Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460551

आमला के रिहायशी इलाके में अवैध पटाखा बिक्री पर पुलिस ने की कार्रवाई, 165 किलो पटाखे जब्त

Nov 02, 2024 05:31:45
Amla, Madhya Pradesh

आमला थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दो दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने इन दुकानदारों से लगभग 165 किलो पटाखे जब्त किए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार अनिल साहू और इब्राहिम हुसैन को पटाखे बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 28, 2025 04:31:54
Sikar, Rajasthan:हैडर/हैडलाइन- लक्ष्मणगढ़ के रिणु गांव में जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष, मारपीट का वीडियो भी आया सामने सीकर जिले के बलारा थाना क्षेत्र के रिणु गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-सरियों और कुल्हाड़ियों से हमला हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। परिवादी दिनेश खालिया ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने खेत में परिवार और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ विद्युत कनेक्शन के लिए सफाई कर रहा था। इसी दौरान ताराचंद, प्रभुदयाल, सुनील, सुभाष उर्फ रोहिताश, सरस्वती, कमला और एक अन्य व्यक्ति हथियारों से लैस होकर कैंपर गाड़ी में सवार होकर पहुंचे और परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दिनेश, उसकी मां विमला, भाई मुकेश, बहन ममता और प्रकाश गंभीर रूप से घायल हुए। हमलावर घायल परिवार को मरा हुआ समझकर फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ से सभी को सीकर रैफर किया गया। प्रारंभिक रूप से सामने है कि पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। थानाधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वीडियो और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 28, 2025 04:31:35
Ranchi, Jharkhand:बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR लागू किया गया और फिर विधानसभा चुनाव का आयोजन किया गया। अब निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण में देश के 12 अन्य राज्यों में SIR लागू करने की तैयारी में है और बिहार में विरोध और हंगामे के बीच सम्पन्न SIR के बाद निर्वाचन आयोग के सामने चुनौती देश के 12 राज्यों में सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग के फैसले को बीजेपी के राजनीतिक हितों की पूर्ति करने की कवायत बताया है। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा थी चुनाव आयोग एक तोल के रूप में काम कर रहा है। झारखंड में हुए विरोध से स्पष्ट हो गया है कि हम झारखंड में इसे नहीं होने देंगे लेकिन अगर तानाशाही सरकार फैसला लेगी तो बूथ स्तर पर इसका विरोध होगा और निगरानी होगी। झारखंड को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की सूची में शामिल नहीं किया गया है मुझे लगता है कि चुनाव आयोग को बुद्धि आई है। जिन 12 राज्यों में घोषणा की गई है वहां के राजनीतिक दलों को चौकस रहने की जरूरत है। चुनाव आयोग के इस घोषणा का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत करते हुए कहा कि पर राज्य और यूनियन टेरिटरी में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन होना है इसमें फिलहाल झारखंड नहीं है। झारखंड मुक्ति मोर्चा पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी ने कहा कि झामुमो तू हां कर या ना कर झारखंड में भी एसआईआर होकर रहेगा। खुली चुनौती देते भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि अगर आप संवैधानिक संस्था के कार्य का विरोध करेंगे तो बीजेपी के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरेंगे। देश के नागरिकों को देश में वोट देने का अधिकार होना चाहिए विपक्षी बहरियों से वोट लेकर चुनाव जीतने की सोचते हैं शर्म आनी चाहिए उन्हें अब कोई में का लाल एसआईआर को रोक नहीं सकता। इधर कांग्रेस ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि बिहार में जो नेता प्रतिपक्ष और तमाम विपक्ष के नेताओं ने जो सवाल उठाए थे उन सभी सवालों को इग्नोर करते हुए कहा कि बिहार के लोग बहुत संतुष्ट हैं। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर पहले मिसाल दिया जाता था लेकिन आज वह जनता और राजनीतिक दलों के सवालों के कटघरे में है। केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की मंशा गलत है
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 28, 2025 04:31:15
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम पूरे देश में दिखाई दी, और इस कड़ी में राजस्थान का भीलवाड़ा भी पीछे नहीं रहा। चार दिवसीय छठ महापर्व आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। भारी बारिश और ठंड के बावजूद व्रतियों का उत्साह और आस्था देखने लायक थी। आज सुबह भीलवाड़ा के प्रमुख छठ घाट, मानसरोवर झील और पांसल स्थित वाटर वर्क्स परिसर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं और पुरुषों ने, जो कल शाम से जल में खड़े होकर 36 घंटे का निर्जला उपवास कर रहे थे, उन्होंने उदय होते सूर्य को अर्घ्य दिया। उगते सूर्य की किरणें, व्रती महिलाएं और पुरुष जल में खड़े होकर अर्घ्य दे रहे हैं, चारों ओर दीपकों की रोशनी। पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस महापर्व में इस वर्ष 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई थी। "बारिश हो या ठंड, छठ मैया की कृपा से हमें शक्ति मिलती है। हमने आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की है। भीलवाड़ा में भी हमें अपने घर जैसा माहौल मिलता है।""यह पर्व अब भीलवाड़ा की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। हमने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया। इस बार घाटों की सजावट पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसके लिए यूनेस्को एसोसिएशन ने भी एक प्रतियोगिता आयोजित की थी।" पूरे घाट परिसर में पारंपरिक छठ गीतों और भजन-कीर्तन की गूँज थी। छठ मैया के पारंपरिक प्रसाद ठेकुआ और मौसमी फलों से भरे दऊरा (बाँस की टोकरी) लिए हुए भक्तजन एक अद्भुत और भक्तिमय माहौल बना रहे थे। आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रतियों ने अपना व्रत खोला और महापर्व का कुशलतापूर्वक समापन हुआ। भीलवाड़ा में पूर्वांचल संस्कृति की यह झलक वास्तव में देश की एकता और अटूट आस्था को दर्शाती है।
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 04:31:12
Khajani, Uttar Pradesh:छठ पूजा के समापन पर सबेरे छठ घाटों पर उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देने पहुंची महिलाओं का इंद्र देव ने स्वागत किया पूजा के दौरान आसमान से बारिश की बूंदें टपकने लगीं, सोमवार सबेरे से ही आसमान में घिरे बादलों और बदली के मौसम के कारण अंधेरा छाया हुआ था, मंगलवार को सूर्योदय से पहले अचानक बारिश होने लगी। छठ घाटों पर पहुंचे लोग अचानक बारिश शुरू होने पर बच्चों और बुजुर्गों को भीगने से बचाने में लग गए। खजनी क्षेत्र के जमुरा पुल अकटहवा बाबा स्थान,रूद्रपुर गांव के भिटनी पोखरे, भरोहियां गांव के जयश्वरनाथ शिव मंदिर, सरयां तिवारी गांव के पुण्यहवां पोखरे,बसडीला,घईसरा सतुआभार गांव के अमृत सरोवरों, बढ़नी,भैंसा बाजार,मुरदेवां,हरनहीं, रकौली,खजुरी,छताईं,पल्हीपार गांव के हनुमान मंदिर,आशापार में छठ घाटों पर श्रद्धापूर्वक पूजा की गई।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 28, 2025 04:30:53
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशों की पालना में जिले के सभी उपखंड अधिकारियों द्वारा उनके क्षेत्राधिकार में स्थित खाद-उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया। कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, उन्हें पारदर्शी रूप से खाद दी जाए एवं जानकारी उपलब्ध करवाई जाए । साथ ही रेट लिस्ट दुकानों पर चस्पा होना भी सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में धरियावद क्षेत्र में स्थित उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी धरियावाद ने बताया कि अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान दुकानदारों एवं उपस्थित ग्राहकों से उर्वरक के दरों के संबंध में जानकारी ली गई। इस प्रकार तहसीलदार सुहागपुरा द्वारा उपखंड क्षेत्र सुहागपुरा में विभिन्न कृषि सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सरस्वती कृषि सेवा केन्द्र पर रेट लिस्ट का सही अंकन नहीं होने एवं सही दर्ज नहीं पाए जाने पर पाबंद किया गया, जबकि महावीर ट्रेडर्स सुहागपुरा पर रेट लिस्ट सही पाई गई। निरीक्षण के दौरान सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि निर्धारित रेट से अधिक राशि वसूल नहीं की जाए।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 28, 2025 04:30:31
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर छठ महापर्व का समापन हुआ। जयपुरी क्षेत्र में four day डाला छठ महापर्व का आज विधिवत समापन हुआ। ऐतिहासिक मावठे झील के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सूर्यदेव और छठी मइया की पूजा-अर्चना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मावठे झील के किनारे जुटने लगी। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में साज-सज्जा के साथ पूजा-अर्चना की और सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। छठ व्रतियों ने कठिन उपवास पूर्ण कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने पारंपरिक प्रसाद — ठेकुआ, फल-फूल और गन्ने से पूजा सम्पन्न की। झील किनारे “छठ मइया के गीतों” की गूंज और श्रद्धा का माहौल देखते ही बन रहा था। चार दिन तक चले इस महापर्व का समापन श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह के साथ हुआ, जिसमें जयपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 04:24:31
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 04:24:01
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 28, 2025 04:21:29
Thane, Maharashtra:ब्रेकिंग... रायते यहाँ उल्हास नदीत दोन मुलं बुडाली... ड्रोन द्वारे कल्याण तालुका पोलिसांची शोधमोहीम सुरू... ॲंकर.... काल छटपुजे निमित्ताने कल्याण तालुक्यातील रायते गावा जवळील उल्हास नदी पात्रात शहाड येथील उत्तरभारती गुप्ता व विश्वकर्मा कुटुंबिय आले होते. संध्याकाळी सहाच्या दरम्यान प्रिंश गुप्ता (१५) याचा पाय घसरला आणि तो उल्हास नदी पात्रात पडला. तो बुडत असल्याचे पाहून त्याला वाचवण्यासाठी राजन विश्वकर्मा (१८) याने पाण्यात उडी घेतली. दोघांनाही निट पोहता येत नसल्याने ते बुडाले. याची माहिती कल्याण तालुका पोलिसांना मिळताच पोलिसांनी अग्निशमन दल व स्थानिकांच्या मदतीने शोध घेण्याचा प्रयत्न केला, मात्र अंधार पडल्याने शोध मोहीम थांबविण्यात आली. आज सकाळी पुन्हा ड्रोनच्या माध्यमातून व अग्निशमन दल तसेच स्थानिकांच्या मदतीने बुडालेल्या मुलांचा शोध कल्याण तालुका पोलिसांनी सुरु केला आहे. या घटनेमुळे गुप्ता व विश्वकर्मा परीवारावर दुःखाच सजावट पसरलं आहे.
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 28, 2025 04:21:10
Mathura, Uttar Pradesh:वृन्दावन: बारिश में भी राधा रानी की छबि के साथ प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा मथुरा/वृन्दावन। पूज्य संत श्री प्रेमानंद महाराज की नित्य पदयात्रा के दौरान आज एक अविस्मरणीय और भक्तिमय दृश्य देखने को मिला, जब महाराज श्री अपने आराध्य राधा रानी की छबि (प्रतिकृति) को अपने साथ लेकर पदयात्रा पर निकले। इसके साथ ही, तेज बारिश के बावजूद भक्तों का जोश और आस्था चरम पर रही। वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग पर महाराज श्री की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। बारिश की झड़ी भी भक्तों के उत्साह को कम नहीं कर सकी। कई भक्त भीगते हुए, तो कई छाते और रेनकोट के सहारे सड़कों के किनारे कतारबद्ध खड़े रहे। भक्तों की यह अटूट श्रद्धा ही थी जिसने पूरे मार्ग को 'राधे राधे' के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। पदयात्रा के दौरान, जब एक स्थान पर राम और श्याम (कृष्ण) की मनोहारी झाँकियाँ सजाई गईं, तो लीलाओं के प्रति अपने गहन अनुराग के कारण प्रेमानंद महाराज स्वयं उन झाँकियों के पास कुछ क्षण के लिए रुके। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर झाँकी का अभिवादन किया, जिसने भक्तों को भावविभोर कर दिया। महाराज श्री ने भी भक्तों के इस अप्रतिम प्रेम और भक्तिभाव को देखकर अत्यंत सहजता से सभी का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। भक्तों ने महाराज जी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। यह दृश्य वृंदावन की उस अद्भुत परंपरा को दर्शाता है, जहाँ भौतिक सुख-सुविधाओं की परवाह न करते हुए, केवल राधा-कृष्ण और उनके संतों के प्रति समर्पित प्रेम ही सर्वोपरि होता है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 28, 2025 04:20:45
Uttarkashi, Uttarakhand:उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज दिचली गाँव में पहली बार जिला प्रशासन की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। शिविर में क्षेत्र के करीब 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 191 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को चेक वितरित किये गए। ग्रामीणों के द्वारा शिविर में विभिन्न समस्याओं के लिए 56 शिकायतें दर्ज की गईं जिलाधिकारी ने शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को 15 दिन के अंदर समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए。
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 28, 2025 04:20:27
Amroha, Uttar Pradesh:हसनपुर के खाली प्लॉट से महिला शव मिलने पर सनसनी, हत्या की आशंका अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के हथियाखेड़ा गांव में रहरा मार्ग के पास खाली प्लॉट में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है, जो गुलाबी सूट और हरे रंग की सलवार पहने हुई थी। उसके हाथों में मेहंदी और पैरों में चप्पल मिली। गले पर गहरे घाव के निशान देखकर पुलिस को गला रेतकर हत्या की आशंका है। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रेमपाल सिंह और क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अभिनेत्री की पहचान और हत्या के कारणों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 28, 2025 04:19:11
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन छठ पर्व के आखिरी दिन मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे, व Vikram सरोवर घाट पर सूर्य को दिया अर्घ्य, महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर मुख्यमंत्री का किया अभिवादन उज्जैन के विक्रम सरोवर को मिथिला घाट बनाने की घोषणा की, उज्जैन में बिहार के लोगों ने मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत पूर्ण किया। इस पूजा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। विक्रम सरोवर पर व्रती सूर्योदय से पहले पहुंचे और सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही संतान की लंबी आयु, परिवार में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। वहीं मुख्यमंत्री ने विक्रम सरोवर घाट पर सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेश-देश की सुख-शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि हमारे पर्व-त्योहार सनातन संस्कृति के विश्वास को दृढ़ करने के लिए होते हैं। चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और यह सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होता है। इस साल 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को सायंकालीन अर्घ्य और 28 अक्टूबर को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन हुआ है। सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां पूजन पाठ करने आए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विक्रम सरोवर को मिथिला घाट बनाने की घोषणा की । इसके साथ ही यहां स्थाई तौर पर सेड लगाने का भी कहा। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने मुख्यमंत्री का अभिवादन गीत गाकर करा.. बाइट - मुख्य्मंत्री डॉ मोहन यादव
2
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top