Back
Betul: आमला ब्लॉक के गांव में रात होते ही होती है पत्थरों की बारिश, ग्रामीण डरे सहमे
Amla, Madhya Pradesh
आमला ब्लॉक के आवरिया गांव में पिछले एक महीने से रात में अजीब घटना हो रही है। जैसे ही रात होती है, किसी न किसी घर पर पत्थर फेंके जाते हैं। अब तक गांव के 15 से 20 घरों पर पत्थरबाजी हो चुकी है। किसके घर पर पत्थर आएंगे, ये कोई नहीं जानता, जिससे पूरे गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने हिम्मत कर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस इस रहस्यमय मामले की जांच कर रही है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 11:35:41Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर शहर के सरदारपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत के लिफ्ट सेक्शन में काम करते हुए एक मजदूर अचानक गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया तो दूसरा उसे देखकर सदमे में चला गया। मौके पर जमा हुए लोगो ने बडी मुश्किल से वहा का दरवाजा खोल कर घायल को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते हुए मजदूर मोहम्मद खालिब व उसके चाचा काम कर रहे थे। अचानक मोहम्मद खालिब नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर काम कर रहे चाचा ने गंभीर हालत में देख सदमे में चले गए। आसपास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी सरदारपुरा थाने को दी इसके साथ ही घायलों को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक खालिब की जान जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व परिजन भी अस्पताल पहुचे । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था कि कुछ देर पहले तो घर से काम पर गए थे और कुछ ही देर में इस दुनिया से ही चले गए। पुलिस ने कहा कि मामले की जॉच करवाने के बाद यदि गलती होगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हालाकि निगम को लेकर अब स्थित स्पष्ट नही हो पाई कि निर्माण की अनुमति दी या नही लेकिन काम करते वक्त मजदूर की शेफ्टी उपकरण नही होने की वजह से जान चली गई है।
बाइट शेषकरण बारहठ थानाधिकारी सरदारपुरा
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 11, 2025 11:35:35Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जहां हिंदू संगठनों ने पुलिस के साथ मिलकर सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा में दबिश दी। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के आड़ में 8 से 10 महिलाओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था। इस दौरान एक ब्राह्मण महिला पर प्रार्थना सभा आयोजित करने और धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह पूरी गतिविधि सुनियोजित तरीके से चलाई जा रही थी, जिसमें भोली-भाली महिलाओं को निशाना बनाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है......
0
Report
KKKamal Kumar
FollowAug 11, 2025 11:35:26Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर ब्रेकिंग-दो सगी बहनो के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म।दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
छोटी बहन के साथ दुष्कर्म और बड़ी बहन के साथ किया छेड़छाड़।पोस्को एंव अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज।
आरोपी देवदास उइके ने 7 साल की नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म।पखांजूर थाना क्षेत्र की घटना।
बाइट 01 राकेश कुर्रे, ASP पखांजूर पुलिस
0
Report
PJPrashant Jha2
FollowAug 11, 2025 11:34:59Patna, Bihar:
पटना के बोरिंग रोड बैंक ऑफ बड़ौदा एस के पूरी में दिन दहाड़े चली गोली।
कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी बैंक खुलने के बाद 11कि:55 में 18.5 लाख रुपये ले बैंक में जमा कराने जा रहे थे की बैंक पर चढ़ने वाली सीढ़ी पर अपराधी ने रुपयों भरा बैग छीनना चाहा लेकिन कर्मचारियों अपराधी से भिड़ गए उसी छीना झपटी में एक राउंड गोली भी चली जो दीवार में जा लगी लेकिन कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपराधी की पिस्टल छीन ली,जिसे देख अपराधी अपना हेलमेट छोड़ फरार हो गए।
वही दिन दहाड़े पटना के सबसे पॉश इलाके बोरिंग रोड में दिन दहाड़े घटी ये घटना बिहार में अपराधियों के बुलंद हौसले को बयाँ कर रही है।
साकेत कुमार एसडीपीओ सचिवालय 2
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 11, 2025 11:34:31Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी की पूर्व मंत्री की बुर्के वाली महिलाओं से मांग अपने घरों के मर्दो को संभाले तो प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण के मामले नही आएंगे*
- पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान
दुर्गा बनो, काली बनो, बुर्के वाली मत बनो धीरेन्द्र शास्त्री सनातन बेटियों को जागृत कर रहे – ऊषा ठाकुर
- मुस्लिम महिलाओं से लव जिहाद रोकने की अपील...
- भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री ने कहा तीन तलाक खत्म कर मोदी ने दिया सम्मान से जीने का अधिकार–ठाकुर
- लव जिहाद में शामिल पुरुषों को समाज और कानून दोनों दें सजा
- कांग्रेस पर वोट बैंक राजनीति का आरोप, BJP ने दिए समान अधिकार
- मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया उन्होंने बेटियों से आह्वान किया कि दुर्गा बनो, काली बनो, बुर्के वाली मत बनो। ऊषा ठाकुर ने कहा कि धर्मांतरण रोकना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है और धीरेन्द्र शास्त्री इसे बखूबी निभा रहे हैं। मुस्लिम महिलाओं के लिए उन्होंने कहा कि अगर वे अपने बेटों और पतियों की निगरानी अच्छे से करें तो लव जिहाद के प्रकरण नहीं उठेंगे।
- उन्होंने मुस्लिम मातृशक्ति से दृढ़ संकल्पित होने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक खत्म कर आपको सम्मान से जीने का अधिकार दिया है, अब आपकी जिम्मेदारी है कि अपने परिवार के पुरुषों को गलत रास्ते पर न जाने दें और लव जिहाद जैसे अपराध में शामिल होने वालों को कानून के साथ-साथ मुस्लिम समाज की महिलाएं भी दंडित करें। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ऊषा ठाकुर ने आरोप लगाया कि उसने मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा और उन्हें पंचर-साइकिल जोड़ने से आगे नहीं बढ़ने दिया।
बाइट - उषा ठाकुर पूर्व मंत्री
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 11, 2025 11:34:16Mumbai, Maharashtra:
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने सिर्फ़ मटन, चिकन, मछली की दुकानें ही क्यों बंद करवा रही है बल्कि सभी होटलें, सब्ज़ी की दुकाने सब बंद करा देनी चाहिए!
अंग्रेज़ों से तो आज़ादी मिल गई, लेकिन अब जनता क्या खाएगी और क्या नहीं, ये सरकार तय करेगी! रोज़ी-रोटी छीनने वाले ऐसे साम्प्रदायिक फैसलों की हम कड़ी निंदा करते हैं।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 11, 2025 11:34:06Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
exclusive
एंकर बेगूसराय में बाढ़ से लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में बाढ़ के पानी के कारण हजारों लोग घर से बेघर हो चुके हैं। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों के लिए कम्युनिटी किचन का व्यवस्था किया है। साथ ही साथ बाढ़ प्रीत के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया जहां बाढ़ पीड़ितों ने कम्युनिटी किचन में भोजन कर रहे हैं। और मेडिकल कैंप में अपना हेल्थ चेकअप भी कर रहे हैं। इस दौरान कम्युनिटी किचन में भोजन कर रहे हैं महिलाओं ने बताया है कि पिछले 15 दिन से मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के खोरमपुर छितरौर सोनापुर बलहपुर सिहमा रामदीरी गांव में बाढ़ का कहर जारी है। ऐसे में लाखों लोग घर से बेघर हो चुके हैं। कुछ लोग ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर है और कुछ लोग घर में ही फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया है कि जिला प्रशासन के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है साथ ही साथ मेडिकल सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने बताया है कि कम्युनिटी किचन में चावल दाल सब्जी सहित अन्य सामान उपलब्ध है। लेकिन बाढ़ के कारण जीना मुश्किल हो चुका है। खासकर लोगों ने बताया है कि घर में जब रहते हैं तो शौचालय करने में और पानी पीने में काफी समस्या बनी रहती है। आपको बताते चले कि इस बाढ़ के पानी के कारण चारों तरफ तबाही तबाही देखने को मिल रहा है। लोग बाढ़ के पानी से बेघर हो चुके हैं। वही बाढ़ के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त पूरी तरह से हो चुका है। इस बाढ़ के पानी कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। और पूरा इलाके टापू में तब्दील हो चुका है। आपको बताते चले कि इस बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।
WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 11, 2025 11:33:10Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1108ZTJALG_CONGRESS PRATIBHA SHINDE JOIN NCP
Assigned by -
Date- 11-08-25
File _VDO1 Photo4
Byte -
जळगाव
जळगावातील काँग्रेसच्या प्रदेश उपाध्यक्षा प्रतिभा शिंदे यांना आज आपल्या पदाचा राजीनामा नामा दिला आहे
आदिवासी नेत्या म्हणून ओळख असलेल्या काँग्रेसच्या प्रदेश उपाध्यक्षा प्रतिभा शिंदे यांनी राजीनामा दिल्याने राजकीय वर्तुळात चर्चांना उधाण आले आहे
दोन वर्षांपूर्वीच प्रतिभा शिंदे यांनी काँग्रेसमध्ये प्रवेश केला होता व त्यांची प्रदेश उपाध्यक्ष पदी नियुक्ती झाली होती..
प्रतिभा शिंदे या राष्ट्रवादी अजित पवार गटात प्रवेश करणार असल्याची राजकीय वर्तुळात चर्चा सुरू आहे...
लवकरच अजित पवार यांच्या उपस्थितीत प्रतिभा शिंदे यांचा प्रवेश होणार असल्याची चर्चा राजकीय वर्तुळात सुरू आहे...
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 11, 2025 11:32:32Jammu, :
जममू पुलिस ने कश्मीर के रहने वाले फर्जी एआरटीओ को किया गिरफ्तार,
जम्मू की मीरा साहब पुलिस द्वारा एस एच ओ मीरा साहिब आजाद मन्हास की अध्यक्षता में पुलिस ने एक फर्जी ए आरटीओ को गिरफ्तार किया जो की मीरा साहब, आरएस पुरा व जम्मू के लोगों को फर्जी लाइसेंस ब गाड़ियों के कागज को नकली ट्रांसपोर्ट विभाग के अलग-अलग कामों के लिए पैसे लेता लेता था !
पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया!
जिसकी पहचान आशिक लोन पुत्र मकबूल लोन निवासी ख्वाजा बाग बारामुला कश्मीर के रहने वाले के रूप में हुई है !
पुलिस में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस पता लगा रही है कि यह ऐसे काम कब से कर रहा है और कितने लोग इसके साथ जुड़े है !!
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 11, 2025 11:32:27Jammu, :
Breaking
रियासी जिले के गोदड़ इलाके में मुकामी शख्स ने देखे संदिग्ध आतंकी, सुरक्षा बलों ने चलाया तालाशी अभियान,
जममू पुछं राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोदड़ इलाके में स्थानीय युवक ने 3 से 4 संदिग्ध आतंकियों को देखा और तुरंत सुरक्षा बलों को दी जानकारी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान,
स्थानीय युवक का दावा उससे खाने-पीने की चीजें भी ले गए आतंकी
0
Report
RBRAMESH BALI
FollowAug 11, 2025 11:32:22Poonch, :
एंकर: आज़ादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुंछ में ट्रैफ़िक पुलिस ने बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया।
वीओ: ट्रफिक पुलिस की तरफ से एक नई पहल करते हुए तिरंगा रैली निकली जो शहर के पुंछ के स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मुख्य चौक पर समाप्त हुई इस दौरान ट्रैफ़िक पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और लोगों को यातायात नियमों के पालन का संदेश भी दिया। रैली में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग शामिल हुए, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।
शॉट्स और बाईट
0
Report
RBRAMESH BALI
FollowAug 11, 2025 11:32:16Poonch, :
एंकर: पुंछ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
वीओ: यह रैली पुंछ के शेरे कश्मीर पुल से शुरू होकर सीमा पर स्थित चक्का दा बाग गेट तक निकाली गई।इस रैली में हजारों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और सीमावर्ती इलाकों में गूंज उठी वंदे मातरम की आवाज़।
शॉट्स और बाईट
0
Report
PSPiyush Sahu
FollowAug 11, 2025 11:32:11Sagar, Madhya Pradesh:
सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के रजवांस में मजदूर की हत्या से गुस्साये परिजनों एवं नगरवासियों ने नेशनल हाइवे 44 फोरलेन सड़क पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
लगातार 4 घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही नेशनल हाइवे रजवांस के दोनों तरफ करीब 4-4 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा ।
दरअसल घटना बीते गुरुवार 7 अगस्त की है जिसमें रजवांस निवासी दामोदर सेन उर्फ दम्मू पिता स्व.रामस्वरूप सेन उम्र करीब 40 वर्ष का विवाद ग्राम के ही श्यामा घोषी से हो गया था जिसमें दामोदर के साथ श्यामा घोषी ने मारपीट कर दी थी।मारपीट में गंभीर घायल दामोदर को मेडिकल हॉस्पिटल सागर में भर्ती कराया गया था जिसकी बीती रात्रि मौत हो गई थी ।आज रजवांस मृतक का शव आने के बाद मृतक के परिजनों एवं ग्रामवासियों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।परिजनों की मांग थी कि मृतक की चार लड़कियां हैं उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी ली जाये। आर्थिक सहायता दी जाये,आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये साथ ही रजवांस चौकी में मृतक की उसी दिन रिपोर्ट नही लिखने बाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की जावे एवं आरोपियों के मकान तोड़े जाएं।
मौके पर पहुँचे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी,एसडीएम, नायब तहसीलदार ,की समझाइश के बाद भी परिजन एवं ग्रामवासियों ने चक्काजाम बहाल नही किया ।अपितु ग्रामवासियों की भीड़ ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। मालथौन प्रवास से लौटते समय पूर्व गृह मंत्री विधायक भूपेन्द्र सिंह ने भी ग्रामवासियों एवं परिजनों को समझाइश दी एवं मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
दोपहर से रात्रि तक जाम में फसे वाहन-
मृतक दामोदर सेन का शव नेशनल हाइवे पर करीब 5 घंटे तक रखकर ग्रामवासियों ने चक्काजाम किया दोपहर 2.30 से रात्रि 7.30 तक चक्काजाम जारी रहा ।एसडीएम मनोज चौरसिया द्वारा मांगों को लेकर दिये गये आश्वासन के बाद चक्काजाम बहाल हो सका।इस दौरान रजवांस ललितपुर की ओर बरोदिया कलां तक एवं रजवांस से सागर की ओर पाली तक वाहनों की कतार लग गईं ,चक्काजाम बहाली के बाद भी फोरलेन सड़क वनवे होने के कारण रात्रि 9 बजे तक खबर लिखे जाने तक वाहनों की आवाजाही बंद दी।
इस दौरान वाहन चालक एवं यात्री परेशान दिखे यात्रियों को बरोदिया से वाया धामोनी बहरोल से होते हुए सागर जाना
बाइट,, पीड़ित पत्नी
0
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 11, 2025 11:31:55Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत
स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा और अनियंत्रित होकर लुढ़कते हुए दीवार से टकराई
घटना स्थल और चिकित्सालय घायलों का देखने पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल
कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने घायलों को 10 /10 हजार और मृतकों के परिजनों को 20/20 हजार की राशि देने को कहा है
बेलिया गांव में पसरा मातम
स्लग
हादसा
एंकर:
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर झिरिया टोला से बेलिया जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटर बाइक को ठोकर मारी और अनियंत्रित होकर लुढ़कते हुए एक घर की दीवार से टकराई हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 5 और बाइक सवार 1 व्यक्ति कुल 6 लोगों की मौत हो गई है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में करीब 8 लोग सवार थे स्कॉर्पियो वाहन में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है। मृतक सभी बलिया छोट गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वी ओ 01
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक और घायलों को स्वेच्छा अनुदान से घायलों को 10 और मृतक के परिजनों को 20/20 हजार की राशि देने को कहा है साथ ही प्रशासन ने मृतकों को अंत्येष्टि हेतु 5/5 हजार रु सहयोग राशि दी जा रही है अनूपपुर जिला प्रशासन के लोग भी सुबह से घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना कर रहे हैं
बाइट
01 परिजन
Wt with Gramin
WT WITH ADMINISTRAION PEOPLES
Byte 02
दिलीप जायसवाल
कुटीर एवम ग्रामोद्योग मंत्री
मध्यप्रदेश शासन
अभय पाठक
अनूपपुर
0
Report
VPVinay Pant
FollowAug 11, 2025 11:31:34Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर तकरीबन 12:30 बजे एक वृद्ध ने फोन कर सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर तुरंत पुलिस, एटीएस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां CMO पहुंची। CMO परिसर के अंदर और बाहर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन वहां से किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। वही फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति की जब लोकेशन निकाली गई तो वह झुंझुनू आई, जिस पर झुंझुनू पुलिस से संपर्क किया गया। झुंझुनू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया। बुजुर्ग द्वारा शराब के नशे में धमकी देने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट– राजर्षि राज, डीसीपी साउथ– जयपुर
नोट– मौके से किया गया WT लगाएं।
नोट– खबर के साथ बाइट अटैच करके भेजी गई है।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report