भैंसदेही में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रानू ठाकुर ने पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाए। साथ ही, भैंसदेही नगर परिषद द्वारा आवास विहीन लोगों को दिए गए आवासों में सड़क, बिजली और पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

भैंसदेही में कांग्रेस का ज्ञापन, पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
निगोही थाना क्षेत्र में कार और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। इस दौरान 6 लोग घायल हुए हैं। घटना निगोही बीसलपुर मार्ग पर कैमुआ पुल की है,जहां तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा में सवार छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए निगोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रुई की मंडी स्थित ठाकुर कन्हैया लाल जी महाराज के मंदिर से हर महीने की एकादशी और द्वादशी को शुरू होने वाली श्री खाटू श्याम जी महाराज की निशान यात्रा शहर के मुख्य बाजारों में से होती हुई अलीगढ़ रोड स्थित श्री खाटू श्याम जी महाराज के मंदिर पर संपन्न हुई. मंदिर की कमेटी के कार्यकर्ता ने बताया की हर महीने यह यात्रा एकादशी और द्वादशी को बाबा की निशान यात्रा निकलती है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं. द्वादशी को यात्रा संपन्न होने के बाद भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाता है और बाद में खाटू श्याम जी महाराज का विशाल भंडारा भी किया जाता है।
उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ का एक रोमांचक वीडियो कैमरे में कैद हुआ है,घटना टाइगर रिजर्व के ताला पर्यटन जोन की है .जहां बाघ के दीदार के लिए पर्यटक जिप्सियों में भ्रमण कर रहे थे. उसी दौरान एक नर बाघ जंगल की ओर से दौड़ता आया और मार्ग के दूसरी ओर झुंड में विचरण कर रहे बायसनों के ऊपर हमला कर दिया है, इस घटना का वीडियो पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में इसका वीडियो शेयर किया है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है।
शुक्रवार को ओबरा के भलुआ टोला में जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय का आक्रोश उबल पड़ा। मुस्तफा रजा सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सार्वजनिक रूप से उसके पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस प्रदर्शन के जरिए समुदाय ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को कथित समर्थन और हाल ही में पहलगाम में हुए निर्दोष नागरिकों के कत्लेआम की कड़ी भर्त्सना की। नूरी मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय का सैलाब हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए सड़कों पर उमड़ पड़ा। "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "हिंदुस्तान जिंदाबाद" के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद बालाघाट के वार्ड क्रमांक 1, 3, 4 और 10 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड क्रमांक 1 सावित्री बाई फुले नगर में गौण खनिज मद 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत लगभग 25 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे सी.सी. रोड निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक मुंजारे ने संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुँचना चाहिए। विधायक ने मौके पर रहकर स्थानीय नागरिकों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भी आश्वासन दिया है।
नागपुर-भोपाल हाईवे पर कोयले से भरे ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक पूरी तरह से जल गया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. समय रहते ट्रक से ड्रायवर हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बरेठा घाट की है।
झांसी के थाना टहरौली क्षेत्र के बमनुआ में आज शुक्रवार को सुबह 9 बजे किसी विवाद को लेकर बीच सड़क पर ही जमकर लाठी-डंडे चले. आप देख सकते हैं झगड़े के समय दोनों तरफ से आने जाने वाले राहगीरों को भी रुक गए की किस तरह से बेरहमी से लोगों को पीटा जा रहा है, जिसका वीडियो सामने आया है. मारपीट में लहूलुहान हुए लोगों ने थाने में पहुंच कर अपना लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि मांग की है।