बैतूल कलेक्टर का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, जन औषधि केंद्र की व्यवस्थाओं पर नाराजगी
बैतूल जिले के जिला अस्पताल में गरीब मरीजों को सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित किए जा रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का बैतूल कलेक्टर ने आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। इस जन औषधि केंद्र का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके द्वारा किया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र की अच्छी शुरुआत के लिए आवश्यक सुधार किए जाएं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|