भैंसदेही में यादव समाज के लोगों ने सोमवार को थाना कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले एक युवती ने समाज के युवक से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वह दूल्हे के घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। समाज के अनुसार, अब यह भी सामने आया है कि युवती अपने मायके से भी गहने और पैसे लेकर भाग चुकी है। पहले पुलिस ने मामला तो दर्ज किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यादव समाज ने मांग की है कि युवती को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।