Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
अल्ताफ ठाकुर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर बड़ा हमला, उसे फेल पार्टी बताया
SBShowket Beigh
Oct 09, 2025 11:10:53
Srinagar,
Altaf Thakur Slams National Conference, Calls It a “Failed Party Trying to Divert People’s Attention” BJP spokesperson for Jammu and Kashmir, Altaf Thakur, launched a scathing attack on the National Conference (NC), accusing the party of deceiving the people and failing to fulfill even a single commitment made to them. Thakur said that the National Conference is trying to hide its face behind false promises and emotional slogans, but the people of Jammu and Kashmir are now fully aware of its failures. “Like the way Arvind Kejriwal was politically exposed and defeated by the BJP in Delhi, the same will happen with the National Conference here,” he remarked. Referring to the recent flood situation in Parimpora, Thakur expressed shock that residents are still facing severe waterlogging issues while the government has done nothing to alleviate their suffering. “It’s a complete governance failure,” he said. He further added that the NC’s repeated use of the ‘statehood’ issue is merely a tactic to divert people’s attention from its inefficiency and unfulfilled promises. “For every issue, they hide behind the demand for statehood. It’s a political shield to cover their failures,” Thakur stated. The BJP spokesperson assured that the party will hold the National Conference accountable for every false promise and unkept commitment in the upcoming legislative assembly. Reacting to the two-seat election scenario, Thakur said the NC stands no chance of victory as “the people have realized the truth about their hollow governance.” On the Supreme Court hearing regarding the statehood of Jammu and Kashmir, he reiterated that the BJP has already made its stand clear on the floor of the House. “The restoration of statehood will be done at an appropriate time. The National Conference should not create unnecessary hue and cry or mislead the people of Jammu and Kashmir,” he concluded.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 10, 2025 11:19:40
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर --भारतीय मजदूर संघ परिवहन फेडरेशन जोधपुर सम्भाग की बैठक सोमवार को केन्द्रीय बस स्टेंड पर आयोजित की गई। वर्तमान सरकार की ओर से रोडवेज आगार को बेहतर बनाने के साथ कर्मचारी हितों में हुए कार्यो को लेकर कर्मचारियो ने खुशी जाहिर की है। हालाकि उन्होने अपनी समस्याओं एवं मांगों को भी बैठक के दौरान बताया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह निहाल एवम प्रदेश पधाधिकारी उपस्थित रहें। प्रतिनिधि मंडल द्वारा कर्मचारियों की स्थानीय समस्याओं को लेकर मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ कर्मचारी हितों के लिए अधिक से अधिक संख्या बल दिखाया गया ताकि उनके हितो की रक्षा हो सके। रोडवेज आगार प्रबंधन की ओर से समस्या समाधान का आश्वासन भी दिया गया।बैठक में शामिल होने के लिए जोधपुर संभाग से सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 10, 2025 11:18:27
Delhi, Delhi:केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा बीजेपी पंचायत का चुनाव हो या फिर निगम का चुनाव हो, विधानसभा का हो लोकसभा का हो या फिर बिहार का हो सभी चुनाव को गंभीरता से लेती है. दिल्ली में 12 निगम के वार्डों में उपचुनाव है, बहुत अच्छे तरीके से बीजेपी उम्मीदवारों का चयन किया है, दिल्ली की जनता ने विधानसभा में बीजेपी के आशीर्वाद दिया, वैसे ही इन चुनाव में भी आशीर्वाद मिलेगा. दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव में दिल्ली की जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा ही और प्रचंड आशीर्वाद बीजेपी को मिलने वाला है, बारे में से 12 सीट हम जितने वाले हैं प्रदूषण आम आदमी पार्टी को सवाल इस बात पर उठाना चाहिए दिल्ली में जब वह सत्ता में थे तो पंजाब की पराली की जलने पर उनके प्रश्न रहते थे, अब उनके प्रश्न वह नहीं है अब पंजाब में लगातार पारली जल रही है। दिल्ली में 8 महीने में प्रदूषण की रोकथाम के लिए बड़े फैसले लिए जा रहे है.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 11:18:16
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी महोत्सव के अंतिम दिन विदेशी पर्यटकों ने विलेज सफारी का आनंद उठाया. इसके तहत सभी पर्यटक पर्यटन स्वागत केंद्र से एकत्रित होकर वाहनों में सवार होकर ठीकरदा गांव पहुंचे. यहां वे ग्रामीण रहन-सहन वेशभूषा और संस्कृति से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ सेल्फी ली, डांस किया और लोक कलाकारों के साथ जमकर थिरके. विदेशी सैलानियों के साथ स्थानीय कलाकार और आमजन ने भी बूंदी उत्सव के तहत निकाली गई विलेज सफारी का भरपूर आनंद उठाया. विदेशी पर्यटकों ने आंगन को लीपना व उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा. पर्यटक स्वागत केन्द्र से विदेशी सैलानियों के वाहनों को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ठीकरदा गांव में विदेशी पर्यटकों ने चाक में बर्तन बनाना, मांडने बनाना, आंगन को लीपना और उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा. ग्रामीण जनजीवन से रूबरू होकर विदेशी पर्यटक बहुत आनंदित और खुश नजर आए. ठीकरदा गांव पहुंचने पर सभी पर्यटकों का तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी पर्यटकों ने लोक कलाकार द्वारा प्रस्तुत लोकगीत और लोकनृत्य का आनंद लिया.
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Nov 10, 2025 11:17:35
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:मैहर के कुम्हारी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह उठते ही गांव वालों के आंख से अचानक आँशु आने लगे और जलन होने लगीं इस घटना से पूरे गांव में अफ़रा तफरी मच गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मामले का खुलासा हुआ। दरअसल मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में कच्चे मकान से अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुची ओर घर के अंदर जा कर देखा तो मामला हैरान कर देने वाला था जिसके बाद पूरे मामले संदिग्ध लगने पर एफएसएल टीम, बम स्कॉड ओर एसपी को सूचना दी गयी सभी लोग मौके पर पहुँचे ओर घर के अंदर जाकर देखा तो नील ड्रम में केमिकल ओर लैब की बोतल ओर अलग अलग किस्म की मशीन मिली जिसके बाद मामला ओर संदिग्ध हो गया हालांकि इसमे बनाया क्या कर रहा था ये अभी स्पष्ट नही हो सका पर कृषि विभाग और एफएसएल की टीम ने सेम्पल लेकर कमरे को सील कर दिया है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर अंदर चल क्या रहा था वही ये सब करने वाले आरोपियों का भी कुछ पता नही चल सका है जिसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही हैं। अवधेश सिंह बागरी, एसपी। महेंद्र सिंह एफएसएल अधिकारी।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 10, 2025 11:17:08
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 10, 2025 11:16:15
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर : चार साल बाद भी अधूरा बाड़मेर गडरारोड़ ओवरब्रिज, जनता की बढ़ी मुसीबतें बाड़मेर शहर के बाड़मेर गडरारोड़-मुनाबाव मार्ग पर बन रहा बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज अब आम जनता के लिए सिरदर्द बन गया है। करीब चार साल पहले 55.28 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट आज भी अधूरा है। निर्माण स्थल पर लोहे, कंक्रीट और धूल के ढेर हैं, लेकिन राहत की उम्मीद कहीं नजर नहीं आती। एंबुलेंस और स्कूल बसें घंटों फंसी रहती हैं ओवरब्रिज अधूरा रहने के कारण गडरारोड़ क्षेत्र में अंडरब्रिज से होकर गुजरना मजबूरी है। बारिश में पानी भर जाने से अंडरब्रिज कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाता है। रोजाना सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी एंबुलेंस और स्कूल बसों को होती है। कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, तो बच्चों को घंटों बस में इंतज़ार करना पड़ा। बाइट : वीरसिंह बाड़मेर शहरवासी दो दिन पहले लखनऊ की आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन) टीम ने साइट का निरीक्षण किया। टीम ने 52 मीटर हिस्से में लगे 700 मीट्रिक टन स्टील के बो-स्ट्रिंग गर्डर की जांच की और कई तकनीकी खामियां बताई। अब रिपोर्ट तैयार होने में करीब 15 दिन लगेंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही रेलवे की अंतिम स्वीकृति मिलेगी। बाइट : नारायण सिंह , शहरवासी बाड़मेर इस ओवरब्रिज का 90 प्रतिशत काम डेढ़ साल पहले ही पूरा हो गया था, मगर रेलवे पटरियों के ऊपर का हिस्सा स्वीकृति के अभाव में अटका रहा। मेहसाणा से लाए गए स्टील गर्डर जोड़े जा चुके हैं, लेकिन रेलवे की गुणवत्ता जांच पूरी नहीं होने के कारण जनता को अभी भी जाम, धूल और परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बाइट : जुझारचंद , शहरवासी, बाड़मेर 2021 में शुरू, 2023 में पूरा होना था , 2025 में भी अधूरा 967 मीटर लंबे इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ था और इसे अक्टूबर 2023 तक पूरा करने की समयसीमा तय की गई थी। अब नवंबर 2025 आ चुका है, लेकिन ब्रिज अब भी जनता के लिए नहीं खुल पाया। इंजीनियर हर बार नई तारीखें देते रहे, पर हकीकत में केवल इंतजार बढ़ा है। लोगों की मांग – “या तो पूरा करो, या रास्ता खोलो” स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अधूरे ब्रिज और बंद रास्तों के कारण गडरारोड़ से मुनाबाव, माठला और आसपास के गांवों तक पहुंचना दूभर हो गया है। व्यापारियों से लेकर छात्रों तक सब प्रभावित हैं। लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि या तो ओवरब्रिज का काम तुरंत पूरा किया जाए, या फिलहाल वैकल्पिक रास्ते खोले जाएं ताकि आमजन को राहत मिल सके। सवाल वही - विकास कब तक फाइलों में फंसा रहेगा? चार साल से अधूरा यह ओवरब्रिज अब केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि प्रशासनिक सुस्ती का प्रतीक बन चुका है। बाड़मेर की जनता रोजाना इसकी कीमत अपने समय, परेशानी और धैर्य से चुका रही है। सवाल वही है आखिर विकास कब तक फाइलों और स्वीकृतियों में फंसा रहेगा?
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Nov 10, 2025 11:15:28
Noida, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर के जलालाबाद के रोली बोरी गांव में 1985 से शमशान की भूमि पर मुसलमानों के लगभग 45 मकान बने हुए थे। इस मामले में हिंदुओं के एक पक्ष में एसडीएम कार्यालय में जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए मुकदमा दर्ज किया था। एसडीएम कोर्ट ने अतिक्रमा हटाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज जेसीबी की पांच मशीन में गांव पहुंची और उन्होंने मकान को ड हाना शुरू कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर तीन सीओ तीन एसडीएम एडीएम, एसपी ग्रामीण 300 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लेकिन जिला प्रशासन में आदेश का हवाला देते हुए मकानों को गिरा दिया। हालांकि हिंदू पक्ष पर कहना है कि शमशान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण था जिसे गिरना जाना बेहद जरूरी था। इस मामले में हिंदू पक्ष ने प्रशासन के कार्रवाई को सही बताया है。
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 10, 2025 11:15:15
Jaipur, Rajasthan:बूंदी-बूंदी महोत्सव के अंतिम दिन विदेशी पर्यटकों ने विलेज सफारी का आनंद उठाया. इसके तहत सभी पर्यटक पर्यटन स्वागत केंद्र से एकत्रित होकर वाहनों में सवार होकर ठीکرदा गांव पहुंचे. यहां वे ग्रामीण रहन-सहन वेशभूषा और संस्कृति से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ सेल्फी ली, डांस किया और लोक कलाकारों के साथ जमकर थिरके. विदेशी सैलानियों के साथ स्थानीय कलाकार और आमजन ने भी बूंदी उत्सव के तहत निकाली गई विलेज सफारी का भरपूर आनंद उठाया.विदेशी पर्यटकों ने आंगन को लीपना व उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा. पर्यटक स्वागत केन्द्र से विदेशी सैलानियों के वाहनों को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ठीकरदा गांव में विदेशी पर्यटकों ने चाक में बर्तन बनाना, मांडने बनाना, आंगन को लीपना और उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा. ग्रामीण जनजीवन से रूबरू होकर विदेशी पर्यटक बहुत आनंदित और खुश नजर आए. ठीकरदा गांव पहुंचने पर सभी पर्यटकों का तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी पर्यटकों ने लोक कलाकार द्वारा प्रस्तुत लोकगीत और लोकनृत्य का आनंद लिया.
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 10, 2025 11:11:51
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– भविष्य के संघर्षों की चुनौतियों का सामना करने के लिए जयपुर मिलिट्री स्टेशन में ‘हॉल ऑफ़ नेशन अप्रोच’ विषय पर दो दिवसीय विशेष सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर स्टडीज (CLAWS) के सहयोग से आयोजित की गई है। सप्त शक्ति ऑडिटोरियम में आयोजित इस सेमिनार का उद्देश्य सशस्त्र बलों, नागरिक प्रशासन, उद्योग और अकादमिक जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकीकृत ढांचा विकसित करना है। सेमिनार में सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी, कूटनीतिज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी और रणनीतिक विशेषज्ञ शामिल हुए。 वीओ 1– जयपुर मिलिट्री स्टेशन के सप्त शक्ति ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय विशेष सेमिनार “हॉल ऑफ़ नेशन अप्रोच” के शुभारंभ के अवसर पर सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा कि आज युद्ध करने के तरीके बदल चुके हैं। पहले शत्रु की सेना या सैन्य ठिकानों को ही टार्गेट किया जाता था, जबकि अब अर्थव्यवस्था, उद्योग, एयरपोर्ट और आम नागरिक भी टारगेट किए जा रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने बताया कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में 52 देशों में छुटपुट संघर्ष और असीमित चुनौतियां वाकई चिंताजनक हैं, वर्ल्ड वॉर 2 के बाद ऐसी स्थिति देखी जा रही है। केवल परंपरागत हथियारों से ही नहीं बल्कि अब साइबर और आर्थिक युद्ध चल रहे हैं। हमें इस नए प्रकार के हमलों का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनानी होगी。 बाइट– लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर– सप्त शक्ति कमान वीओ 2– लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने बताया कि आज के युग में ग्रे ज़ोन ऑपरेशंस– बिना पारंपरिक फायर के लड़ी जाने वाली जंग और सूचनात्मक (इन्फॉर्मेशन) व साइबर वॉरफेयर का महत्व बढ़ गया है। रूस-यूक्रेन, इजराइल जैसी लंबी लड़ाइयों के साथ-साथ थाईलैंड, कंबोडिया जैसी क्षेत्रीय टकरावों ने यह दिखाया है कि अब टार्गेट का स्वरूप बदल चुका है। अब पारंपरिक सैनिक नहीं, बल्कि राजनीतिक, आर्थिक और सिविल ढांचे को निशाना बनाया जा रहा है। सेमिनार का उद्देश्य सशस्त्र बलों, नागरिक प्रशासन, उद्योग और अकादमिक जगत के बीच समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकीकृत ढांचा तैयार करना है। पहले सत्र में यह तय किया जाएगा कि देश-राज्य-जिला-ग्राम स्तर पर किस प्रकार की नीतियां और संगठनात्मक ढांचे होने चाहिए ताकि साइबर व आर्थिक हमलों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। राज्य स्तरीय भागीदारी में राजस्थान के पुलिस, पैरामिलिट्री बल और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सेमिनार में कूटनीतिज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी और रणनीतिक विशेषज्ञ भी मौजूद हैं जो विभिन्न परिदृ्यों पर चर्चा करेंगे और व्यवहारिक सिफारिशें प्रस्तुत करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि टैरिफ, आर्थिक दबाव और सूचनात्मक हमलों के रूप में आज जो चुनौतियां आ रही हैं, उनका असर सीधे-सीधे देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर पड़ता है, इसलिए रणनीतिक नीति में परिवर्तन और व्यापक सहयोग आवश्यक है। बाइट– लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर– सप्त शक्ति कमान फाइनल वीओ– दो दिवसीय विशेष सेमिनार में अलग–अलग सत्रों में कई विशेष पैनल, कार्यशालाएं और रणनीतिक समीक्षाएं होंगी। जयपुर मिलिट्री स्टेशन में आयोजित यह दो दिवसीय सेमिनार राष्ट्रीय सुरक्षा सोच में नए आयाम जोड़ने का प्रयास माना जा रहा है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट。
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 10, 2025 11:11:06
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जनपद पंचायत संघ के पदाधिकारी एवं सरपंचगण सोमवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर गांव में मूलभूत की समस्या के निकरण के लिए 15 वे वित्त के पैसे जारी करने का गुहार लगाया है...बेमेतरा जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच संघ के अध्यक्ष ताराचंद वर्मा ने कहां की सरपंच के चुनाव संपन्न हुए वर्ष भर हो चुके हैं परंतु अभी तक 15 वें वित्त का राशि जारी नहीं हुआ है जिसके कारण गांव के मूलभूत के कार्य नहीं हो पा रहे हैं और लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जो 15वीं वित्त की राशि पूर्व में जारी हुई थी वह पुराने सरपंच के कार्यकाल की थी... बहरबोड के सरपंच राधेश्याम बघेल ने कहां की गांव में बिजली पानी की समस्या है 10 माह में 15वीं वित्त की राशि अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है जिसके कारण गांव में मूलभूत के कार्य नहीं हो पा रहे हैं इस बाबत कलेक्टर से मुलाकात किया है..वही इस संबंध में बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि सरपंच संघ के पदाधिकारी अपनी कुछ समस्याओं को लेकर मेरे से मुलाकात किए हैं उन्होंने कहा कि सरपंच संघ की बैठक रखी है जिसमें मुझे आमंत्रित गया है जहां उनकी समस्याओं को सुना जाएगा.... बाइट 1 ताराचंद वर्मा सरपंच संघ अध्यक्ष जनपद बेमेतरा। बाइट 2 राधेश्याम बघेल सरपंच। बाइट 3 रणवीर शर्मा कलेक्टर बेमेतरा।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 10, 2025 11:10:41
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जनपद पंचायत संघ के पदाधिकारी एवं सरपंचगण सोमवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर गांव में मूलभूत की समस्या के निकट के लिए 15 वे वित्त के पैसे जारी करने का गुहार लगाया है... बेमेतरा जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच संघ के अध्यक्ष ताराचंद वर्मा ने कहा कि सरपंच के चुनाव संपन्न हुए वर्ष भर हो चुके हैं परंतु अभी तक 15 वें वित्त का राशि जारी नहीं हुआ है जिसके कारण गांव के मूलभूत के कार्य नहीं हो पा रहे हैं और लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जो 15वीं वित्त की राशि पूर्व में जारी हुई थी वह पुराने सरपंच के कार्यकाल की थी... बहरबोड के सरपंच राधेश्याम बघेल ने कहा कि गांव में बिजली पानी की समस्या है 10 माह में 15वीं वित्त की राशि अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है जिसके कारण गांव में मूलभूत के कार्य नहीं हो पा रहे हैं इस बाबत कलेक्टर से मुलाकात किया है.. इस संबंध में बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि सरपंच संघ के पदाधिकारी अपनी कुछ समस्याओं को लेकर मेरे से मुलाकात किए हैं उन्होंने कहा कि सरपंच संघ की बैठक रखी है जिसमें मुझे आमंत्रित गया है जहां उनकी समस्याओं को सुना जाएगा....
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 10, 2025 11:10:26
Jaipur, Rajasthan:पंचायत चुनाव से पहले गांव की सरकार में बजट का संकट देखने को मिल रहा है.केंद्र और राज्य का बजट अटकने के बाद सरपंचों यानी प्रशासकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बजट जारी हो,ताकि गांवों का रूका विकास फिर से शुरू हो सके.गांवों में सफाई और पेयजल कार्य रुके हुए है. FFC-SFC की दो दो किश्ते अटकी- चुनाव से पहले गांव की सरकार में बजट के संकट से जूझ रही है.प्रशासक बने सरपंचों का दावा है कि केंद्र और राज्य सरकार का करीब 5500 करोड का बजट अटका है.जिसमें केंद्र सरकार से FFC( Fifteenth Finance Commission) की 1400-1400 करोड की 2 किश्ते रुकी है.जिससे गांवों में सफाई कार्य और पेयजल का काम बाधित है.वहीं राज्य वित्त यानी SFC की 1300-1300 करोड की 2 किश्ते अटकी है.बजट के संकट से गांव में विकास की रफ्तार कमजोर हो गई है.राष्ट्रीय सरपंच संघ ने की सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बजट का संकट दूर किया जा सके.राष्ट्रीय सरपंच संघ अध्यक्ष जयराम पलसानिया का कहना है कि जब से सरपंच प्रशासक लगे है तब से बजट नहीं मिला. कब होंगे पंचायत चुनाव? बजट संकट के बीच अब सवाल ये भी है कि राजस्थान में कब पंचायत चुनाव होंगे? क्योंकि पंचायतों में तो सरपंचों को ही प्रशासकों की जिम्मेदारी दे दी,लेकिन अभी भी पंचायत समितियों,जिला परिषदों,पंचायत समितियों में कार्यकाल खत्म नहीं हुआ है.ऐसे में क्या पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य, प्रधान और जिला प्रमुख चुनाव की घोषणा बाद में होगी? 21 जिला परिषदों और 222 पंचायत समितियों के सदस्यों और प्रधान, जिला प्रमुखों का कार्यकाल नवंबर, दिसंबर में खत्म होगा.6 जिला परिषदों और 78 पंचायत समितियों का कार्यकाल अगस्त-सितंबर 2026 में खत्म होगा. 4 जिला परिषदों और 30 पंचायत समितियों का कार्यकाल नवंबर-दिसंबर 2026 में खत्म होगा. कब तक अटका रहेगा बजट? अब सरपंचों के बीच यही कश्मकश की स्थिति बनी हुई है कि क्या पंचायत चुनाव के बाद ही बजट जारी होगा? चर्चा ये भी है कि प्रशासकों को FFC की राशि जारी नहीं होती.जिस कारण पंचायतों में बजट का संकट देखने को मिल रहा है.यानि जब चुनाव होंगे तब ही गांव की सरकार में बजट आएगा?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top