PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450331

बुरहानपुर में तेंदुए के हमले में 16 बकरियों की गई जान

Jul 29, 2024 07:42:47
Mohammadpura, Madhya Pradesh

बुरहानपुर से 5 किमी दूर हतनूर गांव में एक बकरी पालन केंद्र पर तेंदुए ने हमला किया, जिसमें 16 बकरियां मारी गईं। वन विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। विभाग नियमानुसार बकरी मालिक को मुआवजा देगा।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Aug 11, 2025 05:47:24
Ujjain, Madhya Pradesh:
मतंगेश्वर महादेव मंदिर पर अच्छी बारिश की कामना के लिए विशेष पूजन एवं हवन किया उज्जैन। गोला मंडी में सावन माह के अंतिम दिन और श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर, शहर के 84 महादेव मंदिरों में से एक, 60वें नंबर के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान अखंड रामायण का पाठ किया गया, जिसका समापन हवन और पूर्ण आहुति के साथ हुआ। यह विशेष पूजन आसपास के क्षेत्रों में पानी की कमी और सूखे जैसे हालात को देखते हुए किया गया।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 11, 2025 05:46:52
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय exclusive एंकर बेगूसराय में बाढ़ का स्थिति तांडव ले लिया है। इस बाढ़ के तांडव से लोग अब त्राहिमाम होने को मजबूर हो गए हैं। इस बाढ़ के कहर से लाखों लोग घर से बेघर हो गए हैं। इस बाढ़ के पानी से लाखों लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इस् बाढ़ के पानी के कारण चारों तरफ तबाही तबाही देखने को मिल रहा है। लोग बाढ़ के पानी से बेघर हो चुके हैं। वही बाढ़ के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त पूरी तरह से हो चुका है। इस बाढ़ के पानी कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। और पूरा इलाके टापू में तब्दील हो चुका है।और कुछ लोग हैं भी तो बाढ़ के पानी में ही रहने को मजबूर है। आपको बताते चले कि इस बाढ़ के कारण दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं। वही बाढ़ के पानी से हजारों हजार खेत खलियान डूबकर टापू में तब्दील हो गया।आपको ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं कि इस बाढ़ की तस्वीर को देखकर आपका रोंगटे खड़ा हो जाएगा। यह तस्वीर बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के छितरौर और खोरमपुर गांव की है। जहां पिछले 15 दिनों से बाढ़ का मंजर लोग अपने आंखों से देख रहे हैं। और इस बाढ़ के पानी से बेबस होकर घरछोड़ कर पलायन करने को मजबूर हैं।इस तस्वीर को देखकर आप काफी हैरान हो जाएंगे क्योंकि जी मीडिया संवाददाता ने ग्राउंड जीरो से लाइव रिपोर्टिंग की है।इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने जी मीडिया के संवाददाता जितेंद्र कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत करने के दौरान अपनी दर्द को सुनायाऔर उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से बाढ़ का मंजर इसी इलाके में है। और उन्होंने बताया है कि इसी बाढ़ के पानी में लोग रहने को मजबूर है। यह इलाका बाढ़ के पानी के कारण टापू में तब्दील हो गया है। लोग भूखे प्यासे भी अपने अपने घर के छतों पर रहने को मजबूर है। इस पानी में कुछ लोग सड़कों पर ही अपना बसेरा बना कर रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया है कि अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई मदद नहीं दी है। इस दौरान लोगों ने बताया है कि 15 दिनों के बाद आज 2 किलो चुरा और चीनी देने का काम किया है। लेकिन इससे क्या होने वाला है। उन्होंने बताया है कि घर में पानी रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को लेकर छत पर तिरपाल लगाकर जैसे तैसे रहने को मजबूर हैं। हालात इतना बिगड़ गया कि लोग इस बाढ़ के पानी के कारण बर्बाद हो चुका है। इस दौरान लोगों ने बताया है कि घर में पानी रहने के कारण सड़कों पर ट्रिपल और चौकी लगाकर रहने को मजबूर है।उन्हें खाने-पीने शौचालय और सुरक्षित जगह की गंभीर समस्या बनी हुई है। कुल मिलाकर कहा जाता है कि बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के सीमा गांव बाढ़ की स्थिति से बिगड़ गई है। लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है।लोग घर में जल कैदी बनाकर फंसे हुए हैं। लोग जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। बाढ़ पीड़ित टकटकी लगाकर बैठे हुए हैं। कोई तो उनकी गुहार सुने और मदद करने के लिए पहुंचे। लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की नींद नहीं खुली है। आपको बताते चले की मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में जहां आठ प्रखंडों और 29 पंचायतों और नगर निगम के चारों वार्डों में बाढ़ के भीषण पानी गांव में घुस चुका है। बाढ़ के पानी आने के कारण गांव के लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं। और कुछ लोग अभी भी घर में ही जलकैदी की तरह कैद है। आपको बताते चले की 2 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 11, 2025 05:46:04
Bilaspur, Chhattisgarh:
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉड्रिरंग मामले में कार्रवाई की है। ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें जेल में डाल दिया है। इसे लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा ये सारे काम भयादोहन करने के लिए कर रही है। कार्रवाई के बदले में वे उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने का ऑफर देते हैं, जिन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया वे भाजपा में चले गए और उनके खिलाप चल रहे सारे मामले बंद कर दिए गए। मुझे भी यही ऑफर दिया गया था, मुझे भी उम्मीद किया जा रहा था कि मैं भी भारतीय जनता पार्टी में चला जाऊं शरणागत हो जाऊं लेकिन यह मुमकिन नहीं। क्योंकि जो डरने वाले थे वह शरणागत हो गए। हेमंत विश्व शर्मा नहीं है हम लोग। देश और प्रदेश की जनता जान चुकी है कि राजनीतिक लाभलेने के लिए ऐसी कार्रवाई हो रही है। प्रेस कांफ्रेंस के अंत में बघेल ने केंद्र पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यह लोकतंत्र और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है, लेकिन जनता सब देख रही है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी। बाइट-भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
0
Report
ASAMIT SONI
Aug 11, 2025 05:45:12
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में भारी बरसात के चलते सभी बांध और तालाब लबालब भरे हुये हैं । ऐसे में लोगों की छोटी सी लापरवाही भी जान पर भारी पड़ सकती है , लेकिन रील बनाने की सनक और स्टंट करने का शौक के चलते नावालिग किशोर लबालब भरे तालाब में जान जोखिम में डालकर नहाते हुये नजर आ रहे हैं । मामला बार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौदा डांग ग्राम का है , जहां स्थित तालाब में गांव के नावालिग बच्चे जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुये कूदकर रील बनाने के लिये जान जोखिम में डालकर तैरते हुये नजर आ रहे हैं । बिना रोक टोक के किशोरों द्वारा तालाब में जान जोखिम में डालकर नहाने का वीडियो सामने आ रहा है ,जो कोई बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है ।
0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 11, 2025 05:38:11
Ganderbal, :
Celebrating the spirit of the Tricolour with pride and unity, 1.5 km National Flag being carried in HarGhar Tiranga rally organized at LoC Teetwal!
14
Report
RKRohit Kumar
Aug 11, 2025 05:37:33
Sheikhpura, Bihar:
गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण बिहार के कई जिला में बाढ़ की विकट स्थिति उत्पन्न है।जबकि शेखपुरा में बहने बाली गंगा की सहायक हरुहर नदी भी अपने पूरे उफान पर है।जिसके कारण शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड की बड़ी आबादी बाढ़ की विभीषिका से कराह रहा है।गांवों को जोड़ने वालीं सड़कें डूब गयी हैं। नौबत ऐसी हो गयी है कि दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग नाव के सहारे हैं। घरों से निकलने के लिए नाव के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। घरों में पानी घुसा गया है। गलियां तालाब बन गयी हैं। हद तो यह कि घाट कुसुंभा,कोयला,बावघाट सहित एक दर्जन गांव के सैकड़ों घर चारों तरफ से पानी से घिर गये हैं। लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लाचारी ऐसी कि परिवार और बच्चों के साथ छतों पर शरण लेनी पड़ रही है। नाव के सहारे इन गांवों के लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं।जिसके कारण रोजमर्रा के कामों में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बाढ़ की स्थिति झेल रही महिला ने कहा कि पिछले आठ दिनों से घर में पानी प्रवेश कर गया है जिससे घरों में रहना मुश्किल है।घर के छत पर खुले आसमान में रहना मजबूरी है।जबकि कड़ी धूप और बारिश होने से बचने के लिए अपने संसाधन से किसी तरह दिन गुजार रहे है अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं मिला है।जबकि पानी घर में प्रवेश के साथ विषैली सांप बिच्छू का भी भय बना है।सांप बिच्छू घर में पानी के साथ प्रवेश कर गए है जिससे भयभीत है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद पहुंचाए जाने की मांग किया है। वाईट - अंजली देवी - ग्रामीण वाईट - बेबी देवी - ग्रामीण
13
Report
Aug 11, 2025 05:36:53
Patna, Bihar:

बिहार में बाढ़ की हालात बेहद खराब हो गया है, बिहार के 13 जिलों में बाढ़ से  स्थिति भयावह हो चुकी है, आप देखिए बिहार के बेगूसराय में गांवों में क्या हालात है….

2
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 11, 2025 05:35:38
Thane, Maharashtra:
शहापूरात जय महाराष्ट्र मित्र मंडळाच्या बाप्पाचं ढोल ताशाच्या गजरात आगमन... ॲंकर... काही दिवसांवर येऊन ठेपलेल्या गणेशोत्सवाची चाहुली सर्वांचा लागली आहे. या पार्श्वभूमीवर मोठं मोठ्या गणेश मंडळांच्या गणेश मुर्तींच आगमन होण्यास सुरुवात झाली आहे. याच धर्तीवर शहापूरातील जय महाराष्ट्र मित्र मंडळ स्वामी समर्थ नवी गल्ली मंडळाच्या बाप्पा आगमन मोठ्या थाटामाटात व ढोल ताशाच्या गजरात मंडपात झालं आहे‌. गणपती बाप्पा मोरया मंगल मूर्ती मोरयाच्या जयघोषानं व ढोल ताशाच्या निनादानं अवघी शहापूर नगरी दणाणून गेली होती. या मुर्तीच्या आगमनाने शहापूरात गणेशोत्सवाची चाहूल लागल्याचं वातावरण निर्माण झाल आहे.
4
Report
KJKamran Jalili
Aug 11, 2025 05:35:18
Ranchi, Jharkhand:
रांची के सदर थाना क्षेत्र में महिला की संदेहास्पद मौत कमरे में फंदे से झूलता मिला शव पति पर लगा हत्या का आरोप पति - पत्नी के बीच अक्सर हुआ करता था विवाद कल शाम भी हुआ था दोनों के बीच विवाद जिसके बाद पत्नी का फंदे से झूलता मिला शव आत्महत्या और हत्या सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच मृतका का शव लेक व्यू अपार्टमेंट के फ्लैट में मिला महिला का पति सिमडेगा स्थित बैंक में है पदस्थापित
4
Report
SSsubhash saheb
Aug 11, 2025 05:35:13
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - गोवंश तस्करी में तीन गिरफ्तार, छह बछड़े बरामद एंकर....... धमतरी जिले के बीरेझर चौकी अंतर्गत ग्राम मुरा और गणेशपुर रोड के बीच पुलिस ने गोवंश तस्करी कर रहे तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया..... आरोपियों ने पिकअप वाहन में ठूसकर छह बछड़ों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था..... पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मुख्य रूप से धमतरी और रानीतराई जिला दुर्ग के रहने वाले हैं, जो इन दिनों गो तस्करी के गुनाह में सक्रिय थे और लगातार इस काम को अंजाम दे रहे थे...... वही मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबीश देकर तीनों को गिरफ़्तार किया और मौके से सभी छह बछड़े बरामद कर जब्ती बनाई..... फिलहाल आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. बाईट - अजय सिंह थाना प्रभारी बिरेझर चौकी
2
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 11, 2025 05:34:55
Jhalawar, Rajasthan:
सुनेल (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के सुनेल थाना पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि गत 5 अगस्त को सुरेश धाकड़ ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था।जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।जिस पर कार्रवाई करते हुए सुनेल थानाधिकारी विष्णु सिंह के नेतृत्व में आरोपी लखन बागरी को पिड़ावा रोड़ से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। @khalidraza550 विधानसभा- झालरापाटन जिला- झालावाड़ इन्फॉर्मर- खालिद रज़ा फोनों के लिए मोबाइल- 9929315550 खबर लोकेशन- पिड़ावा
4
Report
RSRahul shukla
Aug 11, 2025 05:34:49
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - तेज़ रफ़्तार का दिखा कहर, सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, तेज़ रफ़्तार कंटेनर और बाइक की हुई जोरदार टक्कर, जोरदार टक्कर से कंटेनर में फंसीं बाइक को दूर तक घसीट ले गया कंटेनर चालाक- बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, बाइक में लगी भीषण आग,आग लगने से बाइक धू धू कर जली, कंटेनर छोड़ मौके से हुआ फरार सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मड़वा का रहने वाला था बाइक सवार युवक, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर -अयोध्या नेशनल हाइवे पर पूरे प्रेम गांव के पास की है घटना
2
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 11, 2025 05:34:28
Karauli, Rajasthan:
वसूली राशि जमा नहीं करने पर अध्यापक गिरफ्तार हिंडौन सिटी। हिंडौन की ग्राम न्यायालय के आदेश पर भरण पोषण के एक मामले में 240000 रुपए की राशि जमा नहीं करने पर हिंडौन सदर थाना पुलिस ने राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय ब्रह्मपुरी दिल्ली के अध्यापक राम प्रकाश मीणा को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी करौली जिले के लांगरा गांव का निवासी है तथा न्यायालय की ओर से आरोपी के खिलाफ वसूली वारंट जारी किया गया था। लेकिन आरोपी ने वसूली राशि जमा करने से इनकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।
2
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 11, 2025 05:34:21
Nagaur, Rajasthan:
नावां, डीडवाना नावां के खाखडली गांव मे जगह जगह से सडक टूटी होने के कारण आये दिन हादसो का खतरा बना रहता है. वही कई बार हादसे होने के कारण ग्रामीणों ने सडक मार्ग ठीक करवाने को लेकर हुए लामबंद.
2
Report
PSPramod Sharma
Aug 11, 2025 05:34:09
Noida, Uttar Pradesh:
*नावेद के ट्रैन से शराब तस्करी का खुलाशा* - देशी शराब धड़ल्ले से ट्रेनों में सप्लाई करने वाले नावेद के खेल का खुलाशा... - नावेद देशी शराब के साथ RPF के हत्थे चढ़ा... - सैकड़ो देशी मदिरा की बोतलों के पकड़ा गया नावेद... - ट्रेन में शराब तस्करी कर रहा तस्कर RPF के हत्थे चढ़ा... - तस्कर से 299 क्वार्टर देशी शराब के जप्त हुए... - 52.82 बल्क लीटर शराब जप्त हुई... - प्लेटफार्म क्रमांक एक पर हुआ गिरफ्तार तस्कर... - पकड़ा गया आरोपी नावेद खान उर्फ टकले दतिया जिले के भंडार का है रहने वाला... - RPF आरोपी से पूछताछ से पूछताछ कर कार्रवाई में जुटी...
4
Report
Advertisement
Back to top