Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

बुरहानपुर में तेंदुए के हमले में 16 बकरियों की गई जान

Jul 29, 2024 07:42:47
Mohammadpura, Madhya Pradesh

बुरहानपुर से 5 किमी दूर हतनूर गांव में एक बकरी पालन केंद्र पर तेंदुए ने हमला किया, जिसमें 16 बकरियां मारी गईं। वन विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। विभाग नियमानुसार बकरी मालिक को मुआवजा देगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 16, 2025 03:47:59
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के बड़ौत इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। मंडी बाईपास पर हुई इस मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश मोहन पुलिस की गोली से घायल हो गया।घायल बदमाश का अस्पताल में उपचार चल रहा है।पुलिस के मुताबिक, मोहन अपने जीजा सोनू कश्यप की हत्या की वारदात में वांछित चल रहा था। इसी केस में उसकी तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार रात उसकी लोकेशन मिली। चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो मोहन ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से एक बाइक और एक तमंचा भी बरामद किया गया है।मुठभेड़ के बाद एडिशनल एसपी बागपत प्रवीण सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।बड़ौत पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ी वारदात का राज़ खुलने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और बाकी फरार साथियों की तलाश जारी है। बाईट :--- प्रवीण सिंह चौहान (एडिशनल एसपी बागपत)
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Sept 16, 2025 03:46:06
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 16, 2025 03:45:56
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह ज़ी मीडिया की खबर के बाद अर्पित मामले में मामला तो दर्ज लेकिन कहां है अर्पित इसकी कोई जानकारी नहीं ज़ी मीडिया पर खबर चलने के बाद अर्पित था लापता रजिस्टर्ड डाक से भेजा पत्र बोला सब बीमार है छुट्टी चाहिए डाक में दिया गया नंबर पुलिस ने लगाया सर्विलांस पर लेकिन अर्पित सिंह लापता अर्पित सिंह के आवास के लिए संसद ने अपना लेटर पैड लगाया था जिलाधिकारी ने भी की थी संस्तुति स्वास्थ्य विभाग भर्ती घोटाला… 79 पदों पर 140 भर्ती! अर्पित सिंह का नाम तो आया… मगर अता-पता गायब! CMO से मांगी गई रिपोर्ट… कहीं आपके यहां तो नहीं नौकरी पर अर्पित? फर्रुखाबाद के अर्पित सिंह फैमिली पर भी उठे सवाल… जमीन के कागज रहस्यमयी तरीके से गायब क्या राजनीतिक संरक्षण में हैं अर्पित सिंह? मामला दर्ज… लेकिन पुलिस आज तक पहुंच क्यों नहीं सकी? भ्रष्टाचार की परतें खुलीं… जनता पूछ रही—कहां है अर्पित सिंह? भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया 2008 और 2016 में एक-रे टेक्नीशियन की भर्ती की जांच शुरू सभी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांगी गई रिपोर्ट के कहीं उनके यहां तो कोई अर्पित सिंह नौकरी नहीं कर रहा 79 वैकेंसी पर 140 लोगों को कर लिया गया भर्ती यानी की 61 लोग सरकार को लगा रहे थे चुना 2008 से 2009 के बीच ज्वाइन करने वाले सभी की एक विस्तृत रिपोर्ट स्वस्थ महानिदेशक ने मांगी मजे की बात फर्रुखाबाद का आरपी सिंह परिवार सहित लापता जमीन निकल गई आसमान क्या राजनीतिक संरक्षण में पल रहा अर्पित सिंह पुलिस अभी तक क्यों नहीं पहुंच पाई फर्रुखाबाद में स्वास्थ्य विभाग की भर्ती घोटाले से जुड़ा रहस्यमयी अर्पित सिंह सवालों के घेरे में ज़ी मीडिया की पड़ताल के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की भर्ती में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। भर्ती घपले में अर्पित सिंह नाम सामने आने के बावजूद आज तक उसका कोई अता-पता नहीं है। मामला 2008 और 2016 की उन भर्तियों से जुड़ा है जिनमें एक-रे टेक्नीशियन पद पर नियुक्तियों में भारी गड़बड़ी की शिकायतें उठी थीं। स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) से यह रिपोर्ट मांगी है कि उनके यहां कहीं अर्पित सिंह नाम का कोई कर्मचारी तो तैनात नहीं है। 79 पद पर 140 नियुक्तियां जांच में यह भी सामने आया कि उस समय 79 स्वीकृत रिक्तियों पर 140 लोगों को नियुक्त कर दिया गया। यानी 61 लोगों को बगैर पद के नियुक्त करके सीधे सरकार को करोड़ों का चुना लगाया गया। स्वास्थ्य महानिदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 2008-09 के बीच जिन भी अभ्यर्थियों ने ज्वाइनिंग की है, उनका पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाए। फर्रुखाबाद का कनेक्शन इस मामले की गूंज फर्रुखाबाद तक पहुंची है क्योंकि यहाँ का एक नामी परिवार, आरपी सिंह एंड फैमिली, इस घोटाले से जुड़े सवालों में उलझा है। आश्चर्यजनक रूप से उनसे जुड़ी जमीन और कागजात तक ‘गायब’ बताए जा रहे हैं। यही कारण है कि इस प्रकरण ने जिले में राजनीतिक संरक्षण और अधिकारियों के मिलीभगत की चर्चाओं को और तेज कर दिया है। पुलिस की नाकामी पर सवाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब मामला दर्ज हो चुका है, तो आखिर पुलिस अर्पित सिंह तक क्यों नहीं पहुंच पाई? क्या यह राजनीतिक संरक्षण का नतीजा है, या फिर किसी बड़ी साजिश की कड़ी को बचाने की कोशिश? उठता बड़ा सवाल फर्रुखाबाद समेत पूरे प्रदेश में भर्ती घोटालों की परतें उधेड़ रही यह जांच यह साफ कर रही है कि वर्षों से सिस्टम में किस तरह से भ्रष्टाचार ने जड़ें जमा ली थीं। लेकिन जनता का सवाल अब सीधा है—आखिर अर्पित सिंह कहां है और कब तक कानून से बाहर रहेगा? बाइट-- डॉ अमरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 16, 2025 03:45:48
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम नौटा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के दौरान 70 साल के बुजुर्ग शेर खां पर उनके 12 साल के पोते ने पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  वी/ओ.1-दरअसल घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मृतक शेर खां का अपने ही परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पोते ने गुस्से में आकर छत से दादा पर पत्थरों से हमला कर दिया। पत्थर सिर पर लगने से शेर खां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।  बाइट--शबीना..... परिजन
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Sept 16, 2025 03:40:55
Noida, Uttar Pradesh:नागपूरAmar kane-wt बाईट --- सतीश कुमार,सहसंघटन मंत्री, स्वदेशी जागरण मंच ------------- बाईट (पॉईंटर) अमेरिका टैरिफ को जवाब देने के लिए नागपुर चल रही है...आरएसएस के सहयोगी संगठन स्वदेशी जागरण मंच के साथ भारत के तमाम व्यापारी संगठनों की बैठक ,स्वदेशी जागरण मंच का कहना ---- * स्वदेशी जागरण मंच देश के आर्थिक क्षेत्र मे 34 साल से काम कर रही है... अमेरिका टेरीफ और चीन के सस्ता डंपिंग से भारत को बाहर निकलना है... इसलिये स्वदेशी जागरण देश के 48 संघटनो को बैठक के लिये बुलाया है.. --- नवरात्र,दशहरा,दिवाली आनेवाला है... बाजार मे बहुत बडी तादात पर खरेदी होगी ... अगर भारत पुरी तरह से स्वदेशी प्रॉडक्ट खरीदने पे आ जाये तो टेरीफ बेअसर हो जायेंगे --- भारता बाजार कां 145 करोड कां है.... 7 करोड कां मिडल इनकम ग्रुप है... ये अगर पूरी तर से स्वदेशी पे आ जाता है... तो अमेरिका के टेरीफ बेइमानी हो जायेंगे ..... और भारत की आर्थिक और रोजगार मे जबरदस्त वृद्धी हो जायेगी... और इसीलिए स्वदेशी जागरण मंच ने सभी व्यापारी और ग्राहक को आवाहन किया है कि आप लोग जो कुछ भी खरेदी करोगे व स्वदेशी ही खरेदी करे... उससे टेरिफ बे असर हो जाएगे.. .--- पुरे देश से लगभग 400 प्रतिनिधी स्वदेशी जुटाण में सहभागी हुए है.. अलग अलग इंडस्ट्री से आये हुए... देश के बडे बडे संघटने के लिए प्रतिनिधी है... हमने व्यापारी संघटन के प्रमुख बुलाया था...देश मे 8 करोड के आसपास भारत मे कुद्रा व्यापारी है.... ये सभी लोग देश में स्वदेशी का प्रचार करेंगे... हम इससे बाहर निकल जायेंगे (टेरिफ) (on सरसंघचालक टेरिफ) --- भारत का इस समय उभार है.. हम चौथी बडी अर्थव्यवस्था है.. डर के मारे भारत को रोके कैसे इसलिये भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए... चीन डम्पिंग कर रहा है और अमेरिका टेरीफ लगा रहा है... लेकिन भारत की स्थिति मजबूत है और भारतीय बाजार... अगले आने वाले दिनो मे डिमांड भी बहुत अच्छी रहने वाली है --- वो डरे नही... हम दुनिया मे प्रभुत्व स्थापित नही करने वाले.... अमेरिका या चीन को डरने की जरूरत नही... लेकिन वो इस वक्त डर के मारे कर रहे है... यह सरसंघचालक जीने सही कहा... लेकिन भारत जब बडा होगा तब दुनिया को सुखी करने के लिए होगा
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 16, 2025 03:40:14
Siwan, Bihar:एंकर सीवान में एक दारोगा द्वारा महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब दरोगा वीडियो जारी कर माफी मांगी है।ये वीडियो भगवानपुर हाट थाना का है। वीडियो में दिख रहा दारोगा भगवानपुर हाट थाना में तैनात निरंजन कुमार हैं। तीन दिन पहले सड़क जाम की सूचना पर दरोगा जी दलबल के साथ पहुंचे थे और इस भीड़ में संसद को अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. अब वायरल होने के बाद जब SP के द्वारा सो कॉज किया गया उसके बाद दरोगा निरंजन कुमार ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है.उसने साफ शब्दों में कहा है कि हम रात में ड्यूटी करके आए थे ,तनाव में थे, थके हुए थे, तभी हमें सड़क जाम की सूचना मिली. ज़ब सड़क जाम किए हुए लोगों के बीच पहुंचा तो वहां गलती से मेरे मुंह से अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ जिससे मैं सांसद महोदय से माफी मांगता हूं दोबारा इस तरह गलती नहीं होगी गलती से मेरे मुंह से अप्सब्द भाषा निकला जिसके लिए मैं क्षमा मांगता हु. पहला वीडियो में देखा जा सकता है की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वही दूसरा वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा जी द्वारा माफी मांगी जा रही है।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Sept 16, 2025 03:39:49
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1609ZBJ_RAM_TRAIN GHAYAL_R एंकर --वीओ -- बारककाना लातेहार रेल लाईन मे ट्रेन में एक युवक को छिनतई करने वाले गिरोह ने दिया धक्का, गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल.. बीडी ट्रेन से पतरातू आ रहे खलारी आ रहे एक युवक को छिनतई करने वालों गिरोह ने धक्का दे दिया। जिससे वह गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। भुक्तभोगी युवक लकी मुंडा, पिता विनोद मुंडा, खलारी निवासी ने बताया कि वह बीडी ट्रेन में सवार होकर सोलिया गांव अपने दोस्त के घर जाने के लिए पतरातु आ रहा था। इसी दौरान ट्रेन में छिनतई करने वालों ने उसका मोबाइल फोन छीनने लगे।साथ ही उन्होंने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया। कहा कि जब उसे होश आया तो तो अपने आप को किरीगड़ा रेलवे ट्रैक के पास पाया। बीडी से आने के क्रम में हुई घटना है। लोगों ने उसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू भेजवाया। जहां पर डॉ अमित तिर्की ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उचित इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया है लेकिन परिजन नहीं रहने कारण वह इस समय भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में मौजूद है उसके माथे और पीठ में काफी चोट लगी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है लेकिन अभी तक परिजन नहीं पहुंचे हैं। वही इस मामले में डॉक्टर ने पतरातू पुलिस को जानकारी दि है। बाइट - लकी मुंडा (घायल) बाइट - अमित तिर्की डॉक्टर (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु )
1
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 16, 2025 03:39:38
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 16, 2025 03:39:26
Jalore, Rajasthan: जालोर के औद्योगिक क्षेत्र थर्ड फेज में सोमवार सुबह 7 बजे डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) जयपुर की टीम ने दुर्गा ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापा मारा। यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही और स्थानीय अधिकारियों को इसमें शामिल नहीं किया गया। सूत्रों के अनुसार, टीम को बोगस फर्मों के जरिए टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद लेनदेन और दस्तावेजों की गहन जांच की गई। आशंका है कि करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी सामने आ सकती है। बताया जा रहा है कि मजदूरों और ट्रैक्टर चालकों के नाम से फर्म खोलकर फर्जी बिलिंग का नेटवर्क वर्षों से चल रहा था। इस कार्रवाई के धागे किशनगढ़ में हुई पिछली छापेमारियों से जुड़े बताए जा रहे हैं। जब्त दस्तावेजों और मोबाइल चैट में कई स्थानीय ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के नाम सामने आए हैं, जिन पर नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top