Back
पटना में 50 लाख रंगदारी का मामला: क्या है सच्चाई?
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 16, 2025 01:00:20
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना में 50 लाख रुपये रंगदारी मामले में नया मोड़ सामने आया है। पाटलिपुत्र थाने में डेवलपर प्रमोद कुमार ने रामकृष्णा नगर निवासी निमित कुमार सिन्हा पर 45 से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। प्रमोद कुमार का कहना है कि उनके बेटे सुजल कुमार और भाई राहुल कुमार से निमित ने रकम मांगी और वीडियो संदेश भेजा। मामले की जांच के लिए अपर थानाध्यक्ष विशाल कुमार और एएसआई विनीत कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है, जो वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
वहीं, निमित की पत्नी सरिता सिन्हा ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि यह रंगदारी का मामला नहीं बल्कि बकाया रकम का विवाद है। उनके मुताबिक, उनके पति ने प्रमोद कुमार के यहां फायर फाइटिंग और यूपीवीसी विंडो का काम किया था, जिसमें 45 से 50 लाख रुपये बकाया हैं। इसी रकम की मांग को रंगदारी का रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आवेश में आकर गाली-गलौज की गई थी। साथ ही, उनका देवर 20 दिनों से लापता है और पहले भी प्रमोद कुमार के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया था। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है।
वही एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर 2 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि प्रमोद कुमार के द्वारा बेटे सुजल कुमार और उनके भाई राहुल कुमार से निमित सिन्हा से 45 लख रुपए मांगे और वीडियो संदेश भेजा गया है। इस संदर्भ में पाटलिपुत्र थाने में केश दर्ज किया गया है। अपर थाना अध्यक्ष विशाल कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में वीडियो की जांच के लिए टीम बनाई गई है जो वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है
बाइट--मोहिबुल्ला अंसारी विधि व्यवस्था डीएसपी 2
बाइट--सरिता सिन्हा पत्नी जिस व्यक्ति पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NZNaveen Zee
FollowAug 16, 2025 04:01:57Rewari, Haryana:
BJP विधायक भूल गए तिरंगे का सम्मान, वीडियो वायरल …..
राष्ट्रध्वज को सलामी देना भूल गए विधायक जी, साथ खड़े SDM को भी डीएसपी ने दिलाया याद…..
एंकर - देश में कई नेता कभी-कभार ऐसी हरकतें कर जाते हैं जो न सिर्फ उनके खुद के लिए शर्म का सबब होती हैं, बल्कि देश और समाज भी उस पर शर्मिंदगी महसूस करता है। रेवाड़ी जिले की विधानसभा बावल से विधायक डॉ कृष्ण कुमार ऐसी ही एक करतूत की वजह से वायरल हो रहे हैं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं,
दरअसल बीते दिन पूरे देश में 79वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। रेवाड़ी जिले की विधानसभा बावल के गवर्नमेंट स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बावल से विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने ध्वजारोहण किया और उस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो गया ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वायरल वीडियो में ध्वजारोहण के उपरांत वहां खड़े डीएसपी सलामी देते हुए नजर आते हैं वह अपने दाए ओर खड़े एसडीएम को सैल्यूट करना याद दिलाते हैं तुरंत एसडीएम सलूट करते हुए अपने दाएं ओर खड़े विधायक को देखते हैं और सलामी का इशारा करते हुए कहते हैं "साहब" और उसके बाद विधायक सलामी देते हैं। कुछ सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
Report

Mau, Uttar Pradesh:
प्लस्टिक में साँप लेकर वृद्ध पहुँचा डीएम दरबार
राशन कार्ड से नाम काटने से नाराज वृद्ध
वृद्ध का नाम राधे श्याम मौर्य
(*राशन कार्ड से नाम कटने से नाराज वृद्ध को सूझ बूझ से जिला अधिकारी कार्यालय में छोड़ने से पहले पकड़ा*)
वृद्ध ने कहा साँप छोडूंगा तो होगी जल्द सुनवाई
पुलिस को संदेह होने पर वृद्ध को पकड़ा
पुलिस ने साँप को जंगल मे छुड़वाकर ली राहत की सांस
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्स्थान का
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 16, 2025 04:01:49Gaya, Bihar:
Story:- 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर राजद सांसद का बड़ा बयान, कहा 17 साल में देश गुलाम होगा, पाकिस्तान,श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल से भी बदतर स्थिति होगा भारत का।
Description:- गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित चिरैयाटांड़ में अपने आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने आवास पर 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पर उनलोगो ने कब्जा कर बैठा है जो अंग्रेजों से माफी मांगकर नाथु राम गॉड्स बॉन्ड भरकर छुटे थे।यह देश को जबरदस्ती गुलाम बना लिया है।चालबाजी से,पैसे के बल पर,धन–बल के बल पर देश मे कब्जा किया है और मै उनसे नफरत करता हूं खुले मंच और खुले विचार से और महागठबंधन की ओर से भी हम नफरत करता हूँ । मैं उनलोगों ने नफरत करता हूं। चुकी यह देश को दो आदमी बेचने वाले है और दो आदमी खरीदने वाले है।यह देश आने वाले दिन में बड़ा बुरा हश्र होगा।श्रीलंका,पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से भी ज्यादा बुरा हश्र होगा।आज से 17 साल बाद यह देश में हर आदमी में आपस में काट और मार होगा।भाईचारा समाप्त हो जाएगा और देश गुलामी की ओर बढ़ जाएगा।चुकी देश को 2 आदमी बेचने वाले और 2 आदमी खरीदने वाले है।यह छुपा हुआ नहीं है।कोई भी गुजरात का आदमी आर्मी में बहाल नहीं होता है क्योंकि वह जानता है कि हम सीधे घोटाला करेंगे और मलाई खाएंगे।विजय माल्या से लेकर नीरज चौकसी से लेकर जितने आजतक घोटालेबाज हुए है सब गुजरात के है।गुजरात के लोग जो है वह आज भी मलाई खा रहे है।आगे प्रयास है कि यह देश को गुलाम बना लें।वोट के माध्यम से काटकूट कर रहा है रोहंगिया मुसलमान के नाम पर,मुसलमान सबसे ज्यादा बलिदान दिया देश के लिए।जब यह देश गुलाम था अग्रेजों के हाथ में था तब सबसे ज्यादा खून मुसलमानों ने बहाया है।आज उसी मुसलमान को और साथ साथ हिन्दुओं को जो कमजोर है गरीब है लाचार है उसको भी वोटर लिस्ट से नाम काटकर रोहंगिया मुसलमान बनाने का प्रयास जारी है।कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोर्ट ने संज्ञान लिया है कि नाम कैसे काट दोगे।साबित करने के बाद हीं नाम कटेगा।
बाइट:- डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद सांसद जहानाबाद
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 16, 2025 04:01:19Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1608ZUP_fzb_muthbhed_r)
Date-16/08/2025
मुठभेड़
Anc-- यूपी के फिरोजाबाद में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने एक बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है! बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा ,कारतूस और नगदी बरामद हुई है! घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है!
Vo- आपको बता दें की कुछ दिन पहले सिरसागंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था पुलिस तभी से ही लुटेरी की तलाश में थी आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अभियुक्त बांके बिहारी उठवा करहल रोड की तरफ से सिरसागंज की तरफ से एक बिना नम्बर की बाइक से आ रहे है सूचना को सिरसागंज पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने सिरसागंज करहल रोड पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी तभी करहल की ओर से बिना नंबर की मोटरसाइकिल आती हुई देखी इस पर एक व्यक्ति सवार था जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया भारतीय समय बाकी बिहारी ढाबा मोड़ के पास हड़बड़ा कर मोटरसाइकिल फिसल गई पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस टीम खुद को बचाने हुए आत्मरक्षक की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई !अभियुक्त रौकी उर्फ बांबा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है इसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और नगद 7,130 रुपयों को पुलिस ने बरामद किया है! घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है!
Byte रविशंकर प्रसाद ( एसपी सिटी , फिरोजाबाद )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 16, 2025 04:00:24Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कल 15 अगस्त के दिन शराब बंदी होने के वावजूद एक कम्पोजिट अंग्रेजी शराब को खोलकर शराब बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मामला महरौनी तहसील अंतर्गत सौजना कम्पोजिट अंग्रेजी शराब दुकान का बताया जा रहा है ।
वीडियो में वाकायदा दुकानदार शराब की दुकान को खोलकर वीयर को दो लोगों को बेचते हुये नजर आ रहे हैं । जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया , फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद आबकारी अधिकारी ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है ।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 16, 2025 04:00:13Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू
यूपी में भाजपा विधायकों के टिकट का इंटरनल सर्वे जल्द होगा शुरू
सूत्रों के अनुसार पूर्वांचल और पश्चिम क्षेत्र का सर्वे पहले शुरू होगा
इसके बाद काशी,बृज,अवध और अन्य क्षेत्रों का सर्वे होगा
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी
इस ऑडिट में विधायकों को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा
ए श्रेणी: जनता में लोकप्रिय, मजबूत पकड़ और बेहतर प्रदर्शन वाले विधायक।
बी श्रेणी: औसत प्रदर्शन, लेकिन सुधार की गुंजाइश वाले।
सी श्रेणी: कमजोर पकड़, नकारात्मक छवि और जीत की कम संभावना वाले
पार्टी सूत्रों के अनुसार ‘ए’ श्रेणी के नेताओं का टिकट लगभग पक्का है, जबकि ‘सी’ श्रेणी वालों की कुर्सी खतरे में है
विधायको के ऑडिट के कई पैमाने तय किये गए है
विधायकों का पिछले कार्यकालों में प्रदर्शन
क्षेत्र में विकास निधि का उपयोग और परिणाम।
जनता की समस्याओं के समाधान में सक्रियता।
पिछले चुनाव में जीत का अंतर और उसकी वजह।
जनता की नजर में व्यक्तिगत और राजनीतिक छवि।
2027 में जीत की संभावना
इस सर्वे में विपक्षी दलों की ताकत और कमजोरियों का भी विश्लेषण होगा
सर्वे में यह दर्ज किया जाएगा कि किस जातीय समूह में किस पार्टी की पकड़ है, कौन-से मुद्दे जनता को प्रभावित कर रहे हैं, और विपक्ष के कौन-से नेता भाजपा के लिए चुनौती बन सकते हैं
टिकट वितरण में भावनाओं या पुराने रिश्तों को दरकिनार कर प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जाएगी
इसके लिए पार्टी ने पेशेवर एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है, जो गुप्त सर्वे के जरिए विधायकों की छवि, विकास कार्य, जातीय समीकरण और विपक्ष की ताकत का आंकलन जल्द शुरू करेगी
यूपी में सर्वे रिपोर्ट आने के बाद भाजपा विधायकों के विधानसभा टिकट को लेकर पैनल का फार्मूला भी अपनाया जाएगा
बीजेपी प्रत्याशी चयन के लिए संगठनात्मक जिलों से पैनल तैयार कराएगी
जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद मिलकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन संभावित उम्मीदवार का पैनल तैयार करेंगे
क्षेत्रीय अध्यक्ष भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार करेंगे
वह पैनल प्रदेश कोर कमेटी के सामने रखा जाएगा
कोर कमेटी प्रत्येक जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ पैनल में नामित नामों से नाम तय करेगी
कोर कमेटी बीजेपी को हिस्से वाली सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष पेश करेगी
केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश से मिली सूची, और राष्ट्रीय अध्यक्ष के सर्वे में आए नामों के आधार पर एक कॉमन पैनल तैयार करेंगे
उस पैनल पर लंबी चर्चा, सामाजिक, राजनीतिक और जातीय संतुलन देखते हुए प्रत्याशी तय किए जाएंगे
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 16, 2025 04:00:05Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू
यूपी में भाजपा विधायकों के टिकट का इंटरनल सर्वे जल्द होगा शुरू
सूत्रों के अनुसार पूर्वांचल और पश्चिम क्षेत्र का सर्वे पहले शुरू होगा
इसके बाद काशी,बृज,अवध और अन्य क्षेत्रों का सर्वे होगा
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी
इस ऑडिट में विधायकों को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा
ए श्रेणी: जनता में लोकप्रिय, मजबूत पकड़ और बेहतर प्रदर्शन वाले विधायक।
बी श्रेणी: औसत प्रदर्शन, लेकिन सुधार की गुंजाइश वाले।
सी श्रेणी: कमजोर पकड़, नकारात्मक छवि और जीत की कम संभावना वाले
पार्टी सूत्रों के अनुसार ‘ए’ श्रेणी के नेताओं का टिकट लगभग पक्का है, जबकि ‘सी’ श्रेणी वालों की कुर्सी खतरे में है
विधायको के ऑडिट के कई पैमाने तय किये गए है
विधायकों का पिछले कार्यकालों में प्रदर्शन
क्षेत्र में विकास निधि का उपयोग और परिणाम।
जनता की समस्याओं के समाधान में सक्रियता।
पिछले चुनाव में जीत का अंतर और उसकी वजह।
जनता की नजर में व्यक्तिगत और राजनीतिक छवि।
2027 में जीत की संभावना
इस सर्वे में विपक्षी दलों की ताकत और कमजोरियों का भी विश्लेषण होगा
सर्वे में यह दर्ज किया जाएगा कि किस जातीय समूह में किस पार्टी की पकड़ है, कौन-से मुद्दे जनता को प्रभावित कर रहे हैं, और विपक्ष के कौन-से नेता भाजपा के लिए चुनौती बन सकते हैं
टिकट वितरण में भावनाओं या पुराने रिश्तों को दरकिनार कर प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जाएगी
इसके लिए पार्टी ने पेशेवर एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है, जो गुप्त सर्वे के जरिए विधायकों की छवि, विकास कार्य, जातीय समीकरण और विपक्ष की ताकत का आंकलन जल्द शुरू करेगी
यूपी में सर्वे रिपोर्ट आने के बाद भाजपा विधायकों के विधानसभा टिकट को लेकर पैनल का फार्मूला भी अपनाया जाएगा
बीजेपी प्रत्याशी चयन के लिए संगठनात्मक जिलों से पैनल तैयार कराएगी
जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद मिलकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन संभावित उम्मीदवार का पैनल तैयार करेंगे
क्षेत्रीय अध्यक्ष भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार करेंगे
वह पैनल प्रदेश कोर कमेटी के सामने रखा जाएगा
कोर कमेटी प्रत्येक जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ पैनल में नामित नामों से नाम तय करेगी
कोर कमेटी बीजेपी को हिस्से वाली सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष पेश करेगी
केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश से मिली सूची, और राष्ट्रीय अध्यक्ष के सर्वे में आए नामों के आधार पर एक कॉमन पैनल तैयार करेंगे
उस पैनल पर लंबी चर्चा, सामाजिक, राजनीतिक और जातीय संतुलन देखते हुए प्रत्याशी तय किए जाएंगे
0
Report
Gulaothi, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर थाना छतारी इलाके के गाँव वमनपुरी के पहासू -दानपुर रोड किनारे की घटना। बदमाशों ने युवक की सड़क किनारे की गला रेत कर निर्मम हत्या। सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का लहूलुहान शव, मृतक की अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त।
घटना स्थल पर वारदात में शामिल चाकू भी मोके पर पड़ा मिला, पुलिस के मुताबिक हत्या कर फेंका गया शव।
घटना स्थल पर पहासू और छतारी थाने की पुलिस मौजूद, फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी।
3
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 16, 2025 03:48:28Patna, Bihar:
Patna
reporter SUNNY
बिहार के मौसम में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. आसमान बिल्कुल नीला और तेज धूप देखने को मिल रही है. इससे तापमान में तेजी से बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि देखने को मिली. दूसरी तरफ, बारिश की गतिविधियों में कमी आई है. 15 अगस्त को सिर्फ पश्चिम चंपारण और अररिया में छिटपुट वर्षा देखने को मिली. शेष जिलों का मौसम शुष्क रहा. आज भी मौसम का मिजाज ऐसा ही है. पटना में तो सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है...
बारीश से जहां लोग परेशान थे अब धीरे-धीरे उन जगहों की स्थिति भी सामान्य हो रही है....
wt, visual...
3
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 16, 2025 03:48:24Ranchi, Jharkhand:
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस
रामदास के निधन पर पूरे झारखंड में शोक की लहर
एक ही महीने में जेएमएम के दो बड़े नेता नहीं रहे
थोड़ी देर में रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा पार्थिव शरीर
2 अगस्त जमशेदपुर स्थित आवास में गिर गए थे रामदास
सिर में गंभीर चोट आने के बाद दिल्ली किया गया था रेफर
अपोलो में लाइप सपोर्ट सिस्टम पर थे रामदास सोरेन
देश के साथ विदेश चिकित्सकों से भी ली गई थी राय
एक जनवरी 1963 को जन्म घोड़ाबांधा में जन्म
को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की
44 साल का रहा राजनीतिक सफर
1980 में झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े
शिबू सोरेन के साथ झारखंड आंदोलन में लिया था हिस्सा
समाजसेवी और आंदोलनकारी के रूप में पहचान
आंदोलन के दौरान रामदास सोरेन कई बार जेल भी गए
गुड़ाबांधा पंचायत अध्यक्ष और बाद में सचिव बने
90 के दशक में जिला विभाजन पर पूर्वी सिंहभूम के सचिव बने
10 साल तक जेएमएम के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रहे
1995 में रामदास सोरेन जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़े
2005 में घाटशिला से निर्दलीय चुनावी मैदान में हारे
2009, 2019 और 2024 में तीन बार बने घाटशिला से विधायक
30 अगस्त 2024 को पहली बार मंत्री बने
2024 विधानसभा चुनाव के बाद दोबारा बनाए गए मंत्री
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और जल संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया
2
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 16, 2025 03:48:03Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद के आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा ने SIR के बहाने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा है कि वोट चोरी करने की यह उनकी एक नई साजिश है।उन्होंने कहा कि एनडीए जान चुकी है कि वोटों की चोरी किए बगैर उनकी हार निश्चित है और आम लोग इस बात को बेहतर तरीक़े से जान चुके हैं । उन्होंने इस बार भी औरंगाबाद की सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा भी किया ।
बाइट - अभय कुशवाहा,आरजेडी सांसद,औरंगाबाद।
3
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 16, 2025 03:47:43Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बिहार में बाढ़ लाखों लोगों के लिए अभिशाप बना हुआ है हर साल क़ई जिले इसकी चपेट में आते हैं उनमें से भागलपुर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित होता है यहां गंगा के साथ साथ कोसी का रौद्र देखने को मिलता है। फिलवक्त यही हालात है। गंगा और कोसी दोनों उफनाई दर्जनों पंचायत की साढ़े 6 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई। अब गंगा और कोसी दोनों का जलस्तर घट रहा है लेकिन लोगों की परेशानियां बरकरार है। जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं ये नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखण्ड के सधुआ चापर हाट की तस्वीर है। बाजार से लेकर घर तक जलमग्न है। रोजाना काम करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी बाजार से घरों तक कमर भर पानी से लोगों को गुजरना पड़ता है। यहां बाढ़ का कारण प्राकृतिक नहीं है बल्कि इसका कारण टूटे हुए तटबंध का मरम्मत नहीं हो पाना है। 2015 में कोसी नदी पर बना तटबंध टुटा था उसके बाद सरकार ने उसे दुरुस्त नहीं किया है लिहाजा हर साल इलाके के आधा दर्जन गाँव जलमग्न होते हैं।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया,भागलपुर
Byte to byte- बाढ़ पीड़ित
1
Report
SPSohan Pramanik
FollowAug 16, 2025 03:47:01Pakur, Jharkhand:
सलग – तेंदुआ / 16 AUG
एरिया – पाकुड़
रिपोटर – सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट – VST
एंकर इंट्रो—पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के आभुवा गांव में पगला नदी किनारे झाड़ी में गांव के ही दो महिला के द्वारा तेंदुआ देखे जाने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई है...लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है...जिस कारण पूरे गांव एवं आसपास के लोगों के बीच भय का माहौल है...गांव स्थित पगला नदी किनारे झाड़ी में दो महिला के द्वारा तेंदुआ देखने का घटना पुरे गांव में आग की तरह फैल गई...तेंदुआ देखे जाने पर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है...आभुवा गांव निवासी सोनामुनी हेम्ब्रम एवं प्रमिला बास्की ने बताया कि वे दोनों धान खेत निड़ान कर रही थी...घर वापस आने की तैयारी कर रही थी कि अचानक झाड़ी में खड़ा तेंदुआ को लेकर थरथर कांपने लगी और अपने साथी महिला को बोली कि देखो झाड़ी में तेंदुआ खड़ा है...दोनों महिला तेंदुआ को देख भागते हुए गांव पहुंच लोगों को आपबीती सुनाई...तभी गांव के दर्जनों ग्रामीण तीर धनुष, लाठी- डंडा लेकर उक्त स्थान पर जाकर देखा तो तेंदुआ वहां नहीं मिला...दोनों महिला ने जिस जगह पर देखी थी, उस जगह सभी ग्रामीणों ने तेंदुआ के पैर के निसान देखा तो पता चलता है कि सही में बाघ के पैर का निसान है...वहीं ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ के पैर की निसान मिलने को लेकर पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है...ग्रामीणों ने प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों से मदद मांग कर रहे हैं... ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ के डर से वह अपने खेतों का काम भी नहीं कर पा रहे हैं...
वही मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के रेंजर आरसी पासवान सहित कर्मी गांव पहुंचकर मामले की छानबीन किया...दोनों महिला सहित ग्रामीणों से वन विभाग के अधिकारी ओर कर्मियों ने पूछताछ किया है...झाड़ियों में खोज बीन किया गया है...जानवर के पाँव के निशान मिले है...सेम्पल के कलेक्ट किया गया है...वन विभाग जाँच कर रही है...
2
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 16, 2025 03:46:47Ranchi, Jharkhand:
देश के प्रधानमंत्री ने लाल किले पर तिरंगा फहराते हुए बदलते डेमोग्राफी पर कमीशन गठित करने की बात कही है। प्रधानमंत्री के संबोधन में कहा कि उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी बदल रही है और हम अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकते।पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि घुसपैठिए आदिवासियों को भ्रमित कर रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी छीन रहे हैं।उन्होंने देश को इस चुनौती से आगाह करते हुए हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद झारखंड में सियासत भी तेज हो गई
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लाल किले से प्रधानमंत्री ने कोई गलत नहीं कहा जो वास्तविकता है उसका जिक्र किया है।जिस प्रकार से डेमोग्राफी बदल रही है अगर हम अभी से सजग नहीं रहे । झारखंड के कई इलाकों में और देश के कई हिस्सों में डेमोग्राफी बदल रही है और जरूरत है उसे रोकने की। घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें यहां से बाहर करना ही पड़ेगा।
बाइट....बाबूलाल मरांडी,बीजेपी
अगर इस तरीके की कोई शंका है देश के परिपेक्ष में आता है चाहे संथाल परगना की बात हो या फिर कश्मीर में हुए हमले की बात हो। देश की जो आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना सरकार का दायित्व है। कमेटी बनाई जा सकती है इसमें क्या गलत है
बाइट.... रविंद्र नाथ महतो, स्पीकर झारखंड विधानसभा
हालांकि प्रधानमंत्री किस बयान पर कांग्रेस ने तीखा वार किया है।भारतीय जनता पार्टी की मंशा कभी भी नहीं रही है कि देश के अंदर घुसपैठियों को भगाया जाए प्रधानमंत्री ने कल जो बातें कही हैं तो सवाल यह उठाते हैं कि पिछले 11 वर्षों से यह क्या हो रहा है और अगर 11 वर्षों में घुसपैठ हुआ है तो यह आपकी सफलता है। कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपने सेट एजेंट से बाहर आना नहीं चाहती। इन सब विषय पर चर्चा कर देश के अंदर भाई का वातावरण तैयार कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है भारतीय जनता पार्टी।
बाइट....किशोर शहदेव,मुख्य प्रवक्ता,कांग्रेस
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
4
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 16, 2025 03:46:42Ranchi, Jharkhand:
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का जाना हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है। दुख की घड़ी है लेकिन बस ईश्वर से प्रार्थना है कि ईश्वर परिवार को इतनी शक्ति दे कि वह इस दुख की घड़ी को सहन कर सके।
बाइट....किशोर शहदेव, मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस
2
Report