दीपावली के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमला पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर थे। पटाखा बेचने वालों के लिए शासन की गाइडलाइन्स जारी की गई थीं, लेकिन इसके बावजूद कई जगह बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री हो रही थी। तहसीलदार पूनम साहू ने निरीक्षण के दौरान अवैध पटाखा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि बैतूल एसपी के निर्देश पर आमला पुलिस ने पिरमंजिल मार्केट में नियमों का उल्लंघन कर पटाखों का भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की।