Back
बैतूल में सड़क गड्ढों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासत, कांग्रेस ने शुरू किया आंदोलन
Betul, Madhya Pradesh
बैतूल शहर की सड़कों पर गड्ढों से आम जनता परेशान है। गड्ढों के कारण एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ गई हैं और वाहनों में टूटफूट से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते सड़कों के सुधार और निर्माण का काम रुका हुआ है। इस मुद्दे पर बैतूल जिला कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने गड्ढों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया और पहले चरण में शहर की सड़कों में बीजेपी के झंडे गाड़कर विरोध जताया, BJP को सड़कों की बदहाली का जिम्मेदार ठहराया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 13, 2025 05:34:50Delhi, Delhi:
दिल्ली के वसंत विहार में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ऑडी कार ने रौंदा आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
घटना 09 जुलाई 2025, रात 01:45 बजे , शिवा कैंप के वसंत विहार इलाके मे हुई.
आरोपी ड्राइवर उत्स्व शेखर ऑडी कार रफ्तार तेज थी मेडिकल जांच मे नशे की हालत मिला
लोकेशन..बसंत बिहार
एंकर... दिल्ली मे रहिस जादे ने तेज रफ्तार ऑडी कार से 5 पांच लोगो को कुचला दिल्ली पुलिस मिली जानकारी के अनुसार घटना नो जुलाई की है आरोपी ड्राइवर उत्स्व शेखर नोयडा से द्वारका की और जा रहा था बसंत बिहार इलाके शिवा कैम्प के लोगो सड़क के फुटपाथ पर सो रहे थे तेज रफ्तार कार ने सो रहे लोगो को कुचल दिया सभी घायलों को हॉस्पिटल इलाज के के लिऐ भेजा गया घायलों के नाम लधी उम्र 40 वर्ष
बिमला, उम्र 8 वर्ष
साबामी उर्फ चिरमा, उम्र 45 वर्ष
नारायणी, उम्र 35 वर्ष
रामचंदर, निवासी जिला भीलवाड़ा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष येसभी घायल व्यक्ति फुटपाथ पर सो रहे थे
एक सफेद रंग की ऑडी कार ने सो रहे लोगों को कुचल दिया
कार चालक की पहचान उत्सव शेखर निवासी द्वारकाउम्र: 40 वर्ष चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया मेडिकल जांच मे नशे मिले और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.पुलिस आगे की जांच मे जुटी हुई
पिटुसी... शरद भारद्वाज
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 13, 2025 05:34:22Jaipur, Rajasthan:
खबर: - टीवी व हाइपर खबर
लोकेशन : - बर्डोद
रिपोर्टर : - अमित यादव
इन्फॉर्मर : - दिनेश सैनी
मोबाइल : - 9928121402
जिला : - कोटपूतली बहरोड़
विधानसभा:- बहरोड़
ट्विटर :-@ amitktp888@ Dinesh99saini
इंट्रो:-- बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड)....बर्डोद कस्बे के नया कुआ स्थल के पास शिव परिवार मन्दिर स्थापना से एक दिन पूर्व मन्दिर कमेटी व श्रद्धालु महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा। कलश यात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर ग्रामीण रास्तो से होते हुए पुनः मन्दीर स्थल पर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियों से भक्तिमय माहौल बना रहा।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 13, 2025 05:34:14Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार,कार से 64 किलो 280 ग्राम डोडा चुरा बरामद।
जहाजपुर। थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक स्विफ्ट कार से 64 किलो 280 ग्राम डोडा चूरा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि जहाजपुर मांडलगढ़ रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोका गया जिसकी तलाशी लेने के दौरान कार से 64 किलो 280 ग्राम डोडा चुरा मिला जिसको कार सहित जब्त किया गया। वही कार चालक दीनदयाल विश्नोई निवासी पीतावास थाना डांगीवास जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि डोडा चुरा झालावाड़ से लाया था और जोधपुर लेकर जा रहा था ।
बाइट - राजकुमार नायक, थाना प्रभारी
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 13, 2025 05:34:07Jhalawar, Rajasthan:
चौमहला (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के चौमहला ग्राम पंचायत की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां कस्बे के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के समीप सड़क पर कीचड़ भरा हुआ है। ऐसे में सावन माह के चलते बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओ को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
0
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 13, 2025 05:34:02Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग
सिंगरौली में बिजली खंभा चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़...
बिजली खंभे काटकर कबाड़ में बेचने की बड़ी साजिश उजागर..
कोतवाली पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को रंगे हाथ पकड़ा...
आरोपी के कब्जे से 1600 किलो एंगल, खंभा और एक पिकअप बरामद...
खंबे और पिकअप की कुल 5.5 लाख रुपए बताई जा रही कीमत...
कीर्तन उर्फ निरंजन साकेत मोरवा थाना क्षेत्र को पुलिस ने किया है गिरफ्तार...
सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाई...
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला ..
बाइट पुन्नू परस्ते, सीएसपी सिंगरौली
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 05:33:56Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना के सबलगढ़ इलाके का खारनाला इस समय उफान पर है, लगातार हो रही बारिश के चलते खारनाला ओवरफ्लो हो गया जिसके चलते चारों तरफ बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं, पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो गया है हर गली मोहल्ला चारों तरफ आपको पानी पानी दिखाई देगा,वही पिपरघान रोड पूर्ण रूप से बंद हो गई है, इन हालातो में लोग मजबूरन पानी के अंदर से गुजरने को मजबूर हैं
0
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 13, 2025 05:33:44Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली......
- खेत मे धान की रोपाई के दौरान महिलाओ पर तेज गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली
- आकाशीय बिजली कि चपेट में आकर चार महिलाएं झुलसी
- स्थानीय लोगो ने सभी महिलाओं को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती
- जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने एक महिला को मृत किया घोषित,
- तीन महिलाओ की हालत चिंताजनक
- धान की रोपाई कर रही थी एक किशोरी सहित तीन महिलाएं
- मृतक की पहचान 40 वर्षीय निराशा देवी के रूप में हुई
- गंभीर रूप से झुलसी टोनी 16 वर्ष, सोनी 36 वर्ष, वंदना 36 वर्ष का जिला अस्पताल में इलाज जारी
- सैयदराजा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के सिवान में हुई घटना।
Byte:पप्पू राजभर, प्रत्यक्षदर्शी.
Byte: डॉ चंद्रमणि सिंह, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल, चंदौली.
1
Share
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 13, 2025 05:33:38Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
एंकर:धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर एटीएस यूपी द्वारा गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा के नित्य नए राज खुल रहे है।छांगुर बाबा के गैंग ने औरैया की लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर एक युवक से निकाह करा था।तीन महीने कैद में रहने के बाद लड़की किसी तरह औरैया वापस आई थी।लड़की ने मीडिया को छांगुर की काली करतूतों को बयां किया है।दरअसल औरैया के बाबरपुर कस्बे की रहने वाली लड़की के पिता शराब के आदी थे तो एक लड़का रुद्र शर्मा उर्फ मेराज ने शराब छुड़ाने के बहाने पीड़ित के परिवार को छांगुर बाबा से मिलाने लखनऊ ले गया जहां छांगुर ने उसे ताबीज दी और दुआ पढ़ी थी।इसके बाद वह वापस आ गई।पीड़िता ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि रुद्र शर्मा का असली नाम मेराज अंसारी था उसकी दोनों बहने भी उसके घर आती जाती थी।2024 में रुद्र शर्मा उर्फ मेराज उसके घर आया उसने कहा कि कानपुर में बाबा आए है उनसे मिलवाने के लिए कहा।मेराज जबरन उसे फतेहपुर बिन्दकी की मस्जिद में ले गया जहां उसका जबरन उसका निकाह कराया गया।इस्लाम कबूल करवा कर जैनब नाम रखा और उसे तीन महीने कैद में रखा और उसके साथ जबरदस्ती की।किसी तरह वह वापस आई तो मेराज भी और वापस आ गया उसने गंदी फोटो और वीडियो दिखाई और कहा कि उसकी छोटी बेटी की भी शादी करवा दो।इसी बहस में लड़की के पिता मेराज के सिर में लोहे की रोड मार दी।जिससे मेराज की मौत हो गई।और उसके मां बाप को जेल भेज दिया गया।पीड़ित ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराने गए तो औरैया पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।लखनऊ एटीएस में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।जिसके बाद उसका पुलिस और कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए है।पीड़िता ने बताया कि मस्जिद में एक औरत सबा नाम की थी उसको पीड़िता की मां बनाया गया था।वह लोग प्रतिदिन वीडियो कॉल पर बात करते थे और इस्लामिक स्टेट बनाने की बात करते थे।इस मामले में समाजवादी कनेक्शन भी सामने आया।दरअसल मेराज का पिता रियाज सपा से बिन्दकी नगरपालिका क्षेत्र में सभासद का चुनाव लड़ चुका था।यह लोग कई हिन्दू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा चुका है।रियाज अपने पुत्र को डांट कर कहता था कि इस्लामिक मुल्क बनाना है।उन लोगों ने नमाज पढ़ना सिखाया और गाय का मीट खाने का दबाव डालते थे।कई सारी लड़कियां टारगेट में है एक कानपुर की नैना भी आती थी।उसका पूरा ब्रेन वाश कर दिया।इन लोगों का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है।
बाइट:पीड़िता
1
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 13, 2025 05:33:30Jhalawar, Rajasthan:
(झालावाड़)
झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर ने अपने परिवार सहित झालावाड़ संग्रहालय पहुंचकर अवलोकन किया और प्राचीन प्रतिमाओं, कला संस्कृति और विरासतों से जुड़े दस्तावेजों को देख अभिभूत हुए। संग्रहालय में नव स्थापित झालावाड़ विकास गैलरी की भी डीएम ने जमकर तारीफ की।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 13, 2025 05:33:24Jaipur, Rajasthan:
खबर : - टीवी व हाइपर खबर
लोकेशन : - बर्डोद
रिपोर्टर : - अमित यादव
इन्फॉर्मर : - दिनेश सैनी
मोबाइल : - 9928121402
जिला: - कोटपूतली बहरोड़
विधानसभा :- बहरोड़
ट्विटर :-
@ amitktp888@ Dinesh99saini
इंट्रो:-- बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड).....बर्डोद के अलवर बहरोड़ राज्यमार्ग पर बीएसएनएल टॉवर व रेवाड़ी मोड़ सड़क मार्ग के मध्य स्टेट हाइवे पर बना गड्डा विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते वाहन चालकों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। यह सड़क पिछले कई महीनों से गड्ढों में तब्दील हुई पड़ी है। जिसके रहते वाहन चालकों व ग्रामीणों के सामने भारी समस्या बनी हुई है। अनेकों बार दुपहिए वाहन गड्डो के कारण गिर कर घायल भी हो चुके हैं गनीमत रही कि कोई हादसा नही हुआ। स्टेट हाइवे पर रोजाना हजारो की संख्या में हल्के व भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है गड्डो के कारण वाहनों को क्षति भी पहुंच रही। गड्ढे के कारण लोगो मे हादसा होने का भय बना रहता है।जिसके बावजूद सम्बन्धित अधिकारी नहीं चेत रहे हैं।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 13, 2025 05:33:18Jhalawar, Rajasthan:
झालरापाटन (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के झालरापाटन क्षेत्र में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। बीते 2 दिनों से हो रही बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। क्षेत्र के कई छोटे बड़े झरने भी बह निकले है। जहां युवा संडे छुट्टी का लुफ्त लेने पहुंच रहे है।
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 13, 2025 05:32:50Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा कम्पिल में गोकशी के मुजरिम को मारी गोली
देर रात चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों को रोके जाने पर पुलिस पर किया था फायर
जवाबी कार्रवाई में इब्राहिम गऊ काशी का मुजरिम के पैर में लगी गोली
एक आरोपी मौके से फरार पुलिस की तलाश जारी
फर्रुखाबाद कपिल थाना क्षेत्र में देर रात चेकिंग के दौरान अलीगंज की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने पर मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली पुलिस ने घायल अभियुक्त को राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह खतरे से बाहर है वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा अभियुक्त मौके से फरार पुलिस की तलाश जारी आरोपी के पास से तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद
बाइट-- डॉ संजय सिंह अपर पुलिस
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 13, 2025 05:32:45Ranchi, Jharkhand:
20 साल से मिर्गी से जूझती रही महिला, रिम्स में खुला चौंकाने वाला सच – मस्तिष्क से निकला 200 ग्राम ट्यूमर . रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग ने चिकित्सा जगत में एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए एक अत्यंत जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जरी को अंजाम दिया है। लोहरदगा निवासी 60 वर्षीय पार्वती देवी, जो पिछले दो दशकों से मिर्गी की बीमारी से जूझ रही थीं, उनके मस्तिष्क से लगभग 200 ग्राम का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया है। पार्वती देवी को लंबे समय से मिर्गी के दौरे आते थे और उन्होंने झारखंड के विभिन्न हिस्सों में कई चिकित्सकों से इलाज कराया, लेकिन बीमारी के मूल कारण का पता नहीं चल पाया था। हाल ही में उन्होंने रिम्स निदेशक एवं न्यूरोसर्जन प्रो. (डॉ.) राजकुमार की ओपीडी में परामर्श लिया। जांच के दौरान उनके मस्तिष्क में एक बड़े ट्यूमर की पुष्टि हुई। इस ऑपरेशन के बाद डॉ राजकुमार ने बताया कि यह जितना बड़ा ट्यूमर मिला है उसको निकलना बेहद मुश्किल होता है। अगर एक भी कट लग जाता तो आधा शरीर पैरालिस हो जाता है। इसलिए यह बेहद सफल ऑपरेशन था।
बाइट//डॉ राजकुमार, निदेशक, रिम्स
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 13, 2025 05:32:31Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - रामगढ़ विधानसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी अजीत सिंह का डीडीसी कार्यालय और लायन ऑर्डर को माफियाओ ने कर लिया है हैक।
वियो - कैमूर जिले के भभुआ शहर के राजद कार्यालय भभुआ में राजद के रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया। जहां उन्होंने कैमूर में बिगड़ते लायन ऑर्डर पर सरकार को घेरा। कहा कि डीडीसी कार्यालय पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्थाएं सारे माफियाओं द्वारा हैक कर लिया है।
रामगढ़ विधानसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के छोटे भाई अजीत सिंह ने कहा जिले का प्रशासनिक व्यवस्था और लाइन ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। मनरेगा के तहत पेड़ों की सुरक्षा के नाम पर कीटनाशक और फर्टिलाइजर की करोड़ों रुपए की अवैघ निकासी हो रही है। यह बहुत बड़ा घोटाला है। इसको लेकर हर बार बीस सूत्री में आवाज उठता था लेकिन इस बार के बीच सूत्री की बैठक में उसको प्रोसिडिंग से गायब कर दिया गया। डीडीसी कार्यालय को मनरेगा माफिया के द्वारा हाईजैक कर लिया गया है। इसको देखकर लगता है कि इसके चपेट में डीएम और प्रभारी मंत्री भी हैं। लाइन ऑर्डर कैमूर का शराब तस्कर और नशा का कारोबार करने वाले माफियाओं के गिरफ्त में आ चुका है। पानी उपलब्ध रहते हुए किसानों को पटवन के लिए पानी नहीं मिल रहा। किसानों का युवाओं का हाल माफिया गिरफ्त में कर रखा है। लिच्छवी भवन में नगर निगम का डेढ़ करोड़ रूपया लगाकर विकास के नाम पर लूट लिया गया है। वहां पानी टपक रहा है ना ही बाथरूम फंक्शनल है एयर कंडीशन काम नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री जी का दिमाग खराब हो गया है।
रामगढ़ विधानसभा के विधायक अशोक सिंह के घर से उनकी गाड़ी गायब चोरों द्वारा कर ली गई। यहां के जिला पुलिस ने बिना प्राथमिकी दर्ज किए हुए 24 घंटे के अंदर 100 किलोमीटर दूर यूपी से बरामद कर लिया और अपराधी भी गिरफ्तार हो गया, 2021 में शराब तस्करी में पटना मोड़ मोहनिया उत्पाद के पुलिस कर्मियों को रिवॉल्वर दिखाकर भागा था। वही अपराधी विधायक की गाड़ी चोरी में पकड़ाया। उसको जेल भेजने की जगह छोड़ दिया गया। उस अपराधी को रामगढ़ पुलिस 15 दिन के अंदर दो बार पकड़ती है और उसको छोड़ देती है। हमारी सरकार से मांग है पूरे मामले की जांच हो और उसमें नीचे से लेकर ऊपर तक कारवाई है।
बाइट - अजीत सिंह - रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी
0
Share
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 13, 2025 05:32:24Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी में इन दिनों हत्याओं का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात शहर में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं डुमरा थाना क्षेत्र के बेरवास गांव में एक किसान की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि दोनों हत्याएं जमीनी विवाद में की गई है। अहले सुबह बेरवास गांव से पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक राघव कुमार खेत पटवन के लिए अपने डेरा पर सोए हुए थे। इसी बीच अपराधियों ने चाकू से वार कर इनकी हत्या कर दी।
बाइट - आलोक कुमार साइबर डीएसपी
बाइट परिजन
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report