Bhopal - कुख्यात अपराधी रईश उर्फ गोलू तलवार के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
राजधानी के टीला जमालपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। छह महीने से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी रईश उर्फ गोलू को पुलिस ने एक धारदार तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया, आरोपी पर पूर्व में भी गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रईश उर्फ गोलू क्षेत्र में देखा गया है, जिसके बाद टीला जमालपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक धारदार तलवार बरामद हुई, जिससे किसी बड़ी वारदात की आशंका जताई जा रही थी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|