Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shankar Ray
Betul460220

MP News: भैंसदेही में शादी के बाद गहने और पैसे लेकर भागी दुल्हन, यादव समाज ने थाने में सौंपा ज्ञापन

Shankar RayShankar RayJun 15, 2025 15:39:33
Bhainsdehi, Madhya Pradesh:

भैंसदेही में यादव समाज के लोगों ने सोमवार को थाना कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले एक युवती ने समाज के युवक से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वह दूल्हे के घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। समाज के अनुसार, अब यह भी सामने आया है कि युवती अपने मायके से भी गहने और पैसे लेकर भाग चुकी है। पहले पुलिस ने मामला तो दर्ज किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यादव समाज ने मांग की है कि युवती को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

0
comment0
Report
Betul460220

बड़ागांव में स्कूलों की हालत जर्जर

Shankar RayShankar RaySept 05, 2024 04:38:02
Bhainsdehi, Madhya Pradesh:

बड़ागांव ढाना के शासकीय प्राथमिक स्कूल की हालत जर्जर है, और कभी भी छत गिर सकती है। बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल आ रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। कई बार पेरेंट्स ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन बिल्डिंग की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। अब पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर रहे हैं।

0
comment0
Report
Betul460220

भैंसदेही में कांग्रेस का ज्ञापन, पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा

Shankar RayShankar RaySept 04, 2024 17:45:25
Bhainsdehi, Madhya Pradesh:

भैंसदेही में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रानू ठाकुर ने पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाए। साथ ही, भैंसदेही नगर परिषद द्वारा आवास विहीन लोगों को दिए गए आवासों में सड़क, बिजली और पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

0
comment0
Report
Betul460220

भैंसदेही में किसानों ने खराब फसल के लिए मुआवजा मांगा

Shankar RayShankar RayAug 31, 2024 09:49:09
Bhainsdehi, Madhya Pradesh:

भैंसदेही के ग्रामीण क्षेत्र के कई किसान अपनी खराब सोयाबीन और मक्का की फसल लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों ने भाजपा नेता के नेटवर्क में फसलों का सर्वे कराने और मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी भी की। तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों से एसडीएम ने मुलाकात की और खराब फसलों का सर्वे करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

0
comment0
Report
Advertisement
Betul460220

खराब बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे के चलते पूर्व विधायक ने दी धरने की चेतावनी

Shankar RayShankar RayAug 31, 2024 08:37:09
Bhainsdehi, Madhya Pradesh:

बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे की दयनीय स्थिति से वाहन चालक परेशान हैं। टोल वसूली जारी है, लेकिन सड़क का रखरखाव नहीं हो रहा। पूर्व विधायक ने कहा कि शासन के आदेश के बावजूद सुधार कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top