Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001
जाकिर नाइक के भारत–पाकिस्तान बयान ने इंटरनेट पर हंगामा मचाया
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 05:00:43
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
पाकिस्तान में अपमानित हुआ जाकिर नाइक तो भारत की अच्छाई आई याद, जाकिर ने मंच से बताया भारत और पाकिस्तान में अंतर। जाकिर नाइक को इंडिया याद आ रहा है... पाकिस्तान में खुले मंच से जाकिर नाइक भारत पाकिस्तान में अंतर बता रहा है... जाकिर कहता है कि मेरे पैर भारत मे हिन्दू तक छूते हैं... जाकिर ने कहा मोदी गलत है भारत गलत नहीं... दरअसल जाकिर कहता है “भारतीय हवाई अड्डों पर 1000 किलो अतिरिक्त सामान भी माफ़ कर दिया गया... जाकिर नाइक के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता था और मैं पाकिस्तान का गेस्ट हूँ यहाँ समान पर 50% डिस्काउंट दे रहे हैं... (वीडियो सोर्स सोशल मीडिया)”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 09, 2025 07:30:48
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के बड़ौत में हुई युवक संयम की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामूली विवाद के चलते गांव के ही चार युवकों ने पीट-पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां बावली गांव में रहने वाले युवक संयम का 2 अक्टूबर की सुबह बड़ौत शहर के जनता वैदिक कॉलेज के ग्राउंड शव पड़ा हुआ मिला था। और 5 अक्टूबर मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर गांव के ही 4 युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों प्रज्ज्वल और उसके दोस्त आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों ने संयम की हत्या मामूली विवाद के चलते पीट-पीटकर की थी। फिलहाल पुलिस फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 09, 2025 07:30:34
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की नगर निगम ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के उपायों पर गहन मंथन किया गया। रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि अवैध अतिक्रमण और बढ़ते जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। मेयर ने कहा कि हफ्ते में दो बार अवैध अतिक्रमण के अभियान चलेगा जो भी पाया जाएगा उसके खिलाफ चलानी कार्यवाही की जाएगी। वही मुख्य नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने कहा कि अब नगर निगम क्षेत्र में चलने वाली ई-रिक्शा चालकों के लिए नगर निगम में पंजीकरण कराना और लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण शुल्क 2,000 रुपये रखा गया है और इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि 30 नवंबर तक पंजीकरण न कराने वाले ई चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 09, 2025 07:30:15
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर\n\nगाजीपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, टहलने निकले युवक को घेरकर मारी गोली, हालत गंभीर\n\nनंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचराशि की घटना\n\nटहलने निकले युवक पारस यादव को मारी गोली\n\nगोली दाहिने पैर की जांघ में लगी, हालत गंभीर\n\nमनीष यादव, गोलू समेत 7 पर फायरिंग का आरोप\n\nगोली मारने के बाद आरोपियों ने की बेरहमी से पिटाई\n\nहाथ टूटा, सिर में भी गंभीर चोटें आईं\n\nपुरानी रंजिश में फायरिंग की आशंका जताई गई\n\n8 माह पहले बारात में बाइक चोरी का मामला बना वजह\n\nघायल पारस ने बताया- समझौते से इंकार पर चली गोली\n\nमेडिकल कॉलेज में पारस का इलाज जारी, हालत स्थिर\n\nघटना के बाद गांव में तनाव, पुलिस टीम मौके पर\n\nनंदगंज पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी\n\n\nगाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचराशि गांव में अल सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव के ही कुछ लोगों ने एक युवक को घेरकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से पारस नाथ यादव पुत्र श्रीनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।\n\nग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल पारस को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया,\n\nजहां डॉक्टरों ने बताया कि पारस के दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी है, साथ ही एक हाथ टूटा हुआ है और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, गोली पारस के शरीर से निकाल दी गई है और फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। लेकिन चोटें गंभीर हैं।\n\nवहीं घायल पारस ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। दरअसल, करीब आठ महीने पहले एक बारात में बाइक चोरी के मामले में\n\nआरोपी मनीष यादव का नाम सामने आया था,\n\nजिसे चोरी करते देखा था। उसी घटना को लेकर मनीष यादव पारस पर समझौते का दबाव बना रहा था। लेकिन जब पारस ने इनकार किया तो आज सुबह मनीष यादव, गोलू और उनके छह–सात साथियों ने मिलकर घेर लिया। गोली पहले मनीष यादव ने चलाई, फिर डंडों और लाठियों से बेरहमी से पीटा गया। फिलहाल नंदगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है\n\nऔर सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।अस्पताल में भर्ती पारस की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है,\n\nबाइट- पारस नाथ यादव- पीड़ित, गोली से घायल\n\nबाइट- डॉ स्वतंत्र सिंह- मेडिकल कालेज अस्पताल, गाजीपुर
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 09, 2025 07:29:52
Jaspur, Uttarakhand:तंत्र-टोना बनाम तिरई की सर्द सर्द रात एंकर : रात जब काली चादर फैलाती है और दीयों की रोशनी के बीच कहीं आँसू-सी शांति होती है — उसी रात कुछ लोग अंधविश्वास की काली मशाल जलाते हैं। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने ऐसे तमाम कर्मकाण्डों पर सख्त चेतावनी जारी की है। जानिए क्यों यह रात सिर्फ मान्यताओं की नहीं—परिचर्या और जंगली जीवन के लिए ख़तरनाक बन सकती है। VO : अमावस्या की रात — जब अँधेरा सब कुछ निगलने को तैयार होता है, कुछ लोग उसे 'शक्ति' का अड्डा बना लेते हैं। तंत्र, मंत्र, और उल्लू की पूजा—कुछ घरों में यह तमाशा पूजा कहलाता है, तो कुछ बोला जाता है कि 'किस्मत चमकाने' का आख़िरी रास्ता। पर उसी रात में, जो चीख-बिचक के लिए नहीं बनी, वही रात बन जाती है जंगली जीवों के लिए एक जंगली दुःस्वप्न। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ, प्रकाश चंद्र आर्य ने कड़ा आदेश जारी किया है — किसी भी व्यक्ति को अवैध रुप से संरक्षित क्षेत्र के भीतर जाने, पक्षियों को परेशान करने, या उल्लू जैसे रात्रिचर जीवों को छेड़ने की इजाजत नहीं होगी। विशेष चेतावनी: अमावस्या/दीपावली की रात सजा-धर्म का बहाना बनकर कई बार जीवों की हत्या या यातना का कारण बन चुकी है — अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। "बाइट : प्रकाश चंद्र आर्य......डीएफओ Vo : अंधविश्वास की रातें डराती हैं — पर असली डर उस वक़्त होता है जब इंसानी हस्तक्षेप से जंगली जिंदगी बिखरती है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का संदेश सख्त है: ‘यही रात है जब आप विरासत बचा सकते हैं—या उसे हमेशा के लिए खो सकते हैं।’ अगर आप अमावस्या पर पूजा करें, तो उसे इन्सानियत और क़ानून के भीतर रखें — ऊँघते उल्लू और अँधेरी आँखे भी ज़िंदा रहना चाहती हैं। "फ़ाइनल vo : सरकारी चेतावनी साफ़ है: अंधविश्वास के नाम पर जानों से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अगर आप रक्षा करना चाहते हैं — अपने रीति-रिवाज निभाइए, मगर प्रकृति को बचाना कभी न भूलिए.
1
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 09, 2025 07:29:24
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 09, 2025 07:29:09
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 09, 2025 07:28:54
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव स्थित वार्ड संख्या दो में गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे अपने घर में ही एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। साथ ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। मृतिका की पहचान भगवानपुर गांव निवासी मो0 सलामत की करीब 30 वर्षीय पत्नी अफसाना खातून के रूप में हुई। घटना के बाद मृतिका के पति मो0 सलामत अपने बच्चों के साथ घर से फरार हो गया। वहीं मृतिका की सास रजीना खातून का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतिका को तीन पुत्र है, जिसमें बड़ा पुत्र करीब दस वर्षीय मो0 फारूक है। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जाता है कि मृतिका का पति के साथ संबंध अच्छा नहीं था। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई प्रिया कुमारी, देवेंद्र कुमार सत्यार्थी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका अफसाना का शव घर के बेड पर गले में फंदा लगा हुआ पाया गया है। दुपट्टे का कटा हुआ आधा हिस्सा छत के हुक में लटका हुआ पाया गया है। घटना के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। आगे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 09, 2025 07:28:40
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा महवा थाने में पुलिसकर्मी फूड पॉयजनिंग का शिकार 25 पुलिसकर्मियों को करवाया अस्पताल में भर्ती झालावाड़ के पुलिसकर्मी भी इनमें शामिल एक पुलिसकर्मी आईसीयू में किया गया भर्ती किसी मामले की तफ्तीश के लिए आए थे महवा रात्रि में सभी ने खाई थी खीर उल्टी,पेट दर्द चक्कर आने की हुई शिकायत फिलहाल सभी का उपचार जारी दौसा जिले के महवा थाने के दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए इनमें झालावाड़ जिले के 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं बताया जा रहा है रात्रि में खीर बनी थी और इन सभी पुलिसकर्मियों ने खीर खाई थी और उसके बाद इन्हें उल्टी , दस्त ,चक्कर, पेट दर्द की शिकायत हुई तो सभी को महवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक पुलिसकर्मी आईसीयू में भर्ती हैं सभी पुलिसकर्मियों का फिलहाल महवा अस्पताल में उपचार जारी है रात को खाए खाने के नमूने के लिए स्वास्थ्य महकमें को भी सूचना दी गई है ऐसे में स्वास्थ्य महकमें की टीम मौके पर पहुंचकर नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजेगी दौसा जिले में ऐसा पहली बार हुआ है कि बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए फूड प्वाइजनिंग की जानकारी जैसे ही अन्य पुलिस कर्मियों को मिली तो हड़कंप मच गया और तत्काल सभी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया बाइट फूड पॉयजनिंग का शिकार पुलिसकर्मी बाइट डॉ दिनेश कुमार मीणा महवा अस्पताल
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 09, 2025 07:28:22
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Oct 09, 2025 07:27:56
Delhi, Delhi:चुनाव के दौरान नेताओं के एक दूसरे पर व्यक्तिगत बयान बाजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फर्जी वीडियो एक दूसरे के खिलाफ बनाने को लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। बिहार विधानसभा चुनाव के शुरू होने के पहले ही आयोग ने इस पर सख्त निर्देश जारी किए हैं। चुनाव आयोग की तरफ से राजनीतिक पार्टियों को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है 1. बिहार विधानसभा आम चुनाव और 8 विधानसभा उपचुनावों की घोषणा (6 अक्टूबर 2025) के साथ ही आचार संहिता (MCC) लागू हो गई है। यह प्रावधान इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों द्वारा डाली गई सामग्री पर भी लागू होंगे। 2. आचार संहिता के अनुसार, अन्य दलों की आलोचना केवल उनकी नीतियों, कार्यक्रमों, पूर्व रिकॉर्ड और कार्यों तक सीमित रहनी चाहिए। 3. किसी भी दल या उसके कार्यकर्ताओं की आलोचना असत्य आरोपों या तथ्यों के तोड़-मरोड़ पर आधारित नहीं होनी चाहिए। 4. आयोग ने राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है कि वे AI आधारित टूल्स का दुरुपयोग कर डीपफेक या भ्रामक सामग्री न फैलाएं। चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखना आवश्यक है। 5. सभी राजनीतिक दलों, नेताओं, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि यदि वे किसी AI-निर्मित या सिंथेटिक सामग्री का प्रयोग करते हैं, तो उसे स्पष्ट रूप से चिह्नित करें — जैसे “AI-Generated”, “Digitally Enhanced” या “Synthetic Content”। 6. चुनाव माहौल को बिगाड़ने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 7. आयोग ने आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विस्तृत व्यवस्थाएं की हैं। किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 09, 2025 07:27:47
Tonk, Rajasthan:मालपुरा (टोंक) टोंक के मालपुरा से बड़ी खबर विधानसभा चुनाव 2023 में रहे कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस नेता घासीलाल चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला एक निजी कंपनी में साझेदारी विवाद का है मामला कारोबारी घासीलाल चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला एक निजी कंपनी, जो पाली, राजस्थान में स्थित है, में साझेदारी को लेकर चल रहा पुराना विवाद 7 अक्टूबर 2025 को हिंसक रूप ले गया जब साझेदार चरण सिंह चौधरी ने घासी लाल चौधरी पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार कई वर्ष पहले चरण सिंह ने घासीलाल से लगभग 35 करोड़ रुपये लिए थे और बाद में पैसे लौटाने से इंकार कर दिया था। बातचीत के बहाने चरण सिंह ने घासी लाल को दफ़्तर बुलाया; कुछ देर बाद चरण सिंह अपने साथियों के साथ वहाँ पहुँचे और पीछे से टेबल उठा कर घासी लाल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घासी लाल को तुरंत जयपुर के एस.एम.एस. अस्पताल ले जाया गया。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 09, 2025 07:27:23
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा जिले में कोल्ड ड्रिंक कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद अब लगातार पूरे जिले में औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा छापेमारी करके अलग-अलग दवाओं और अलग-अलग कफ सिरप के नमूने लेकर के जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। देखा जा रहा है कि यह जो कफ सिरप मरीजों को दिया जा रहा है यह मरीज के सेहत पर कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं और कितना नहीं। लोगों से अपील भी की गई है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप कतई ना ले कोई बेच रहा है तो उसकी तत्काल शिकायत करें। लगातार पूरे जिले में अभियान चला करके छापेमारी कर नमूने लिए जा रहे हैं अब तक लगभग 20 से अधिक नमूने पूरे गोंडा जिले में लिया जा चुके हैं। 24 घंटे के अंदर ही 10 से अधिक नमूने औषधि निरीक्षक sुमित कुमार वर्मा द्वारा लिया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा नमूना कफ सिरप का है। इन नमूनों को लेकर के जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट में अगर या नमूने फेल हो जाएंगे तो संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा कर्नलगंज में अवध मेडिसिन कंपनी पर छापेमारी करके एक कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर में छापेमारी करके तीन कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। शिव मेडिकल एजेंसी इटियाथोक में छापेमारी करके तीन कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। सरकारी दवा वितरण गोदाम पर और अस्पतालों में भी लगातार छापेमारी करके वहां से कफ सिरप और दवाओं का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। रोक के बावजूद अगर जिले में कहीं भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री हुई और कहीं मामला आया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिनके पास स्टॉक में मौजूद है उन्हें बिक्री करने के लिए रोक दिया गया है और जिन थोक विक्रेताओं के पास स्टॉक में है उन्हें भी रोक दिया गया है कि वह फुटकर विक्रेताओं को नहीं देंगे ना ही उनके द्वारा ही किसी को बिक्री किया जाएगा।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 09, 2025 07:27:07
Jaspur, Uttarakhand:तंत्र-टोना बनाम तिरई की सर्द सर्द रात स्लग: तंत्र-टोना बनाम तिरई की सर्द सर्द रात रात जब काली चादर फैलाती है और दीयों की रोशनी के बीच कहीं आँसू-सी शांति होती है — उसी रात कुछ लोग अंधविश्वास की काली मशाल जलाते हैं। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने ऐसे तमाम कर्मकाण्डों पर सख्त चेतावनी जारी की है। जानिए क्यों यह रात सिर्फ मान्यताओं की नहीं—परिचर्या और जंगली जीवन के लिए ख़तरनाक बन सकती है। Amavasya की रात — जब अँधेरा सब कुछ निगलने को तैयार होता है, कुछ लोग उसे 'शक्ति' का अड्डा बना लेते हैं। तंत्र, मंत्र, और उल्लू की पूजा—कुछ घरों में यह तमाशा पूजा कहलाता है, तो कुछ बोला जाता है कि 'किस्मत चमकाने' का आख़िरी रास्ता। पर उसी रात में, जो चीख-बिचक के लिए नहीं बनी, वही रात बन जाती है जंगली जीवों के लिए एक जंगली दुःस्वप्न। तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ, प्रकाश चंद्र आर्य ने कड़ा आदेश जारी किया है — किसी भी व्यक्ति को अवैध रुप से संरक्षित क्षेत्र के भीतर जाने, पक्षियों को परेशान करने, या उल्लू जैसे रात्रिचर जीवों को छेड़ने की इजाजत नहीं होगी। विशेष चेतावनी: अमावस्या/दीपावली की रात सजा-धर्म का बहाना बनकर कई बार जीवों की हत्या या यातना का कारण बन चुकी है — अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाइट : प्रकाश चंद्र आर्य......डीएफओ Vo : अंधविश्वास की रातें डराती हैं — पर असली डर उस वक़्त होता है जब इंसानी हस्तक्षेप से जंगली जिंदगी बिखरती है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का संदेश सख्त है: ‘यही रात है जब आप विरासत बचा सकते हैं—या उसे हमेशा के लिए खो सकते हैं।’ अगर आप अमावस्था पर पूजा करें, तो उसे इन्सानियत और क़ानून के भीतर रखें — ऊँघते उल्लू और अँधेरी आँखे भी ज़िंदा रहना चाहती हैं। फ़ाइनल vo : सरकारी चेतावनी साफ़ है: अंधविश्वास के नाम पर जानों से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अगर आप रक्षा करना चाहते हैं — अपने रीति-रिवाज निभाइए, मगर प्रकृति को बचाना कभी न भूलिए。
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 07:26:50
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top