Back
Betul - लोगों ने बीच सड़क पर जलाया अलाव ,बढ़ा आगजनी का खतरा
Athner, Madhya Pradesh
आठनेर नगर के मुख्य सड़क मार्ग पर कुछ लोगों ने अलावा जलाया है. मनीष प्रजापति ने बताया कि स्टेट हाईवे पर नगर के बीच में आग लगना खतरा हो सकता है. सड़क पर वाहनों के आवागमन के लिए धुंआ हादसे को निमंत्रण दे रहा है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 13, 2025 13:31:46Katihar, Bihar:
फलका थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिरौती हेतु अपहरण के 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 03 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं नगद-200/-रू. किया गया बरामद
कटिहार जिला के फलका थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि फिरौती हेतु अपहरण कर एक टोटो चालक से चार से पाँच अपराधकर्मियों द्वारा फिरौती के रूप में 01 लाख की मांग
परिजन के द्वारा फोन पे० के माध्यम से 15 हजार रूपया अपहरणकर्ता के द्वारा बताये गये फोन पे० नं० पर भेजा गया
गठित टीम द्वारा कांड में सलिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
सभी गिरफ्तार अभियुक्त कटिहार जिला के रहने वाले
कटिहार जिला के फलका थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए फिरौती हेतु अपहरण के 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 03 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं नगद-200/-रू. किया गया बरामद किया है । दो दिन पहले 11 अगस्त को करीब 10 बजे रात्रि में कटिहार जिला के फलका थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि फिरौती हेतु अपहरण कर एक टोटो चालक से चार से पाँच अपराधकर्मियों द्वारा फिरौती के रूप में 01 लाख की मांग की जा रही है तथा इनके परिजन के द्वारा फोन पे० के माध्यम से 15 हजार रूपया अपहरणकर्ता के द्वारा बताये गये फोन पे० नं० पर भेजा गया है।
उक्त कांड के गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद गठित छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए अपहृत व्यक्ति को अपहरणकर्ता से मुक्त कराया गया। अपहृत व्यक्ति के फर्द ब्यान के आधार पर फलका थाना कांड सं० 95/25, दि० 12.08. 2025 धारा-140(2) बी०एन०एस दर्ज कर कांड में शामिल अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियुक्त पंकज ,छोटू मुनि वादी टोटो से सोहथा की तरफ ले जाने के लिए बोला । उसी टोटो से पंकज, छोटू मुनि ले जाया गया तो अभियुक्तों के द्वारा रास्ते में दो अन्य सहयोगी को मोटरसाईकिल से बुलाया और चारो मिलकर वादी से एक लाख रूपया मांगा तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया।
गठित टीम द्वारा कांड में सलिप्त पाँच अभियुक्तों छोटू कुमार, छोटू कुमार उर्फ छोटू मुनि, पंकज कुमार मंडल, दिलीप कुमार, व अमित कुमार राम सभी थाना फलका जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 03 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं नगद-200/-रू. बरामद किया गया व अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त कटिहार जिला के रहने वाले हैं ।
बाइट -- शिखर चौधरी, एस पी, कटिहार
-- विजुअल -
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 13, 2025 13:31:33Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की में पहली बार कैंट एरिया में दो हाथियों की धमक से हड़कंप मच गया। अचानक पहुंचे इन जंगली मेहमानों ने सुरक्षा व्यवस्था को चौकन्ना कर दिया
जंगल से भटके इन हाथियों ने रुड़की जैसे शांत शहर में हलचल जरूर मचा दी, लेकिन वन विभाग की सतर्कता से हालात अब काबू में हैं
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 13, 2025 13:31:24Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे के निकटवर्ती मुरादपुर गांव के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और जिनको एंबुलेंस 108 से सिंघाना अस्पताल लेकर आए जहां पर घायलों ने दम तोड़ दिया।
थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि मृतक दंपती की पहचान 50 वर्षीय कमलेश और उनकी पत्नी इंद्रा निवासी बलावा, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों राखी के त्यौहार पर भैसावता में अपने रिश्तेदारों से राखी बंधवाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मुरादपुर के पास सामने से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सिंघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वही ग्रामीणों ने डंपर का पीछा किया तो चालक ने डूमोली के पास डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बाइट -1 डॉ संगीता, चिकित्सक राजकीय अस्पताल सिंघाना
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 13, 2025 13:31:14Thane, Maharashtra:
भिवंडी महानगरपालिकेमार्फत हर घर तिरंगा यात्रेचे आयोजन...
ॲंकर...
केंद्र शासनाच्या सुचनेप्रमाणे दि.०२ ऑगस्ट ते १५ ऑगस्ट २०२५ दरम्यान हर घर तिरंगा मोहीम राज्य शासनामार्फत राबविण्यात येत आहे. त्या अनुषंगाने भिवंडी शहरामध्ये तिरंगा यात्रेचे आयोजन भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिकेमार्फत आज सकाळी ९.३० ते १०.३० या दरम्यान मुख्यालयात क्रीडा विभागामार्फत करण्यात आले. तिरंगा यात्रेची सुरूवात पालिका अति-आयुक्त विठ्ठल डाके यांनी केली. भारताचा विकास व प्रगतीसाठी स्वःतला समर्पित करीन अशी शपथ सर्वाना देण्यात आली. पालिका अति-आयुक्त विठ्ठल डाके यांनी तिरंगा यात्रेला तिरंगा ध्वज दाखवुन सुरूवात केली. त्यानंतर पालिका मुख्यालय ते स्व.आनंद दिघे चौक हसीन सिनेमा जुनी महानगरपालिका इमारत मार्ग पालिका मुख्यालया पर्यंत तिरंगा यात्रा काढण्यात आली. तिरंगा यात्रामध्ये भारत माता की जय, वंदे मातरम् अशा घोषणा देऊन हर घर तिरंगा या उपक्रमाची जनजागृती करण्यात आली. या मध्ये भिवंडी शहरातील १६ माध्यमिक शाळेतील ५५० विद्यार्थी उपस्थित होते. या तिरंगा यात्रेत शालेय विद्यार्थी हे विविध राष्ट्रीय नेत्यांच्या वेशभुषेत सामिल झाले होते. तसेच विद्यार्थीवर्गाने लेझिम पथकाच्या विविध खेळ सादर करुन राष्ट्रीय भावना निर्माण केल्या.
या वेळी उप-आयुक्त मुख्यालय विक्रम दराडे, सहाय्यक आयुक्त (क्रीडा) नितिन पाटील, प्रभाग समिती क्र. ०१ चे सहाय्यक आयुक्त, उद्यान विभाग निलेश संखे, शिक्षण अधिकारी उमेश संभारी, क्रीडा विभाग प्रमुख मिलिंद पळसुले, क्रीडा अधिकारी शरद कलावंत, अधिकारी व कर्मचारी मोठ्या संख्येने उपस्थित होते.
0
Report
JJJAYESH JAGAD
FollowAug 13, 2025 13:30:22Akola, Maharashtra:
एंकर: अकोला जिले के मुर्तिजापुर शहर में बुब पेट्रोल पंप पर खड़े एक युवक को दो लोगों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और मुर्तिजापुर शहर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमला निंबा गांव के सरपंच प्रदीप फुके पर किया गया। फुके जब अपना दैनिक काम निपटाकर निंबा गांव जा रहे थे, तब वे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके। कतार में खड़े होने की वजह को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस के दौरान सरपंच प्रदीप फुके को मामूली बात पर दो लोगों ने बुरी तरह पीटा। प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए और यह सब सीसीटीवी में कैद हो गया है।
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उन्नाव में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया। निराला प्रेक्षागृह से एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। सदर विधायक पंकज गुप्ता और जिलाधिकारी गौरांग राठी ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। डॉक्टर जी. नाथ जी दयाल बालिका इंटर कॉलेज, अटल बिहारी इंटर कॉलेज, श्याम कुमारी सेठ बाल निकुंज और नेहरू बालिका इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए।
1
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 13, 2025 13:21:00Jaipur, Rajasthan:
Feed -ofc
Tvu 78, server 142
1308ZRJ_JPR_TIRANGA_DIYA_R
एवज पांचाल
जयपुर
भाजपा की "हर घर तिरंगा" अभियान.....
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा....
उप मुख्यमंत्री और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक दिया कुमारी हुई तिरंगा यात्रा में शामिल...
बढ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग तिरंगा यात्रा में हुए शामिल...
एंकर
स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी में देशभक्ति का रंग चढ़ गया है। भाजपा की “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक दिया कुमारी विशेष रूप से शामिल हुईं। सुबह विद्याधर नगर स्टेडियम से दोपहिया वाहनों के काफिले के साथ यह यात्रा रवाना हुई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। यात्रा अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए जेकेजे ज्वैलर्स, अंबाबाड़ी तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। रास्ते भर तिरंगा लहराते हुए लोग देशभक्ति के नारे लगाते रहे, वहीं ढोल-नगाड़ों और देशभक्ति गीतों से माहौल गूंजता रहा।
दिया कुमारी ने कहा, “तिरंगा देश की शान है और हर घर की पहचान है। स्वतंत्रता दिवस पर यह संदेश हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए कि तिरंगे का सम्मान हम सभी का कर्तव्य है।” यात्रा में महिला कार्यकर्ताओं, युवाओं और बुजुर्गों ने समान जोश के साथ भाग लिया। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह अभियान लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने और तिरंगे को सम्मानपूर्वक फहराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई।
बाइट - दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री, भाजपा
3
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 13, 2025 13:20:47Karauli, Rajasthan:
मंडरायल पंचायत समिति में वार्ड सदस्य के उपचुनाव का मामला,
निर्दलीय प्रत्याशी ने फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - मंडरायल पंचायत समिति वार्ड नंबर 6 की निर्दलीय प्रत्याशी ने फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में पूर्व मंत्री रमेश मीणा के नेतृत्व में करौली कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मंडरायल पुलिस, सपोटरा विधायक और भाजपा के दबाव में काम कर रही है। महिला प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ गाली-गलौज की और घर जाकर फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बनाया। पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध जीताने का प्रयास कर रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को इस तरह घर जाकर पूछताछ और दबाव बनाने का कोई अधिकार नहीं है।
जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में निर्दलीय प्रत्याशी भूरो जाटव, उनके परिवारजन और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 13 अगस्त निर्धारित है। गौरतलब है कि पंचायती राज विभाग के उपचुनाव का आयोजन फिलहाल चल रहा है।
बाइट - रमेश मीणा , पूर्व मंत्री
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
4
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 13, 2025 13:20:38Kota, Rajasthan:
सांगोद कोटा
यूथ कांग्रेस की और से स्टेडियम में तोड़फोड़ व वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन,
दोपहर बाद करीब 3 बजे आजादपुरा से शुरु हुई तिरंगा रैली,
कई दुपहिया व चौपहिया वाहन शामिल हुए तिरंगा रैली में
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया भी प्रदर्शन में हुए शामिल
एंकर- स्वतंत्रता दिवस से 2 दिन पूर्व बुधवार को यूथ कांग्रेस कोटा देहात की और से सांगोद में तिरंगा रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दोपहर बाद 3 बजे करीब आजादपुरा चौराहे से यूथ कांग्रेस कोटा देहात जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पानाहेड़ा के नेतृत्व में तिरंगा रैली शुरू हुई। सेकड़ो दुपहिया व चौपहिया वाहनों के साथ रैली का काफिला सांगोद पहुंचा। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया सहित कई अन्य नेता भी रैली में शामिल हुए। सांगोद-सोरसन मार्ग पर स्थित उपखंड अधिकारी कार्यालय से कुछ दूरी पर बनाए गए पंडाल में उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि झालावाड़ के पीपलोदी में हुए स्कूल हादसे के दौरान 7 बच्चों की मौत हो गई। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचकर पीड़ितों का हाल-चाल तक नहीं पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अभिमन्यु पुनिया ने कहा कि वोट अगर चोरी होने लग जाए तो फिर लोकतंत्र में बचा ही क्या है।प्रदेश की पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उनके खिलाफ जबरदस्ती मुकदमे दर्ज कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के नुमाइंदों का सारा ध्यान अपने निजी स्वार्थ के काम सिद्धि में लगा है। किसान की दुर्दशा को कोई पूछने वाला नहीं है। अंत में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अति वृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाले की मांग की गई
बाइट यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया
1
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 13, 2025 13:20:28Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
राजस्थान बॉर्डर पर हरियाणा में मंगलवार की शाम को हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद अब शांति बनी हुई है. मंगलवार को मस्जिद से ऐलान किया गया कि हिंदू मुस्लिम झगड़ा हो गया. इसके बाद हालात खराब हो गए. इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है. राजस्थान पुलिस और प्रशासन भी निगरानी रखे हुए है. वही मुंडाका गांव में सरपंच रामकिशन सैनी के नेतृत्व में एक पंचायत हुई. जिसमें इस घटना की आलोचना करते हुए कहा. कि यह यह लोग सांप्रदायिक रूप देना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि घटना इन्होंने की. साथ ही मकान मे इन्होंने आगजनी की. लेकिन नाम हमारे समाज का लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि माहौल तनावपूर्ण है .और अब समाज के सभी लोग रात्रि में पहरा देंगे. जिससे कोई भी हमला नहीं कर सके. क्योंकि हमारी संख्या कम है. और चारों तरफ मेंवों के गांव मौजूद हैं. इसलिए हमें भी खतरा बना रहता है. प्रधान याद राम ने बताया कि उनकी सोची समझी चाल है. यह यहां का माहौल खराब बिगाड़ना चाहते हैं. उनकी सोची समझी चाल है. इन्होंने मस्जिदों से ऐलान किया और उसके बाद हमारे हिंदू परिवारों पर हमला किया गया.
6 लोग रोहतक पीजीआई हॉस्पिटल में एडमिट है .और कुछ घायलों को जयपुर के लिए रेफर किया जा रहा है. कुछ को दिल्ली के लिए किया जा रहा है. हमारे करीब 20 गांव हिंदू विहीन हो चुके हैं. इसके अलावा मंदिर मंदिरों में पूजा पाठ करने के लिए भी हमें कई बार सोचना पड़ता है. ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नुहूं में हुए झगड़े से रंजिश रखते हैं.
इन लोगों के करीब 25 जनों के नाम आए थे. तब से इनको हमसे रंजिश रखते हैं .
__घायल लालचंद ने बताया कि जब यह झगड़ा हुआ. तो मैं टेंट की दुकान के सामने बैठा हुआ था. इन्होंने हमारे बच्चे के साथ मारपीट की. जब देख नहीं पाए, जब बाद में पता चला जब हम उन्हें बचाने गए थे. इन्होंने हम पर भी हमला किया .जिसमें मेरे भी काफी चोट आई है .और यह लोग यहां का माहौल खराब करना चाहते हैं.
नौगांव के पास राजस्थान बॉर्डर पर हरियाणा में मंगलवार की शाम को वाहन हटाने को लेकर दो समुदाय के बीच हुए झगड़े के बाद यहां के लोग अभी यह बात कह रहे हैं. कि जिन्होंने झगड़ा किया .वह तो भाग गए और लेकिन इस झगड़े की शिकार हम हुए हैं. क्योंकि हमारे घरों में आग लगा दी. दुकानें जला दी और सामान जला दिया. बाइक को आग लगा दी .
___गांव की महिला अनीशा ने बताया कि कि हमारे घरों को आग लगा दी गई. काफी कुछ नुकसान हुआ है. जो झगड़ा करने वाले थे. वह भाग गए और इसका शिकार हम हुए हैं. यह झगड़ा करीब दो घंटे तक चला. यहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. महिला अफसरी ने बताया कि झगड़ा करने वाले तो भाग गए और हम यहां फंस गए. हमारे घरों को आग लगा दी. जैसी झगड़ा बड़ा तो हम तो हमारे घरों में चले गए और छिप गए.
पीछे से दुकानों में और दूसरे मकानों में आग लगा दी. हमारा सारा सामान जलकर राख हो गया.पशुओं का चारा भी राख हो गया .अब हम खुले आसमान के नीचे हैं.
रामगढ़ उपखंड अधिकारी अनिल मीणा ने बताया कि मंगलवार को 5:00 बजे जैसे ही सूचना मिली. उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया. नौगावा थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया. करीब 2 घंटे इसमें जाम लगा रहा. देर शाम को हालात जैसे ही सामान्य हुए .तहसीलदार और थाना प्रभारी को वहां बने रहने की निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि क्योंकि यह बॉर्डर एरिया है .इसलिए नाइट पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है .और उन्हें निर्देशित किया गया है कि जो भी बॉर्डर एरिया पर असामाजिक तत्व दिखाई दे. उन्हें पाबंद किया जाए. एक गांव हरियाणा का और एक गांव राजस्थान का है.इस संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को इनफॉर्म किया गया है. और हरियाणा पुलिस से भी बात की जा रही है. हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के गांव हाजीपुर के कुछ ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.
बाइट__अनिल मीणा, SDM रामगढ़
(सफेद शर्ट ,ऑफिस में कम बालों में)
बाइट__रामकिशन ,सरपंच मुंडाका गांव
(सफेद कुर्ता में ,छोटी हाइट में)
बाइट__लालचंद , चश्मदीद ओर पीड़ित
(लाल टीशर्ट युवक के आगे बोलते हुए)
बाइट__अनीशा, मुस्लिम महिला
3
Report
HPHARSHAD PATIL
FollowAug 13, 2025 13:20:03Palghar, Maharashtra:
एंकर - पालघर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला किया गया। हमले में बाबूलाल फूलचंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर को स्थानीय लोगों ने एक पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। घटना पालघर के कमला पार्क की है। आरोपी को मुख्य बाजार में एक पेड़ से बांधकर स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीटा। घायल बाबूलाल फूलचंद यादव का अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोपी की बेरहमी से पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालाँकि, हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
2
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowAug 13, 2025 13:19:38Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में एक देवर ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने भाभी की लाठी- डण्डे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मामला धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के करहना गांव का है। बताया जाता है कि देवर ने घटना को देर रात अंजाम दिया। घर मे सो रही भाभी के सिर पर डण्डे से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाई में जुटी है।
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Neeraj tripathi
zee media
sant kabir nagar . up
4
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 13, 2025 13:19:25Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा -- पंचायत चुनाव और 2027 के चुनावो की तैयारी में जुटी भाजपा, ग्रेटर नोएडा में भाजपा ने की क्षेत्रीय बैठक, बैठक में 19 जिले के प्रभारी रहे मौजूद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने की शिरकत, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया भी रहे मौजूद, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की सभी से करी अपील,चुनावो को लेकर टटोली गई कार्यकर्ताओं की नस, ग्रेटर नोएडा के रेड कारपेट बैंक्विट में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।
बाईट-- सत्येंद्र सिसोदिया अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश
3
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 13, 2025 13:19:17Delhi, Delhi:
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जल्द, गांधीनगर को मिली बड़ी सौगातें मंत्री
पूर्वी दिल्ली से सांसद एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गांधीनगर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि अगले तीन महीनों के भीतर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जाएगा। यह परियोजना न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा समय को भी काफी कम करेगी।
गांधीनगर की लंबे समय से चली आ रही पार्किंग समस्या के समाधान के लिए भी मंत्री ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि NHAI में संशोधन कर यहां एक आधुनिक पार्किंग सुविधा विकसित की जा रही है, जिसमें 1000 कारें और लगभग 300-400 स्कूटी पार्क की जा सकेंगी। इस पार्किंग का संचालन NHAI के अधीन नियुक्त एक एजेंसी द्वारा किया जाएगा, जिससे मार्केट क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या को काफी हद तक कम करने की उम्मीद है।
कार्यक्रम गांधीनगर मार्केट के सुभाष रोड पर 15 अगस्त के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस दौरान हर्ष मल्होत्रा ने मंच और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र में नए सार्वजनिक शौचालय—महिला और पुरुष दोनों के लिए—निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से “हर घर तिरंगा” अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
विधायक एवं यमुना पार विकास बोर्ड के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गांधीनगर और यमुना पार क्षेत्रों को आने वाले समय में कई नई सौगातें मिलेंगी। खासकर, एशिया की सबसे बड़ी मार्केट माने जाने वाले गांधीनगर में सड़कों की समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सुभाष रोड और गांधीनगर की मेन रोड को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा।
लवली ने यह भी कहा कि यमुना पार को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की जिम्मेदारी वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे, और जल्द ही कई नई विकास योजनाएं लागू की जाएंगी।
7
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 13, 2025 13:18:51Kurukshetra, Haryana:
सोनीपत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के घोषणा पत्र को लागू करवाने को लेकर निकाली रथ यात्रा,शाहाबाद पहुंचने पर विधायक रामकरण काला ने किया स्वागत,कहा- भाजपा ने नहीं की कोई भी घोषणा पूरी, प्रदेश का किया बुरा हाल
कुरुक्षेत्र:- हरियाणा की भाजपा सरकार की 24 सूत्रीय घोषणा पत्र लागू करवाने के लिए सोनीपत से चंडीगढ़ के लिए सोनीपत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा शुरू की है। आज यह रथ यात्रा शाहबाद पहुंची है। जहां पर कांग्रेस विधायक रामकरण काला ने इस रथ यात्रा का स्वागत किया है। इस रथ यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने 24 सूत्रीय घोषणा पत्र चुनाव के समय में जारी किया था। लेकिन अब तक इन 24 सूत्रीय घोषणा पत्र में से कोई भी घोषणा पूरी नहीं की है। और यह घोषणा पत्र पूरा करवाने और इस घोषणा पत्र की याद दिलवाने के लिए ही उन्होंने सोनीपत से चंडीगढ़ के लिए यह रथ यात्रा शुरू की है।
शाहबाद से कांग्रेस विधायक रामकरण काला ने कहा कि आज मौजूदा प्रदेश सरकार ने हरियाणा का बुरा हाल कर दिया है। और जो वादे व घोषणा चुनाव के समय में भाजपा सरकार ने की थी अब तक वह पूरी नहीं की है। और आज इन्हीं घोषणाओं को याद करवाने के लिए यह रथ यात्रा निकल गई है। और आज शाहाबाद में इस यात्रा का स्वागत किया गया है।
बाईट:- रथ यात्रा में शामिल कॉंग्रेस नेता
बाईट:-शाहबाद से कांग्रेस विधायक रामकरण काला
5
Report