Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

Burhanpur - वक्फ बिल के विरोध में बुरहानपुर में 15 मिनट की लाइट बंदी

Apr 30, 2025 04:30:31
Burhanpur, Madhya Pradesh

 केन्द्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम लॉ बोर्ड ने 30 अप्रैल की रात 9 बजे से 9:15 तक यानी 15 मिनिट के लिए अपने , घर, और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करने का ऐलान मुस्लिमों से किया है। ऐलान के बाद बुरहानपुर शहर जो कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। वहां पर एमआईएम के जिला अध्यक्ष एडवोकेट जहीर उद्दीन शेख ने वक्फ बिल पर विरोध को लेकर मुस्लिमों से अपने घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइट बंद करने की अपील की है। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 23, 2025 05:19:57
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: सिटी स्कैन के बाद प्रेमानंद महाराज ने तीन दिन बाद फिर शुरू की पदयात्रा, भक्तों में छाई खुशी मथुरा/वृंदावन: वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद महाराज ने तीन दिन के अंतराल के बाद आज एक बार फिर अपनी नित्य पदयात्रा शुरू की। हाल ही में सिटी स्कैन (CT Scan) कराने के बाद महाराज जी की यह दैनिक पदयात्रा स्थगित हो गई थी, जिससे उनके हजारों भक्त निराश थे और बेसब्री से उनके दर्शन का इंतजार कर रहे थे। श्री हित राधा केली कुंज आश्रम से सुनरख तिराहे तक निकली इस पदयात्रा में भक्तगण पिछले तीन दिनों से आश्रम के बाहर कतार लगाए खड़े थे। पदयात्रा न कर पाने की स्थिति में संत प्रेमानंद महाराज तीन दिन से केवल आश्रम के बाहर से ही भक्तों को दर्शन दे रहे थे। पदयात्रा शुरू होते ही समूचा परिक्रमा मार्ग 'राधा-राधा' नाम संकीर्तन से गूंज उठा और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। भक्तों में एक अलग ही उत्साह और खुशी दिखाई दी। पदयात्रा के दौरान प्रेमानंद महाराज ने हाथ जोड़कर सभी भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया, जिसे देखकर भक्तों के चेहरे खिल उठे। महाराज जी को चिकित्सकों की सलाह पर मंगलवार को उनका सिटी स्कैन कराया गया था। हालांकि, शिष्यों ने उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताया था। स्वास्थ्य लाभ के बाद पहली बार पदयात्रा पर उनके निकलने से भक्तों को बड़ी राहत मिली है। भक्तों का मानना है कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन मात्र से ही उनके कष्ट दूर हो जाते हैं। उनकी पदयात्रा की वापसी ने वृंदावन की गलियों में फिर से आस्था और प्रेम का संचार कर दिया है?
2
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Oct 23, 2025 05:17:37
Bihar:गोपालगंज शहर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियाँ जोरों पर है. 21 छठ घाट बनाये गए हैं जहाँ सफाई व रंगरोगन किया जा रहा है. डीएम एसपी ने सभी घाटों का निरीक्षण किया और सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है. शहर के वीएम फील्ड, ब्लॉक मोड़, थावे रोड सहित सभी प्रमुख छठ घाट का डीएम एसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शहर व गाँव में सभी प्रमुख घाटों की सूची तैयार की गई है जहाँ मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. छठ पर्व में भीड़ नियंत्रण व व्रतियों की सुरक्षा का ध्यान रखकर प्रतिनियुक्ति की गई है. 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक छठ पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 23, 2025 05:17:20
Ranchi, Jharkhand:झारखंड के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और भगोड़े प्रिंस खान का गठजोड़ हो चुका है। प्रिंस खान सुजीत सिन्हा गिरोह को पाकिस्तान के मॉडर्न हथियार मुहैया कराता है तो वही सुजीत सिन्हा इसके एवज में प्रिंस को पैसे और गुर्गे मुहैया कराता है। झारखंड की राजधानी रांची, धनबाद सहित प्रदेश के दूसरे हिस्सों में इन दिनों प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के साथ कोयलांचल शांति सेना का नाम कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में था। जिसका खुलासा करते हुए रांची पुलिस ने प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें लेडी डॉन रिया सिन्हा जो सुजीत सिन्हा की पत्नी है उसे भी गिरफ्तार किया है। जो इस पूरे गिरोह का संचालन कर रही थी। रिया के इशारे पर ही व्यवसायियों को कॉल और फायरिंग कि वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। वही इसके साथ ही बबलू खान उर्फ एनामुल, रवि आनंद, मो सिराज और मो शाहिद को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद जो कुलसी हुए हैं वह पुलिस के लिए अलार्मिंग है क्योंकि वेपंस की तस्करी पाकिस्तान से की जा रही है और यह डायरेक्टर और इनडायरेक्ट रूप से टेरर फंडिंग से जुड़ा मामला है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 23, 2025 05:16:30
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना- मुरैना में जरेरूआ स्थित जीएमडी ग्रीनटेक फैक्ट्री में उसे समय हादसा हो गया जब टायरों से तेल निकालने का काम हो रहा था इस हादसे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 3 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए जहां, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, फैक्ट्री संचालक ने चालाकी दिखाते हुए मुरैना जिला प्रशासन को खबर तक नहीं लगने दी और उनका इलाज के लिए ग्वालियर दिल्ली तक भेज दिए, पहले शुक्रवार को यह पूरा हादसा हुआ था जिसके बाद फैक्ट्री संचालक ने अपनी व्यवस्था जमाई और मुरैना पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगने दी और इन मजदूरों को ग्वालियर दिल्ली इलाज के लिए भेज दिया गया जब इस बात की जानकारी अब जिला प्रशासन को लगी है तो प्रशासन हरकत में आया है फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कर रहा है।
0
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Oct 23, 2025 05:16:06
Mira Bhayandar, Maharashtra:आई निर्बादेवी मंदिरात दीपोत्सव दिपोत्सवातून बळीराजाला बळ ७ हजारहून अधिक दिवे लावले आँकर - मिरा-भाईंदर मधील सर्वात भव्य दिपोत्सव पेणकरपाडा गावातील आई निर्बादेवी मंदिराच्या पटांगणात बुधवारी साजरा करण्यात आला. यावेळी स्थानिकांनी एकत्र येत, ७ हजार हून अधिक दिवे प्रज्वलित केले. यावेळी मराठवाड्यासह विदर्भात नुकत्याच झालेल्या अतिवृष्टीमुळे शेतकऱ्यांचे मोठे नुकसान झाले असून तो संकटात आला असला तरी त्याच्या पाठीमागे संपूर्ण महाराष्ट्र उभा असल्याचे संदेश देण्यासाठी 'खांदयावर नांगर घेतलेल्या बळीराजा' ची प्रतिकृती ७० फूट आकाराची साकारण्यात आली होती. दिवाळी पाडव्याला येथे मागील पाच वर्षांपासून दिपोत्सव साजरा केला जात आहे. दरवर्षीत येथील स्थानिक नागरिकांकडून दिपोत्सवातून विविध संदेश देतात.
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 23, 2025 05:07:38
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के शक्ति खंड-2 स्थित दिव्या अपार्टमेंट, प्लॉट नंबर 188 में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार कल रात करीब 8:30 बजे फायर स्टेशन वैशाली को आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी तीन फायर टैंकरों के साथ मौके के लिए रवाना हुए। दिवाली सुरक्षा के दृष्टिगत काला पत्थर इंदिरापुरम और अटल चौक वसुंधरा में तैनात फायर टैंकरों को भी तुरंत घटनास्थल के लिए भेजा गया। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि इमारत में कुल 20 फ्लैट्स हैं, जिनमें 19 परिवार रह रहे थे। इनमें से करीब 12 फ्लैट्स की फाइबर शीट से ढकी बालकनियों में आग तेजी से फैल रही थी। आग की तीव्रता को देखते हुए एक अतिरिक्त टैंकर फायर स्टेशन साहिबाबाद से भी बुलाया गया। कुल 6 फायर टैंकरों और 5 से 6 होज पाइप की लाइनों की मदद से दमकलकर्मियों ने करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घना धुआं फैलने के बावजूद फायर सर्विस टीम ने ब्रीदिंग अपरेटस सेट पहनकर फ्लैट्स में प्रवेश किया और आग बुझाई। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि कुछ बालकनियों में रखा घरेलू सामान जल गया और आंशिक क्षति हुई। फायर विभाग की तत्परता से अपार्टमेंट और आसपास की इमारतों को सुरक्षित बचा लिया गया।
1
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 23, 2025 05:07:02
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के जारंगडीह पीओ, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी तथा बेरमो विधायक प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से छठ घाटों का किया निरीक्षण। छठ व्रतियों को कोई असुविधा न हो इस बात का पुरा रखा जायेगा ख्याल। बताते चले कि बोकारो के बेरमो प्रखंड क्षेत्र के जारंगडीह उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के विविध छठ घाटों का निरीक्षण संयुक्त रूप जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी प्रबीर सेन गुप्ता, खान प्रबंधक सुनिल कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसीस उर्फ बबलू, ने किया । जारंगडीह सिविल विभाग के पदाधिकारियों तथा बिजली विभाग के पदाधिकारियों को छठ व्रतियों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर हर मुमकिन व बेहतर व्यवस्था किया जाने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ छठ घाटों की सफाई तथा छठ घाट जाने वाले मुख्य मार्ग को यथा शीघ्र दुरस्त किया जाने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ जो नेम निष्ठा के साथ किया जाता है उसमें सभी का सहयोग की अपील किया ताकि पवित्रता के साथ पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top