शाहपुर मंडी में बारिश से मक्का भीग गई, व्यापारियों को सख्त चेतावनी!
शाहपुर में हाल की तेज बारिश से मंडी में रखी लगभग 300 क्विंटल मक्का भीग गई। इस पर मंडी सचिव शीला खतरकर ने बीते दिन मंडी का दौरा कर फसल को 48 घंटे में हटाने का आदेश दिया। आज पुनः निरीक्षण के दौरान व्यापारियों के माल रखे होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए रविवार तक माल हटाने के सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने चेतावनी दी कि सोमवार तक यदि माल मंडी में रहा तो ₹10 प्रति बोरे का मंडी शुल्क देना होगा। इसके अलावा कहा कि अब से माल खरीदने के 48 घंटे के अंदर हटाना अनिवार्य होगा अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|