Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

बुरहानपुर में किसानों ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल रैली निकालकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

Sept 17, 2024 01:41:05
Burhanpur, Madhya Pradesh

बुरहानपुर में किसानों ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन के माध्यम से केले की फसल का बीमा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में संशोधन की मांग की। साथ ही, मनरेगा योजना को किसानों के कार्यों से जोड़ने की अपील की गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Nov 26, 2025 16:47:15
Noida, Uttar Pradesh:गंगटोक 41वें गवर्नर गोल्ड कप के फ़ाइनल में पहुँचा राजस्थान यूनाइटेड FC पालजोर स्टेडियम, गंगटोक, — राजस्थान यूनाइटेड FC ने ऐतिहासिक पालजोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक सेमीफ़ाइनल मुकाबले में सिक्किम ड्रैगन्स FC को 3–2 से हाराते हुए 41वें गवर्नर गोल्ड कप के फ़ाइनल में प्रवेश किया। भावनाओं, दृढ़ता और आखिरी पलों के रोमांच से भरे इस मैच में टीम ने उत्कृष्ट मानसिकता और साहस दिखाते हुए प्रतिष्ठित फाइनल में अपनी जगह बनाई। स्थानीय खिलाड़ी नोविन गुरंग, जो राजस्थान यूनाइटेड FC के स्क्वाड में सिक्किम से शामिल एकमात्र खिलाड़ी हैं, ने पहला गोल किया। अपने ही राज्य की टीम के खिलाफ अपने ही मैदान पर गोल करना उनके लिए एक बेहद खास और यादगार क्षण बना। दूसरे हाफ़ के शुरूआत में मिडफ़ील्डर नाओबा मीतैई ने सटीक फिनिशिंग करते हुए बढ़त को 2–0 कर दिया। मैच के आखिरी मिनटों में सिक्किम ड्रैगन्स ने दबाव बढ़ाया और मुकाबला अतिरिक्त समय की ओर जाता दिखाई दिया, लेकिन 90 6वें मिनट में पेड्रो एस्ट्रे ने एक शानदार गोल दागते हुए RUFC की जीत को अंतिम रूप दे दिया। मुख्य कोच विकस रावत का बयान “यह जीत हमारी टीम की सामूहिक भूख को दर्शाती है। खिलाड़ियों ने दबाव में संयम बनाए रखा, अपने खेल पर विश्वास रखा और मौके तलाशते हुए निर्णायक प्रदर्शन किया। इस माहौल में सेमीफ़ाइनल आसान नहीं होता, लेकिन खिलाड़ियों ने परिपक्वता दिखाई। अब हम फाइनल के लिए इसी आत्मविश्वास और समर्पण के साथ तैयारी करेंगे।” चेयरमैन के.के. टाक का संदेश “गवर्नर गोल्ड कप के फाइनल में पहुँचना राजस्थान यूनाइटेड FC के लिए गर्व का क्षण है। यह वर्षों की मेहनत, खिलाड़ियों की लगन और क्लब में विकसित होती मजबूत फुटबॉल संस्कृति का परिणाम है। हमें पूरे भारत से मिलने वाला समर्थन हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और हम उसी भावना के साथ फाइनल में उतरेंगे।” कप्तान भाबिन्द्र मल्ला का वक्तव्य “आज हर खिलाड़ी ने पूरी जान लगा दी। मैच तनावपूर्ण हुआ, लेकिन टीम एकजुट रही। फाइनल तक पहुँचना गर्व की बात है, लेकिन हमारा लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ। अब हम ट्रॉफी के लिए लड़ेंगे — अपने क्लब और हमारे सभी समर्थकों के लिए।” विशेष क्षण — अपने घर में गोल RUFC के पहले गोल स्कोरर नोविन गुरंग, जो सिक्किम के रहने वाले हैं, को उनके गोल के बाद स्थानीय दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। अपने ही होमग्राउंड पर किया गया यह गोल जुनून, सम्मान और गर्व का प्रतीक बन गया, जिसने राज्य और क्लब के संबंध को और भी मजबूत बनाया। अगला मुकाबला राजस्थान यूनाइटेड FC अब 41वें गवर्नर गोल्ड कप के फ़ाइनल में खेलेगा। फ़ाइनल का शेड्यूल जल्द ही सिक्किम FA द्वारा घोषित किया जाएगा।
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Nov 26, 2025 16:46:16
Sahibganj, Jharkhand:साहिबगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा की भौतिक निरीक्षण के लिए एयर पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की छह सदस्यीय टीम आज साहिबगंज पहुँची. जल्द ही साहिबगंज में हवाई अड्डा निर्माण का रास्ता साफ हो जायेगा. झारखंड सरकार साहिबगंज में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर सकारात्मक प्रयास में है. इसके लिए 494 एकड़ भूमि साहिबगंज प्रखंड के हाजीपुर मौजा में चिन्हित है, जिसमें 50 एकड़ भूमि सरकारी है शेष रैय्यत की है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो जाएगी जब AOI की सहमति मिल जाएगी. साहिबगंज से घरेलू उड़ान और हवाई कार्गो hubs बनने की तैयारी है. साहिबगंज में एयरपोर्ट बनाने की मांग काफी समय से चल रही है, Government इस ओर कदम उठा रहा है. एयरपोर्ट बनने से साहिबगंज के लोगों का उड़ने का सपना साकार होगा. विपक्ष ने रैय्यत जमीन नहीं देने और हवाई अड्डा के विरोध की बात भी उठाई है. यह योजना साहिबगंज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और बहुत जल्द मूर्त रूप ले सकता है.
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 26, 2025 16:45:29
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय भरतसिंह की पत्नी मीना कवर के विरोध में एसीबी में मुकदमा दर्ज करने का किया विरोध, Sangod उपखंड अधिकारी को दिया गया ज्ञापन। पूर्व मंत्री स्वर्गीय भरतसिंह कुंदनपुर की पत्नी व कुंदनपुर की पूर्व सरपंच मीना कुमारी के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में आज राजस्थान के राज्यपाल के नाम सांगोद उपखंड अधिकारी कार्यालय पर तहसीलदार जतिन दिनकर को ज्ञापन दिया गया। पूर्व मण्डल अध्यक्ष असरार अहमद व पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने सयुक्त रूप से बताया कि स्वर्गीय पूर्व मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर ने बिना भेदभाव के कई विकास के कार्य किए। जिसे सांगोंद विधानसभा क्षेत्र में देखे जा सकते हैं यहां तक कि उन्होंने अपनी पुश्तैनी 15 बीघा से अधिक जमीन हॉस्पिटल, पंचायत भवन, पार्क व रास्ते के लिए कुंदनपुर में जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए दान की। अब ऐसे में उनकी पत्नी मीना कंवर के खिलाफ भाजपा की और से एसीबी में मुकदमा दर्ज करवाया है जिसके विरोध में सांगोद क्षेत्रवासियों ने पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम उपखंड कार्यालय पर तहसीलदार जतिन दिनकर को ज्ञापन सौंपकर इस मुकदमे को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में पूरे राजस्थान में बड़ा जन आन्दोलन किया जाएगा।
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 26, 2025 16:44:31
0
comment0
Report
Nov 26, 2025 16:40:01
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 26, 2025 16:39:53
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 26, 2025 16:36:48
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 26, 2025 16:34:25
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एसबीआई इंटर सर्किल वॉलीबॉल चेपियनशिप त्रिवेंद्रम में 24–27 नवंबर 2025 तक आयोजित है,,,, एसबीआई इंटर सर्किल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में जयपुर सर्किल ने अपने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया,,,,फाइनल में जयपुर सर्किल का मुकाबला कल चंडीगढ़ सर्किल से होगा,,,,,एसबीआई अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं टीम मैनेजर राजेश जैन ने बताया की ग्रुप चरण में जयपुर सर्किल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीनों मैच जीते,,,,,,, टीम ने पहले मुंबई मेट्रो सर्किल को 2–0, फिर कोलकाता सर्किल को 2–0, और गुवाहाटी सर्किल को भी 2–0 से परास्त करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई,,,,, सेमीफाइनल में जयपुर ने विजयी अभियान जारी रखते हुए चेन्नई सर्किल को सीधे सेटों में 25–20, 25–17, 25–13 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की,,,,, टीम के आत्मविश्वास, रणनीति और सटीक प्रहारों ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा,,,, टीम के कप्तान एवं एसबीआई अधिकारी संगठन, जयपुर सर्किल के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया,,,,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top