Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhind477001

भिंड आरटीओ में तीन साल से प्रभारी नहीं, जनता परेशान

PSPradeep Sharma
Nov 05, 2025 11:45:52
Bhind, Madhya Pradesh
भिंड जिला परिवहन कार्यालय में बीते तीन साल से प्रभारी परिवहन अधिकारियों के ऑफिस में ना बैठने से परेशान हो रहे हैं आम लोग, नहीं हो रही सुनबाई। भिंड जिला परिवहन कार्यालय(आरटीओ) ऑफिस मैं बीते तीन सालों से प्रभारी परिवहन अधिकारियों की नियुक्ति के चलते वाहनों से संबंधित कामकाज करने वाले लोगों को चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है, ऐसे ही पुलिस विभाग में पदस्थ एक आरक्षक रविंद्र सिंह अपने ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता बढ़बाने के लिए बीते एक माह में ग्वालियर से छुट्टी लेकर भिंड परिवहन विभाग के एक दर्जन से अधिक चक्कर लगा चुके हैं, परिवहन अधिकारी के ना मिलने से उनका ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पा रहा है, दरअसल 4 नवंबर 2022 को भिंड जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला का ट्रांसफर होने के उपरांत अन्य जिलों के परिवहन अधिकारियों को चार्ज मिलते रहे जिनमे दतिया परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक को भिंड का चार्ज रहा, मुरैना परिबहन अधिकारी अर्चना परिहार पर चार्ज रहा, ग्वालियर परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह कंग पर निवाड़ी के साथ-साथ भिंड का प्रभार दिया गया बीते तीन सालों में किसी भी प्रभारी ने भिंड ऑफिस में आकर बैठने की जहमत नहीं उठाई खास लोगों की फाइल अपने ही जिले में बुलाकर साइन कर दी गई आम जनता भिंड की लगातार परेशान होती रही भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा विधानसभा में क्वेश्चन उठाये जाने के बाद अगस्त 2025 में निर्मल कुमावत को भिंड में पदस्थ किया गया लेकिन वह भी तीन महीने के दौरान ऑफिस में नहीं आए टीकमढ़ जिले में दर्ज हुई एक एफआईआर मामले में विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया, इसके उपरांत भिंड का चार्ज निवाड़ी परिवहन अधिकारी आरके सोनी को दिया गया लेकिन निर्मल कुमावत द्वारा हाईकोर्ट से स्टे लाने के बाद असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि भिण्ड में आखिरकार कौन अधिकारी बैठेगा, कोई भी अधिकारी भिंड जिला परिवहन कार्यालय में बैठने के लिए तैयार नहीं है, जिला परिवहन कार्यालय की लापरवाहियों को देखते हुए 800 से अधिक सीएम हेल्पलाइन पेंडिंग है, 600 से अधिक लर्निंग लाइसेंस पेंडिंग है, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण, गाड़ियों की फिटनेस, वाहनों के टेक्स, नवीन वाहनों के रजिस्ट्रेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य पेंडिंग है और लोग परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान है, आखिर आम लोग जाएं तो आखिर किसके पास जाएं, वहीं कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने परिवहन विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए कहा कि भिंड जिला परिवहन विभाग में बना दलालों के बिना कोई भी कार्य नहीं होता है जब तक दलालों के माध्यम से पैसा नहीं पहुंचता है तब तक कोई कार्य नहीं होता है और जनता की गाड़ी कमाई का मिल बाटकर बंदर वाट किया जा रहा है, कांग्रेस इन सभी मुद्दों को लेकर जल्दी सड़कों पर उतरने का कार्य करेगी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar
Nov 05, 2025 13:51:45
Delhi, Delhi:सीलमपुर-वेलकम क्षेत्र में गुरुनानक देव के 556वें प्रकाश पर्व की धूम, गुरुद्वारों में सजावट और श्रद्धा का माहौल गुरुनानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व पूरे देशभर में श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी इस पावन अवसर पर गुरुद्वारों में विशेष सजावट की गई है और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। तो वहीं यमुनापार के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और वेलकम इलाके में प्रकाश पर्व की रौनक देखने लायक है। सुबह से ही क्षेत्र के गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई; लोग गुरुबाणी के कीर्तन में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। गुरुद्वारों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरा इलाका आस्था और रोशनी से जगमगा रहा है। शाम के समय आतिशबाजी के साथ माहौल और भी उत्सवमय बन गया। वहीं सीलमपुर वेलकम इलाके में नगर कीर्तन का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर कीर्तन में सिख संगत ने झांकियां निकालीं, पंज प्यारे आगे चल रहे थे और पीछे श्रद्धालु ‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ के जयकारे लगा रहे थे। सड़कों पर हर तरफ भक्ति और सेवा की भावना झलक रही थी। स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धा भाव से गुरुद्वारों में लंगर सेवा में हिस्सा लिया; बच्चों और युवाओं ने सेवादारों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। वेलकम और सीलमपुर के बाजारों में भी रौनक देखी जा रही है, जहां दुकानदारों ने इस पर्व को देखते हुए विशेष सजावट की है। गुरुनानक देव जी के उपदेशों—सच्चाई, सेवा और समानता—की भावना से ओतप्रोत यह पर्व न सिर्फ सिख समाज के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एकता और मानवता का संदेश लेकर आया है।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Nov 05, 2025 13:51:29
Kalyan, Maharashtra:शहाड पुलाच्या कामामुळे कल्याण शहर ठप्प; वालधुनी–अशोकनगर–शिवाजी नगर–रामबाग–सिंडिकेट परिसरात भीषण ट्रॅफिक, रुग्णवाहिकाही अडकल्या शाहाड रेल्वे उड्डाणपुलाच्या दुरुस्तीच्या कामामुळे शहरातील वाहतूक व्यवस्था पूर्णपणे कोलमडली आहे. वालधुनी, अशोकनगर, शिवाजी नगर, रामबाग आणि सिंडिकेट या परिसरात मोठ्या प्रमाणात वाहतूक कोंडी पाहायला मिळाली. या ट्रॅफिक जामचा सर्वाधिक फटका सामान्य नागरिकांबरोबरच आपत्कालीन सेवांना बसला असून रुग्णवाहिकाही तासन्‌तास कोंडीत अडकल्या. पीक अवर दरम्यान तर परिस्थिती अत्यंत भीषण होती. साधारण 10 ते 15 मिनिटांचा मार्ग पार करण्यासाठी 45 मिनिटांपासून तब्बल एक तास लागल्याची तक्रार नागरिकांनी केली. शाळेच्या बसेस, दुचाकी, चारचाकी, ऑटो–रिक्षा सर्व वाहने कासवचालीने रेंगत होती. काही मुख्य चौकांवर वाहतूक पोलिसांनी कोंडी नियंत्रणात ठेवण्याचा प्रयत्न केला; मात्र भगवान मेडिकल चौकात वाहतूक पोलिसांचा अभावामुळे वाहनधारक आणि स्थानिक नागरिकांना मोठ्या गैरसोयीचा सामना करावा लागला. या ठिकाणी नेहमीच कोंडी होते, त्यामुळे येथे वाहतूक पोलीस तैनात करणे अत्यावश्यक असल्याची मागणी नागरिकांनी केली.
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 05, 2025 13:51:14
Delhi, Delhi:On the occassion of Gurupurab, Delhi minister Manjinder singh sirsa paid obeisance at Rakab Ganj gurudwara along with Lok sabha speaker Om Birla Delhi minister Manjinder singh sirsa bite on gurupurab गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व जो अंधेर करके ढूंढ थी वह छठ गई और उजाला हो गया गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व सबसे पहले में सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं गुरु नानक देव जी ने जो मानवता की सेवा की बात करी उन्होंने शरबत के भले की बात करी सब धर्म का सम्मान करना सिखाए पूरे देश और दुनिया में जब आज का दिन मनाया जाता है सभी धर्म के लोग उतने ही चावल उत्साह से मनाते हैं क्योंकि उन्होंने संजीव वार्ता की बात करी और हमेशा एक ही सिद्धांत लोगों को दिया कि आप नाम जपो परमात्मा की आराधना करो जिसने आपको यहां भेजा है मेहनत करके कृत करो और जो कमाते हो उसको मांड के चलो इससे आपका जीवन काल सुधरेगा आपके लोग परलोक में परमात्मा शाह ही होगा और यही कारण है इस धरती पर आने का आंगन लख लख करोड़ बधाई देता हूं सारी संगत की तरफ से अपने देश के लिए काम के लिए अपने खास तौर पर अपने पर्यावरण के लिए कुछ कर सके उनके सिखावे सिद्धांतों पर चल सके
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 13:50:36
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 13:50:36
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 05, 2025 13:50:30
Muzaffarpur, Bihar:NDA के समर्थन में वोट मांगने पर हुई पिटाई, पीड़ित ने विपक्ष के लोगों पर पिटाई करने का लगाया आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल। मुजफ्फरपुर में एनडीए के लिए वोट मांग रहे NDA समर्थक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, पीड़ित ने महागठबंधन के समर्थकों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर मठिया गांव के वार्ड संख्या 12 का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करती है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि हम लोगों के द्वारा एनडीए के पक्ष में वोट मांगा जा रहा था जिस कारण गांव के ही महागठबंधन समर्थकों के द्वारा उनकी पिटाई की गई है। हालांकि वायरल वीडियो तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 05, 2025 13:50:11
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 05, 2025 13:50:00
Nawada, Bihar:अakhil... [Content removed for brevity in this summary update] अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को नवादा की सभा में नहीं देखा गया था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनुपस्थित रहे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा उन्हें महत्व नहीं दे रही है। आईटीआई मैदान में आयोजित इस सभा में महागठबंधन के नवादा विधानसभा प्रत्याशी कौशल यादव, गोविंदपुर प्रत्याशी पूर्णिमा यादव, वारसलीगंज प्रत्याशी अनीता कुमारी, रजौली प्रत्याशी पिंकी भारती और मुस्लिम समुदाय के नेता पूर्व एमएलसी सलमान राजी मुन्ना ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। सभी प्रत्याशियों ने अपने भाषणों में भाजपा के '400 पार' के नारे को रोकने में अखिलेश यादव की भूमिका की सराहना की। मंच पर आते ही अखिलेश यादव ने लोगों से तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने और महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि वे किस मुंह से बिहार में जनसभाएं कर रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में रोजगार और किसानों को खाद जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। अखिलेश यादव ने एनडीए पर भी हमला बोलते हुए दोहराया कि नीतीश कुमार की अनुपस्थिति दर्शाती है कि भाजपा ने उन्हें दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब दूसरों को माला पहनाते हुए दिख रहे हैं। आईटीआई मैदान में भारी भीड़ देखी गई, और अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की। उन्होंने जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह पर भी हमला किया。
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Nov 05, 2025 13:49:42
Sitamarhi, Bihar:र Rahul गांधी द्वारा दिए गए बयान की देश में 10 फीसदी आबादी यानी ऊंची जातियाँ के लोग सेना और बड़े संस्थानों को कंट्रोल करती है। इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी पागल है और उनका बात मत करिए। जो भी मुंह में आता है वही बोलते हैं। अभी पाकिस्तान के साथ इंडिया का लड़ाई होगा तो सेना में भी अब 10% 20% कर लेगा। किसको सुना होना चाहिए जो सबसे ताकतवर है जो पाकिस्तान को मार सकते हैं लेकिन राहुल गांधी क्या बोल रहा है? की सेना में भी आप 10% 20% शुरू करो तो मैं चाहता हूं कि देश राहुल गांधी को ऑफीशियली पागल डिक्लेयर कर दो। वहीं इन्होंने कहा कि ओसामा, बाबर औरंगजेब यह सब देश का कलंक है – ओसामा मानव जाति का कलंक है, बाबा औरंगजेब कलंक है और इन्हें समुद्र में फेंक देना चाहिए। साथ ही RSS के सौ साल पूरे होने पर कहा कि RSS 500 साल आगे बढ़ेगा।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Nov 05, 2025 13:49:25
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर — करमाटाड़ थाना क्षेत्र में हुए दो अपहरण मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जामताड़ा पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 3 नवंबर को करमाटाड़ थाना क्षेत्र में दो लोगों के अपहरण की वारदातें हुई थीं। दोनों ही मामलों में करमाटाड़ थाना में कांड संख्या 106/25 और 107/25 दर्ज की गई थी। जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागूरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से इस खतरनाक अपहरण गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह गैंग साइबर फ्रॉड करने वालों को टारगेट करता था। पहले उन्हें चिन्हित कर उनकी रेकी की जाती थी, फिर उनका अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जाती थी। गिरफ्तार आरोपी हैं — 1️⃣ आजाद असारी उर्फ नुनुवा (देवघर) 2️⃣ मिस्टर अंसारी (गिरिडीह) 3️⃣ समद अंसारी (जामताड़ा) 4️⃣ शिवलाल माडी (जामताड़ा) 5️⃣ अब्दुल हसीब (जामताड़ा) पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, बोलेरो वाहन (JH04H-6042) और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 05, 2025 13:49:00
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 13:48:35
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Nov 05, 2025 13:48:28
Darbhanga, Bihar:जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर ईवीएम (EVM) का वितरण कार्य सम्पन्न हुआ। डिस्पैच सेंटर पर पोलिंग पार्टियों को समय से रवाना कर दिया गया है। दरभंगा जिला के सभी दसों विधानसभा क्षेत्र में 3329 मतदान केंद्र बनाया गया है।दरभंगा जिला में कुल 28 लाख 90 हजार 605 मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाता 15 लाख 23 हजार 142 तथा महिला मतदाता 13 लाख 67 हजार 420 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 43 है। सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 359 सेक्टर, 62 जोनल पदाधिकारी, 20सुपर जोनल बनाया गया है। जिला स्तर पर,विधानसभा वार स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष सह क्यूआरटी तथा प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष एवं क्यूआरटी बनाया गया है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top