Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

राहुल गांधी की पार्टी और परिवार आरक्षण विरोधी- डॉ. पंडाग्रे

Sept 25, 2024 09:02:09
Nayegaon, Madhya Pradesh

भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने पिछले दिनों राहूल गांधी के आरक्षण पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहां कि आरक्षण हटा देने की धुन गांधी परिवार और कांग्रेस वाले जवाहरलाल नेहरू के समय से दोहरा रहे है। विदेश में जाकर अपने देश की बूराई करना इनका स्वभाव रहा है। नेहरू सरकार का उदाहरण देते हुए बताया कि 1956 में काका कालेलकर की रिपोर्ट खारिज कर दी गई जो पिछड़ा वर्ग की वकालत करती थी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Nov 06, 2025 15:28:27
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने गुरुवार को एसएसपी सहारनपुर को शिकायती पत्र दिया है, यह घटना थाना मंडी क्षेत्र की है। पीड़ित पिता के अनुसार, उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण 18 अक्टूबर 2025 को हुआ था। पिता ने आरोप लगाया कि हारिश, सईदा, छोटी, फरीदा, नफीस और वसीम नामक छह आरोपियों ने उनकी बेटी को जबरन उठा लिया। शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने लड़की को सईदा के घर में बंद कर दिया, जहां उसे दूध में नशीली गोलियां खिलाई गईं। इसके बाद हारिश ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। रात में सईदा के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर लड़की को सईदा के घर से बरामद किया। पीड़िता ने रोते हुए बताया कि सभी अभियुक्तों ने उसे जबरन उठाया, बंधक بنایا और उसके साथ मारपीट की। उसने हारिश पर बलात्कार के प्रयास का भी आरोप लगाया। घटना के चश्मदीद मुन्तजिर, इंतजार, अब्दुल रहMAN और रिजवान ने अपने शपथ पत्रों में बताया कि उन्होंने पूरी वारदात देखी और सुनी है। इन गवाहों ने दावा किया है कि पुलिस ने अब तक उनकी गवाही को विवेचना में शामिल नहीं किया है। पीड़ित पिता ने एसएसपी से मांग की है कि सभी गवाहों के शपथ पत्रों को विवेचना में शामिल किया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनकी बेटी को न्याय मिल सके。
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 06, 2025 15:28:05
Kanpur, Uttar Pradesh:हिस्ट्रीशीटर ने युवक को 8 घंटे बंधक बनाकर जमकर पीटा एंकर-कानपुर में हिस्ट्रीशीटर की विरोध करने पर उसके गुर्गों ने एक युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा। दबंगो ने 8 घंटों तक पिटाई की। सीने में पैर रख कर उसका गला दबाकर कर पीटते रहे। मारपीट के दौरान युवक को उल्टियां हुई और वह बेसुध हो गया। दबंगो ने उससे कमरे में सफाई कराई। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर अमर वर्मा के गुर्गे एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे है। वहीं सामने बैठा एक युवक उसका वीडियो बना रहा है। पीड़ित के बोलने पर हिस्ट्रीशीटर का गुर्गा धीरे आवाज में बताने की हिदायत देते हुए उसके थप्पड़ जड़ रहा, जिस पर वीडियो बनाने वाला युवक उससे कह रहा है कि-पांडेय हट जा। वहीं दूसरे वीडियो में हिस्ट्रीशीटर का साथी युवक के कपड़े उतार कर उसको पीटता है और उसका गला दबा कर सिर दीवार में भिड़ा रहा है। इसके बाद युवक को कुर्सी में बैठा कर उसका बनियान से गला दबाया जा रहा है। वहीं पास में शराब से भरा गिलास रखा हुआ दिख रहा है। युवक के आंखों से आंसू गिर रहे है, इसके बाद युवक को बिस्तर में गिरा कर एक युवक उसके सीने में पैर रख कर गला दबाता नजर आ रहा है। बेरहमी से मारपीट के बाद युवक को उल्टियां होती हैं, और वह बेसुध हो जाता है। होश में आने पर उससे कमरे की सफाई कराई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 06, 2025 15:27:40
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर हिस्ट्रीशीटर ने युवक को 8 घंटे बंधक बनाकर जमकर पीटा एंकर-कानपुर में हिस्ट्रीशीटर की विरोध करने पर उसके गुर्गों ने एक युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा। दबंगो ने 8 घंटों तक पिटाई की। सीने में पैर रख कर उसका गला दबाकर कर पीटते रहे। मारपीट के दौरान युवक को उल्टियाँ हुई और वह बेसुध हो गया। दबंगो ने उससे कमरे में सफाई कराई। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर अमर वर्मा के गुर्गे एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे है। वहीं सामने बैठा एक युवक उसका वीडियो बना रहा है। पीड़ित के बोलने पर हिस्ट्रीशीटर का गुर्गा धीरे आवाज में बात करने की हिदायत देते हुए उसके थप्पड़ जड़ रहा, जिस पर वीडियो बनाने वाला युवक उससे कह रहा है- पांडेय हट जा। वहीं दूसरे वीडियो में हिस्ट्रीशीटर का साथी युवक के कपड़े उतार कर उसको पीटता है और उसका गला दबा कर सिर दीवार में भिड़ा रहा है। इसके बाद युवक को कुर्सी में बैठा कर उसका बनियान से गला दबाया जा रहा है। वहीं पास में शराब से भरा गिलास रखा हुआ दिख रहा है। युवक के आंखों से आंसू गिर रहे है, इसके बाद युवक को बिस्तर में गिरा कर एक युवक उसके सीने में पैर रख कर गला दबाता नजर आ रहा है। बेरहमी से मारपीट के बाद युवक को उल्टियाँ होती हैं, और वह बेसुध हो जाता है। होश में आने पर उससे कमरे की सफाई कराई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। बाइट- चित्रांशु गौतम एसीपी नौबस्ता
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 06, 2025 15:26:56
Jasa, Bihar:कैमूर जिले के पटेल कॉलेज मैदान में 7 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए को बढ़त मिलने की उम्मीद。 वियो - कैमूर जिले के भभुआ शहर स्थित पटेल कॉलेज मैदान में 7 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा होने जा रही है। इसे लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। मंच से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक लगभग सभी इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं। जिला प्रशासन और एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी की रैली से कार्यकर्ताओं में नया जोश दिखाई दे रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी की उपस्थिति से जिले में एनडीए को बड़ा फायदा मिल सकता है। भाजपा ने इस रैली को ऐतिहासिक बनाने की योजना बनाई है। जिले भर से लाखों लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा से मोहनिया की विधायक प्रत्याशी संगीता कुमारी ने कहा कि कैमूर की धरती पर प्रधानमंत्री का आगमन हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को होने वाली सभा में जनता भारी संख्या में पहुंचेगी。 संगीता कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से जिले की चारों सीटें एनडीए की झोली में जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनता मोदी जी के विकास कार्यों और योजनाओं से खुश है, और अब बिहार का मूड पूरी तरह मोदी जी के पक्ष में है。 उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री पहले भी कैमूर और बिहार को कई सौगात दे चुके हैं। इस बार भी उनके आने से लोगों को नई योजनाओं और परियोजनाओं का तोहफा मिलने की उम्मीद है。 रैली स्थल पर एनडीए कार्यकर्ता सजावट, पोस्टर और बैनर लगाने में जुटे हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने मैदान और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन ने जनसभा में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग और यातायात की विशेष व्यवस्था की है。 7 नवंबर को होने वाली यह रैली कैमूर की राजनीति में बड़ा मोड़ साबित हो सकती है।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 06, 2025 15:26:10
Bagaha, Bihar:LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC ANCHOR- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे औऱ अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए एनडीए का धुँआधार प्रचार प्रसार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज़ ने बगहा के बबुई टोला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सभा की शुरुआत “जय सियाराम”, “बजरंगबली की जय” और “भारत माता की जय” के नारों से की । सबसे बड़ी बात है की पहले चरण में आज हो रहें मतदान में एनडीए को 100 सीटों पर जीत का सीएम योगी ने दावा किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में RJD, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि बिहार में लालू के शासनकाल में “जंगलराज” था — उस समय अपहरण, हत्याएं और जातीय नरसंहार आम बात थी। सड़कों तक का अपहरण हो जाया करता था लेकिन आज एनडीए की डबल इंजन सरकार में मोदीजी के नेतृत्व में जो वादा किया जाता है उसे पूरा भी किया जाता है। दरअसल बगहा सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह औऱ रामनगर विधानसभा से नंदकिशोर राम को जिताने की अपील करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बगहा पहुँचे जहाँ उन्होंने कहा कि अब “लालटेन युग समाप्त हो गया है क्योंकि एलईडी का जमाना है।” सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं को उन्होंने “मिट्टी में मिला दिया”। जिसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा — “लखनऊ में डीजीपी आवास के सामने एक बड़े माफिया की बिल्डिंग थी, हमने उसे जब्त कर बुलडोजर से गिराया और उसी जगह गरीबों के लिए आवास बनवाया। उन घरों की चाभी दर्जनों गरीब परिवारों को सौंपी जा रही है।” बताया जा रहा है सीएम योगी की विशाल जनसभा में कई RJD नेताओं ने लालटेन छोड़ बीजेपी का कमल थामा इनमें बिहार केसरी रहें लालू के करीबी रामधनी पहलवान के बेटे युवा RJD जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्य्ता ज्वাইন किया। जिनका स्वागत शॉल ओढ़ाकर सीएम योगी औऱ केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने किया। उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बगहा के मंच से बिहार की जनता से अपील किया है कि “हिन्दू जब-जब बंटा, तब-तब कटा । इसलिए एक रहोगे तो सेफ़ रहोगे, तो एकजुट होकर शालीनता से कमल के निशान पर वोट करना है ।” सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है, जहां रामायण काल की स्मृतियों को मूर्तियों के रूप में स्थापित किया गया है। यह सब जनता के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उसी तर्ज़ पर माता जानकी का भव्य मंदिर बन रहा है। क्योंकि एनडीए में बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करतीं है. ये RJD वाले झूठ फरेब तक सिमित रहते हैं। बता दें की यूपी के सीएम योगी ने बगहा की चुनावी जनसभा में कांग्रेस और RJD पर आरोप लगाया कि उन्होंने हमेशा “देश की विरासत और आस्था के साथ खिलवाड़” किया है। इसलिए हमारी विरासत को बचाकर रखना है नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमे माफ़ नहीं करेगी । लिहाजा उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन वाली सरकार बनाने में समर्थन देने की अपील की।
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Nov 06, 2025 15:25:44
Pune, Maharashtra:पारनेर येथे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांची सभा पार पडली माजी जिल्हा परिषद उपाध्यक्ष सुजित झावरे यांनी एकनाथ शिंदे यांच्या नेतृत्वात शिवसेनेमध्ये प्रवेश केला आहे. झावरे यांच्या सोबत 25 सरपंच आणि मोठ्या प्रमाणात कार्यकर्त्यांनी शिवसेनेमध्ये प्रवेश केला आहे. राष्ट्रवादी काँग्रेस अजित पवार गटामध्ये असलेले सुजित झावरे शिवसेनेत आल्याने पारनेर तालुक्यात शिवसेनेची ताकद वाढणार आहे. आपल्या भाषणात बोलताना एकनाथ शिंदे यांनी राज्यातील जनतेने आपल्याला स्वीकारल असून 80 पैकी 60 उमेदवार निवडून दिले आहेत तर दुसरीकडे 110 पैकी केवळ 20 आमदार निवडून आले आहेत राज्यामध्ये शिवसेनेमध्ये इन्कमिंग वाढत आहे तिकडे मांडव रिकामा आहे तर इकडे मावळ्यांचा हंगाम आहे असं म्हणत शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाला कोपरखिळी मारली आहे
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 06, 2025 15:24:39
Noida, Uttar Pradesh:अलवर में खाद्य विभाग की कार्रवाई: 420 किलो संदिग्ध घी जब्त, जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई अलवर। मिलावटखोरी के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। मेव बोर्डिंग क्षेत्र में एक टेंपो से करीब 420 किलो संदिग्ध घी जब्त किया गया। घी के नकली या मिलावटी होने की आशंका जताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा को सूचना मिली थी कि एक टेंपो में बड़ी मात्रा में नकली घी भरा जा रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और टेंपो को रोका। जांच में उसमें 11 कैन में भरा लगभग 420 किलो घी मिला। ड्राइवर के मौके से गायब होने पर टेंपो पर लिखे मोबाइल नंबर के जरिए मालिक को बुलाया गया। विभाग ने मौके से घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे, जबकि बाकी घी को स्थानीय व्यापारी के सुपुर्द किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले भी जेल सर्किल क्षेत्र में इसी तरह के टेंपो से संदिग्ध घी जब्त किया गया था。 बाइट: केशव गोयल, खाद्य निरीक्षक, अलवर
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 06, 2025 15:24:21
Jaipur, Rajasthan:वंदे मातरम कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाए है मदरसों में वंदे मातरम के सवाल पर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा बीजेपी ने जो जनता से वादे किए थे उन पर ये काम नहीं कर रहे है ये लोग वो काम करते है जिस से सामाजिक वातावरण बिगड़े। डोटासरा के कहा फालतू का सर्कुलर निकल देते हैं कहते हैं ये करो वो करो एक पेड़ मां के नाम लगाओ और हजारों पेड़े (जैसलमेर में काट दिए)। सरकार ने महंगाई कम करने और नौकरी देने का वादा किया था यह भी कहा था की किसानों की आय दोगुनी होगी सरकार को यह बताना चाहिए उन बातों का क्या हुआ 11 सालों में इन वादों का क्या हुआ 11 साल का हिसाब ना देना पड़े इसलिए इस तरह के काम करते हैं। शिक्षा मंत्री कह रहे थे कि प्राइवेट और सरकार स्कूल की ड्रेस एक कर दूंगा लेकिन हमारी सरकार में बच्चों को ड्रेस दी जाती थे वो ये दे नहीं पा रहे है। इनका उद्देश्य केवल लोगों का ध्यान भटकाने का है मंत्री कह रहे हैं 'जन-गण-मन' बोलेगा उसी की hाजिरी मानी जाएगी ये किस पंचांग में लिखा है कौन से सर्कुलर में लिखा हुआ है 300 से अधिक स्कूल बंद कर रहे हैं डोटासरा ने कहा मैं भी शिक्षा मंत्री रहा हूँ 3 साल। बीजेपी सरकार ने 12 महीने मगरमच्छ पकड़ने में निकाल दिए अब खुद ही मगरमच्छ हो गए आज तक तो हमारे सामने मगरमच्छ नहीं आए। मदरसों में वंदे मातरम को लेकर कहा ये सिर्फ कोरी बातें कर रहे है जब आदेश निकलेंगे तो उसको पढ़कर उसे पर टिप्पणी करेंगे , किसी भी व्यक्ति को बिना कोई नियम के संविधान के वाद्य नहीं किया जा सकता यह एक सामान्य रूल है संविधान की व्यवस्था है क्या आदेश लाते हैं क्या नहीं । कल को कहेंगे RSS में जो काम होते हैं वो भी चालू कर देंगे सरकारी यूनिवर्सिटी में तो चालू कर ही दिया हमें तो आरएसएस वाला काम नहीं आता। मदरसों में भी शस्त्र पूजन करेंगे और वहां पर झूठे भाषण भी देंगे ये पाखंडी लोग हैं काम की बात नहीं करेंगे सिर्फ सामाजिक भाईचारा कैसे बिगड़े इस पर काम करते हैं। स्कूलों को मर्ज करने के मामले में कहा गया है कि आप अनर्गल बयान दो काम के आधार पर इनकी पहचान नहीं है अनर्गल बातें। RCA के विवाद को लेकर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा प्रदेश का भविष्य गर्त में जा रहा है खेल की क्या बात करें सारे नेताओं के पुत्रों की लॉन्चिंग हो रही है जो क्रिकेट में हो रहा है वो ही राजस्थान की बीजेपी में हो रहा है खेल का भी भविष्य बर्बाद है राजस्थान का भविष्य भी उनके रहते हुए बर्बाद है।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 06, 2025 15:23:25
Katni, Madhya Pradesh:कटनी पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब जिले में पुलिस की तीसरी आंख यानी खुफिया कैमरे हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे। इन कैमरों की जानकारी सिर्फ पुलिस विभाग की साइबर टीम और चुनिंदा अधिकारियों तक ही सीमित रखी गई है। इस आधुनिक निगराणी तंत्र का उद्घाटन मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के हाथों किया गया। कटनी जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने नई तकनीक का सहारा लिया है। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मी लगातार कार्रवाई में जुटे हैं, लेकिन रात्रिकालीन और सुनसान इलाकों में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अब अत्याधुनिक खुफिया कैमरे लगाए गए हैं। जिले में अब तक 85 से अधिक गुप्त कैमरे उन स्थानों पर स्थापित किए गए हैं, जहाँ पहले अपराध की घटनाएँ दर्ज हो चुकी हैं या संदिग्ध गतिविधियाँ पाई जाती हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग 24 घंटे पुलिस साइबर टीम द्वारा की जाएगी। कैमरे की नज़र में आने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि यह कैमरे विधायक संदीप जायसवाल की सहयोग राशि से लगाए गए हैं। जायसवाल ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कमी और चौक-चौराहों पर कैमरों की अनुपलब्धता के कारण अपराधियों को पकड़ने में कठिनाइयाँ आ रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए, शहर के संवेदनशील इलाकों में कैमरे लगवाए गए हैं ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नज़र रखी जा सके और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके。
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 06, 2025 15:23:06
Jaipur, Rajasthan:जयपुर  शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में अब हर दिन की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ होगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश के अनुसार 7 नवंबर से यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी, प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करने से पहले सभी कर्मचारी सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन करेंगे, वहीं शाम को राष्ट्रगान जन गण मन के सामूहिक गान के बाद ही कर्मचारी कार्यालय से घर जा सकेंगे।यह निर्णय राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लिया गया है। इस अवसर पर पूरे वर्षभर “वंदे मातरम स्मरणोत्सव” मनाया जाएगा, जो चार चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 7 से 14 नवंबर तक, दूसरा चरण 19 से 26 जनवरी 2026 तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर, तीसरा चरण 7 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस पर और अंतिम चरण 1 से 7 नवंबर 2026 तक समापन समारोह के रूप में मनाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने इस संबंध में आदेश जारी कर राज्य, जिला और विद्यालय स्तर पर विभिन्न राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए हैं। इन कार्यक्रमों में वाद-विवाद, निबंध लेखन, देशभक्ति गीत, रैलियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में वंदे मातरम गीत के अर्थ, ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में उसकी भूमिका पर चर्चा की जाएगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस पहल से कर्मचारियों और विद्यार्थियों में देशप्रेम और अनुशासन की भावना मजबूत होगी तथा कार्यस्थलों पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top