस्थिति में बुलडोजर से इस अवैध अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया गया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में युवा कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 11, 2024 13:12:46
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में युवा कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस के उबैद उल्ला ने बताया कि भाजपा के मेनिफेस्टो में गेहूं और धान के समर्थन मूल्य 2700 से 3100 रुपए देने का वादा किया गया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा, सोयाबीन की फसल का मूल्य 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग भी की गई है। मांगें पूरी न होने पर किसान हित में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

BJP अनुसूचित जाति मोर्चा का बुरहानपुर में विरोध प्रदर्शन

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 10, 2024 01:39:55
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईश्वर चौहान ने विरोध स्वरूप मौन रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी का पोस्टर गले में डालकर विरोध जताया गया। कुछ दिन पूर्व, जिला कांग्रेस ने नगर निगम में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और अजय रघुवंशी ने भाजपा के ठेकेदारों के नाम सार्वजनिक कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने इसी मुद्दे को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों का धरना

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 06, 2024 00:13:15
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर नगर निगम कार्यालय में कांग्रेस पार्षद दल ने सड़कों पर गड्ढों और नालियों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्षदों का कहना है कि शहर की सड़कों और गलियों की हालत खराब है, और इन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। पार्षद हाफिज मंसूरी ने बताया कि महापौर और निगम आयुक्त को कई बार लिखित निवेदन दिया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे, यहां तक कि आत्मदाह तक की चेतावनी दी है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में आकाशीय बिजली के कहर से 3 मजदूर झुलसे

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 03, 2024 13:38:52
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर जिले के रावेर के ग्राम दूधिया में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूर झुलस गए। तेज आंधी-तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ताप्ती नदी के किनारे बनी झोपड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घायल मजदूरों को बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में बसपा ने डीजे बैन की मांग की

Neelachand MahajanNeelachand MahajanSept 03, 2024 13:03:15
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में बहुजन समाज पार्टी ने डीजे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि जैसे पूर्व में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गई थी, वैसे ही भविष्य में भी इसे प्रतिबंधित रखा जाए।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, 1 लाख की पल्सर बरामद

Neelachand MahajanNeelachand MahajanAug 31, 2024 00:53:24
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर की शिकारपुरा पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। एक सप्ताह पहले थाना शिकारपुर क्षेत्र में निजी अस्पताल के सामने से एक पल्सर बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ा और उसके पास से 1 लाख रुपये की कीमत वाली पल्सर बाइक बरामद की है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर के जिला अस्पताल की दूसरी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग

Neelachand MahajanNeelachand MahajanAug 28, 2024 14:55:46
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाई, जिससे उसके दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गए। युवक को पहले रेलवे ट्रैक पर घायल हालत में आरपीएफ ने असीरगढ़ के पास से बचाया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि मरीज बोलने की स्थिति में नहीं है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर निगम परिषद की बैठक में हुआ हंगामा

Neelachand MahajanNeelachand MahajanAug 28, 2024 14:54:01
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में निगम परिषद की बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद ने महापौर को डरपोक कह दिया, जिससे सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों में तीखी बहस और झीना-झपटी हुई। स्थिति बिगड़ने पर सभापति अनीता यादव ने सभा स्थगित कर दी। भाजपा पार्षदों ने कहा कि विपक्षी पार्षद इस्माईल अंसारी की माफी तक बैठक नहीं होगी।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

कलेक्टर ने किया धूलकोट क्षेत्र का औचक निरीक्षण

Neelachand MahajanNeelachand MahajanAug 24, 2024 17:23:11
Burhanpur, Madhya Pradesh:

कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा बुरहानपुर जिले के सीता नहानी के सौंदर्यीकरण को लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया, धुलकोट में निर्माणाधीन तहसील भवन को जल्द पूर्ण करने की बात कहीं। कलेक्टर ने कहा की कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जायें। नेपानगर के शासकीय महाविद्यालय का भ्रमण किया , जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में स्थापित नवीन कंप्यूटर लैब, ई लाइब्रेरी एवं संपूर्ण परिसर का अवलोकन किया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में मुस्लिम समाज ने रामगिरी महाराज के विवादित बयान पर जताई आपत्ति

Neelachand MahajanNeelachand MahajanAug 22, 2024 07:28:58
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में मुस्लिम समाज ने रामगिरी महाराज के विवादित बयान के खिलाफ विरोध जताया। उनका कहना है कि महाराष्ट्र के नासिक में दिए गए बयान से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके चलते मुसलमानों ने एसडीएम दफ्तर में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर रामगिरी महाराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में अनुसूचित जाति जनजाति समाज की निकाली गई रैली

Neelachand MahajanNeelachand MahajanAug 21, 2024 12:00:35
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में दलित समाज और अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों ने भारत बंद के तहत रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली का उद्देश्य एससी/एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण और क्रीमी लेयर के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का विरोध था। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने फैसले को वापस लेने की मांग की। एसडीएम पल्लवी पौराणिक भी मौके पर मौजूद रही।

0
Report