Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460551

आमला में अवैध पटाखा बेचने वालों पर प्रशासन की सख्ती

Nov 02, 2024 04:21:18
Amla, Madhya Pradesh

दीपावली के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमला पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर थे। पटाखा बेचने वालों के लिए शासन की गाइडलाइन्स जारी की गई थीं, लेकिन इसके बावजूद कई जगह बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री हो रही थी। तहसीलदार पूनम साहू ने निरीक्षण के दौरान अवैध पटाखा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि बैतूल एसपी के निर्देश पर आमला पुलिस ने पिरमंजिल मार्केट में नियमों का उल्लंघन कर पटाखों का भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Dec 13, 2025 07:00:33
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में कफ सिरप सिंडिकेट मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ताबड़तोड़ कार्रवाई आज भी वाराणसी में जारी है। सिंडिकेट के तार खंगालते हुए ED ने मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी कर रही है। वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन स्थित विद्यापीठ के सामने अन्नपूर्णा इन्क्लेवन में हो रही कार्रवाई। ED की टीम सुबह से ही CA विष्णु अग्रवाल के आवास पर मौजूद है। सूत्रों के अनुसार ED अधिकारी घर के किचन से लेकर बेडरूम तक हर कोने को खंगाल रहे हैं। वे सिंडिकेट से जुड़े अहम दस्तावेज और संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। ED ने CA विष्णु अग्रवाल के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइसों को भी जब्त कर लिया है, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। ED की यह कार्रवाई कफ सिरप सिंडिकेट के वित्तीय लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जड़ तक पहुंचने की तैयारी है जिसमें CA विष्णु अग्रवाल की भूमिका अहम मानी जा रही है। WT- शुभम के CA विष्णु अग्रवाल के घर के सामने से
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 13, 2025 07:00:10
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 06:57:59
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Dec 13, 2025 06:53:13
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 13, 2025 06:51:24
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:चरवा में भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी की मौत कौशांबी ज़िले में देर night एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई। ठंड और कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के पास मनौरी–भरवारी मार्ग पर देर रात करीब 11 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। बमरौली निवासी अजय अपनी पत्नी राधा देवी के साथ बाइक से जा रहे थे। दोनों सिरसी गांव में एक दावत में शामिल होने के बाद राधा के मायके मितुवापुर जा रहे थे। इसी दौरान ठंड और कोहरे की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय और राधा का सिर पेड़ से टकराया और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त राधा की मां दूसरी बाइक से आगे चल रही थीं। तेज आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचीं, तो बेटी-दामाद को मृत अवस्था में देखकर बदहवास हो गईं। मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। सूचना पर चरवा थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 13, 2025 06:51:08
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 13, 2025 06:50:40
Delhi, Delhi:दिल्ली-NCR में GRAP-3 लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता के लगातार बिगड़ते स्तर और AQI के एक बार फिर 400 के पार पहुँचने के चलते यह निर्णय लिया गया है। CAQM के अनुसार, दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण और गिरती वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए GRAP-3 के सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं, ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। grap में नियम 1. निर्माण और विध्वंस गतिविधियां (Construction & Demolition) • सभी गैर-आवश्यक निर्माण और विध्वंस कार्य पूरी तरह प्रतिबंधित। • इसमें मिट्टी का काम (earthwork), ढेर लगाना (piling), खुली खाइयां (open trenching), वेल्डिंग, पेंटिंग, प्लास्टरिंग, टाइल/फ्लोरिंग कार्य शामिल। • रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC) प्लांट्स का संचालन बंद। • निर्माण सामग्री (सीमेंट, रेत, फ्लाई ऐश) का परिवहन प्रतिबंधित। • छूट: आवश्यक परियोजनाओं (मेट्रो, हवाई अड्डा, रक्षा, स्वास्थ्य) को धूल नियंत्रण के साथ अनुमति। 2. उद्योग और फैक्ट्रियां (Industries) • कोयला, लकड़ी या अस्वीकृत ईंधन पर चलने वाले उद्योगों का संचालन निलंबित। • पत्थर तोड़ने वाली मशीनें (stone crushers) बंद। • कोयला/लाइग्नाइट आधारित थर्मल पावर प्लांट्स बंद, सिवाय आवश्यक आपूर्ति वाले। • प्रदूषणकारी इकाइयों पर सख्त निगरानी। 3. खनन गतिविधियां (Mining Activities) • पूरे एनसीआर में सभी खनन और संबंधित कार्य पूरी तरह बंद। 4. वाहन प्रतिबंध (Vehicle Restrictions) • BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल लाइट मोटर वाहनों (4 पहिया, LMVs) का दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर में प्रवेश/चलना प्रतिबंधित। • दिल्ली में पुराने डीजल गुड्स वाहनों पर भी प्रतिबंध। • छूट: दिव्यांग व्यक्तियों को अनुमति। • डीजल जेनरेटर सेट्स का उपयोग प्रतिबंधित (आपातकालीन को छोड़कर)। 5. स्कूल और शिक्षा (Schools & Education) • कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड/ऑनलाइन कक्षाएं अनिवार्य। • उच्च कक्षाओं के लिए सामान्य कक्षाएं जारी, लेकिन मास्क और सावधानी बरतें। 6. कार्यालय और कर्मचारी (Offices & Work) • सार्वजनिक, नगर निगम और निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति; बाकी वर्क फ्रॉम होम (WFH)। • केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए WFH पर फैसला ले सकती है। • कार्यालय समयों में स्टैगिंग (staggering) यदि आवश्यक। 7. सड़क धूल नियंत्रण और अन्य उपाय (Road Dust Control & Others) • सड़कों पर मैकेनाइज्ड सफाई, पानी छिड़काव और एंटी-स्मॉग गन का बढ़ा उपयोग। • कचरा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध। • सार्वजनिक परिवहन (सीएनजी/इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो) की फ्रीक्वेंसी बढ़ाना। • अस्पतालों में मरीजों की क्षमता बढ़ाना।
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Dec 13, 2025 06:50:24
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 13, 2025 06:49:50
Jaipur, Rajasthan:काशीरामजयपुर。 रोडवेज बसों में बढ़े यात्रियों से मारपीट के मामले。 अब भरतपुर के लोहागढ़ डिपो में सामने आया मामला。 दिल्ली से भरतपुर आ रही थी रोडवेज बस。 बस में रोडवेज परिचालक ने की यात्री से मारपीट。 सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र फौजदार बताया जा रहा परिचालक का नाम。 टिकट नहीं देने की बात को लेकर हुई थी कहासुनी。 पैसे लेने के बावजूद कंडक्टर ने नहीं दिया था यात्री को टिकट。 वहीं परिचालक ने लगाया यात्री पर शीशा फोड़ने का आरोप。 परीचालक ने यात्री को बोनट पर लिटाकर मारे चांटे。 दूसरे यात्रियों के विरोध के बाद बमुश्किल यात्री को छोड़ा。 मुख्य प्रबंधक राकेश सैनी ने यात्री की शिकायत के बावजूद नहीं की कोई कार्रवाई。 हालांकि जी मीडिया नहीं करता वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि。 पिछले दिनों जयपुर में एक अनुबंधित चालक ने फोड़ दिया था यात्री का सिर।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 13, 2025 06:49:24
Patna, Bihar:बिहार के पटना के अनिल कुमार ने कभी आईपीएस बनने का सपना देखा था. लेकिन सफल नहीं हो पाए. तभी उन्होंने ठान लिया था कि बच्चों को पढ़ा-लिखा कर बड़े अधिकारी बनाएंगे. आज उनका बेटा और बहू बिहार में डीआईजी है तो बेटी एसडीएम है. अनिल कुमार ने किताब दुकान चलाकर बच्चों की परवरिश की और आज 64 साल की उम्र में भी उतने ही सिद्दत से दुकान चला रहे हैं. उन्होंने सिर्फ किताबें नहीं बेचीं, बल्कि अपने बच्चों को खूब पढ़ाया भी. नतीजा यह रहा कि आज उनका बड़ा बेटा बिहार में डीआईजी है, जबकि बेटी एसडीएम के पद पर कार्यरत है. इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी किताबों की दुकान बंद नहीं की. आज भी वे उसी लगन और ईमानदारी के साथ अपने काम में जुटे हुए हैं. मूल रूप से अनिल कुमार नालंदा के रहने वाले है... इनकी दुकान का नाम कुमार बुक सेंटर है. उन्होंने बताया की पढ़ाई छोड़ने के बाद 1986 में पटना के बहादुरपुर में मैंने एक छोटी-सी किताबों की दुकान खोली. उस समय पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की दुकानों की संख्या बहुत कम थी. नया स्टॉक लाने के लिए मैं ट्रेन पकड़कर दिल्ली जाता था, किताबें खरीदकर ट्रेन से ही लौट आता था. किताबों की बोरियों को ट्रेन के सीट के अंदर डालकर पटना आ जाता था... अपने बच्चों को बेहतर माहौल और उच्च शिक्षा देने की इच्छा उन्हें दिल्ली ले गई. अनिल परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए. वहां भी उन्होंने किताबों की एक दुकान खोल दी और उसी मेहनत और ईमानदारी से दुकान चलाते रहे. धीरे-धीरे दिल्ली वाली दुकान भी फेमस हो गई और अच्छी कमाई होने लगी... अनिल कुमार बताते हैं कि उनके आईपीएस बेटे और एसडीएम पद पर कार्यरत बेटी भी प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबें लिखते हैं. उनके द्वारा लिखी गई कई किताबें युवाओं में काफी लोकप्रिय है...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top