Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462023

भोपाल में कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना गिरफ्तार — पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में निकाला गया जुलूस

May 09, 2025 13:52:09
Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल — राजधानी में लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच, टीला जमालपुरा, गौतम नगर, मंगलवारा और हनुमानगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाश का जुलूस निकाला, जिससे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जुबेर मौलाना के खिलाफ हत्या, लूट, अवैध वसूली समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस संयुक्त कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों में कानून का खौफ पैदा करना और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Nov 02, 2025 05:01:37
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। बड़नगर रोड पर स्थित कार्तिक मेले में एक बार फिर अनूठी परंपरा का नजारा देखने को मिला, जहां गधों का पूजन कर और गुलाब जामुन खिलाकर मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में गधों की धूम के बीच गुलाब जामुन की मिठास ने सभी का दिल जीत लिया। इस दिलचस्प आयोजन में पार्षद कैलाश प्रजापत मुख्य अतिथि रहे, जिनकी उपस्थिति में मेले की शुरुआत की। गधों के इस मेले में प्रदेश भर से गधा व्यापारी पहुंचे हैं, जो अपने गधों को बेचने और खरीदने के लिए उज्जैन की धरती पर एकत्र हुए हैं। मनोज बाबूलाल प्रजापत एवं राकेश प्रजापत गधे वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मेले में गधों की कीमत 2000 से लेकर 8000 रुपए तक जा रही है। हालांकि आधुनिकता के इस दौर में गधों का उपयोग कम हो गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी गधे सामान ढोने का प्रमुख साधन बने हुए हैं। खास बात यह है कि यहां गधों को सलमान, शाहरुख, ऐश्वर्या, जैकलिन, शबनम और शबाना जैसे नाम दिए गए हैं, जो बाजार में आकर्षण का केंद्र बने हुए है। गधे पालक मनोज बाबूलाल प्रजापत का कहना है, कार्तिक पूर्णिमा से पहले यह मेला वर्षों से आयोजित होता आ रहा है, और यह परंपरा प्रजापत समाज द्वारा निभाई जाती है। इस बार भी व्यापारी अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे मेले का माहौल उत्साहपूर्ण बना हुआ है। कार्यक्रम का संचालन प्रजापत समाज के मुख्य महासचिव दिलीप प्रजापत ने किया。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 02, 2025 05:01:23
Ujjain, Madhya Pradesh:सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर उज्जैन में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। शिप्रा नदी पर प्रस्तावित 14 नए पुलों में से कई का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसी क्रम में छोटी रपट ब्रिज को तोड़कर नया 30 मीटर चौड़ा पुल बनाया जा रहा है。 वर्तमान में यह पुल काफी संकरा है, जिसके कारण पर्व और प्रमुख स्नान के दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते यातायात बाधित हो जाता है। नए पुल के बनने से श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक सुगम और सुरक्षित होगा。 इसके साथ ही सिद्धवट से अंगारेश्वर मंदिर तक बनने वाले पुल का कार्य भी शुरू होगा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह का कहना है कि बरसात समाप्त होने के बाद अब निर्माण कार्यों के लिए अनुकूल समय है, और सभी परियोजनाएं तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी की जाएंगी।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 02, 2025 05:01:05
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 02, 2025 05:00:52
Bemetara, Chhattisgarh:15 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या3 बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार चेन्नई से ई आया युवक, कुल्हाड़ी से काटा। छत्तीसगढ के बलौदाबाजार जिले में शादीशूदा महिला ने 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए पति की हत्या कर दी.... बॉयफ्रेंड ने साजिश के तहत गर्लफ्रेंड के पति के सिर पर कुल्हाड़ी से 2 बार वार किया... हत्या के बाद बॉयफ्रेंड कुल्हाड़ी को बैग में रखकर लिफ्ट लेकर रायपुर पहंचा इसके बाद रायपर से चेन्नई फरार हो गया। दरअसल, आरोपी बिहार का रहने वाला है। वह चेन्नई में काम करता था.... इस दौरान इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मलाकात महिला से हई थी... महिला के 3 बच्चे हैं पुलिस ने शनिवार को आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 05:00:38
Anjad, Madhya Pradesh:बड़वानी।जानकारी के अनुसार, जय माता दी डावर ट्र एंड ट्रैवल्स की बस भोपाल से बडवानी आ रही थी। सुबह करीब 5:30 बजे बस के सामने मवेशी आ गया। चालक ने बस को बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। बस में करीब 60 से अधिक यात्री सवार थे हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों मेंचीख-पुकार गूंज उठीबड़वानी जिले में रविवार सूबह अंजड़-ठीकरी हाईवे पर एक सडक हादसा हो गया। ग्राम मड़वाडा और तलवाडा के बीचएक यात्री बस बेकाबू होकर पलट गईं। हादसे में 16 यात्रीघायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।अंजड़ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचीऔर घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायलों को बडवानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 02, 2025 05:00:34
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन में मुसाफिरों का सामान चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उससे उदना सूफी एक्सप्रेस के एसी कोच में मुसाफिर का चुराया सामान बरामद किया है। पूछताछ में चोर ने एक करतूत का खुलासा किया है। उसने बताया ट्रेन में हाथ मारने से पहले उसने तमिलनाडु से एक लग्जरी कार भी चुराई है। दअरसल पुलिस ने बताया कि ट्रेन में मुसाफिर बनकर चोरी करने वाला अमन सिंह परमार निवासी राजपुर चुंगी, आगरा को पकड़ा है। अमन सिंह ने 21 सितंबर को ट्रेन 09118 उदना सूफी एक्सप्रेस के बी-1 कोच में सफर कर रहे सचिन राजपूत निवासी अंकलेश्वर गुजरात का बैग चुराया था। उसमें सोने की बाली और नकद पैसा था। इस चोरी में अमन सिंह की तलाश थी। पूछताछ में अमन सिंह ने सचिन का बैग चुराने की बात कबूल की है। चोरी में पकड़े अमन सिंह ने खुलासा किया है कि ट्रेन में हाथ मारने से पहले ड्राइवर की नौकरी करता था। तमिलनाडु से कार TN 30 BW 9682 की रतलाम में डिलेवरी देने का काम मिला था। लेकिन रास्ते में नीयत बदल गई तो गाड़ी मालिक को डिलेवरी करने की बजाए कार लेकर चंपत हो गया। जिसे पुलिस ने अमन सिंह से चोरी की कार के अलावा ट्रेन से उड़ाए गहने और पैसा जप्त किया है। फिलहाल पुलिस ने चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसे अन्य ट्रेन में हुई चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ में जुट गई है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 02, 2025 05:00:12
Morena, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर गुना में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने मंच से ही ऐसा बयान दे दिया, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। विधायक शाक्य ने कहा — “आप क्यों डरते हैं किसी राजनेता से? क्यों हैं इतने दबाव में? क्या हमें कोई कलेक्टर के बाद चपरासी बना देगा?” उनका यह बयान सुनते ही मंच पर बैठे अधिकारी और नेता एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे। हालांकि विधायक ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इशारे प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी के ही कुछ नेताओं की ओर माने जा रहे हैं। बता दें कि पन्नालाल शाक्य पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर दिए उनके बयान ने एक समय पूरे देश में चर्चा bटोरी थी। स्थापना दिवस के इस सरकारी कार्यक्रम में दिया गया यह तंज भरा बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जनता के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर विधायक जी का यह “इशारा” किस ओर है — प्रशासन, या फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं की तरफ..???
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 02, 2025 04:48:16
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को देवउठनी ग्यारस (एकादशी) का पर्व अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संध्याकालीन आरती के दौरान बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को पुष्पों और दीपों से सजाया गया, वहीं पूजन-अर्चन विधि-विधान से संपन्न हुआ। प्रतीकात्मक रूप से एक फुलझड़ी जलाकर देवउठनी पर्व की शुरुआत की गई। भक्तों ने “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए। देवउठनी ग्यारस को लेकर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। श्रद्धालुओं का मानना है कि देवउठनी एकादशी से ही शुभ कार्यों का आरंभ माना जाता है, इसलिए बाबा महाकाल की नगरी में आज का दिन पूरी तरह धार्मिक उत्साह में डूबा रहा।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 02, 2025 04:46:52
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता रींगस रेलवे स्टेशन पर भक्तों की भीड़ से हालात बेकाबू — दिल्ली रेवाड़ी रूट पर 6 घंटे तक ट्रेन नहीं, निजी बसों की हड़ताल से बढ़ी परेशानी, रेल ट्रैक पर उतर आए श्याम भक्त, हादसे का बना खतरा एंकर विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के जन्मोत्सव ke baad अपने घरों को लौटने के लिए हजारों की संख्या में श्याम श्रद्धालु रींगस रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन ट्रेनें कम होने से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है। सुबह से लेकर दोपहर तक दिल्ली व रेवाड़ी की दिशा में एक भी ट्रेन नहीं चलने से भक्तों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। सुबह 8 बजे से दोपहर तक दिल्ली रेवाड़ी रूट की ट्रेनों के संचालन नहीं होने से श्रद्धालु परेशान हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि कई भक्त रेल ट्रैक पर उतर आए और लाइन के किनारे बैठकर ट्रेनों का इंतजार करने लगे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर हादसे की आशंका बनी हुई है। निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल ने श्रद्धालुओं की मुसीबत और बढ़ा दी है। बसें बंद होने से यात्रियों का पूरा दबाव रेलवे स्टेशन पर आ गया। स्टेशन पर भीड़ इतनी अधिक थी कि प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन रोड तक भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। रेलवे प्रशासन की ओर से भीड़ प्रबंधन के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर महीने मासिक मेले के बाद यही स्थिति बनती है, लेकिन रेलवे प्रशासन अब तक इससे निपटने के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं कर पाया है। भक्तों ने मांग की है कि रींगस से दिल्ली और रेवाड़ी के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएं ताकि यात्रियों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 02, 2025 04:46:42
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता रथ को न्यायालय परिसर से रवाना किया गया... प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह, उपायुक्त मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया... इस पहल से जागरूकता रथ जिले के हर कस्बे, मुहल्ले, गांव व ब्लॉक में जाकर लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी देगा... मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह ने बताया कि वाहन क्रे साथ डीएलएसए की सचिव और पीएलवी उपस्थित रहेंगे... यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा... चलंत जागरुकता वाहन लोगों को जागरूक बनाने, सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए चलंत लोक अदालत सह जागरूकता रथ को जिले के हर कस्बे, मुहल्ले, गांव व ब्लॉक में जाकर लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी देगा... चलंत लोक अदालत द्वारा लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं व कानूनो के प्रति जागरूक करेगा...
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 02, 2025 04:46:24
Ajmer, Rajasthan:केकड़ी : सरवाड़ उपखंड के रामपाली गांव में हृदय विदारक घटना हुई है जिसके चलते पूरे गांव में मातमी माहौल है और घरों में चूल्हे नहीं जले। मां और बेटा खान में डूब गए जिसके चलते अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया और भारी संख्या में लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। केकड़ी सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची है वहीं सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल गुर्जर मौके पर बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चलाए गए बचाव और राहत कार्य के बाद मासूम बच्चे का शव मिल गया है जिसको पुलिस ने राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी पहुंचा दिया है वहीं मां की तलाश की जा रही है। सरवाड उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने SDRF टीम को बुलाया है टीम सुबह आएगी उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपाली गांव निवासी सुनिता बेरवा अपनी एक वर्षीय पुत्र मनीष को साथ लेकर पशु चराने गए थे, रास्ते में खदान डूब गई। افزودे bezig को पूछताछ का विषय है क्योंकि इस हादसे में अजगरी रास्ते पर अवैध खान संचालित है। गनीमत रही कि गांव का एक युवक खदान के पास से निकल रहा था जिसने मृतक की चप्पल दिखायी दी और उसने सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी ने मासूम के शव को बरामद किया, पर मां का सुराग नहीं मिला। अगला दिन SDRF टीम आने के बाद रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। इस हादसे में एक वर्षी मासूम की मौत हो गई है। गांव में मातमी माहौल है और बहन-बहन के परिवारों में भी कोहराम मचा हुआ है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top