Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

छिंदवाड़ा: बच्चों की किडनी फेलियर से मौतों पर प्रशासन ने स्पष्ट किया, 14 मौतें

RKRupesh Kumar
Oct 05, 2025 14:46:33
Betul, Madhya Pradesh
छिंदवाड़ा में बच्चों की किडनी फेल होने से हो रही मौतों के आंकड़ों पर मचे कन्फ्यूजन को आखिरकार प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है। अब तक जिले में किडनी फेल होने से 14 बच्चों की मौत हुई है। इनमें 11 मामले परासिया, 2 छिंदवाड़ा और 1 मामला चौरई से सामने आया है। मृत बच्चों के परिजनों को प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। वर्तमान में 8 बच्चे नागपुर में इलाजरत हैं, इनमें से 4 सरकारी अस्पताल, 3 प्राइवेट अस्पताल, और 1 एम्स में भर्ती है। इनके इलाज की निगरानी के लिए तीन टीमें नियुक्त की गई हैं, जो चिकित्सकों और परिजनों से निरंतर समन्वय बनाए हुए हैं। ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीमें जिलेभर के मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई कर रही हैं। प्रतिबंधित दवाओं की उपलब्धता की जांच की जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की जान बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Oct 05, 2025 17:32:47
Hajipur, Bihar:वैशाली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे पहले तो दो प्रेमी जोड़े की शादी करवाई जाती है और फिर परिजन सभी की धुनाई भी कर रहे है।दरअसल यह वीडियो महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा गांव का बताया जा रहा है जहाँ दहशरा की रात दो प्रेमी अपनी अपनी प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों ने चारों को पकड़ लिया उसके बाद सभी की शादी करवाई गई जिसे लड़की के परिजन मानने को तैयार नहीं थे लिहाजा परिजनों ने अपना गुस्सा लड़की के साथ साथ लड़को पर भी उतारा और सभी की जमकर धुनाई कर दी।बताया जा रहा है कि दोनो लड़कियां कुशवाहा जाती की है और चचेरी बहने है जबकि दोनो लड़के साहनी जाती के है वे भी चचेरे भाई है।लड़के और लड़कियों के घर की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है और उनका प्रेम प्रसंग डेढ़ साल से चल रहा था।पकड़े गए लड़को की पहचान 22 वर्षीय हनुमान कुमार और 21 वर्षीय करण कुमार के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा जबरन सभी की शादी मौके पर तो करवा तो दिया गया लेकिन लड़की के घर वालो को यह रिश्ता मंजूर नहीं था लिहाजा लड़की के घर वालो ने अपनी अपनी लड़की के साथ साथ दोनो लड़के की भी पिटाई की जिसका लाइव वीडियो वायरल हो रहा है।हलांकि पुलिस में किसी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और आपस मे ही इस मामले को सुलझा लिया है लेकिन वीडियो वायरल है तो लोग भी इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी की चर्चा कर रहे है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 05, 2025 17:31:25
Munger, Bihar:दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गांवों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जांच में जुटी पुलिस। मुंगेर जिले में सोशल मीडिया में एक तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक डंडा लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं और छत से पत्थरबाजी हो रही है। वायरल वीडियो गढ़ी मंडल टोला के आस-पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम रामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ीरामपुर में बनी दुर्गा माता की मूर्ति का विसर्जन कराने के लिए ग्रामीण जा रहे थे तभी गढ़ी मंडल टोला गांव के ग्रामीणों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ग्रामीण आपस में भिड़ गए और लाठी-डंडे चले, इस दौरान इट-पत्थर चले; कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया गया। थानाध्यक्ष तारकिशोर कुमार सिंह ने बताया कि विसर्जन को लेकर दो गांव के बीच विवाद हुआ जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे; उन्होंने कहा अभी तक दोनों पक्षों द्वारा आवेदन नहीं गया है। उन्होंने कहा पुलिस घटना का संज्ञान लेकर जाँच कर रही है। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दोनों गांवों के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Oct 05, 2025 17:31:14
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले के बड़वाह विकासखंड के ग्राम बठोली की लीलू पति महेश को सड़क पर ही डिलेवरी का मामला सामने आया है। घटना बड़वाह से करीब 6 किमी दूर केठूद गांव के पास महेश्वर रोड की है। जानकारी के अनुसार प्रसूता लीलुबाई गर्भवती थी। शनिवार शाम को अचानक उनको पेट में दर्द हुआ। इसे लेकर पति महेश ने जननी वाहन को फोन भी लगाया। लेकिन काफी देर तक जब वाहन नहीं आया, तो महेश ही रात 8 बजे अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर बठोली गांव से बड़वाह सिविल अस्पताल लेकर आने लगा। लेकिन महेश्वर रोड पर सड़क पर लीलूबाई को दर्द होने लगा। इसके बाद महेश ने गाड़ी रोकी, लेकिन लीलूबाई को सड़क पर ही डिलेवरी हो गई। इस नॉर्मल डिलेवरी में लीलुबाई को बेटा हुआ। सड़क पर महिला और बच्चे को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान वापस जननी वाहन को फोन किया। लेकिन वाहन नहीं आया। स्थानीय लोगों की सहायता से प्रायवेट एम्बुलेंस बुलाकर मां, नवजात और परिजनों को बड़वास सिविल अस्पताल लाए। दोनों स्वास्थ्य है। परिजनों ने जननी एक्सप्रेस को बार बार सूचना के बाद भी नहीं आने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 05, 2025 17:31:03
Patna, Bihar:बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म लोकेशन पटना बिहार BJP कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक क़रीब तीन घंटे चली , बैठक में चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे…. बैठक के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा चुनाव समिति की बैठक लगातार दूसरे दिन चली ,आज सभी सिटिंग सीट पर चर्चा पूरा हो गया …..चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने अपना सुझाव दिया ,सभी सदस्यों का एक ही मत था कि किसी भी परिस्थिति में हमारा उम्मीदवार इतना मजबूत हो की हम हर सीट भरी मतो से जीते ……गठबंधन दलों से सीट शेयरिंग भी जल्दी हो जाएगा …..बाद में और सीट अगर बीजेपी के खाते में आयेगा तो उस पर चर्चा करेंगे ,टिकट कटना और नहीं कटने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व जब बैठता है तो वहाँ फ़ैसला होता है ।दिलीप जायसवाल ने कहा दक्षिण बिहार , शाहबाद और मगध के इलाक़े की सीट बीजेपी के खाते में आयेगी तो विस्तृत चर्चा कर बताया जाएगा ….इस बार दक्षिण बिहार शाहबाद और मगध एनडीए के लिए प्राथमिकता रहेगा जहाँ हम सोच विचार कर के उम्मीदवार देंगे । वही सांसद संजय जायसवाल ने बैठक के बाद प्रशांत किशोर पर साधा निशाना ,कहा नोटिस भेजा है उसका जवाब दे , जो सजा मिलनी है वो मिलेगी ….. मैंने केस किया हुआ है , उन्हें माफ़ी माँगना होगा….. वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर साधा निशाना …..कहा इलेक्शन कमीशन निष्पक्ष ऑर्गेनाइजेशन होता है उसको मानना चाहिए , sir पर भ्रम फैलाया गया ,इनपर तो मुकदमा चलना चाहिए ।देश का दुर्भाग्य होगा की राहुल गांधी देश के जननायक होंगे ,जननायक शब्द का अपमान किया जा रहा है। बाइट : दिलीप जायसवाल , अध्यक्ष , बिहार बीजेपी बाइट : सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम , बिहार बाइट : संजय जायसवाल , संसद बाइट : गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 05, 2025 17:15:20
Sitapur, Uttar Pradesh:सीतापुर के नरनी गांव के महोली इलाके में लगातार आतंक का पर्याय बने बाघ को वन विभाग की टीम में पिंजरे में कैद कर लिया गया है। पिंजरे में कैद बाघ की उम्र 5 से 7 वर्ष बताई जा रही है; इसका वजन लगभग 250 किलो है। दुधवा विशेषज्ञ डॉक्टर दयाशंकर ने बाघ को डार्ट मारी, जिसके बाद बाघ 50 मी तेजी से दौड़ा और बेहोश होकर गिर गया। बाघ का चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है। आपको बता दें कि डीएफओ नवीन खंडेवाल और दुधवा से आई एक्सपर्ट की टीम ने मिलकर कई दिनों से महोली इलाके में बाघ को पकड़ने की कवायद की थी। इससे पहले भी नरनी गांव से एक खूंखार आदमखोर बाघ पकड़ा जा चुका है जिसने दो किसानों को मार दिया था। फिलहाल वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 05, 2025 17:15:10
Noida, Uttar Pradesh:यूपी पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा जारी जिला फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाने के इलाके में एनकाउंटर..घायल बदमाश होस्पिटल में भर्ती ASP अनुज चौधरी ने किया बदमाश का एनकाउंटर..ASP के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली...बाल -बाल बचे पुलिस की कस्टडी से भागते समय किया एनकाउंटर बदमाश नरेश उर्फ पंकज का एनकाउंटर 05.10.2025 को थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद के मु0अ0सं0 268/2025 धारा 310(2)/324(4)/140(3) बीएनएस में गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नरेश उर्फ पंकज पुत्र भूदेव शर्मा उर्फ भूरी सिह निवासी अरनी थाना खैर जनपद अलीगढ को उसकी निशा देही पर बाउम्मीद लूट की शेष रकम व घटना में प्रयुक्त अस्लाह की बरामदगी हेतु पुलिस ले गयी थी रास्ते में अभियुक्त पेट ने पेट दर्द का बहाना बनाया और बाजारा के खेत में फ्रैश होने गया उसी समय अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भाग गया । भागे हुये अभियुक्त की जंगल में काँम्बिंग कर तलाश की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर हलपुरा हाईवे पुल के पास फरार अभियुक्त की गठित टीमो द्वारा घेरा बन्दी तो अभियुक्त ने भागने के लिये पुलिस पार्टी के ऊपर तडातड फायरिंग की पुलिस पार्टी के ललकारने पर दुर्दान्त अभियुक्त ने अपने आप को पुलिस के हवाले नही किया पुलिस द्वारा की गयी आत्म रक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल हो अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर की गई फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ श्री संजीव कुमार दुबे भी घायल हो गए एव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। घायल अभियुक्त एवं प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे को जीवनरक्षार्थ उपचार के लिये भेजा गया है ।
0
comment0
Report
Oct 05, 2025 17:12:04
3
comment0
Report
Oct 05, 2025 17:04:08
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Oct 05, 2025 17:02:01
Noida, Uttar Pradesh:एक दिन ऐसा बी आएगा के प्रधानमंत्री मोदी जी पार्लियामेंट में खड़े होकर घोषित करेंगे कि आज से भारत देश हिंदू राष्ट्र घोषितराजस्थान के खाटूर श्याम बाबा की नगरी में हिंदुओं का नाम बदला जा रहा है राजा सिंह को अरेस्ट करो बोलकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उत्तर प्रदेश में जिहादीों की टोली पकड़ी गई उन आतंकवादियों का प्लान था साधु संतों को मारना श्री रामचंद्र जी के देश में विजयदशमी के शुभ अवसर पर तमिलनाडु में उनका पुतला जलाया गया किसी ने नहीं सोचा था कि जीते जी राम मंदिर बनते देख सकेंगे लेकिन मोदी जी ने अमित शाह जी ने योगी जी ने सभी राम भक्तों का सपना पूर्ण किया अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाकर. जो लोग हलाला से पैदा होते हैं वही लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर उंगली उठाते हैं ओवैसी जैसे लव जिहाद की शिकार होने के बाद में अगर हमारी बहन बेटी वापस नहीं आती है तो उसे जहर देकर मार दो राजा सिंह गोशामहल विधायक
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top