Burhanpur: प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया, विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी
बुरहानपुर जिले में बुधवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। प्रशासन की टीम ने मंडी बाजार, इकबाल चौक और गांधी चौक पर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया और दुकानदारों के सामान को जप्त कर लिया। इसके अलावा, प्रशासन ने बुरहानपुर के जलेबी सेंटर द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ा। हालांकि, इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसे लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से हटाने की मांग की जा रही थी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|