बड़ागांव में स्कूलों की हालत जर्जर
बड़ागांव ढाना के शासकीय प्राथमिक स्कूल की हालत जर्जर है, और कभी भी छत गिर सकती है। बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल आ रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। कई बार पेरेंट्स ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन बिल्डिंग की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। अब पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर रहे हैं।
भैंसदेही में कांग्रेस का ज्ञापन, पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा
भैंसदेही में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रानू ठाकुर ने पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाए। साथ ही, भैंसदेही नगर परिषद द्वारा आवास विहीन लोगों को दिए गए आवासों में सड़क, बिजली और पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
भैंसदेही में किसानों ने खराब फसल के लिए मुआवजा मांगा
भैंसदेही के ग्रामीण क्षेत्र के कई किसान अपनी खराब सोयाबीन और मक्का की फसल लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों ने भाजपा नेता के नेटवर्क में फसलों का सर्वे कराने और मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी भी की। तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों से एसडीएम ने मुलाकात की और खराब फसलों का सर्वे करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
खराब बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे के चलते पूर्व विधायक ने दी धरने की चेतावनी
बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे की दयनीय स्थिति से वाहन चालक परेशान हैं। टोल वसूली जारी है, लेकिन सड़क का रखरखाव नहीं हो रहा। पूर्व विधायक ने कहा कि शासन के आदेश के बावजूद सुधार कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में सोयाबीन फसल पर येलो मोजेक रोग का खतरा
मध्य प्रदेश के भैंसदेही में सोयाबीन फसलों पर येलो मोजेक रोग का खतरा बढ़ गया है। फसल के पीले पड़ने और पत्तों में छेद दिखने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बैतूल जिले के विभिन्न गांवों में दो दर्जन से अधिक किसानों की फसल प्रभावित हुई है। किसानों ने इस समस्या को लेकर जनसुनवाई में शिकायत की। एसडीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को फसलों का सर्वेक्षण कर जल्द समाधान के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम शैलेंद्र हनोतिया ने अचानक निरीक्षण किया। अस्पताल में लचर व्यवस्था देखकर एसडीएम ने प्रभारी बीएमओ को फटकार लगाई और कहा कि यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा महामंत्री दिलीप घोरे, पूर्व पार्षद गोलू राठौड़ और युवा भाजपा नेता स्वदेश सरकार भी मौजूद रहे। एसडीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की।