Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001

दिग्विजय सिंह की उमंग सिंघार से मुलाकात, टंट्या मामा पर फिल्म बनाने की मांग

DDDeepak Dwivedi
Oct 09, 2025 08:31:52
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अचानक पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में हुई बातचीत पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान उमंग सिंघार से मुलाकात पर दिग्विजय सिंह ने कहा जिस तरह से जंगल सत्याग्रह पर फ़िल्म बनी उसी तरह टंट्या मामा पर भी फ़िल्म बननी चाहिए नेता प्रतिपक्ष ने टंट्या मामा पर फ़िल्म बनाये जाने के लिए कहा था उसका प्रोजेक्ट लेकर हम आयें हैं, हमने नेता प्रतिपक्ष निवेदन किया है मुख्यमंत्री से समय लें आदिवासी लड़को ने पूरी फिल्म बनाई थी, आदिवासी जननायकों पर भी फ़िल्म बनाई जाय छिंदवाड़ा मामले को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा - स्वास्थ्य मंत्री ने पहले क्लीन चिट दे दी थी... क्या स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी नही बनती सैम्पल छिंदवाड़ा से भोपाल आने में कई दिन लग गए तमिलनाडु सरकार का जो सवाल है ,इसमे केंद्र सरकार की भी पमिशन लगती है यह क्यों भूल जाते हैं OBC आरक्षण को लेकर दिग्विजय सिह ने कहा सरकार की नियत खराब है पूरी तरीके से बीजेपी इसके खिलाफ है , मण्डल कमीशन के समय RSS ने OBC आरक्षण का विरोध किया कुछ लोगो को पद बांट देने से कुछ नही होता है नियुक्तियों में आरक्षण नही मिल रहा है बाइट- दिग्विजय सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Oct 09, 2025 11:13:57
Jhunjhunu, Rajasthan:बगड़ पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा, कस्बे में निकाला जुलूस झुंझुनूं जिले में पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। बगड़ पुलिस ने जिले के टॉप टेन में शामिल 10 हजार रुपए के इनाम के हार्डकोर अपराधी नितिश उर्फ ब्लैकिया, 5 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ डांग सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ राहुल पुनिया और अजय जाखड़ भी पकड़े गए, जो मई 2025 में हुई लूट की वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कस्बे में इनका जुलूस निकाला और उनसे कान पकड़कर नारे लगवाए अपराध नहीं करेंगे, रील नहीं डालेंगे, आगे गलती नहीं करेंगे। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि यह कार्रवाई जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर “वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान” के तहत की गई। आरोपी नितिश पर 17, जबकि संदीप पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है और अब पुलिस लूट में प्रयुक्त वाहन, नकदी और जेवरात की बरामदगी में जुटी है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 09, 2025 11:13:42
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने ऑपरेशन स्वच्छता के तहत एनएच-48 पर नाकेबंदी के दौरान शराब से भरे एक टेम्पो को जब्त किया है | पुलिस ने टेम्पो से अवैध शराब के 147 कार्टन बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है | जब्त शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है | प्लास्टिक कैरेट की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी | फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है | डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना के सीआई कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ ओपरेशन स्वच्छता चलाया जा रहा है | इसी के तहत मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की सुचना मिली थी | सुचना पर पुलिस की ओर से एनएच-48 पर आरा पुलिया के पास नाकेबंदी की गई | इस दौरान एक लोडिंग टेम्पो को रुकवाकर तलाशी ली गई तो टेम्पो में प्लास्टिक कैरेट की आड़ में शराब के कार्टन भरे हुए थे | जिस पर पुलिस ने टेम्पो को जब्त करते हुए टेम्पो सवार दो लोगो को डिटेन किया और थाने लेकर लाये | पुलिस ने टेम्पो से अवैध शराब के 147 कार्टन बरामद किये वही तस्करों एमपी निवासी रोहित मराठा व प्रियांशु वाल्मीकि को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया है | थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया की जब्त शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए है | पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है |
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 09, 2025 11:13:21
Patna, Bihar:जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मांझी और चिराग के नाराजगी को लेकर कहा कि कोई नाराज नहीं चल रहे हैं सारी बातें हो चुकी है समय पर सब घोषणा हो जाएगी. हर पार्टी चाहती है हमारी भी पार्टी होती तो हम भी चाहते कि दो-चार सीट हमको ज्यादा मिले. आपसी अंडरस्टैंडिंग में सब कुछ क्लियर कर लिया जाएगा तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो सभी घर में एक सरकारी नौकरी देंगे इसको लेकर सांसद ने कहा कि उनकी बातों पर बिहार की जनता कितनी विश्वास करेगी यह आप भी जानते हैं. कांग्रेस की मीटिंग चल रही है कहां जा रहा है कि कांग्रेस मजबूती से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी इसको लेकर सांसद ने कहा कि हर गाड़ी का अपना है कैपेसिटी रहता है कोई 24 सीसी करता है किसी का अपना हॉर्स पावर रहता है कांग्रेस का हॉורס पावर ही कम है. वह कितनी भी ताकत से लड़ेगा तो अभी तक जो है उतना भी नहीं पहुंचेगा या मेरा दावा है. ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी जी ने सीजफायर कर दिया तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर सांसद ने कहा कि तेजस्वी जी बहुत अनुभवशील हैं मैं मानता हूँ उपमुख्यमंत्री रहे हुए हैं दो-दो बार. लेकिन इन राष्ट्रीय मुद्दों पर वह भी डिफेंस के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहिए राज्य के नेताओं को. बहुत संवेदनशील मामले होते हैं ऐसी चर्चा उनको नहीं करना चाहिए. CJI के ऊपर जूता उछालने के मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम रो पड़े इसको लेकर सांसद ने कहा कि यह बहुत दुखद बात है. वह वरिष्ठ अधिवक्ता होंगे उनके अपने विचार होंगे. एक तो न्यायलय वह भी सर्वोच्च न्यायालय और न्यायाधीश जो चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया है यह कितनी महत्वपूर्ण और संवेदनशील पद है. अगर उस महान अधिवक्ता को इसके बारे में पता नहीं है तो हम समझते हैं कि वह कैसे प्रैक्टिस कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट में मैं इस बात की खंडन करता हूँ वह आदमी सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस करने लायक ही नहीं है. कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही सीट शेयरिंग कब तक हो जाएगी एनडीए में इस को लेकर सांसद ने कहा कि कल परसों तक हो जाएगा ज्यादा से ज्यादा 12 तारीख तक क्लियर हो जाएगा.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 09, 2025 11:12:53
Dhanbad, Jharkhand:धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित FCI रेलवे यार्ड लोडिंग पॉइंट में गुरुवार को अफरातफरी मच गई जब अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में ट्रक ड्राइवर श्रवण यादव घायल हो गए और उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवक ब्लैक रंग की स्कार्पियो गाड़ी से आए थे। हमलावरों के आते ही मजदूरों और ट्रक चालकों ने इन्हें पकड़कर पिटाई कर दी, और स्कार्पियो में तोड़फोड़ भी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धनसार थाना, धनबाद थाना, बैंक मोड़ थाना और रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया गया। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, एक आरोपी पकड़ने की बात पुलिस कह रही है। यार्ड में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि रेलवे यार्ड के ठेकेदार संजय सिंह और कुणाल सिंह ने स्कारियो से आकर गोलीबारी कराई, जिसमें एक ड्राइवर पैर में घायल हुआ। यह भी बतातें हैं कि FCI यार्ड में ट्रक का भाड़ा बढ़ाने को लेकर ट्रक मालिक हड़ताल पर थे, और ठेकेदार संजय सिंह व कुणाल सिंह 20-30 लोगों के साथ यार्ड पहुंचे और हड़ताल खत्म कराने के बहाने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। पुलिस मौके पर तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है। पुलिस खोखों की खोज कर रही है; एक दर्जन से अधिक खोखे और एक लोडेड पिस्टल को जप्त किया गया।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 09, 2025 11:12:34
Patna, Bihar:रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है , जनसुराज नेता आरसीपी सिंह ने कैंडिडेट्स का ऐलान किया…. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे , इस दौरान प्रशांत किशोर मौजूद नहीं रहे। कैंडिडेट्स के नाम के ऐलान के बाद जिन्हें टिकट नहीं मिला उनके समर्थकों ने हंगामा भी किया…. जनसुराज ने समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को उम्मीदवार بنایا है, पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी लता सिंह को अस्थावां से टिकट मिला है , जनसुराज ने गोपालगंज से प्रीति किन्नर को भी उतारा है। गणितज्ञ केसी सिन्हा को पटना के कुम्हरार, पटना हाईकोर्ट के वकील वाईबी गिरी को सारण के मांझी से उम्मीदवार बनाया गया है…जनसुराज के जातीय समीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा EBC से 17 कैंडिडेट उतारे हैं, SC/ST से 7 और OBC से 11, अल्पसंख्यक 9 और सामान्य वर्ग से 7 लोगों को टिकट दिया गया है। जनसुराज के उम्मीदवारों के नाम वाल्मीकि नगर - डॉ. द्रिग नारायण प्रसाद लौरिया - सुनील कुमार हरसिद्धि (एससी) - अवधेश राम ढाका - डॉ. लाल बाबू प्रसाद सुरसंड - उषा किरण रून्नीसैदपुर - विजय कुमार साह बेनीपट्टी - मोहम्मद परवेज आलम निर्मली - राम प्रवेश कुमार यादव सिक्ती - राघिब बब्लू कोचाधामन - अबू अफ्फान फारुक़ी अमौर - अफरोज आलम बैसी - मोहम्मद शाहनवाज आलम प्राणपुर - कुणाल निषाद उर्फ सोनू सिंह आलमनगर - सुभोध कुमार सुमन सहरसा - किशोर कुमार सिमरी बख्तियारपुर - सुरेंद्र यादव महिषी - शमीम अख्तर दरभंगा ग्रामीण - शोएब खान दरभंगा - आर. के. मिश्रा केवटी - बिल्लू साहनी मीनापुर - तेज नारायण साहनी मुजफ्फरपुर - डॉ. अमित कुमार दास गोपालगंज - डॉ. शशि शेखर सिन्हा भोरे (एससी) - प्रीति किन्नर रघुनाथपुर - राहुल कीर्ति सिन्हा दरौंधा - सत्येंद्र कुमार यादव मांझी - यदुवंश गिरी बनियापुर - श्रवण कुमार महतो छपरा - जय प्रकाश सिंह परसा - मुसाहब महतो सोनपुर - चंदन लाल मेहता कल्याणपुर (एससी) - राम बालक पासवान मोरवा - जागृति ठाकुर मठियानी - डॉ. अरुण कुमार बेगूसराय - सुरेंद्र कुमार साहनी खगड़िया - जयंती पटेल बेलदौर - गजेन्दर कुमार सिंह (निषाद) परबत्ता - विनय कुमार वरुण पीरपैंती (एससी) - घनश्याम दास बेलहर - ब्रज किशोर पंडित अस्थावां - लता सिंह बिहारशरीफ - दिनेश कुमार नालंदा - कुमारी पूनम सिन्हा कुम्हरार - के. सी. सिन्हा आरा - डॉ. विजय कुमार गुप्ता चेनारी (एससी) - नेहा कुमारी (नटराज) करगहर - रितेश रंजन (पांडेय) गोह - सीता राम दुखारी नबीनगर - अर्चना चंद्रा इमामगंज (एससी) - डॉ. अजीत कुमार बोध गया (एससी) - लक्ष्मण मांझी बाइट : आरसीपी सिंह , जनसुराज नेता बाइट : उदय सिंह , राष्ट्रीय अध्यक्ष , जनसुराज
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 09, 2025 11:12:16
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली इलाके के आर्मी परिसर से पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस, CIU और LIU की संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई करते हुए एक फर्जी सैन्यकर्मी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड और एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि आर्मी एरिया में एक संदिग्ध युवक सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा है। इसके बाद टीम ने गेट के पास से संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार जिला झुंझुनू राजस्थान बताया है। वही आरोपी ने कबूल किया कि वह सेना की वर्दी का इस्तेमाल कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश करने और सूचनाएँ जुटाने के लिए करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 09, 2025 11:11:43
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा के माधोपुर गांव में पशु चराने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल मथुरा। थाना सदर क्षेत्र के माधोपुर गांव में बुधवार को पशुओं को चराने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष और जमकर मारपीट हो गई। इस झगड़े में दोनों तरफ के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक पक्ष पशु चराने को एक खाली जमीन पर ले गया, जहां दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट में बदल गई। झगड़े में कई लोग लहूलुहान हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। एसपी सिटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि माधोपुर गांव में पशु चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं और उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 09, 2025 11:11:30
Bareilly, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Oct 09, 2025 11:11:22
Jaipur, Rajasthan:शाहपुरा जयपुर अमरसर थाना पुलिस को मिली सफलता जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के निर्देश पर हुई कार्रवाई NDPS एक्ट के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार साधु का भेष धारण कर आरोपी काट रहा था फरारी गुजरात के मेहसाना के गणपति धाम में रह रहा था आरोपी आरोपी ओमप्रकाश सैन निवासी दिवराला को किया गिरफ्तार आरोपी पिछले एक साल से चल रहा था फरार जयपुर ग्रामीण के अमरसर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के निर्देश पर पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ओमप्रकाश सैन निवासी दिवराला पिछले एक साल से फरारी काट रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने साधु का भेष धारण कर रखा था और गुजरात के मेहसाना जिले के गणपति धाम में रह रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। साधु के रूप में पहचान छुपाने के बावजूद पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की और गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से अब पुलिस पूछताछ कर रही है ।
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Oct 09, 2025 11:10:53
Srinagar, :Altaf Thakur Slams National Conference, Calls It a “Failed Party Trying to Divert People’s Attention” BJP spokesperson for Jammu and Kashmir, Altaf Thakur, launched a scathing attack on the National Conference (NC), accusing the party of deceiving the people and failing to fulfill even a single commitment made to them. Thakur said that the National Conference is trying to hide its face behind false promises and emotional slogans, but the people of Jammu and Kashmir are now fully aware of its failures. “Like the way Arvind Kejriwal was politically exposed and defeated by the BJP in Delhi, the same will happen with the National Conference here,” he remarked. Referring to the recent flood situation in Parimpora, Thakur expressed shock that residents are still facing severe waterlogging issues while the government has done nothing to alleviate their suffering. “It’s a complete governance failure,” he said. He further added that the NC’s repeated use of the ‘statehood’ issue is merely a tactic to divert people’s attention from its inefficiency and unfulfilled promises. “For every issue, they hide behind the demand for statehood. It’s a political shield to cover their failures,” Thakur stated. The BJP spokesperson assured that the party will hold the National Conference accountable for every false promise and unkept commitment in the upcoming legislative assembly. Reacting to the two-seat election scenario, Thakur said the NC stands no chance of victory as “the people have realized the truth about their hollow governance.” On the Supreme Court hearing regarding the statehood of Jammu and Kashmir, he reiterated that the BJP has already made its stand clear on the floor of the House. “The restoration of statehood will be done at an appropriate time. The National Conference should not create unnecessary hue and cry or mislead the people of Jammu and Kashmir,” he concluded.
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 09, 2025 11:10:21
Guwahati, Assam:असम के नलबाड़ी जिले के बोरकूरा गांव के इंडिजीनस मुस्लिम महिला सकीना बेगम को बांग्लादेश भेजने के बाद अभी तक उस महिला को लाने की कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है और अभी यह पूरा मामला असम में गरम हुआ है. गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट जुनैद खालिद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि असम के महिला सकीना बेगम को बांग्लादेश मैं पुश बैक जो किया है वह सरासर गलत है क्योंकि अगर किसी का फॉरेन ट्रिब्यूनल में कैस चल रहा है और डिक्लेअर फॉरेनर होता है तो उनका अधिकार है कि वह हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में अपील करें परंतु सकीना बेगम को इस अधिकार से वंचित कर डायरेक्ट push back किया गया जो सरासर गलत है और असंविधानिक है इसीलिए मैं इस बात पर करी निंदा करता हूं और सरकार से कहता हूं कि जल्द से जल्द उस महिला को असम लाने के लिए व्यवस्था करें वहीं दूसरी ओर असम के इंडिजीनस मुस्लिम गोरिया समुदाय से भी प्रतिक्रिया सामने आए अशरफ अली ने साफ तौर से इस मामले पर कहा है कि सकीना बेगम एक इंडिजीनस महिला है जिनको बांग्लादेश भेजा है वह सरासर गलत है एक तरफ सरकार कह रही है कि गोरिया ,मोरिया, देसी सभी इंडिजीनस मुस्लिम समुदाय है और दूसरी तरफ एक गोरिया समुदाय के मुस्लिम महिला सकीना को बांग्लादेश में पुश बैक किया है जो सरासर गलत है आने वाले 2026 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सरकार को जरूर इसका खामियाजा भुगतना होगा हम सरकार से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द सकीना बेगम को बांग्लादेश से असम ले आया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में हम लोग जोरदार आवाज उठाएंगे गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top