बैतूल पुलिस ने एक ऑटो से अवैध कच्ची महुआ शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने 200 लीटर शराब और ऑटो जब्त किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑटो से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद सोनाघाटी इलाके में घेराबंदी कर ऑटो को रोका गया। तलाशी लेने पर ऑटो से थैलियों में भरी 200 बोतल कच्ची महुआ शराब मिली। आरोपी लंबे समय से गांव-गांव में अवैध शराब सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।