Back
बेगूसराय में बाढ़ से हाहाकार, लाखों लोग बेघर!
JCJitendra Chaudhary
Aug 11, 2025 11:34:06
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
exclusive
एंकर बेगूसराय में बाढ़ से लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में बाढ़ के पानी के कारण हजारों लोग घर से बेघर हो चुके हैं। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों के लिए कम्युनिटी किचन का व्यवस्था किया है। साथ ही साथ बाढ़ प्रीत के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया जहां बाढ़ पीड़ितों ने कम्युनिटी किचन में भोजन कर रहे हैं। और मेडिकल कैंप में अपना हेल्थ चेकअप भी कर रहे हैं। इस दौरान कम्युनिटी किचन में भोजन कर रहे हैं महिलाओं ने बताया है कि पिछले 15 दिन से मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के खोरमपुर छितरौर सोनापुर बलहपुर सिहमा रामदीरी गांव में बाढ़ का कहर जारी है। ऐसे में लाखों लोग घर से बेघर हो चुके हैं। कुछ लोग ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर है और कुछ लोग घर में ही फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया है कि जिला प्रशासन के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है साथ ही साथ मेडिकल सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने बताया है कि कम्युनिटी किचन में चावल दाल सब्जी सहित अन्य सामान उपलब्ध है। लेकिन बाढ़ के कारण जीना मुश्किल हो चुका है। खासकर लोगों ने बताया है कि घर में जब रहते हैं तो शौचालय करने में और पानी पीने में काफी समस्या बनी रहती है। आपको बताते चले कि इस बाढ़ के पानी के कारण चारों तरफ तबाही तबाही देखने को मिल रहा है। लोग बाढ़ के पानी से बेघर हो चुके हैं। वही बाढ़ के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त पूरी तरह से हो चुका है। इस बाढ़ के पानी कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। और पूरा इलाके टापू में तब्दील हो चुका है। आपको बताते चले कि इस बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।
WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 11, 2025 14:33:29Pali, Rajasthan:
\Bसुपरफास्ट\B
मारवाड़ जंक्शन ,पाली
इनफॉर्मर सुरेश पवार
जिला रिपोर्ट संदीप राठौड़
palisandeep_
sureshpava81319
15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को लेकर उपखंड मुख्यालय पर निकली तिरंगा रेली
अनेक सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली
जिला कलेक्टर के निर्देश से राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को लेकर आज उपखंड प्रशासन के तत्वाधान में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया ,उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा विकास अधिकारी भागीरथ सिंह ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता निर्देशन में पंचायत समिति परिसर से आउवा रोड तक का छात्र-छात्राओं एवं उपखंड प्रशासन द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन हुआ भारत माता की जयकारों के साथ रैली का रैली निकाली गई, जिसमें अनेक सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 11, 2025 14:33:20Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
जेडीए परिवर्तन शाखा का चला बुलडोजर,,, जयपुर में अलग-अलग क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई जाने वाली कॉलोनी पर जेडीए प्रवर्तन शाखा ने बुलडोजर कार्रवाई की,, प्रवर्तन शाखा ने अवैध रूप से बिना भूमि रूपांतरण के बसाईं जाने वाली कॉलोनी पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त करने की कार्रवाई की,,, जेडीए प्रवर्तन शाखा के डीआईजी राहुल कोटोकी ने बताया कि जेडीए के जोन 9 में सिंन्दोली ग्राम के समय करीब चार बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी तो वहीं दूसरी कार्रवाई जेडीए के जोन -12 में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूमि रूपांतरण के अवैध रूप से बसाई जाने वाली कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर धव्यस्त किया,,, डीआईजी राहुल कोटोकी ने बताया कि जेडीए के प्रवर्तन शाखा ने अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर कार्रवाई के साथ ही जगतापुरा में अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलाकर रास्ता खाली करवाया।
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 11, 2025 14:32:49Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
एनएच 21 पर हुआ सड़क हादसा
टैंकर और बाइक की हुई भिड़ंत
हादसे में बाइक सवार युवती की मौत युवक घायल
दोनों बाइक से जा रहे थे खाटू श्याम जी
मृतका सुमिरन उतर पश्चिम दिल्ली के ओंकार नगर के निवासी
मृतका का शव रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में
दोनों की हाल ही में हुई थी सगाई
जिसके चलते बाइक से निकले थे घूमने
दौसा सदर थाना क्षेत्र में एनएच 21 पर कालाखों गांव के समीप टैंकर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं युवक घायल हो गया हादसे के बाद हाईवे पर भी ट्रैफिक की लंबी कतार लग गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार जारी है तो वही मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया साथ ही हाईवे का यातायात भी सुचारू करवाया पुलिस के माने तो युवक युवती की हाल ही में सगाई हुई है और वह दिल्ली से बाइक से घूमने निकले थे पहले वह वृंदावन गए और वहां से बाइक से खाटू श्याम जी जा रहे थे उस दौरान यह दौसा में हादसे का शिकार हो गए हादसे की वजह क्या रही इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है घायल युवक गुरमीत और मृतका सुमिरन उत्तर पश्चिम दिल्ली के ओंकार नगर के निवासी हैं ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 11, 2025 14:32:41Dausa, Rajasthan:
विनीत शर्मा
मो. 9001316030
बांदीकुई (दौसा)
विधुत लाइन से फिर हादसा
हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आने से महिला की मौत
नंदेरा निवासी 43 वर्षीय चम्मों देवी की हादसे में मौत
परिजनों का कहना छत पर जानवर भगाने जाने के दौरान करंट के संपर्क में आई महिला
आक्रोशित परिजनों ने निगम पर लगायें लापरवाही के आरोप
कई बार शिकायत करने के बाद भी हाइटेंशन लाइन नहीं की गई शिफ्ट
जिसके चलते हुआ हादसा, सूचना पर बांदीकुई थाना पुलिस पहुंची मौके पर
शव रखवाया उप जिला अस्पताल मोर्चरी में
परिजन जाता रहे नाराजगी
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 11, 2025 14:32:09Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा नवाबगंज थाना क्षेत्र में अयोध्या-गोरखपुर फोरलेन पर देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां लोलपुर फ्लाई ओवर के ढलान पर एक रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए है। बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के 25 से अधिक श्रद्धालु सुबह 11 बजे अयोध्या के लिए निकले थे। इनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल थे। ये सभी सरयू स्नान के बाद हनुमानगढ़ी और राम मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी इसी के चलते हैं रुक करके बारिश कम होने का इंतजार कर रहे थे और इसी कारण उन्हें देर हो गया था। जैसे ही अयोध्या की तरफ बढ़े वैसे ही फ्लाई ओवर के ढलान पर रोडवेज बस की रफ्तार तेज थी बस अनियंत्रित होकर ट्राली से टकरा गई। राहगीरों ने ट्राली के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला थाना अध्यक्ष अभय सिंह और पुलिस कर्मियों ने घायलों को अयोध्या के राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घायलों में राम शरण (55) की हालत गंभीर है। अन्य घायलों में योगेंद्र (38), उनकी पत्नी नीलम (35), बेटा विवेक (3), धर्मेंद्र (35), उनकी पत्नी पुष्पा देवी (33), मीरा देवी (35), समीक्षा (10), रामकेश (16) और सत्येंद्र (16) शामिल हैं। कुछ मामूली रूप से घायल लोग घर लौट गए। कुछ लोग घायलों की देखभाल के लिए मेडिकल कॉलेज गए हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क किनारे हटवाया इसके बाद फोरलेन पर यातायात सामान्य हो गया है।
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 11, 2025 14:32:01CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मर्डर न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: इस्लामपुर से इस वक्त की बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां गुलज़ारबाग बड़ाई गांव में एक सनकी पति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार है। मृतका 65 वर्षीय गिरानी देवी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति नशे की हालत में घर लौटा, और किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों को बीच-बचाव करना पड़ा। लेकिन उनके जाने के बाद फिर से विवाद भड़क उठा और वारदात हो गई। मृतका के बेटे के मुताबिक, घर लौटने पर उसने मां को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा पाया और पास में खून से सनी कुदाल भी मिली। वहीं, आरोपी पिता मौके से फरार था। सूचना पर इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, हत्या में इस्तेमाल कुदाल बरामद की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह साफ हो गया है कि हत्या घरेलू विवाद के चलते की गई है। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
बाइट।मृतका का पुत्र
ऋषिकेश संवाददात नालंदा
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 11, 2025 14:31:54Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के बाहर दुकान में घुसकर ASI ने की बेरहमी से पिटाई, CCTV फुटेज हुआ वायरल
एंकर
झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के बाहर दुकान पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो में कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी को एक दुकानदार पर बेरहमी से डंडों की बरसात करते हुए साफ देखा जा सकता है। मामला 2 अगस्त की रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है।
दुकानदार नाहर सिंह पुत्र मंगलाराम, निवासी सैनिक नगर, झुंझुनूं के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब रात करीब 1 बजे दो युवक मोबाइल चार्ज करने के लिए उनकी दुकान में आए। उन्होंने कुछ देर के लिए चार्ज लगाने की अनुमति दी, लेकिन बाद में मना कर दिया। इस पर दोनों युवक दुकान से बाहर चले गए। उसी दौरान पेट्रोलिंग गाड़ी वहां से गुजरी, और जिन युवकों को दुकान से बाहर भेजा गया था, उनमें से एक ने गाड़ी रुकवाकर पुलिस को बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है।
दुकानदार का आरोप है कि पुलिस वाले शराब के नशे में थे। पुलिसकर्मी दुकान में घुस आए और बिना कोई पूछताछ किए हाथ में डंडा लेकर उन पर टूट पड़े। आरोप है कि करीब 50 से ज्यादा डंडे मारे गए। खुद को बचाने के लिए नाहर सिंह ने दुकान में रखी कुर्सी का सहारा लिया, जो मारपीट के दौरान टूट गई। वही मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
अशोक शर्मा
\Bनोट वायरल विडियो में गाली का प्रयोग किया गया है कृपया बीप साउंड लगा लेंवे\B
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 11, 2025 14:30:37Pali, Rajasthan:
इनफॉर्मर ,सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
@ sureshpava81319
इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रामदेवरा पैदल जातरु की हुई मौत ,
मारवाड़ जंक्शन निकट राजकीयावास स्टेशन की घटना
सूचना से मारवाड़ जंक्शन एवं पाली जीआरपी जाप्ता पहुंचे मौके पर
जीआरपी पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,
शव को रखवाया जायेगा पाली बांगड़ अस्पताल मोर्चरी पर
मृतक भीलवाड़ा जिले के किशोरपूरा गांव निवासी चंपालाल की हुई मौत
राजकीयावास रेलवे स्टेशन के निकट इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 11, 2025 14:30:24Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मातृ शक्ति के बीच शिरकत की। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं और बहनों ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से भाई-बहन के स्नेह और आपसी विश्वास की भावना से सराबोर रहा।
राखी बंधवाने के बाद अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि "राष्ट्र प्रथम" की सोच के साथ विकसित भारत के निर्माण में माताओं और बहनों की भूमिका अत्यंत अहम है। उन्होंने मातृ शक्ति को श्रद्धा और शक्ति की पहचान बताते हुए कहा कि समाज में अच्छे संस्कारों का बीजारोपण परिवार से ही होता है और इसमें माताओं व बहनों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।
देवनानी ने आगे कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह एक संकल्प है—अपने प्रियजनों की रक्षा और उनके सम्मान की रक्षा करने का। उन्होंने इस परंपरा को भारतीय संस्कृति की अनूठी विरासत बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने और आपसी विश्वास को और गहरा करने का संदेश देता है।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने भी विधानसभा अध्यक्ष के प्रति आभार जताया और कहा कि उनके जैसे जनप्रतिनिधि समाज में मातृ शक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में शहरवासी भी मौजूद रहे।
रक्षाबंधन के इस आयोजन ने न केवल भाई-बहन के रिश्ते को जीवंत किया, बल्कि समाज में महिला सम्मान और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।
बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 11, 2025 14:30:09Jaipur, Rajasthan:
खबर:--टीवी+हाईपर,
जिला:--कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454..
लोकेशन:--नीमराना.....
इंट्रो:--नीमराना(कोटपूतली-बहरोड़).....नीमराना थाना क्षेत्र के गंडाला गांव में अज्ञात कारणों के चलते पति पत्नी के विवाद में पति ने पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव मॉर्च्यूरी रखवा दिया।
थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया-गंडाला गांव निवासी भूपेश शर्मा ने आपसी विवाद में पत्नी मंजीता शर्मा की हत्या करने की प्रथम दृश्या बात सामने आई है। पुलिस ने पति भूपेश को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मंजीता और भूपेश की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। दोनों के 13 साल का बेटा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है। जिसको लेकर. पुलिस आरोपी पति से पूछताछ करने मे जुटी हुई है।
बाइट:--01....राजेश मीणा थाना प्रभारी...
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 11, 2025 14:22:47Jalore, Rajasthan:
जालोर
जालोर के सायला थाना क्षेत्र में बकरी चराने गई महिला से रेप करने और अश्लील फोटो लेकर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने 10 साल के कठोर कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
विशिष्ट लोक अभियोजक रणजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता ने 15 जुलाई 2019 को मामला दर्ज कराया था। आरोपी ने घटना के बाद महिला पर बार-बार गलत काम करने का दबाव बनाया और मना करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। कोर्ट ने 17 गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी मानते हुए 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है साथ ही 20 हजार जुर्माने दंडित किया है।__
बाइट__01 रणजीत सिंह विशिष्ट लोक अभियोजक पॉक्सो जालौर
3
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowAug 11, 2025 14:21:10Rudraprayag, Uttarakhand:
जनपद में हो रही देर रात से मूसलाधार बारिश।
बारिश से रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग तहसील के पास बंद पहाड़ी से गिरा मलवा।
़ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 सिरोहबगडं के पास अबरूद्ध मलवा हटाने का कार्य प्रगति पर लेकिन पहाड़ से गिर रहे है बोल्डर।
रूद्रप्रयाग जवाड़ी बाई पास पूर्णतरह से बंद पहाड़ी से गिर रहे हैं बोल्डर मलवा साफ करने का काम जारी लेकिन बारिश के कारण अबरोध हो रहा है।
हरेन्द्र नेगी
स्लग- जनपद में मूसलाधार बारिश
दिनांक 11 अगस्त /एबीबी
एंकर-जनपद में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही हैं मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। जगह जगह पहाड़ी दरक रही है जिसके कारण मार्ग अबरूद्ध हो गये है। ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड़ में एक बार फिर से मलवा गिर रहा है मशीन मलवा हटाने का काम कर रही हैं लेकिन बार -बार मलवा आने के कारण बंद हो जा रहा है। कडी मशकत के बाद आवाजाही शुरू हे पा रही हैं तो वहीं रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग 109 तहसील सांदर के पास भी बोल्डर गिर रहे है। जवाड़ी वाई पास ं दो दिन पहले पहाड भर भरा कर गिरा था जिसके कारण रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग पूर्णत बंद हैं कुण्ड चोपता राजमार्ग भी बदं हे गया है। । मलवा हटाने का कार्य चल रहा है। जनपद में कल देर रात से 10 से मूसलाधार बारिश हो रही है। जनपद को एलोअलर्ड पर रखा गया है। और चेतावनी दी गयी हैं कि जनपद में भारी मूसलाधार बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी है। तो जनपद में पुनाड गदेरे का जल स्तर और बारिश के कारण नीचले इर्लाके में रहने वाले लोगो सर्तक किया गया है। और मुनादी की जा रही है।
पहाड़ भर भरा कर गिर रहे है। पहाड़ इन दिनों इतने संवेदनशील हो रखे हैं कि कभी भी किसी भी समय भर भरा कर गिर रहे है। जहां देखों टूट फूट राजमार्ग से लेकर स्टेट हाईवे, लिंक मोटर मार्ग और लूप लाइन सब क्षतिग्रस्त, पानी की आपूर्ति बाधित लेग दूर दूर से पानी लेकर आ रहे है। क्येंकि गाड गदेरे उफान पर है। तो वही पुलिस भी जनपद में निगरानी कर रही हैं रूद्रप्रयाग बाईपास खोलने के लिए एनएच प्रयासरत हैं तो वहीं केदारनाथ की यात्रा को नहीं रोका गया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल का कहना है कि जल्द से जल्द मार्ग खोले जा रहे है बाई पास भी जल्द खोल दिया जायेगा कार्य प्रगति पर है।
वाइट- प्रबोध कुमार घिल्डियाल पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रयाग
व्पीटूसी मौसम को लेकर
3
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 11, 2025 14:19:57Jaspur, Uttarakhand:
स्लग : बीडीसी के अपहरण का मुकदमा दर्ज
स्टेशन : बाजपुर
रिपोर्टर : सतीश कुमार
एंकर : केलाखेड़ा पुलिस ने ग्राम भव्वानगला निवासी मो रफी की तहरीर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री बलदेव औलख के पुत्र गुरकीरत औलख, उनके दामाद जोरावर सिंह भुल्लर और केलाखेड़ा के पूर्व चेयरमैन हामिद अली पर बीडीसी नफीस अली का तमंचे के बल पर अपहरण करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस दौरान बाजपुर सीओ विभव सैनी ने बताया कि ग्राम भव्वानगला से बीडीसी का चुनाव जीते नफीस अली के पिता मो रफी थाने में तहरीर देकर अपने पुत्र नफीस का अपहरण होने की बात कही। उन्होंने बताया कि पीड़ित पिता ने बताया कि 31 जुलाई की रात भव्वानगला तिराहे पर जब उनका बेटा चुनाव जीतकर घर आ रहा था तो गुरकीरत औलख, जोरावर भुल्लर और हामिद अली वहां पहुंचे और तमंचे के बल पर उनके बेटे को जबरन गाड़ी में डाल कर ले गये। इस शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि पुलिस सत्ता के इशारे पर दबाव बनाने के लिए काम कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाइट : मो रफी ........... पीड़ित पिता
बाइट : हरमिंदर सिंह लाडी........... प्रदेश अध्यक्ष, किसान कांग्रेस
बाइट : विभव सैनी .......... सीओ बाजपुर
2
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowAug 11, 2025 14:19:47Rudraprayag, Uttarakhand:
*यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर अगले 3 दिनों के लिए रोकी गई श्री केदारनाथ यात्रा*
*श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता: जिलाधिकारी प्रतीक जैन*
*भारी बारिश की चेतावनी पर रुद्रप्रयाग प्रशासन अलर्ट, सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ मुस्तैद*
हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग
एंकर।। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार 12, 13 और 14 अगस्त को राज्यभर सहित जनपद रुद्रप्रयाग में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। वाॅर्निंग सिस्टम का परीक्षण किया गया है और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की यात्रा अगले तीन दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोक दी गई है। सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोनों में 24 घंटे जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत खोलने की कार्रवाई हो सके। साथ ही पुलिस, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन टीमों को लगातार अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नदी के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और विभिन्न माध्यमों से लोगों को मौसम की जानकारी व अलर्ट जारी किया जा रहा है। ये सभी कदम श्रद्धालुओं और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं।
बाइट --प्रतीक जैन जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग
5
Report
AMAbhishek Mathur
FollowAug 11, 2025 14:19:20Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी मां ने अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे ही जान ले ली. पति से हुए झगड़े के दौरान हैवान बनी मां ने अपने डेढ़ साल के मासूम को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया. जिससे मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी बच्चे के पिता ने थाने में जाकर पुलिस को दी, तो पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला मजीदपुरा में रहने वाले वसीम की शादी पांच वर्ष पूर्व बिहार की रहने वाली शबाना
से हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद शबाना पर दो बच्चे हुए. वसीम का आरोप है कि उसकी पत्नी घर में आये दिन बात-बात कर क्लेश करती थी. सोमवार को उसने झगड़े के दौरान आवेश में आकर उसके डेढ़ साल के मासूम बच्चे अहद को अपनी गोद में उठा लिया और दो मंजिला मकान की छत से ले जाकर नीचे फेंक दिया. घटना के बाद घर में जैसे ही चीख-पुकार मची, तो मौके पर आसपास के लोग पहुंच गये. लोगों ने मासूम बच्चे को अपनी गोद में उठाया और देखा, तो बच्चे की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद पिता वसीम ने पूरी घटना की जानकारी नगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को अपनी हिरासत में ले लिया है.
इस घटना के संबंध में नगर कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को एक महिला द्वारा उसके डेढ़ साल के बच्चे को दो मंजिला मकान की छत से फेंके जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि डेढ़ साल का मासूम बच्चा अहद अपने बड़े भाई के साथ दो मंजिला मकान की छत पर खेल रहा था, तभी खेलते खेलते वह नीचे गिर गया. घटना के बाद बच्चे की मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के द्वारा मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के बाद कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - वसीम, मृतक बच्चे का पिता
7
Report