Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhind477001

भिण्ड के गोपाल टॉकीज वाली गली में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से हड़कंप

Aug 04, 2024 12:10:04
Bhind, Madhya Pradesh

गोपाल टॉकीज वाली गली में युवक की इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। युवक ने अपनी स्कूटी को सुबह चार्जिंग पर लगाया था लेकिन दोपहर में घर से धुंआ उठते देख पड़ोसियों ने उसे सूचना दी। युवक ने देखा कि उनकी स्कूटी धधक रही थी। यह घटना एक व्यावसायिक इलाके में हुई जिससे दुकानदारों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल की टीम के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया था। आग लगने से इलेक्ट्रिक स्कूटी पूरी तरह जल गई और पास में रखी पेट्रोल स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSubhash Jha
Sept 19, 2025 12:16:44
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर VIP नेता का बड़ा हमला. एंकर - सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर VIP नेता संजीव मिश्रा ने बड़ा हमला किया है. दरअसल VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन दिनों लगातार छातापुर विधानसभा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान चला रहे हैं, इस दौरान वो विभिन्न इलाके का भ्रमण कर स्थानीय समस्याओं पर मुखर होकर आवाज भी उठा रहे हैं. इसी कड़ी में VIP नेता संजीव मिश्रा ने कहा की छातापुर में तमाम सरकारी कार्यालयों में भ्रस्टाचार चरम पर है, किसी भी सरकारी कार्यालयों में आम लोगों की समस्या नहीं सुनी जा रही है. समय पर लोगों का काम नहीं होता है जिससे आम लोग परेशान हो चुके हैं. किसान हलकान है क्योंकि उन्हें तिगुने दाम में खाद खरीदना पड़ रहा है, मज़बूरी में लोग कमाने के लिए दूसरे प्रदेश का रुख कर रहे हैं. संजीव मिश्रा ने कहा की छातापुर में एक कॉलेज तक नहीं है जिसके चलते छात्र कॉलेज की शिक्षा लेने से वंचित हो रहे हैं. संजीव मिश्रा ने कहा की छातापुर के लोग इन सब परेशानियों से इतने आजीज हो चुके हैं की इस वार बदलाव का मूड बना लिया है और आगामी चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 19, 2025 12:16:22
Jamui, Bihar:जमुई: जिले के चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड सीमा से सटे बरमोरिया पंचायत के रक्खा टोला गांव के पास मंगलवार की सुबह लाल स्याही से लिखे पर्चे और काले झंडे मिलने से सीमाई इलाक़े में सनसनी फैल गई। पर्चे में नक्सलियों ने 13 लोगों को चेतावनी देते हुए सुधर जाने या "छह इंच छोटा करने" की धमकी दी है। इसी पर्चे में क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री सुमित कुमार और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पोलुस का नाम भी दर्ज है। घटनास्थल पर बने प्रतीकों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने झारखंड में मारे गए शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा सहित अन्य नक्सलियों की शहादत के नाम पर ‘शहीद बेदी’ बनाकर श्रद्धांजलि दी। पर्चे पर स्पष्ट रूप से भाकपा (माओवादी) लिखा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को चिहरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर अलग अलग जगहों से छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान इस प्रकार है: विनोद पंडित, ग्राम बोगी राजू यादव, ग्राम जगसीमर रमनीटांड़ उल्फत अंसारी, ग्राम मधुपुर बोगो गजाधर मंडल, ग्राम बिल्ली बलदेव सोरेन, ग्राम मंझलाडीह बरमौरिया सत्यनारायण मंडल उर्फ तेजो मंडल एवं गोविंद मंडल, ग्राम गादी इस पूरे मामले पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। बाइट: राजेश कुमार, एसडीपीओ झाझा
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 19, 2025 12:16:11
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro:-- साहिबगंज के साहिबगंज महाविद्यालय में बीएड में प्रवेश शुल्क वृद्धि किए जाने के विरोध में आज आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र-छात्राओं द्वारा साहिबगंज महाविद्यालय में तालाबंदी की गई। तालाबंदी का नेतृत्व कल्याण छात्रावास के छात्र नेता श्रीलाल मुर्मू कर रहे थे। तालाबंदी कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना था कि साहिबगंज महाविद्यालय में अत्यंत पिछड़े क्षेत्र के छात्र - छात्राएं पढ़ते है एवं महाविद्यालय में अध्ययन के लिए ग्रामीण क्षेत्र से अधिक संख्या में अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र - छात्राएं आते हैं। ऐसे में महाविद्यालय द्वारा नामांकन शुल्क में वृद्धि किए जाने से छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। छात्रों ने बताया कि पूर्व में नामांकन शुल्क 88000 था, जिसे बढ़ाकर 130000 रुपया कर दिया गया है। जो कि छात्र हित में नहीं है। छात्राओं ने कहा कि नामांकन शुल्क में वृद्धि होने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र - छात्राओं के लिए बीएड में नामांकन लेना मुश्किल हो जाएगा। इस संबंध में छात्र - छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को एक ज्ञापन देकर पूर्व में जो नामांकन शुल्क था उन्हें बनाए रखने की मांग की है। इधर कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया की उनकी मांगो से यूनिवर्सिटी को अवगत कराया जायेगा और यथासंभव कम करने का आग्रह किया जायेगा. बाइट :-- श्रीलाल मुर्मू b.Ed छात्र। *बाइट - डॉ एसआरआइ रिजवी प्राचार्य, महाविद्यालय, साहिबगंज। Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 19, 2025 12:16:01
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर एक दम्पति के अधूरा ख्वाब अब होगा पूरा..! 20 साल बाद हज जाने का सपना होगा साकार ग्रामीण सेवा शिविर पखवाड़े में लोगों को मिल रही राहत विवाह प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण नहीं जा पा रहे हज यात्रा पर शिविर में दम्पति को मिला विवाह प्रमाण पत्र पति पत्नी अयूब और खुर्शीदा खातून जाएंगे हज पर आज तिगरिया गांव में हुआ ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने सौंपा विवाह प्रमाण पत्र एंकर- ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों की सार्थकता भी सिद्ध होती नजर आ रही है...जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ पंचायत समिति के तिगरिया गांव में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर पखवाड़े ने एक दम्पति के 20 साल पुराने अधूरे सपने को साकार कर दिया। हज यात्रा पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले अयूब और उनकी पत्नी खुर्शीदा खातून विवाह प्रमाण पत्र के अभाव में वर्षों से यात्रा नहीं कर पा रहे थे। लेकिन ग्रामीण सेवा शिविर में 20 साल बाद उन्हें विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब उनका हज जाने का सपना पूरा हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने स्वयं दम्पति को विवाह प्रमाण पत्र सौंपा। शिविर में अन्य ग्रामीणों को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। दम्पति की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे और उन्होंने प्रशासन का आभार जताया। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर वास्तव में आमजन के लिए राहत का काम कर रहे हैं। बाइट दिलीप सिंह राठौड़,SDM चौमूं
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 19, 2025 12:15:33
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ जिला जूड़ो संघ के खिलाड़ियों ने एक बार फिर दमखम दिखाते हुए जिले का नाम रोशन किया,जूड़ो खिलाड़ियों ने श्रीगंगानगर मे हुईं सीबीएससी वेस्ट जोन प्रतियोगिता सहित अलग-अलग प्रतियोग्यतायों मे शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और कई ब्रॉज मेडल हांसिल किये, खिलाड़ियों कि इस जीत पर खेल क्षेत्र से जुड़े लोगों मे खुशी कि लहर है,वही जिला जूड़ो संघ के पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों कि हौंसला अफजाई के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों और उनके परिजनो को बधाई और शुभकामनायें दी गईं,इस मौके पर संघ अध्यक्ष सुरेंद्र गाड़ी और जूड़ो कोच सचिव विनीत बिश्नोई आदि माजूद रहे,जूड़ो कोच बिश्नोई ने बताया कि स्वर्ण पदक हांसिल करने वाले खिलाडी अब सीबीएसई नेशनल जूड़ो चैंपियनशिप में भाग लेगे और हरदीप सिंह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे,वही खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई और संघ को दिया बाईट : प्रभनूर, महिला जूड़ो खिलाडी बाईट : विनीत बिश्नोई,जूड़ो कोच बाईट : सुरेंद्र गाड़ी,अध्यक्ष, जिला जूड़ो संघ
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 19, 2025 12:15:20
Jalore, Rajasthan:जिला जालौर संवाददाता हीरालाल खबर की लोकेशन लोकेशन- रानीवाड़ा स्थानीय पत्रकार आबाद खान फोन नंबर - 7665326500 #Jalore #रानीवाड़ा: सरस डेरी सहकारी समितियों के सदस्यो, पशुपालक व किसानों ने बीजेपी पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल का साफ़ा व माला पहनाकर किया भव्य स्वागत ,पूर्व विधायक देवल के अथक प्रयास लाये रंग ,सरस डेरी दूध की रेट में हुई बढ़ोतरी, अब किसानों को 850 प्रति फैट की मिलेगी रेट ,समितियों के सदस्यों व किसानों ने पूर्व में रेट को बढ़ाने को लेकर दिया था धरना, देवल ने दूरभाष से डेरी मंत्री से की थी वार्ता धरना करवाया था समाप्त, देवल के आश्वासन के बाद दूध के भावों में हुई बढ़ोतरी @Zraniwara @HBNReport @Nsdewal
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 19, 2025 12:15:09
Jaipur, Rajasthan:\\B150 करोड के जालोर ट्यूबवेल घोटाले में इंजीनियर्स को थमाई जाएगी चार्जशीट,लेकिन फर्म पर कब गिरेगी गाज?\\B\\B\\B \\Bआशीष चौहान,\\B \\Bजयपुर-\\Bएक बार फिर से जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है.जालोर ट्यूबवेल घोटाले में जलदाय विभाग अब 4 इंजीनियर्स को चार्जशीट थमाएगा.अफसरों ने बिना सरकार की स्वीकृति के ही MM कंस्ट्रक्शन और राज एंटरप्राइजेज फर्म के टैंडर बढ़ाए थे.इस मामले में 3 इंजीनियर्स को सस्पेंड किया जा चुका,लेकिन अभी और अफसरों पर गाज गिरेगी! \\Bपीएचईडी से डीओपी पहुंची चार्जशीट-\\B प्रदेश के सबसे बडे ट्यूबवेल घोटाले में एक बार फिर से अफसरों पर गाज गिरेगी.150 करोड के भ्रष्टाचार के मामले 4 इंजीनियर्स को चार्जशीट थमाई जाएगी.जलदाय विभाग ने चार्जशीट बनाकर डीओपी भेजी है.जल्द ही कार्मिक विभाग इस संबंध में कार्रवाई करेगा.पीएचईडी ने तत्कालीन जालोर SE और XEN श्याम बिहारी बैरवा,भीनमाल के तत्कालीन अधीशाषी अभियंता जितेंद्र त्रिवेदी,भीनमाल XEN हेमंत कुमार वैष्णव की चार्जशीट डीओपी भेजी है.जलदाय विभाग की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि 7 साल से बिना फाइनेंस स्वीकृति के इंजीनियर्स ने मिलीभगत कर MM कंस्ट्रक्शन,राज एंटरप्राइजेज फर्म का ट्यूबवेल का ठेका बढाते रहे.जलदाय विभाग ने इस मामले में XEN श्याम बिहारी बैरवा,जितेंद्र त्रिवेदी,हेमंत कुमार वैष्णव को निलंबित किया गया था. \\B\\B \\Bफर्म का 20 ट्यूबवेल का ठेका 981 तक पहुंचा-\\B पीएचईडी जालोर सर्किल ने ट्यूबवेलों के संचालन और रखरखाव को एनर्जी सर्विस कंपनी मॉडल दो फर्मों को टैंडर दिया था. 12 अगस्त 2022 को जालोर की ठेका फर्म एमएम कंस्ट्रक्शन,एमएस राज एंटरप्राइजेज को कार्यादेश जारी किए गए. इसमें पीएचईडी सर्किल जालोर के एसई ने टेंडर प्रक्रिया से लेकर कार्यादेश जारी करने में घोर अनियमितताएं कीं. टेंडर जारी करते समय वित्त कमेटी की अनुमति के बिना ही टेंडर जारी कर दिए.इसके बाद वर्कऑर्डर में ट्यूबवेल की संख्या मनमर्जी से बढ़ती गई.संख्या बढ़कर पहले 112 हुई और बाद में बढ़ते-बढ़ते 981 ट्यूबवेल तक पहुंच गई. \\B\\B \\Bफर्मे कब होगी ब्लैक लिस्टेड-\\B इस घोटाले में पूरे सिस्टम की ही मिलीभगत सामने आई.लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जलदाय विभाग इंजीनियर्स पर तो कार्रवाई कर चुका,लेकिन दोनों जिम्मेदार फर्में MM कंस्ट्रक्शन,राज एंटरप्राइजेज पर कब कार्रवाई होगी नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से \\BJPR_TUBEWELL_R\\B स्लग से भेजी गई है। खबर में ट्यूबवेल के फाइल शाट्स भेजे गए है.
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 12:08:10
Nirsa, Jharkhand:निरसा के गोपालगंज मोड़ स्थित निर्माणाधीन लोजेस्टिक पार्क प्रबंधन द्वारा ग्रामीण रास्ता अवरुद्ध करने के विरोध में ग्रामीण गोपालगंज मोड़ स्थित लोजेस्टिक पार्क मुख्य द्वार के समीप भाकपा (माले ) निरसा विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में अनिश्चित्कालीन धरना पर बैठ गए इस दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की जानकारी देते हुए बताया गया कि लोजेस्टिक पार्क प्रबंधन द्वारा ग्रामीण रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया है जिसके विरुद्ध ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत भी प्रबंधन को दिया था बावजूद उसके प्रबंधन की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई थक हार कर हम लोग निरसा विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में यहां अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं और जब तक समस्या का निदान प्रबंधन द्वारा नहीं किया जाता है तब तक धरना जारी रहेगा।
2
comment0
Report
Sept 19, 2025 12:07:57
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Sept 19, 2025 12:03:38
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 12:03:19
Chaudharpur, Uttar Pradesh:संभल जिले के गांव अहरोला माफी की भूड़ से मिट्टी भरकर ला रहे डंपर चौधरपुर के मैन बाजार में मौत बनकर दौड़ रहे हैं कब बड़ा हादसा हो जाए कोई नहीं जानता भीड़ भाड़ वाले बाजार से गुजर रहे रेत से भरे डंपरो पर पुलिस भी अंकुश नहीं लगा पा रही है पुलिस की इस निष्क्रियता से खनन माफियाओ के होंसले बुलंद हो रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है की अधिकारोंयों से शिकायत के बाद भी खनन माफियाओ पर कोई कार्रवाई नहीं हों रही है जिससे उनके हौसले और बढ़ते जा रहे हैं लोगों का कहना है कि इससे अधिकारियों की लापरवाही कहें या अधिकारी अनदेखी कर रहे है वही दुकानदारों का कहना है कि दिन भर बाजार में होकर निकल रहे डंपरो से दुकान में रेत मिट्टी भर रही है जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है और उन्होंने काफी नुकसान उठाना पड़ रहा पहले से ही चौराहा पर जाम
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 19, 2025 12:03:17
Guwahati, Assam:असम के बाराक घाटी मैं लगातार बारिश के कारण बार स्थिति भयंकर रूप ले रही है देखा जाए तो भारत बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में जल भराव बहुत ज्यादा होने के कारण लोग बाढ़ से खराब हाल में पहुंच चुके हैं इस दौरान आज बाढ़ से अपने फसल को बचाने के लिए भारत बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के काटीगड़ा इलाके में नाव में बैठकर करीबन 400 से भी ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऊपर वाले के पास हाथ फैलाकर खास दुआ का प्रोग्राम पानी के बिच नाव में बैठकर दुआ मांगगी खासतौर से अल्लाह के सामने उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बारिश रोक कर बार स्थिति को कम करने की लिए खास दुआ मांगे। गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top