बुरहानपुर जिले के ग्राम ऐमागिर्द में स्थित सदियों पुराने हनुमान मंदिर की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किए जाने से विवाद गर्मा गया है। इस संदर्भ में अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि अवैध कब्ज़ा नहीं हटाया गया, तो वे सड़क पर उतरेंगे और चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। यह ध्यान देने योग्य है कि यह प्राचीन मंदिर 0.555 हेक्टेयर भूमि पर स्थित है, जो ग्राम ऐमागिर्द के खसरा नंबर 494 के अंतर्गत आता है। वर्षो से श्रद्धालु इस मंदिर के चारों ओर भूमि पर पूजा-पाठ करते आ रहे हैं, लेकिन अब कुछ लोगों ने इसकी अवहेलना की है।
1
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
ताला थाना क्षेत्र के ग्राम बिगौड़ी में हिंदू युवक की हत्या के बाद हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। आपको बता दें कि 11 जुलाई 2025 को शिवनारायण तिवारी की निर्मम हत्या मुस्लिम युवक साहिल खान ने गला रेतकर कर दी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था घटना के बाद से हिंदू संगठनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। परिजनों और हिंदू संगठन ने पुलिस प्रशासन से अन्य 18 लोगों को सह-आरोपी बनाने की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर असंतोष बढ़ गया। इसी को लेकर 17 अगस्त को सकल हिंदू समाज द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया।
महापंचायत के दौरान आक्रोश रैली भी निकाली गई। इसी बीच अचानक भीड़ में से एक अज्ञात व्यक्ति ने आरोपी साहिल खान के घर में आग लगा दी। घटना पुलिस बल की मौजूदगी में हुई। हालांकि, मौके पर मौजूद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिस ने मिलकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस घटना के बाद से दो समुदायों के बीच तनाव गहराने लगा है गांव को देखते ही देखते पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। हमारे संवाददाता ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
WT- नजीम सौदागर
बाईट - महेंद्र सिंह CSP।
बाईट - ग्रामीण 1-2 ।
વીઓ :- દેવભૂમિ દ્વારકા જિલ્લાના ભાટિયા પંથકમાં લાંબા સમયના વિરામ બાદ આખરે મેઘરાજાનું પુનરાગમન થયું છે, જેના કારણે સમગ્ર વિસ્તારમાં ખુશીનો માહોલ છવાઈ ગયો છે. આજે બપોર બાદ અચાનક વાતાવરણમાં પલટો આવ્યો અને ગાજવીજ, વીજળીના કડાકા-ભડાકા અને પવન સાથે ધોધમાર વરસાદ શરૂ થયો. મેઘરાજાએ જાણે પોતાની તોફાની બેટિંગ શરૂ કરી હોય તેમ જોતજોતામાં સમગ્ર ભાટિયા શહેર પાણીથી છલકાઈ ગયું હતું. શહેરના મુખ્ય માર્ગો અને બજારોમાં પાણી ફરી વળ્યા હતા, જેના કારણે વાહનચાલકો અને રાહદારીઓને થોડી મુશ્કેલીનો સામનો કરવો પડ્યો હતો. જોકે, આ વરસાદની સૌથી મોટી રાહત ખેડૂતોને મળી છે. લાંબા સમયથી વરસાદની રાહ જોઈ રહેલા ખેડૂતોના સુકાઈ રહેલા પાકોને નવજીવન મળ્યું છે. આ વરસાદથી ખેતીકામને વેગ મળશે અને આગામી દિવસોમાં પાક સારો થવાની આશા વધી છે. ગ્રામીણ વિસ્તારોમાં પણ ખેડૂતોમાં ઉત્સાહનો માહોલ જોવા મળી રહ્યો છે.
Slug 1708ZK_MRB_JALEBI_BHAJI
Format PKG
Reporter HIMANSHU BHATT
Feed 1708ZK_MRB_JALEBI_BHAJI
Date 17/08/2025
Location WANKANER
APPROVAL: DAY PLAN
એન્કર
મેળા તો તમે ઘણા જોયા હશે પરંતુ જલેબી-ભજીયાનો મેળાઓ તમે જોયો નહિ જ હોય...જો કે આ મેળાઓ માણવો હોય તો મોરબી જીલ્લાના વાંકાનેર ખાતે જવું પડે છે કેમ કે ત્યાં વાંકાનેર રાજ્યના રાજ પરિવારના ગુરૂ એવા નાગાબાવાજીના મંદિરે શ્રાવણ વદ નોમથી ત્રણ દિવસનો મેળો હોય છે જેમા વાંકાનેર અને તેની આસપાસના ગામોમાંથી માનવ મહેરામણ ઉમટે છે અને ખાસ કરીને મહાઆરતી પછી મંદિરે આવેલા દરેક ભગતોને પ્રસાદમાં ભજીયા જલેબી દેવામાં આવે છે જે પ્રસાદ લેવાથી લોકો વર્ષ દરમ્યાન બીમારી પડતા નથી તેવી માન્યતા છે જેથી હજારોની સખ્યામાં લોકો મેળાને માણવા માટે આવે છે
વીઓ
જલેબી ને ભજીયાનો મેળો આ સાંભળીને જ કોઇપણ વ્યક્તિને નવાઇ લાગે પરંતુ આ વાત સો ટકા સાચી છે મોરબી જીલ્લાના વાંકાનેરમાં આવેલ નાગાબાવાના મંદિર ખાતે દર શ્રાવણ મહિનામાં નોમની રાતથી ત્રણ દિવસીય લોકમેળાનું આયોજન કરવામાં આવે છે અને ત્યાં મહા આરતી પછી ભગતોને જલેબી અને ભજીયાનો પ્રસાદ દેવામાં આવે છે એવું કહેવાય છે કે, વાંકાનેરના ઇતિહાસ સાથે નાગાબાવા, શાહબાવા અને વનમાળીદાસ આ ત્રણ સંતોનો ઈતિહાસ જોડાયેલા છે અને નાગાબાવાને વાંકાનેરના રાજાએ ગુરુ બનાવ્યા હતા અને વાંકાનેર વસ્યું તેમાં નાગાબાવાના આશીર્વાદ છે
બાઈટ ૧: જયેશગીરી ગોસાઈ, પૂજારી, રાજગુરુ નાગાબાવા મંદિર, વાંકાનેર
વીઓ
એવું પણ કહેવામાં આવે છે કે વાંકાનેરમાં નાગાબાવા અને શાહબાવા ગઢીયા ડુંગરમાં પૂર્ણ કુટીર બનાવી રહેતા હતા. એક દિવસ ધાંગધ્રા સ્ટેટના ૧૫૧ ઘોડેસવારો સાથે રાજકુમાર આવેલ અને તેમની કુટિરમાં આશરો લીધેલ ત્યારે નાગાબાવાએ એક થાળીમાં રહેલ લાડવા અને ગાંઠીયા પર ખપ્પર ઢાંકી બધાં લોકોને ભરપેટ જમાડેલ અને પાણી પીવા માટે ચીપીયાનો ઘા કરેલ જ્યાં ચીપીયો પડ્યો ત્યાં અમૃત નામનો વિરડો બનેલ અને બધાએ ત્યાંથી પાણી પીધું આજે પણ આ વીરડો ગઢીયા ડુંગરમાં છે અને મીઠું પાણી આજે પણ મળી રહ્યું છે. અને પોરાણિક મેળો હોવાથી ન માત્ર મોરબી કે વાંકાનેરના જ લોકો પરંતુ સૌરાષ્ટ્ર અને ગુજરાતમાંથી ઘણા લોકો જલેબી ભજીયાનો મેળો માણવા માટે વાંકાનેર આવે છે
બાઈટ ૨: ગીરીશભાઇ સરૈયા, ચિફ ઓફિસર વાંકાનેર પાલિકા
વીઓ
વષો પહેલા જે જગ્યાએ નાગાબાવાએ જીવતા સમાધિ લીધી હતી તે જગ્યાએ જ હાલમાં નાગાબાવાનું મંદિર આવેલ છે અને તે મંદિરના લાભાર્થે જ આ મેળાનું આયોજન કરવામાં આવે છે અને લોકો ત્યાં ભગવાનના દર્શન કરવાની સાથોસાથ મેળાની મજા પણ માણે છે લોકોના કહેવા મુજબ ગઢિયા ડુંગરમાં પૂર્ણ કુટીર પાસે એક મસાણીયો વડ હતો લોકો આ વડ ની બાજુમાં ચિત્તા જલાવતા હતા એક દિવસ કોઈ સ્ત્રી મરણ જતાં લોકો ત્યાં અગ્નિદાહ દેવા માટે આવેલ પરંતુ વરસાદ વધુ હોવાથી ચિતા પ્રગટે તેમ ન હોય લોકો તે સ્ત્રીની લાશ ને વરસાદ રહ્યા બાદ અગ્નિદાહ આપશે તેમ નક્કી કરી વડ પર લાસ બાંધી ઘેર જતા રહેલ. રાત્રે રસોઈ ચાર વ્યક્તિઓની બનેલ જોઈ શાહબાવા એ કહ્યું કે કુટિરમાં તો આપણે ત્રણ જ વ્યક્તિ છીએ અને રસોઈ ચાર વ્યક્તિની બનેલ છે માટે અહીં કોઈ વ્યક્તિ હોવું જોઈએ ત્યારે પોતાની દિવ્યશક્તિથી જોઈ તે સ્ત્રીની લાશને પોતાની કુટીર પર લાવે છે અને શાહબાવા, નાગાબાવા અને વનમાળીદાસે હાથમાં પાણીની અંજલિ ભરી પોતાની સિધ્ધશક્તિથી તે સ્ત્રીને જીવીત કરી બ્રહ્મભોજન કરાવી તેના ઘરે મૂકી આવ્યા.
બાઈટ ૩: જયશ્રીબેન, દર્શનાથી, રાજકોટ
વીઓ
વાંકાનેરના ઇતિહાસ સાથે નાગાબાવાનો ઈતિહાસ જોડાયેલો હોવાથી નાગાબાવાએ નોમના દિવસે જીવતા સમાધિ લીધી હોવાથી તે દિવસે તે સમયથી દર વર્ષે વાંકાનેર ખાતે લોકમેળાનું આયોજન કરવામાં આવે છે અને નોમની રાત્રે બાર વાગ્યે મહાઆરતી બાદ હજારો લોકો મંદિરે ભજીયા અને જલેબીનો પ્રસાદ લેવા માટે આવે છે જેના પાછળનું મુખ્ય કારણએ છે કે, નાગાબાવાએ તે સમયે રાજાને કોલ આપ્યો હતો કે જે લોકો આ પ્રસાદ લેશે તે નિરોગી રહેશે માટે વાંકાનેર તેમજ આસપાસના વિસ્તારના લોકો આ મેળાનો લાભ લેતા જ હોય છે
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक निजी ढाबे के यहां नेपालियों को लेकर जा रही यात्री बस के केबिन में अचानक आग लग गई। बस में बैठे यात्रियों ने गेट एवं बस की खिड़कियों से निकलकर अपनी जान बचाई। बस के केबिन में लगी आग पर भी समय रहते काबू पा लिया गया। बस में 65 यात्री सवार थे।
बस में सवार यात्री खड़क सिंह और बलराम ने बताया हम नेपाल धनगढी के निवासी हैं और नेपाल से सटे यूपी के पलिया से हम बस में सवार होकर रत्नागिरी(महाराष्ट्र) मछली पकड़ने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान यहां पर बस के केबिन में अचानक आग लग गई। बस चालक ने ढाबे पर बस को खड़ा किया और हम सभी ने गेट और खिड़की में से कूदकर अपने आपको बचाया। बस में आग पर भी काबू पा लिया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है।
बाईट- बस में सवार यात्री
एंकर,बुधनी(सीहोर)-अर्चना तिवारी मिसिंग मामले में सुराग तलाशने के लिए पुलिस की पहल पर वन विभाग और रेलवे की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों की यह विशेष टीम करीब 25 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग हिस्सों में सर्चिंग करती नजर आई।
चार गाड़ियों के काफिले में पहुंची संयुक्त टीम ने रेलवे ट्रैक से लगे जंगल और ऊबड़-खाबड़ रास्तों की गहन तलाशी ली। इस दौरान अधिकारियों को कई जगह बड़ी जद्दोजहद का सामना कर
छोटी वाहन में विदेशी शराब की कार्टन को देखकर,लोगो को नही हुआ बर्दाश ।वाहन के शीशे को तोड़कर सड़क पर शराब की जमकर लूट। लोगो की भीड़ को देख गाड़ी में बैठे शराब माफिया हुआ फरार ।पुलिस के पहुंचने के बाद भागे सभी लोग।
मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा ।वायरल वीडियो रविवार देर रात करीब दस बजे की है जहां एक उजले मारुति निक्सो वाहन में लोग शराब की कार्टन को उठा कर ले कर भाग रहे है तो कोई शराब की बोतल को छुपा कर ले जा रहा है पूरा मामला तारापुर थाना क्षेत्र से मजह एक किलोमीटर बिहमा चौक का बताया जा रहा है।
दरअसल मामला यह है कि सुल्तानगंज संग्रामपुर मुख्य पथ के बीच बिहमा चौक के पास भीड़ में किसी व्यक्ति की नजर उजले रंग की मारूति वाहन पर नजर पड़ी जहां वाहन के पीछे भारी मात्रा में शराब की कार्टन राखी थी ।वही देवगांव विषहरी पूजा को लेकर मेले की भीड़ को देख वाहन पर बैठे लोग भाग नहीं सके वहीं जब लोगो की नजर वाहन के पीछे की सीट पर पड़ी तो फिर किया लोगो ने वाहन पर बैठे दोनों लोगों को पकड़कर पूछ ताछ करने की कोशिश ।लेकिन कुछ लोगों ने वाहन के आगे पीछे शीशे को तोड़कर शराब की कार्टन को लूटने लगे, वही वाहन में शराब मिलने की खबर जब आस पास लोगो को लगी तो फिर किया दनादन कोई लोग शराब की कार्टन को लेकर भाग रहे तो कोई लोग तीन चार शराब की बोतल को पेंट में घुसा कर भाग रहे थे ।वही लोगो द्वारा वाहन में शराब की लूट को देख वाहन पर बैठे दोनों लोग गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। वही सड़कों पर जब भीड़ ओर जाम होने की खबर ड्यूटी पर तैनात पुलिस को मिली तो पुलिस मौके वारदात पर पहुंची वही पुलिस को देख सभी लोग फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जप्त कर तारापुर थाना ले गई ।बताया जाता की लगभग वाहन में रखे शराब की दस से अधिक कार्टन पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने लूट ली ।वही बताया जाता है की शराब माफिया विषहरी पूजा के मेले के लिए लाया गया था।
वही तारापुर थाना पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है और पुलिस ने वाहन से लगभग चार कार्टन विभिन्न ब्रांड की 116 कार्टन की शराब की बरामदगी की है। पुलिस की मानें तो उनका कहना है की वाहन ने किसी व्यक्ति को धक्का मार दिया जिसके कारण लोगो ने वाहन को पकड़ लिया जिसके बाद लोगो को वाहन के पीछे रखे शराब की कार्टन पर नजर पड़ी लोगो ने वाहन की शीशे को तोड़कर शराब को लूट लिया। पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।
एंकर-दुर्ग की शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर एक युवक ने छलांग लगा दी जिसके बाद वह तेज बहाव में बहता चल गया स्थानीय ममछुआरो की मदद से उसे बचाने की कोशिश की गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया दरअसल युवक का नाम आकाश ताम्रकार है जो की दुर्ग के ही शंकर नगर का रहने वाला है जो शिवनाथ नदी महामरा एनीकेट पहुंचा था कुछ देर तक वहां खड़े होने के बाद अचानक से वह नदी में कूद गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दुर्ग सिटी कोतवाली को दी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस पहुंची तब तक मछुआरों आकाश को निकाल चुके थे जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है तो वहीं उसके शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है.
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस मार्ग दुर्घटना बता रही है। मामला खीरों थाना इलाके का है। यहां पूरे जबर सिंह गांव निवासी मंदीप महारानीगंज से अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके घर लौट रहा था। मंदीप की घर पहुँचने से पहले ही गौतमन खेड़ा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका खून से लतफत शव सड़क पर देख कर लोगों ने परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर, मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ लालगंज ने मार्ग दुर्घटना में मौत की आशंका जताई है। फिलहाल शव उठाने का विरोध कर रहे परिजनों को पुलिस समझाने बुझाने में जुटी है।
बाइट.. जय शंकर... परिजन
AIMIM Chief Barrister Asaduddin Owaisi, during his tour of Puducherry, responded to the ‘Hyderabad Go Back Marwadi’ controversy. He said the issue is only being amplified on social media and is not a major concern. “Such things keep happening everywhere,” Owaisi remarked.
(Note: This question was asked by our arrangement pls add it to HYD MARVADI story)
REPORTER PRASHANT
એંકર:સુરત: ઉમરા પોલીસે મગદલ્લા ગામ, ઓવાત પાસે જાહેરમાં જુગાર રમતા 7 ઈસમોને ફિલ્મી સ્ટાઈલમાં ઝડપી પાડ્યા છે. પોલીસને બાતમી મળી હતી કે કેટલાક લોકો ખુલ્લેઆમ જુગાર રમી રહ્યા છે. પરંતુ પોલીસના દરોડા પહેલાં જ તેઓ ફરાર થઈ જતા હતા.
વીઓ:1 પોલીસ કર્મચારીઓએ મજૂરોનો વેશ ધારણ કર્યો અને પીસીઆર વાન કે પોલીસની ગાડીને બદલે એક ટેમ્પોમાં બેસીને ઘટનાસ્થળે પહોંચ્યા. જ્યારે તેઓ ત્યાં પહોંચ્યા. ત્યારે પણ જુગાર ચાલુ હતો. પોલીસે તરત જ કાર્યવાહી કરીને જુગાર રમતા 7 લોકોને ઝડપી પાડ્યા.પકડાયેલા આરોપીઓ પાસેથી કુલ 52,600 રૂપિયાનો મુદ્દામાલ જપ્ત કરવામાં આવ્યો છે. જેમાં અંગજડતીના 40,600 રૂપિયા અને દાવ પર લગાવેલા 12,000 રૂપિયાનો સમાવેશ થાય છે.
બાઈટ: વિજયસિંહ ગુર્જર (સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી )
વીઓ:2 પકડાયેલા આરોપીઓમાં જયંતિ રાઠોડ, સંકેત કુમાર પટેલ, શાશ્વત પટેલ, ખેમિલ પટેલ, સુધીર પટેલ, નીરવ પટેલ અને વિશાલ પટેલનો સમાવેશ થાય છે. પોલીસે તમામ આરોપીઓ સામે કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથ ધરી છે. આ સફળતા વિશે સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી વિજયસિંહ ગુર્જરે વધુ માહિતી આપી હતી.
પ્રશાંત ઢીવરે - સુરત
PACKAGE
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली पुलिस ने प्रेम में बाधा बन रहे पिता की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली युवती की गुत्थी सुलझाने में विधी विज्ञान का बेहतरीन इस्तेमाल किया। यह ब्लाइंड केस कभी खुलता ही नहीं अगर पुलिस ने डीएनए टेस्ट नहीं कराया होता। मामला महाराजगंज थाना इलाके का है। यहां कुसढी सागरपुर के रहने वाले रामनरेश ने छह महीने पहले दो फ़रवरी को अपनी 16 वर्षीय बेटी दीपांशी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजनों ने दीपांशी को बहुत तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। गुमशुदगी दर्ज कराये जाने के लगभग तीन माह बाद कुसडी सागरपुर में ही स्थित पेट्रोल पंप के पीछे स्थित कुएँ से 12 मई को एक अज्ञात सड़ा गला शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए रामनरेश को भी बुलाया था। राम नरेश ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया था। उसी दौरान विवेचक एसआई त्रियुगी नारायण तिवारी को रामनरेश पर शक हुआ तो उन्होंने फिलहाल तो उसे जाने दिया लेकिन अपने मुखबिरों को दीपांशी की जानकारी जुटाने में लगा दिया। विवेचक एसआई को जानकारी मिली कि दीपांशी का किसी लड़के से अफेयर था और उसी से वो शादी की ज़िद पर अड़ी थी। उधर परिजन इस रिश्ते से बेहद नाराज़ थे और राम नरेश दीपांशी को प्रताड़ित करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट करता था। एसआई त्रियुगी नारायण ने रामनरेश और उसकी पत्नी का सैम्पल लेकर कुएँ से बरामद शव के सैम्पल को डीएनए जांच के लिए भेज दिया। डीएनए की जांच रिपोर्ट आई तो कुएँ में मिले शव के सैम्पल और ब्लड सैम्पल से देने वाले के बीच बाप बेटी का रिश्ता बताया गया। पुलिस ने यह रिपोर्ट आते ही तुरंत उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। राम नरेश ने बेटी के प्रेम संबंधों की स्वीकार करते हुए विरोध में की गई मारपीट के बाद कुएँ में कूदना स्वीकार किया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रामनरेश को जेल भेज दिया है।
बाइट.. प्रदीप कुमार.. सीओ, महाराजगंज
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक युवती की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। आरोपी रिहान को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है।
जारचा थाना पुलिस को खटाना नहर की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया।
घायल आरोपी की पहचान दादरी के नई आबादी निवासी रिहान के रूप में हुई। उसने एक दिन पहले अपनी प्रेमिका शिवानी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, उसने शव को छिपाने के लिए नहर किनारे ले जाकर अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर चेहरे पर डाला और आग लगाने की कोशिश की।
पैर में गोली लगने के बाद बदमाश रोने लगा और हाथ जोड़कर कहने लगा कि अब दोबारा से वह कभी इस तरह की गलती नहीं करेगा।
बाईट --सुधीर कुमार (एडिशनल डीसीपी )
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
स्लग:- जच्चा बच्चा की मौत/इटावा/अन्नू चौरसिया/17/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा की मौत हुई, परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही का आरोप,नायब तहसीलदार और पुलिस जांच में जुटी वहीं शव का पैनल से देर शाम को पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके के रसूलाबाद गांव के रहने वाले बलवीर को पत्नी ललितेश जिसको प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डिलीवरी के परिवार के लोग थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके में स्थित जीएलपी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जिसके बाद ललितेश को डिलीवरी के दौरान नवजात को जन्म दिया जिसके बाद थोड़ी देर में नवजात की मौत हो गई महिला की भी हालत गंभीर देखते सैफई पीजीआई रेफर कर दिया जिसके चलते कुछ घंटे में ही महिला की भी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है वहीं परिजन का आरोप है इलाज के दौरान लापरवाही डॉक्टर के द्वारा बरती गई है जिसके चलते मौत हो गई है वहीं नायब तहसीलदार भी सूचना मिलने केबाद पहुंचे जिनका कहना है सूचना मिलने के बाद हम लोग पहुंचे है मामले की जांच कराई जाएगी।
बाइट:बलवीर सिंह - मृतिका के पति
बाइट:- विनय - नायब तहसीलदार
Barabanki Story- सरयू में घुसा घड़ियाल, कुत्ते को पटक-पटक कर खाया, वीडियो वायरल, वीडियो वायरल, गांव में दहशत
बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद एक विशाल घड़ियाल गांव की बस्ती तक पहुंच गया है। सरदहा गांव मजरे परसा में पिछले एक सप्ताह से यह घड़ियाल ग्रामीणों की दहशत का कारण बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें घड़ियाल गहरे पानी में एक कुत्ते को पटक-पटक कर खा रहा है। यह खौफनाक नजारा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में दहशत का माहौल और गहरा गया है।
नदी के दक्षिणी छोर पर सक्रिय घड़ियाल अब तक कई पालतू पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। इसमें भैंस का बच्चा, गाय का बछड़ा और कुत्ते शामिल हैं। वायरल वीडियो के बाद से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम प्रकाश यादव के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से घड़ियाल ग्रामीणों को खौफजदा किए हुए है। गांव निवासी अवधेश अवस्थी की भैंस का बच्चा भी इसका शिकार हो चुका है। मुख्य धारा छोड़कर किनारे की धारा में पहुंचे घड़ियाल की मौजूदगी से गांव वालों को चारा-पानी लाने और आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण राजकुमार यादव और सूबेदार मंगल प्रसाद सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए घड़ियाल को पकड़कर सरयू की मुख्य धारा में छोड़ने की गुहार लगाई है। बाढ़ के हालात में अक्सर ऐसे जलीय जीव ऊपरी इलाकों में आ जाते हैं, जिससे पशुपालकों में भारी भय का माहौल है। इस संबंध में वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गांव की तरफ घड़ियाल आने की सूचना मिली है जिस पर टीम भेजी जा रही है।
Barabanki Story- बाराबंकी में असलहा तस्कर बना ‘सम्मानित अतिथि’, पुलिस की तस्वीरें वायरल होते ही मचा हड़कंप, एसपी ने लिया एक्शन
बाराबंकी जिले में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस की एक गंभीर लापरवाही ने पूरे महकमे की किरकिरी करा दी। यहां पुलिस ने जिस युवक को अतिथि बनाकर मंच पर बुलाया और उससे 'सम्मान चिन्ह' (मोमेंटो) लेकर सम्मानित हुआ वही युवक कुछ महीने पहले असलहा तस्करी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। पुलिसकर्मियों संग खिंचवाई गई उसकी तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस मामले पर एक्शन लेते हुए सेल्फी खिंचवाने वाले सिपाही समेत चौकी पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को थाने से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ फतेहपुर को सौंपी गई है।
बता दें कि 15 अगस्त को कुर्सी थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को सम्मानित करने पहुंचे युवक की पहचान निजाम उर्फ नईम पुत्र इब्राहिम निवासी उमरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी का रहने वाला है। वायरल तस्वीरों में निजाम थानेदार और पुलिस स्टाफ के बीच सहजता से खड़ा दिखाई दे रहा है। एक तस्वीर में तो कांस्टेबल नरेंद्र यादव उनके गले में हाथ डालकर पोज देते नजर आ रहे हैं। थाने और चौकी पर तिरंगे गुब्बारों से सजे मंच पर अपराधी का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।
युवक को लेकर सबसे चौंकाने वाली जानकारी यह है कि इसी वर्ष 1 मार्च को बड्डूपुर पुलिस ने धधरा भट्ठा के पास से निजाम को गिरफ्तार किया था। उसके पास से अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए थे। तब उसे जेल भेजा गया था। बावजूद इसके स्वतंत्रता दिवस पर वही युवक सम्मानित अतिथि बन गया।
स्थानीय चर्चाओं में यह बात जोर पकड़ रही है कि आरोपी का उमरा चौकी पर तैनात एक सिपाही से गहरा संपर्क है और उसका आना-जाना चौकी तक रहता है। यही वजह रही कि 15 अगस्त पर उसे सहजता से कार्यक्रम का हिस्सा बना दिया गया। बात पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो उन्होने सिपाही नरेन्द्र यादव को लाइन हाजिर कर दिया, वहीं अन्य 10 पुलिसकर्मियों को थाने से संबद्ध कर दिया गया है।
विवाद गहराने पर कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने अपनी गलती स्वीकार की है।उन्होंने कहा कि युवक हर साल थाने में कार्यक्रम करता था। इस बार भी आया तो हम पहचान नहीं पाए कि यह वही व्यक्ति है जिसे बड्डूपुर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ पकड़ा था। उससे मोमेंटो लेना हमारी भारी भूल रही जिसकी गलती हम स्वीकार करते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई इन तस्वीरों ने पुलिस की छवि को सवालों के घेरे में ला दिया है। आमजन अब यही पूछ रहा है कि जब अपराधी और पुलिस की तस्वीरें इतनी सहजता से सामने आती हैं तो अपराध और अपराधी के बीच की दूरी आखिर कितनी बची है।