Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

बुरहानपुर में वन विभाग ने हटाया 20 हेक्टेयर से अवैध अतिक्रमण

Jul 27, 2024 16:50:04
Burhanpur, Madhya Pradesh

बुरहानपुर जिले के खकनार वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। बीट क्रमांक 320 नहलवाडी में 20 हेक्टेयर वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमणकारी इस भूमि पर खेती करने का प्रयास कर रहे थे। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 25, 2025 04:31:30
Sikar, Rajasthan:सीकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हिंसा का विरोध सीकर में सर्व समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई। रैली सीकर के एस के स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर कलेक्ट पहुंची। यहां पर युवाओं ने सीकर एसडीएम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन भी सौंपा। रैली में शामिल सुमित जोशी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर संयोजित तरीके से लगातार हिंसा की जा रही है। वहां हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है जो एक गंभीर मानवीय संकट रूप ले चुका है। वहां के ग्रामीण एरिया में तो हिंदू परिवारों को घरों से पलायन पर भी मजबूर किया जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदू बस्तियों पर हमले हो रहे हैं। इस्कॉन जैसे प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थाओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनके अनुयायी और संतों को प्रताड़ित किया जा रहा है। दुर्गा पूजा जैसे पवित्र त्यौहार के दौरान पंडाल में तोड़फोड़ और मूर्तियों में तोड़फोड़ की जा रही है ऐसा में भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के जरिए बांग्लादेश पर दबाव बनाए कि वह अपने संविधान के अनुरूप अल्पसंख्यकों की रक्षा करें।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 25, 2025 04:30:42
Patna, Bihar:रिपोर्टर - विक्रांत कुमार लोकेशन - पटना सिटी एंकर - पटना सिटी सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359वीं जयंती के अवसर पर 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रकाश उत्सव पर्व आज से शुरू हो गई है. इस ऐतिहासिक अवसर पर देश-विदेश से लाखों सिख श्रद्धालुओं के पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा पहुंचने की संभावना है. श्रद्धालुओं की भीड़ और सुचारु आवागमन को देखते हुए यातायात प्रशासन ने विस्तृत रूट मैप और ट्रैफिक गाइडलाइन जारी कर दी है. वही बाल लीला गुरुद्वारा में भी देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. कश्मीर सिंह भूरी वाले बाबा जी ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाश पर्व को लेकर देश-विदेश से आने वाले संगतो के लिए रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. पटना के कंगन घाट पर लंगर हॉल व्यवस्था किया गया है. बाल लीला गुरुद्वारा में भी संगतो के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. प्रकाश पर में बिहार सरकार के तरफ से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. बाल लीला गुरुद्वारा में संगतो के लिए 24 घंटे लंगर की व्यवस्था की गई है.
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 25, 2025 04:17:03
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 25, 2025 04:16:49
Ajmer, Rajasthan:अजमेर जिले के पुष्कर रेंज की अरावली पहाड़ी पर सूखी झाड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। रेंजर जय सिंह ने बताया कि फायर लेन काटकर आग को रोका गया। फायर लेन एक विशेष तकनीक है जिसमें ज्वलनशील सामग्री हटाकर नंगी पट्टी बनाई जाती है, जो आग के फैलाव को रोकती है। इससे आग एक जगह सीमित रह गई और आगे नहीं बढ़ सकी। सर्दियों में सूखी झाड़ियां आग का मुख्य कारण बनती हैं, लेकिन समय पर कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया। फायर लेन काटना, जंगल की आग नियंत्रण की एक महत्वपूर्ण तकनीक है। यह वनस्पति या ज्वलनशील सामग्री में एक चौड़ी पट्टी होती है, जहां झाड़ियां, घास, पेड़-पौधे और सूखी पत्तियां पूरी तरह हटाई जाती हैं, ताकि मिट्टी का नंगा हिस्सा उजागर हो जाए। इसका उद्देश्य आग के फैलने की रफ्तार रोकना है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 25, 2025 04:16:29
Sikar, Rajasthan:सीकर SFI के 5 छात्र नेताओं को कल शाम को हिरासत में लिया सीकर की पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के विरोध में धरने पर बैठे SFI के 5 छात्र नेताओं को कल शाम को दादिया पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फीस बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार से SFI ने धरना शुरू किया था। अब छात्र को SFI ने हिरासत में लिए छात्र नेताओं की जल्द रिहाई करने की मांग की है। दादिया थाना पुलिस ने राजू बिजारणियां,देवराज हुड्डा,जयकुमार, कन्हैया चौधरी,संदीप नेहरा को हिरासत में लिया। इन लोगों का कहना था कि यूनिवर्सिटी में संचालित साइबर सिक्योरिटी, फॉरेंसिक साइंस, AI फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म शुरू किए हैं लेकिन इनकी परीक्षा फॉर्म फीस पीजी की तुलना में बहुत ज्यादा है। जबकि ना तो हमारे टीचर है और ना सिलेबस पूरा हुआ। समय पर क्लास नहीं लग रही है और सबसे ज्यादा फीस इन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स से वसूली जा रही है। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द फीस कम की जाए अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई आंदोलन तेज करेगा।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 25, 2025 04:16:13
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हालिया दौरा कई बड़ी सौगातें लेकर आया। इन घोषणाओं में सबसे अहम रहा ताप्ती नदी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी मुलताई के नाम परिवर्तन की घोषणा। मुख्यमंत्री ने मंच से ऐलान किया कि मुलताई विधानसभा का नाम बदलकर ‘मूलतापी’ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मुलताई विधायक से इस संबंध में औपचारिक प्रस्ताव भिजवाने को कहा है, जिसे आगे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। सीएम की इस घोषणा के बाद मुलताई में ताप्ती भक्तों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वर्षों से ताप्ती भक्त और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठन मुलताई का नाम बदलने की मांग कर रहे थे। ताप्ती भक्तों का कहना है कि सदियों पहले इस नगरी का नाम ‘मुलतापी’ ही था, जिसे अंग्रेजी शासनकाल में परिवर्तित कर दिया गया। विश्व प्रसिद्ध आस्था केंद्र ताप्ती नदी के उद्गम स्थल मुलताई से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। भक्तों का मानना है कि नाम बदलकर ‘मुलतापी’ किए जाने से इस क्षेत्र का धार्मिक, सांस्कृतिक और आस्था का महत्व और बढ़ेगा। नाम परिवर्तन की घोषणा के बाद ताप्ती भक्तों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया और इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। मुलताई में जश्न और उत्साह का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Dec 25, 2025 04:00:41
Nashik, Maharashtra:नाशिक महापालिका निवडणुकीत उमेदवारी अर्जांची दोन दिवसांत ३,७०५ अर्जांची विक्री... नाशिक महानगरपालिका निवडणणुकीच्या पार्श्वभूमीवर उमेदवारी अर्ज विक्रीला अभूतपूर्व प्रतिसाद मिळत आहे. अर्ज विक्रीच्या पहिल्याच दिवशी १,७६३ उमेदवारी अर्जांची विक्री झाली होती, तर दुसऱ्या दिवशी तब्बल १,९४२ अर्जांची विक्री झाली आहे. त्यामुळे अवघ्या दोन दिवसांत एकूण ३,७०५ उमेदवारी अर्जांची विक्रमी विक्री झाली आहे. निवडणूक रिंगणात उतरण्यासाठी इच्छुक उमेदवारांची संख्या मोठ्या प्रमाणावर असल्याने आगामी काळात अर्ज विक्रीचा आकडा आणखी वाढण्याची शक्यता व्यक्त केली जात आहे. या उमेदवारी अर्ज विक्रीतून नाशिक महानगरपालिकेला ९८,८६३ रुपयांचा महसूल प्राप्त झाला आहे. विविध राजकीय पक्षांसह अपक्ष उमेदवारांनी मोठ्या संख्येने अर्ज खरेदी करत निवडणूक तयारीला वेग दिला आहे...
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Dec 25, 2025 03:49:37
Kondagaon, Chhattisgarh:कोंडागांव जिले की फरस गांव में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे दरअसल पूरा मामला फरस गांव ब्लॉक के ग्राम सिरपुर का है 6 दिसंबर 2025 को प्रार्थी आमदेव महावीर फरस गांव थाने में अपनी बहन भगवती सेठिया की गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया रिपोर्ट में बताया गया कि भगवती सेठिया अपने 3 वर्ष के बच्चे वातसल्य के साथ बिना बताए कहीं चली गई हैं पूरे मामले में फरस गांव पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 49/ 2025 मे 6 दिसंबर 2025 को मामला कायम कर लिया पुलिस को जांच के दौरान गुम इंसान की सी डी आर, टावर लोकेशन के आधार पर घटना में उपयोग किया गया मोबाइल नंबर की बारीकी से अवलोकन करने पर पता चला कि घूम इंसान के पति और रोहित सेठिया की शादी वर्ष 2020 में मृतका के साथ हुआ था जिसका 3 वर्ष का एक बच्चा भी है शादी के पश्चात ही मृतिका के पति रोहित के माता-पिता एवं रोहित के मामा परिवार के लोगों द्वारा इन्हे प्रताड़ित किया जाता था पुलिस को इस बीच यह भी पता चला कि रोहित का बसंती सेठिया नामक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था प्रेम प्रसंग के कारण भी अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहे थे विवाद देखकर गांव वालों ने ही उनकी पत्नी को एक अलग स्थान देकर जीवन बसर करने को दिया था इस बीच रोहित ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए आवेदन कोर्ट में लगाया मगर पत्नी ने इनकार करते हुए गुजारा भत्ता देने की मांग करने की आवेदन लगा दी और न्यायालय ने रोहित को ₹5000 अपनी पत्नी को और बच्चे को भरण पोषण हेतु उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया बौखलाया हुआ रोहित अपने साथी मामा का लड़का नरेश पांडे एवं मिथिलेश मरकाम को आपराधिक षड्यंत्र के तहत हत्या करने का प्लान तैयार किया इसके पश्चात 22 नवंबर 2025 को अपने सहयोगी से कार लेकर अपने साथियों के साथ अपनी पत्नी व बच्चे को मायके शिरपुर से धोखे से विशाखापट्टनम घूमने जाने की बात कह कर अपने साथ गाड़ी पर अपहरण कर बैठा लिया इस बीच उड़ीसा रोड जयपुर के पास जाते-जाते सुनसान जगह में पहले पत्नी का गला घोटकर तीनों ने मिलकर हत्या कर दी और इंद्रावती नदी में हाथ पैर पर पत्थर बांधकर पानी में फेंक दिया दरिंदे यही नहीं रुके 3 वर्ष के बच्चे का भी गला घोट कर हत्या कर दी और सुनसान एक तालाब में बच्चों के पैर व शरीर पर पत्थर बांधकर फेंक दिया पुलिस के द्वारा पूरे मामले के खुलासे के बाद अब ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 25, 2025 03:48:55
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतاپगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर वन विभाग ने किया स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर एंकर/इंट्रो : वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वन विभाग द्वारा नाका आरामपुरा रेस्ट हाउस परिसर में इको डेवलपमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धरियावद रेंज के अधिकारी, कर्मचारी एवं ईडीसी सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने मिलकर परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण मानव जीवन के लिए आवश्यक है और जैव विविधता संरक्षण में सहायक है। बैठक में सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण को राज्य सरकार की एक जिला-एक पर्यटन स्थल योजना में शामिल किए जाने की जानकारी भी दी गई।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top