Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460220

भैंसदेही में कांग्रेस का ज्ञापन, पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा

Sept 04, 2024 17:45:25
Bhainsdehi, Madhya Pradesh

भैंसदेही में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रानू ठाकुर ने पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाए। साथ ही, भैंसदेही नगर परिषद द्वारा आवास विहीन लोगों को दिए गए आवासों में सड़क, बिजली और पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Nov 17, 2025 18:16:09
Saharanpur, Uttar Pradesh:अगर कोई गाय काटने वाला मिल जाए तो उसके सामने हाथ नहीं जोड़ने चाहिए बल्कि उसकी गर्दन काट देनी चाहिए उसे शख्स सजा मिलनी चाहिए गाय हमारी मां है हमें कानून हाथ में नहीं लिया लेकिन अपनी मां की रक्षा करना हर बेटे का अधिकार है गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यह बात कही सहारनपुर के रणदेव गांव में आयोजित सनातन सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा अपने बारे में गलत बातें सुनकर भी केवल हिंदू चुप ही रहता है कुछ लोग किताबें पढ़ कर मां जानकी पर मनगढ़ंत बयान दे रहे हैं एक मोरिया घूम घूम कर देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है हम केवल सुनते रहते हैं ऐसे लोगों को ठीक करना पड़ेगा उन्होंने कहा मेरे क्षेत्र में पहले हड्डी मास की फैक्ट्रियां चलती थी दिन दिहाड़े गाय काटी जाती थी बेटियों को उठा लिया जाता था और गोलियां चलाई जाती थी सहारनपुर में जितने देहाती हैं उतने तो मेरी चार गलियों में थे लेकिन अब कोई उंगली उठाने की हिम्मत नहीं करता है आज मेरी बहन ने सोना पहन कर उन्हें बस्तियों में से रात के 2:00 बजे निकल जाती हैं शाम 5:00 के बाद पुरुष भी घर से नहीं निकलते थे भाजपा विधायक हमारे यहां इतने गंगवार होते हैं कि गाजियाबाद पर फिल्म बनी लेकिन सबसे ज्यादा गंगवार तो लोन के अंदर हुए थे आज वहां शांति हैं क्योंकि दिल्ली में मां भारती के लाल बैठे हैं जिन पर भारी जिम्मेदारी है
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 17, 2025 18:15:44
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर - गौकशी, गैंगस्टर और पशु क्रूरता के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला। 25 अपराधियों को न्यायालय ने दोषी दिया करार। सभी 25 मुल्जिमों को गौवध अधिनियम मे 7-7 वर्ष का कारावास व 5-5 हजार रूपये का अर्थ दंड। गैंगस्टर अधिनियम में 7-7 वर्ष का कारावास व 10-10 हजार रुपए का अर्थ दंड। पशु क्रूरता अधिनियम में 50-50 रुपए से किया गया दंडित। 2 मई 2005 में देर रात थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई थी गौकशी की घटना। 2 आरोपियों की हो चुकी है मौत और 3 आरोपी अभी भी हैं फरार। मौके पर कुल 119 कटी हुई गाय हुई थी बरामद। बड़ी संख्या में गौकशी के उपकरण भी हुए थे बरामद। 20 साल बाद आया गौकशी के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला। बाइट - योगेश कुमार अभियोजन वकील
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 17, 2025 18:15:25
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर हमला, भीड़ ने राजस्व से टीम पर पथराव कर दिया, हमले में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला घायल हो गए, इस दौरान एक मकान और झोपड़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी, घटना गंगानगर जोन के बहरिया थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव की है, पथराव और आगजनी के चलते राजस्व टीम बेदखली की कार्यवाही के बगैर वापस लौट गई, गांव में 9 बीघे आबादी, भूमिधरी और ग्राम सभा की जमीन को लेकर विवाद है, मुख्य सड़क से 100 फीट दूरी पर होने के चलते यह जमीन पर बेशकीमती है, इस जमीन पर राजेंद्र कुमार शर्मा का पैतृक मकान बना हुआ है, उनके दादा के नाम का पट्टा भी बताया जा रहा है, इसी भूखंड के कुछ हिस्से का लोगों ने बैनामा भी करा रखा है, एसडीएम के आदेश पर सोमवार को राजस्व टीम बेदखली के लिये मौके पर पहुंची थी, राजस्व टीम में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला के साथ फूलपुर, मऊ आइमा और बहरिया थाने की पुलिस भी मौजूद थी।
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Nov 17, 2025 18:15:17
Maihar, Madhya Pradesh:मैहर माता मंदिर से 2 kilo चांदी-सोना लापता! पुजारी बोले जमा किया था,क्या इसका सच एमपी के मैहर में शारदा मंदिर के गर्भगृह में माता को अर्पित होने वाले चढ़ावे को पुजारी पर गायब करने का आरोप लगा हैं प्रशासन द्वारा जारी हुई नोटिस से इस बात का खुलासा हुआ है बताया गया कि जबलपुर के श्रद्धालु ने माता को दो किलो चांदी का छत्र, मुकुट और सोने की नथ चढ़ाई थी जो गायब हो गई दानदाता को इस चढ़ावे की पर्ची भी नहीं दी गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर when दानदाता संजय पटेल ने मैहर कलेक्टर से शिकायत की तो एसडीएम और मां शारदा मंदिर प्रबंध समिति की प्रशासक दिव्या पटेल ने प्रधान पुजारी पवन कुमार शास्त्री को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब करने को कहा गया । मिली जानकारी के मुताबिक बीते 22 अक्टूबर को जबलपुर के संजय पटेल ने माता शारदा को 2 किलो चांदी का छत्र, चांदी का मुकुट और सोने की नथ चढ़ावे में अर्पित की थी पूजा के बाद त्रिकूट पर्वत से नीचे लौटने पर उनके परिचित ने चढ़ावे की पर्ची मांगी तो संजय ने इनकार कर दिया कहा, ऐसी पर्ची नहीं मिली है उन्होंने समिति में पता किया तो बताया, उनका चढ़ावा मंदिर समिति कोष में जमा नहीं हुआ है। समिति कोष रजिस्टर में उनका नाम नहीं लिखा है। फिर उन्होंने कलेक्टर को शिकायत की और शिकायत के बाद कलेक्टर ने मंदिर समिति प्रशासक एसडीएम मैहर को जांच सौंपी दान के दिन की सीसीटीवी फुटेज की जांच सैंपल में पता चला कि दोपहर 2 बजकर 55 मिनट में सफेद रंग के प्लास्टिक बैग में चांदी का छत्र, मुकुट, सोने की नथ दानदाता ने माता को चढ़ाई थी साथ ही पुजारी ले जाते भी दिखाई दे रहे हैं यह घटना कैमरे में कैद हो गई। मंदिर के प्रधान पुजारी पवन महाराज के मुताबिक माता को चढ़ाए सभी आभूषण 28 अक्टूबर ही को जमा किए जा चुके हैं और रजिस्टर में इसकी स्पष्ट एंट्री है पुजारी के बताए अनुसार अगर सब कुछ सही है तो प्रशासक का इस तरह से नोटिस जारी करना समझ से परे है वही भक्त इसको पुजारी परिवार को बदनाम करने की साजिश बता रहे है।
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 18:04:44
67
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 17, 2025 18:03:43
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के एसएसपी सुशील कुमार ने मासिक अपराधी समीक्षा बैठक में कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए सड़क पर सघन वाहन चेकिंग चलाएं। बैठक के दौरान सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, एएसपी नगर सुरेश कुमार, एसपी सरैया गरिमा, डीएसपी टू नगर विनिता सिन्हा, साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार समेत सभी डीएसपी, थानेदार, सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे। उन्होंने जिले के थानेदारों को कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए हाइस्पीड बाइक का डाटाबेस तैयार करें और जेल से निकले आदतन अपराधी की गतिविधियों पर निगरानी रखें। पेंडिंग कांडों के डिस्पोजल के लिए थानेदारों को टास्क दिया गया। विधानसभा चुनाव को शांत और सुरक्षित माहौल में पूरा करने वाले थानेदारों की सराहना की।
59
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 17, 2025 18:03:24
Dhanbad, Jharkhand:शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देशानुसार जिले भर में देर रात विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान नशेड़ियों के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखी गई. धनबाद के बरटांड स्थित सिंफर गेट के सामने ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गए अभियान के दौरान ब्रेड एनालाइजर से जाँच की गई जिसमे कई लोगों को पकड़ा गया. डीएसपी ने बताया कि नशे में वाहन चलाना एक दंडनीय अपराध है. नशे में गाड़ी चलाने की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी घटित होती हैं. लोगो नशे में गाड़ी न चलाये इसी को ध्यान में रखते हुए यह जाँच अभियान चलाया जाता है. उन्होंने बताया गाड़ी चालक के नशे में पाए जाने पर गाड़ियां जब्त कर थाना भेजा जाता है फिर न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत की जाती है. उन्होंने बताया पुलिस का यह प्रयास है कि लोग शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत हों और यह समझें कि उनका कोई अपना घर पर उनका इंतजार कर रहा है।
68
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Nov 17, 2025 18:03:02
Shirdi, Maharashtra:कोपरगावात स्थानिक निवडणुकांची धामधूम सुरू आहे. मात्र कोपरगावात महायुती अडकली आहे. राष्ट्रवादीचे आमदार आशुतोष काळे आणि भाजपचे विवेक कोल्हे यांच्या भ्रष्टाचाराच्या आरोपांचा AI चा वापर करून सोशल मीडियावर बदनामीची मालिका सुरू झाली आहे. काळे-कोल्हे परिवारातील संघर्ष सर्वश्रुत आहे. गेल्या विधानसभा निवडणुकीत महायुतीचा मान राखत कोल्हे यांनी लढत न देता पाठिंबा दिला होता; परंतु आता चित्र बदलल्याचं दिसतंय. स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकांमध्ये महायुतीचा फॉर्म्युला कोपरगावात ढासळल्याचं स्पष्ट दिसतंय. काळे विरुद्ध कोल्हे या दोन्ही गटांनी नगराध्यक्ष आणि नगरसेवक पदांसाठी उमेदवारी जाहीर केली आहे. नगरपरिषदेतील भ्रष्टाचाराच्या आरोपांसाठी AI तंत्रज्ञानाचा धडाकेबाज वापर केला जातोय. फेसबुक-इंस्टाग्रामवर अशा रेळ्स तयार होतानाच आरोप-प्रत्यारोप एकदम खालच्या पातळीवर पोहोचले आहेत. एका बाजूला काळे-खालच्या गटाकडून आरोप करतात, दुसऱ्या बाजूला विरोधकांकडे विकासाचा मुद्दा नाही; लोकांची बुद्धिभ्रष्ट करायची खोटे नाते आरोप करायचे हा प्रकार सुरू आहे. काळानुसार टेक्नॉलॉजीचा वापर केला पाहिजे; आम्ही दोघेही टेक्नॉलॉजीचा वापर करतोय अशी प्रतिक्रिया आशुतोष काळे यांनी दिली. इंटरनेटवर दोन गटांमध्ये AI चा वॉर सुरू झालेला आहे. या व्हिडिओ-फोटोंचा वापर कायद्याच्या दृष्टीने बेकायदेशीर ठरू शकतो; नागरिकांनाही काळजी घेणं गरजेचं आहे. राज्यात भाजप, राष्ट्रवादी, शिवसेना सत्तेत असून कोपरगावात AI चा वापर करून भ्रष्टाचार दाखवून प्रचार झाला आहे; कलह वाढत असल्याने जनतेची प्रतिक्रिया महत्त्वाची आहे.
87
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 17, 2025 18:02:18
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में हाईस्पीड बाइक का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर थानेदार को दिया गया विशेष दिशा निर्देश. बैठक के दौरान एसएसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी थानेदारों को कहा कि क्राइम कंट्रोल को लेकर सड़क पर सघन वाहन चेकिंग चलाएं. क्राइम मीटिंग के दौरान जिले में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटना को लेकर थानेदार को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने जिले के थानेदारों को निर्देश दिया है कि हाईस्पीड बाइक का डाटाबेस तैयार करें. सभी डीएसपी व थानेदार को जेल से निकले आदतन अपराधी की गतिविधियों पर निगरानी रखें. पेंडिंग कांडों के डिस्पोजल को लेकर एसएसपी ने थानेदारों को टास्क दिया था. विधानसभा चुनाव को शांत और सुरक्षित माहौल में पूरा करने वाले थानेदारों की सराहना की.
106
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 17, 2025 18:01:47
88
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 17, 2025 18:01:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा पुलिस चौकी अंतर्गत हड़ही गांव के पास सोमवार शाम को लग्जरी कार और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर जुटे और तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान मोहम्मद सफीक (19) पुत्र मोहम्मद रईस तथा मोहम्मद शाहबाज (20) पुत्र बरकत अली, निवासी महादेव नंदौर, थाना मेहदावल, जनपद संत कबीर नगर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हड़ही गांव के पास सामने से आ रही चार पहिया वाहन और अपाचे बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक उछलकर कार के शीशे पर जा गिरे। टक्कर की तीव्रता से दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। जबकि हादसा के बाद बाइक कार के नीचे समा गई। चार पहिया वाहन चला रही महिला शिक्षिका बताई जा रही हैं जो सिद्धार्थनगर जनपद से वापस लौट रही थीं। तभी रास्ते में उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गई। हालांकि दुर्घटना के तुरंत बाद महिला ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मानवता की मिसाल पेश की। वहीं पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
31
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 17, 2025 18:01:15
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:उज्जैन में सिंहस्थ लैंड पूलिंग को निरस्त कर दिया गया। विश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव - सीएम। सिंहस्थ पर सरकार का बड़ा निर्णय - लैंड पूलिंग को निरस्त कर किसानों की भावना का किया सम्मान। किसान संघ, भाजपा के पदाधिकारी और उज्जैन के जनप्रतिनिधिगण और जिला प्रशासन उज्जैन के साथ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की गई बैठक। सिंहस्थ के आयोजन को लेकर समग्र रूप से चर्चा की गई। सिंहस्थ का आयोजन दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय करने के लिये हर संभव प्रयास करने पर सहमति बनी। साधु संतों, किसानों के हितों का व्यापक रूप से ध्यान रखा जायेगा। चर्चा के बाद सिंहस्थ लैंड पूलिंग को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग और जिला प्रशासन को आदेश जारी करने के निर्देश दिये।
71
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 17, 2025 18:00:58
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में कोतवाली के सामने युवक ने भोजपुरी गाना बजाकर किया डांस, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पुलिस तलाश में जुटी, सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों में रील बनाने का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है, लोगों में रील का चस्का इस कदर लगा हुआ है कि लोग अपने वीडियो पर लाईक, शेयर, और कमेंटस के साथ ही अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिये जहां मन आया वहीं अपना करतब शुरू कर देते हैं, इसी कड़ी में बहराइच के कोतवाली कैसरगंज सामने भोजपुरी गाने पर अपनी कमर को मटकाते हुए डांस कर रहे एक युवक का वीडियो सोसल मीडिया मे बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सरेआम एक युवक कोतवाली कैसरगंज के सामने साउंड पर गाना बजाकर डांस करता नजर आ रहा है, जिस गाने पर युवक डांस कर उसके बोल हैं, 'बलमा कदर न जाने बाली रे उमरिया के' जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया, और थाना कैसरगंज की पुलिस कोतवाली के सामने डांस कर रील बनाने वाले की तलाश में जुटी हुई है,
69
comment0
Report
Advertisement
Back to top