Back
वीरांगना अवंती बाई लोधी की 193वीं जयंती पर विशाल तिरंगा यात्रा और वाहन रैली
Bhopal, Madhya Pradesh
वीरांगना अवंती बाई लोधी की 193वीं जयंती पर अजयगढ़ क्षेत्र में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस आयोजन के तहत राष्ट्रीय एकता और भाईचारा सम्मेलन भी हुआ। युवाओं ने तिरंगा यात्रा और विशाल वाहन रैली का आयोजन किया। इसके साथ ही 21 दिनों तक चलने वाले वृहद पौधारोपण अभियान की भी शुरुआत की गई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jammu, :
श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने से जम्मू के व्यापारियों के खिले चेहरे, बाजारों में दिख रही रौनक,
22 अप्रेल को हुए आतंकी हमले व पाकिस्तान में घुस कर किए गए ऑपरेशन के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी मगर अब यात्रा शुरू होने से यात्रियों के जम्मू आने से बाजारों में रौनक भी बड़ी है और दुकानदारों का काम भी बड़ा है !
इस दौरान बोलते हुए दुकानदारों ने खुशी भी जतायी है और सरकार से कहा कि जम्मू शहर के आसपास भी यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाए ताकि उनका काम भी बड़े!
दुकानदारों ने देश के रहने वाले लोगों से अपील कि की वह भारी संख्या में यात्रा पर आएं क्योकि जम्मू-कश्मीर इस समय सुरक्षित है यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है !
अटैच विजुअल
अटैच बाईट
अटैच वाक थरू
0
Share
Report
Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें धनबाद निवासी राशिद जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है राशिद जावेद हजारीबाग के दो स्वर्ण व्यवसाई और एक जूता व्यवसाई से फोन पर धमकी देते हुए रंगदारी मांग रहा था जिसकी सूचना पर हजारीबाग पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी और इसी कड़ी में राशिद जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल हजारीबाग शहर में 22 जून को श्री ज्वेलर्स नामक एक स्वर्ण व्यावसायि के दुकान पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली चलाया गया था जिसके बाद उत्तम यादव नामक व्यक्ति ने पूरे घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था इसी घटना का लाभ उठाते हुए राशिद जावेद ने उक्त व्यवसायियों से उक्त घटना का जिक्र करते हुए भय दिखाकर रंगदारी का मांग कर रहा था ।पुलिस के मुताबिक धनबाद में भी कई मामले आरोपी राशिद जावेद के ऊपर दर्ज होने की बात बताई गई है।
बाइट
अंजनी अंजन
एसपी, हजारीबाग
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली देहात स्टोरी...
एंकर
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर वजीराबाद गांव के यमुना पुस्ता बांध पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो रहा ट्रैफिक जाम। बीच सड़क पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो चुके कई सड़क हादसे। प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से नहीं दिया जा रहा संज्ञान। MCD द्वारा DMS को दिया गया इलाको में कूड़ादान रखने के टेंडर। लेकिन DMS विभाग के कर्मचारी वजीराबाद यमुना पुस्ता बांध पर बरत रहे लापरवाही। राहगीर व स्थानीय जनता हो रही परेशान।
वीओ 1
वजीराबाद यमुना पुस्ता बांध की तस्वीरों को देखिए तस्वीरें विचलित कर देने वाली है। एक तरफ सड़क पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। वही चंद कदमो की दूरी पर ही DMS विभाग द्वारा रखे गए कूड़े के कंटेनर की वजह से सड़क ट्रैफिक जाम और हादसों के पात्र बन रहे हैं। दरअसल स्थानीय निगम पार्षद द्वारा वजीराबाद 9 नंबर के गली के सामने यमुना पुस्ता बांध पर सफाई को लेकर समय-समय पर सफाई अभियान चलाया जाता है ।परंतु नगर निगम द्वारा दिए गए DMS विभाग को टेंडर के बाद डीएमएस कंपनी के कर्मचारी लगातार अपने काम में लापरवाही व्रत रहे हैं जो कि लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता हुआ दिखाई दे रहा है।
वाकथरु :- नसीम अहमद
वीओ 2
वजीराबाद निवासी काशिफ कुरैशी का कहना है कि DMS विभाग द्वारा वजीराबाद के बाहर कूड़े का कंटेनर रखा जाता है लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी ना ही कुड़े के कंटेनर को साइड नही किया जाता और ना ही वज़ीराबाद रिहायसी इलाके के कूड़े की क्षमता के अनुसार कूड़ा दान कंटेनर लाकर वजीराबाद में रखा जाता जो कि छोटा कूड़ादन और सड़क के बीच में रखा होने की वजह से ट्रैफिक जाम और बदबू गंदगी व कई प्रकार की परेशानियों से स्थानीय लोग जूझ रहे हैं। डीएमएस विभाग को शिकायत देने के बाद भी डीएमएस के उच्च अधिकारी नहीं इस गंभीर समस्या पर संज्ञान ले रहे और ना ही समस्या का समाधान करने के लिए तैयार है।
बाईट /स्थानीय निवासी
बाईट /स्थानीय निवासी
बाईट /स्थानीय निवासी
वीओ 3
फिलहाल आपको बता दे बीच सड़क में रखे कूड़ेदान की वजह से स्थानीय राहगीरो का जीवन किसी नर्क से काम नहीं है। चंद मिनट में यहां ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है तो वहीं कई बार कुड़े में चारे की तलाश में सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसे हो जाते हैं। जरूरत है संबंधित विभाग के अधिकारी इस समस्या पर संज्ञान ले और समस्या का समाधान करें।
नसीम अहमद
Zee media
वज़ीराबाद दिल्ली
0
Share
Report
Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के श्री ज्वेलर्स में कुछ दिन पूर्व हुई गोलीबारी की घटना के बाद आज हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर यह जानकारी दी है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है । सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों की पहचान की गई थी जिसमें बाइक सवार दो लोग आकर सात राउंड गोली चलाते हैं और फरार हो जाते हैं इसके बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चला कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं उनके निशान देही पर कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हजारीबाग पुलिस ने की है । बता दें कि यह 9 लोग अपराधी उत्तम यादव के अंदर में काम करते थे अब तक उत्तम यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई है । घटना के बाद शाम में उत्तम यादव ने वीडियो जारी कर घटना की जिम्मेवारी ले ली थी जिसके बाद पुलिस अब तक उत्तम यादव तक पहुंचने में नाकाम है वही नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । हजारीबाग पुलिस ने 9 अपराधियों को आज समाहरणालय से लेकर हजारीबाग के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक तक परेड भी करवाया जहां सभी अपराधी अपना मुंह छुपाते नजर आए इनमें से कुछ अपराधी गोली चलाने का कार्य करते थे तो वहीं कुछ उन्हें सहयोग करने का कार्य करते थे तो वहीं कुछ रंगदारी मांगने का कार्य किया करते थे । पुलिस इनके निशानदेही पर अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही उनके मुख्य सरगना का की गिरफ्तारी हो जाएगी ।
बाइट
अंजनी अंजन
पुलिस अधीक्षक
हजारीबाग
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - भागलपुर में युवक का उसके घर के पास शव बरामद, शरीर पर कई जगह जख्म के निशान, पैर पर गंभीर चोट, परिजनों ने पीट पीटकर कर हत्या की जतायी आशंका, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची , एसएसपी हृदयकान्त भी घटना स्थल पर पहुंचे मामले की हो रही है जांच, मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरी टोला का, यहीं के रहने वाले अरुण चौधरी के बेटे मुकेश कुमार के रूप में हुई मृतक की पहचान, इलाके में चर्चा शराब के धंधे में लिप्त था मुकेश परिजनों ने इस बात से नकारा
0
Share
Report
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्कूल के क्लासरूम में गन लेकर बैठे एक स्टूडेंट का बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ,,पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है
मन्दसौर जिले के शामगढ़ वार्ड 5 मे संचालित होने वाले एक निजी स्कुल मे स्कूली छात्र के द्वारा एयर गन दिखाते हुए बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसकी तफ्तीश करने पर जानकारी सामने आई की कक्षा ग्यारहवीं के एक छात्र द्वारा उक्त वीडियो बनाया गया था।
वीडियो के वायरल के बाद पुलिस थाना शामगढ़ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए छात्र के पिता को थाने पर बुलाकर मामले की जांच की गई। माजरा कुछ नया सामने आया कि जो एयर गन का वीडियो डाला गया था वह एयरगन माउंट आबू से खरीद कर लाया था। एयरगन संबंधित वीडियो अपलोड करने में चार छात्रों का नाम सामने आया। विडीयो की जाच के आधार पर परिजनों को थाने बुलाया गया एव समझाईस दी गई, शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेन्द शिवहरे द्वारा बताया गया है कि स्कुल प्रशासन को सुरक्षा में चूक के बाद नोटिस जारी किया गया।
अल्फा स्कुल का जो विडीयो वायरल हुआ था उसमे बकायदा छात्र ने कक्षा के अंदर किताब के ऊपर एयरगण रख के विडीयो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, इसके बाद पुलिस को इस मामले का पता चला।
छात्रों के द्वारा किए गए कृत्य पर स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र के माता-पिता को नोटिस भेज कर जवाब मंगाया गया है।
बाइट धर्मेंद्र शिवहरे थाना प्रभारी शामगढ़
0
Share
Report
Jhajjar, Haryana:
सरकारी विभागों में बिजली विभाग का 14 करोड़ 68 लाख है बकाया
बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग ने चलाया अभियान
अर्बन लोकल बाॅडी विभाग पर 5 करोड़ 62 लाख रूप्ए हैं बकाया
पब्लिक हैल्थ विभाग पर भी 5 करोड़ 3 लाख रूप्ए बकाया
78 लाख रूप्ए का बिल एचएसवीपी को भी करवाना है जमा
सरचार्ज माफी योजना का फायदा भी उठा सकते हैं सरकारी विभाग
अब तक 2255 लोग ले चुके हैं सरचार्ज माफी योजना का लाभा
बिजली चोरों पर भी सख्त है बिजली विभाग
40 बिजली चोरों पर 9 लाख का लगाया है जुर्माना
एंकरः-
बहादुरगढ़ बिजली विभाग ने बिजली बिलों का बकाया वसूल करने का अभियान तेज कर दिया है। बिजली विभाग का 14 करोड़ 68 लाख रूप्ए तो सरकारी विभागों पर ही बकाया है। सबसे ज्यादा बहादुरगढ़ नगर परिषद पर 5 करोड़ 62 लाख रूप्ए बकाया है। ये बकाया नगर परिषद के टैक्स को एडजैस्ट करने के बाद का है। वहीं जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग पर भी 5 करोड़ 3 लाख रूप्ए का बकाया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी बहादुरगढ़ बिजली विभाग के डिफाल्टर की लिस्ट में शामिल है। एचएसवीपी को 78 लाख 94 हजार रूप्ए बिजली का बकाया बिल जमा करवाना है। शिक्षा विभाग पर 19 लाख, फायर ब्रिगेड पर 42 लाख और सिंचाई विभाग पर भी 24 लाख रूप्ए बकाया हैं। बिजली विभाग के एक्सईएन सचिन दहिया ने बताया कि सरकार की तरफ से ब्याज माफी योजना चलाई हुई है। इस योजना में इस बार सरकारी विभागों को भी शामिल किया गया है। इसलिए सरकारी विभागों से योजना का फायदा उठाकर बिजली विभाग का बकाया भरने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 2255 लोग सरचार्ज माफी योजना का फायदा उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग बिजली चोरी को लेकर भी काफी सख्त है । अलग अलग टीमें बनाकर बिजली चोरी को पकड़ा जा रहा है। बिजली विभाग की सख्त चैकिंग में 40 बिजली चोरी की घटनाएं पकड़ी गई हैं जिनपर 9 लाख 35 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
बाईट सचिन दहिया एक्सईएन बिजली विभाग
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत ने कावड़ यात्रा के दौरान हिंदू मुस्लिम न करने की बात कही है।कावड़ यात्रा के दौरान हाइवे किनारे ढाबों और होटल पर नेम प्लेट लगाने के फैसले का उन्होंने विरोध किया ।नरेश टिकैत ने कहा की 10 दिन की कावड़ यात्रा के दौरान इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। सभी की रोजी-रोटी का मसला है, जबकि 95% मुसलमान कावड़ बनता है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा हिंदुओं का त्यौहार है लेकिन सभी इसे मिलजुल कर मनाए तो अच्छा है। इस दौरान उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान ऊंची हाइट के डीजे ,लाइट और हुड़दंग पर प्रशासन से लगाम लगाने की मांग की ।नरेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नेम प्लेट लगाने की बात कही थी। उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने बागपत में चल रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत और भारतीय किसान यूनियन एराजनेतिक विवाद पर बोलते हुए कहा कि दोनों संगठन के लोगों को आपस में बैठकर इस विवाद का निपटारा कर लेना चाहिए ।किसान संगठनों की आपसी लड़ाई में किसानों का नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने सभी किसान संगठन के लोगों से व्यवहार अच्छा रखने और मिल जुलकर काम करने की बात कही।वही जब उनसे सवाल किया गया कि इस मामले को निपटाने के लिए क्या आप भी आएंगे। तो उन्होंने कहा कि पहले बागपत के लोगों को इसमें प्रयास कर लेना चाहिए और अगर वह हमें बुलाते हैं तो हम भी इसके निस्तारण का प्रयास करवाएंगे ।
इसके साथ ही किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि। किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिल रहा है ।साथ ही उनके ऊपर महंगी बिजली का लोड भी पड़ रहा है। सरकार को इन तमाम मुद्दों को देखते हुए किसानों को राहत देनी चाहिए।
बाईट :--- नरेश टिकैत( किसान नेता बीकेयू)
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
डिजिटल कोर्ट का कड़कड़डूमा से राउज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित पर विरोध
एनआई एक्ट (नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट) के डिजिटल कोर्ट को कड़कड़डूमा से राउज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित किए जाने का विरोध शुरू हो चुका है। कड़कड़डूमा के वकीलों ने इसी मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी। वकीलों की हड़ताल पिछले कई दिनों से जारी है लेकिन कोई आश्वासन न मिलने पर शाहदरा बार एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन तेज़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल कोर्ट ट्रांसफर होने से अधिवक्ताओं और मुवक्किलों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली की जिला अदालतों में मंगलवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कामकाज दोबारा शुरू हुआ। कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों की हड़ताल के चलते अधिकांश मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी। इस हड़ताल के कारणों पता करने ज़ी एनसीआर हरियाणा के संवाददाता राजकुमार भाटी ने ग्राउंड जीरो पर गए। देखे रिपोर्ट। ..
0
Share
Report
Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला शहर के कांग्रेसी विधायक निर्मल सिंह की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अंबाला पहुंची। विधायक निर्मल सिंह ने अंबाला शहर के नौ रंग राय तालाब और महावीर पार्क में बड़ी धांधली की लिखित शिकायत स्टेट विजिलेंस को की थी । निर्मल सिंह की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों जगह से सैंपल लिए और फिर नगर निगम से इससे संबंधित दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए।
वीओ : अंबाला में भगवान नौरंग राय प्राचीन सरोवर और श्री महावीर पार्क के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए आज विजिलेंस टीम अंबाला पहुंची । कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने इन परियोजनाओं में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक को पत्र लिखा था। विधायक निर्मल सिंह ने अपने पत्र में बताया था की पिछले 10 वर्षों से इन दोनों स्थलों के नाम पर सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। लेकिन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और कार्यान्वयन की स्थिति शर्मनाक है। उन्होंने घटिया सामग्री के उपयोग, निर्माण मापदंडों की अनदेखी और सरकारी धन के खुले दुरुपयोग का आरोप लगाया था । निर्मल सिंह के आरोप के बाद आज एंटी करप्शन की टीम नवरंग राय तालाब और महावीर पार्क में पहुंची और वहां जाकर बारीकि से न केवल एक-एक चीज को खंगाला बल्कि सैंपल भी लिए । एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि उन्हें दो शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें उन्हें इन दोनों जगह पर धांधली के साथ-साथ यह भी बताया गया की 10 साल से इन दोनों जगह पर काम चल रहा है । एंटी करप्शन की टीम ने माना की दोनों जगह का काम प्लानिंग के हिसाब से नहीं हुआ है लिहाजा उन्होंने नगर निगम से इससे संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और जैसे-जैसे विजिलेन्स की जांच आगे बढ़ेगी आगामी कार्रवाई कर दी जाएगी ।
बाइट 01 - अधिकारी - एंटी करप्शन ब्यूरो
0
Share
Report