Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460443

मिट्टी का अवैध उत्खनन का परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर ट्राली को खनिज विभाग ने पकड़ा

Sept 22, 2024 09:22:24
Ghoradongri, Madhya Pradesh

हीरापुर गांव में मिट्टी का अवैध उत्खनन का परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर ट्राली को खनिज विभाग ने पकड़ा है। खनिज विभाग में ट्रैक्टर ट्राली को जब्तकर चोपना थाने में खड़ा कराया है। सहायक खनिज अधिकारी बीके नागवंशी ने बताया कि हीरापुर में मिट्टी का अवैध उत्खनन का परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर ट्राली को खनिज विभाग ने पकड़ा है। अवैध उत्खनन में प्रयोग की जा रही दो जेसीबी और 6 खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर जप्त कर वाहन चालक एवं मशीन ऑपरेटर को सौंप दिया गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Nov 21, 2025 01:31:02
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 21, 2025 01:16:39
131
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 21, 2025 00:45:58
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से जहाँ डुमडुमा गाँव में आभूषण दुकानदार हिमांशु और उसके दोस्त प्रिंस के साथ घात लगाए बैठे अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. अपराधियों ने हिमांशु की पिटाई करके उसकी मौत घटनास्थल पर कर दी. आभूषण दुकानदार हिमांशु और उसका दोस्त प्रिंस दाउदनगर बाजार से हिमांशु के घर कुछ सामान लेने आ रहे थे. जैसे ही हिमांशु वैशाली विधानसभा के राजद नेता के घर के पास पहुंचा और रुककर शौच करने लगा, घात लगाए अपराधियों ने अचानक दोनों पर हमला कर दिया. बद्दी बद्दी गाली देते हुए हिमांशु को बस और लोहे की रड मारना शुरू कर दिया. प्रिंस वहां से भाग गया, लेकिन हिमांशु पर अपराधियों का हमला इस तरह चला कि वह रास्ते में ही मौत हो गई. इसके बाद प्रिंस अपने गांव पहुंचकर अपने दोस्त को कहा कि हिमांशु की पिटाई कुछ लोगों के द्वारा की जा रही है, जल्दी चलो, नहीं तो वह नहीं बचेगा. जब प्रिंस अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा, तो सड़क किनारे अपराधी हिमांशु को मारकर फेंक दिए. वहां भीड़ लगी थी, लेकिन किसी ने हिमांशु को अस्पताल नहीं पहुंचाया. इसके बाद प्रिंस अपनी गाड़ी पर हिमांशु को अस्पताल ले गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही वैशाली थाना अध्यक्ष अपने दल के साथ वैशाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के लिए शव हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. प्रिंस का भी इलाज अस्पताल में कराया गया.
169
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 21, 2025 00:45:23
Jamui, Bihar:जमुई:जमुई–खैरा मुख्य मार्ग पर नवडीहा के पास गुरुवार की देर शाम लगभग 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार भाई–बहन को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कैसे हुआ हादसा बताया जाता है कि जमुआ गांव निवासी संतोष सिंह की पत्नी ज्योति कुमारी अपने भाई सगदाहा निवासी सौरव कुमार के साथ जमुई से अपने नैहर खैरा के सगदाहा गांव जा रही थीं। जैसे ही दोनों की बाइक नवडीहा गांव के पास पहुंची, उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क किनारे उड़कर गिर गई और दोनों सवार दूर जा गिरे। बहन की मौत, भाई अस्पताल में भर्ती हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को सदर अस्पताल जमुई पहुंचाया। यहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद ज्योति कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल सौरव कुमार का इलाज जारी है। उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। ट्रक चालक मौके से फरार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक अनियंत्रित था और टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक और चालक की तलाश में जुट गयी है तथा घटनास्थल पर मिले निशानों और आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। परिवार में मातमी सन्नाटा ज्योति कुमारी की मौत की खबर मिलते ही जमुआ गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि ज्योति कुमारी अपने मायके जा रही थीं, जहां परिवार उनका इंतजार कर रहा था। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। घायल भाई सौरव कुमार की बाइट “हम लोग जमुई से सगदाहा जा रहे थे। नवडीहा के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मैं सड़क पर गिरकर घायल हो गया और मेरी बहन दूर तक घसीट गईं। अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। ट्रक चालक टक्कर मारकर भाग गया।” बाइट.....सौरव कुमार, मृतिका का भाई, घायल
203
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 20, 2025 23:16:03
349
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 20, 2025 23:15:49
Ambernath, Maharashtra:उल्हासनगरात तरुणीचा विनयभंग करत मारहाण, जाब विचारायला गेलेल्या कुटुंबीयांनाही केली मारहाण. मारहाणीची घटना सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद. आरोपी विरोधात उल्हासनगर पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल. रस्त्यावरून जात असलेल्या एका तरुणीचा विनयभंग करत तिला मारहाण केल्याचा प्रकार उल्हासनगरात घडलाय, या बाबत जाब विचारायला गेलेला कुटुंबियांनाही मारहाण करण्यात आली आहे. मारहाणीचा प्रकार सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाला आहे. उल्हासनगर शहरातील कॅम नंबर एक परिसरात राहणारी एका तरुणी रस्त्यावरून जात असताना अंश करोतीया या तरुणाने तिला 'तू लडका है या लडकी' असे म्हणत हिणवले. एवढ्या वर नथांबता त्याने त्या तरुणीचा विनयभंग करत तिला मारहाण केली. याचा जाब विचारायला गेलेल्या कुटुंबीयांनी अंश आणि त्याच्या कुटुंबीयांनी मारहाण केली, हा सर्व प्रकार सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाला आहे. उल्हासनगर पोलिसांनी अंश करोतीय यांच्या विरोधात गुन्हा दाखल केला असून अधिक तपास चालू आहे.
294
comment0
Report
Advertisement
Back to top