Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

बैतूल में अवैध साउंड सिस्टम वाले बुलेट चालकों पर कार्रवाई

Jul 22, 2024 18:22:57
Betul, Madhya Pradesh

बैतूल जिले में यातायात पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों पर अवैध रूप से लगाए गए उच्च ध्वनि वाले साउंड सिस्टम के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे और उनसे शमन शुल्क वसूला। साथ ही, इन अवैध साउंड सिस्टमों को हटवाया गया। इसके अलावा, काली फिल्म लगी चार पहिया गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Nov 26, 2025 17:04:40
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। उज्जैन की मूल निवासी और वर्तमान में पोलैंड में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर आयशा सना कुरैशी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने गृह नगर का नाम गर्व के साथ रोशन किया है। उन्होंने 23 नवंबर को पोलैंड में आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मिस इंडिया पोलैंड-2025 का खिताब जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की है। आयशा की इस जीत के बाद उज्जैन के आदर्श नगर, नागझिरी सहित पूरे शहर में जश्न का माहौल है। आयशा ने उज्जैन के सेंट पॉल स्कूल से सेकंडरी तक शिक्षा प्राप्त की और एमआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग पूरी की। 2015 में उनका चयन अमेरिका की आईटी कंपनी में हुआ था और 2019 से वह पोलैंड में एक बड़ी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। अपनी तकनीकी जिम्मेदारियों के साथ ही, आयशा ने अपने बचपन के एक्टिंग और मॉडलिंग के शौक को भी पूरा किया। प्रतियोगिता में आयशा ने सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टैलेंट राउंड में, उन्होंने "ऑपरेशन सिंदूर" विषय पर एक सशक्त, काव्य-आधारित मंच अभिनय (पोएटिक एक्ट) प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में भाईचारा, महिला सशक्तिकरण और एकता का गहरा संदेश था, जिसे जूरी और दर्शकों ने खूब सराहा। उनकी इस प्रस्तुति ने भारतीय संस्कृति और संवेदनशीलता का अद्भुत परिचय दिया। मिस इंडिया पोलैंड 2025 का ताज जीतने के बाद, आयशा अब वर्ष 2026 में न्यूयॉर्क (यूएसए) में आयोजित होने वाली मिस इंडिया वर्ल्डवाइड प्रतियोगिता में पोलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में मिस इंडिया जर्मनी और मिस इंडिया यूके जैसी प्रतियोगिताओं की विजेता भी भाग लेती हैं।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 26, 2025 17:04:06
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव डॉ.श्रीकांत शिंदे यांचे भाषण पॉइंटरस अहिराणी बोली भाषणाला सुरुवात.... तशी शस्त्रक्रिया प्रत्यक्षात व्यवसायात करते तसेच शास्त्रक्रिया हा माणूस राजकारणात आल्यावर करतोय. शिवसेनेच्या धनुष्यबाणावरचा लोकांचा विश्वास वाढत चाललेला आहे आणि एकनाथ शिंदे साहेब यांच्या वरचा देखील विश्वासा वाढत चाललेला आहे विधानसभेत आमची सत्ता येणार नाही असं महाविकास आघाडीच्या नेत्यांनी सांगून टाकला होता आणि खाते वाटप देखील करून टाकला होता... आणी मग निवडणुकीत लाडक्या बहिणींची एन्ट्री झाली आणि लाडक्या बहिणींनी सर्वच बदलून टाकलं एवढी ताकद लाडक्या बहिणींची आहे.. ही निवडणुका देखील सर्वसामान्यांची घरातल्या व्यक्तींची आहे... सर्वसामान्य व्यक्ती जेव्हा निवडणूक हातात घेतो त्यावेळी आपण बघितला आहे की विधानसभेेत महायुतीची सत्ता आली.. सरकार स्थापन झालं.. समोर मोठे ताकद आहे मात्र आपल्याकडे लाडक्या बहिणींचा आणि लाडक्या भावांचा आशीर्वाद आहे माजी आमदार श्री चौधरी यांची ताकद या मतदारसंघांमध्ये मोठी आहे मोठं काम या मतदारसंघात झाला. आज दुःखात असून देखील आज मैदानात उतरण्याचं काम शिरीष चौधरी यांनी केला आहे सर्वांनी त्यांच्या मागे उभा राहण्याचा काम करावं... (शिरीष चौधरी यांच्या वडिलांचे निधन झालं आहे) शहरात पिण्याच्या पाण्याचा देखील प्रश्न आहे.... जल जीवन मिशनच्या माध्यमातून राज्यात एक वेगळी क्रांती ही झालेली आहे.. त्यामुळे या शहरात देखील आपल्याला मंत्री गुलाबराव पाटील लक्ष द्यायचं आहे.. मंत्री गुलाबराव पाटलांनी चांगल्या चांगल्यांना पाणी पाजण्याचं काम देखील केलेला आहे दिवस रात्र लोकांसाठी झटणारा एकच नेता आहे म्हणजे एकनाथ शिंदे. शिंदे साहेब ज्या उठाव करून गेले त्यावेळी लोक म्हटले होते की सरकार बनेल की नाही? गुलाबराव पाटील असतील दादा भुसे असतील शिंदे साहेब यांच्या सोबत उभे राहिले. सरकार होणार नाही असं म्हटले त्यानंतर सरकार चालणार नाही असं म्हटलं मात्र सरकार झालं आणि चाललं सुद्धा आणि याचं सर्व जनतेचे श्रेय आहे आपण जे मत देत आहेत ते मत एकनाथ शिंदे साहेब यांना देतायेत एवढा विचार करून मत द्या साने गुरुजींची कर्मभूमी आहेत साने गुरुजींचे स्मारक या ठिकाणी होणार होणार असं म्हणाले मात्र झाले नाही.... या ठिकाणी साने गुरुजींचा स्मारक झाला पाहिजे... एकनाथ शिंदे साहेबांना जसं आशीर्वाद दिला तसा सर्व आशीर्वाद तुम्ही आमच्या शिवसेनेच्या उमेदवारांना द्यावा गुलाबराव पाटील म्हणाले लक्ष्मीचे दर्शन तुम्हाला काही लोक घडवतील..... प्रत्येकांपर्यंत सर्व योजना पोहोचण्याचा काम मुख्यमंत्री असताना एकनाथ शिंदे साहेबांनी केलं.... hात वर करून सांगा आमच्या उमेदवारांना मतदान करणार की नाही उपस्थित सर्वांनी हात वर केले... धनुष्यबाणावर बटन दाबा आमचा धनुष्य आणि तुमच्या बाळांचे भविष्य... समस्या सोडवण्याचा काम आम्ही जातीने करणार आहोत.. pागल सारे प्रकल्पाचा प्रश्न देखील अनेक वर्षांपासून रखडला आहे त्यासाठी जे काही करावे लागेल ते आपण करू.. भाषण संपला..
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 26, 2025 17:03:50
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 26, 2025 17:03:36
Durg, Chhattisgarh:एंकर-सट्‌टेबाजी अब केवल गुंडा बदमाशों के बीच नहीं बल्कि अच्छी खासी नौकरी करने वाले भी सट्‌टेबाजी करने में लगे हैं ऐसा ही एक मामला आज स्मृतिनगर चौकी में सामने आया जहां बीएसपी कर्मी और बीएसपी के दो ठेका श्रमिक मिलकर मोबाइल के जरिए सट्‌टा खिला रहे थे दरअसल पुलिस के पास सूचना थी कि टाटा लाइन कोहका में बीएसपी कर्मी अपने साथियों के साथ सट्‌टा खिलाने का काम कर रहा था इस खबर के बाद एसीसीयू और स्मृतिनगर चौकी की टीम ने मिलकर रेड मारी और तीनों को रंगे हाथों सट्‌टा खिलाते धर दबोचा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन नग मोबाईल, एक मोटर सायकल एवं नगदी रकम 86940 रुपए सहित कुल 1 लाख 66 हजार 940 रुपए का मशरूका जब्त किया है आरोपी में राज रतन बीएसपी कर्मी है जबकि शेष दोनों आरोपी राकेश सिंह एवं टीका राम साहू ठेका श्रमिक है पुलिस ने तीनों आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.बाइट- पद्मश्री तंवर पुलिस प्रवक्ता एडिशनल एसपी दुर्ग
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 26, 2025 17:03:14
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा में लव जिहाद का हंगामा। एंकर - विदिशा से इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज़ खबर… वह खबर, जिसने पूरे शहर को हिला दिया… एक बार फिर लव जिहাদ का मामला, और इस बार कहानी सिर्फ धोखे की नहीं—बल्कि ब्लैकमेलिंग, धमकी और धर्मांतरण के दबाव तक पहुंचती है…!! विदिशा… जहां आज पूरा शहर उबल रहा है… लव जिहाद का मामला—सामने आया है! आरोप ये कि एक मुस्लिम युवक अरशद आबदी ने पहले एक हिंदू युवती से दोस्ती की… नाम बदला… भरोसा जीता… और फिर मुलाकात के बहाने वाटर पार्क बुलाया! लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती— वहीं पर फोटो और वीडियो बनाए गए… गलत तरीके से छूने की कोशिश, छेड़छाड़… और फिर धमकी—“परिवार से बोल दूंगा” यानी ब्लैकमेलिंग… और उसके बाद धर्म changing के दबाव! और अब सवाल उठ रहा है— क्या ये प्रेम था? या फिर सोची-समझी साज़िश? जैसे ही मामला सामने आया— हिंदूवादी संगठनों में गुस्सा फूट पड़ा… बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया… पुलिस पर दबाव पड़ा… आरोपी अरशद आबदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया! लेकिन, अब दूसरा बड़ा सवाल— विदिशा का माइलस्टोन वाटर पार्क… आखिर ये क्या जगह है? क्या यहां सिर्फ मनोरंजन होता है? या फिर—“संदिग्ध गतिविधियों” का अड्डा बन चुका है?? स्थानीय लोग कह रहे हैं—बड़ी संख्या में बाहरी युवक-युवतियों का आना-जाना… कमरों में होने वाली संदिग्ध हरकतें… और पुलिस सब जानकर भी चुप? क्या पुलिस लीपा-पोती कर रही है? क्यों नहीं हो रही कड़ी कार्रवाई? कौन है जो बचा रहा है इन लोगों को? आज सवाल विदिशा शहर पूछ रहा है— लव जिहाद पर कब रुकेगी साज़िश? माइलस्टोन वाटर पार्क में क्या हो रहा है? और पुलिस किसके दबाव में है? और अब सुनिए इस पूरे मामले पर जिम्मेदारों की बाइट— बाइट: डॉक्टर प्रशांत चौबे, एडिशनल एसपी विदिशा。 बाइट: मयंक, संयोजक बजरंग दल नगर विदिशा。 बाइट: मनोज कटारे, भाजपा नेता, विदिशा。 बाइट: मंजरी जैन, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता。 बाइट: रोहित कशावानी, पुलिस अधीक्षक, विदिशा।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 26, 2025 17:02:55
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड के बहादुरपुर गांव में बीती देर शाम बच्चों के मामूली विवाद में, ताबड़तोड़ फायरिंग कर भतीजे की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो आरोपियों की तलाश जारी। भिंड जिले के रोन थाना अंतर्गत आने वाले बहादुरपुर गांव में बीती देर शाम एक ही परिवार के बच्चों में हुए मामूली विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में सिर में गोली लगने से किशोर की मौत और दो बच्चों के घायल हो जाने की घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपियों के खिलाफ रोन थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई थी, साथी पुलिस में फरार आरोपियों पर इनाम भी घोषित कर दिया था, तत्परता से कार्रवाई करते हुए भिंड पुलिस ने चार आरोपियों में से दो आरोपियों अभिषेक भदौरिया और मिलन भदोरिया को बघेली गांव के पास बिसेनपुरा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही फरार दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए, गिरफ्तारी आरोपियों से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है, साथ ही पुलिस ने मामले की तफसीस के दौरान बहादुरपुरा गांव में घटना स्थल से 315 बोर कारतूस के चले हुए तीन खोखे भी बरामद किए हैं, जिससे आरोपियों द्वारा फायरिंग की जाने की घटना की पुष्टि होती, हालांकि पुलिस अब चले हुए धोखे और अवैध देसी तमंचे को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी, जिसे न्यायालय में सबूत के तौर पर पेश किया जा सकेगा।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 26, 2025 17:02:30
Vidisha, Madhya Pradesh:लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग को लेकर दिल्ली तक यात्रा। भोपाल निवासी अभिषेक जैन देशभर लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसे मामलों पर कार्रवाई करने की मांग कर कानून बनाए जाने की अपील प्रधानमंत्री से करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने साइकिल से दिल्ली तक यात्रा प्रारंभ की है। भोपाल से शुरू हुई यात्रा आज विदिशा पहुंची, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। अभिषेक ने बताया कि भोपाल में कुछ मामलों में लोगों ने हिंदू बनकर हिंदू लड़कियों को फँसा कर धोखाधड़ी कर लव जिहाद का शिकार बनाया गया। साथ ही कई मामले ऐसे भी आए हैं जहां धर्म विशेष के नाम पर जमीन पर कब्जा किया गया। इन मुद्दों को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की अपील प्रधानमंत्री से करने का मन बनाया है। इसलिए उन्होंने साइकिल के जरिए भोपाल से दिल्ली तक की यात्रा का निर्णय लिया है。
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 26, 2025 17:01:55
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा स्तिथ सिरसा गांव में निक्की भाटी की मौत के मामले में कासना पुलिस की विवेचना में बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट में मृतका के छह साल के बेटे के बयान ने हत्या और षड्यंत्र का मामला मजबूत किया है। पुलिस ने निक्की के बेटे के बयान को शामिल किया है। जिसमें बेटे ने कहा है कि पापा ने मम्मी को मारा, उनके ऊपर कुछ डाला और आग लगा दी। पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक निक्की का 6 साल का बेटा भी घटनास्थल पर मौजूद था। उसके बयान ने पूरा मामला स्पष्ट कर किया है। उसने कहा कि पापा ने मम्मी को मारा, उनके ऊपर कुछ डाला और आग लगा दी। इसके बाद वह पड़ोसी की छत से कूदकर भाग गए थे। बच्चे के बयान ने पुलिस की विवेचना को ठोस आधार दिया है। बच्चे के इस बयान ने पुलिस की विवेचना को ठोस आधार दिया है। कानून के जानकारों का कहना है कि बच्चे के कथन को मनगढ़ंत नहीं माना जा सकता क्योंकि को घटना का प्रत्यक्षदर्शी था। पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के अनुसार यह कोई हादसा नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या है। जिसे मृतका के पति विपिन भाटी, ससुर सत्वीर, sास दया और जेठ रोहित भाटी ने मिलकर अंजाम दिया है। पूरा परिवार इस घटना में आरोपी पाया गया है। पुलिस ने मामले में विस्तृत साक्ष्य, गवाहों के बयान, सीसीटीवी फुटेज, चिकित्सकीय रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट और मृतका के बेटे के बयान के आधार पर हत्या और षड्यंत्र का मामला मजबूत किया है। 22 अगस्त 2025 को मामले में कंचन जो मृतका निक्की की बहन हैं। उसने कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 21 अगस्त की शाम करीब 5:45 बजे निक्की को उसके पति विपिन, सास दया, ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। वह गंभीर रूप से झुलस गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। विवेचना के दौरान प्रारंभिक तौर पर अस्पताल के डॉक्टरों और नर्स के बयान आए कि निक्की ने उन्हें कहा था कि सिलेंडर फटने से वह जली है। लेकिन जब आगे जांच बढ़ी, तो यह कथन परिस्थितियों और घटनास्थल के साक्ष्यों से मेल नहीं खाया। फील्ड यूनिट प्रभारी और टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। निरीक्षण में पाया गया कि घर में ऐसा कोई भी चिह्न नहीं था, जिससे यह दावा सिद्ध हो सके कि गैस सिलेंडर फटा था। कोई विस्फोट के निशान, टूटा सिलेंडर, जली पाइप, या गैस लीक होने की स्थिति नहीं थी। इसके विपरीत, घटनास्थल से कपड़ों के टुकड़े, लाइटर, क्लेचर और थिनर से संबंधित साक्ष्य मिले, जो आगजनी को ‘मानव-निर्मित’ बताते थे। आरोपी विपिन को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर डिक्सन कंपनी तिराहे के पास ग्रीन बेल्ट की झाड़ियों से थिनर की बोतल बरामद की गई। आरोप है कि निक्की के ऊपर यही थिनर डाला गया था और अपनी लाइटर लेकर आग लगाई गई थी। यह बरामदगी अभियोजन के लिए अहम कड़ी साबित हो सकती है। परिवार ने मौके से दूर दिखाने के लिए रची थी योजना पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका के पति, सास, ससुर और जेठ ने पहले से योजना बनाकर तय किया था कि घटना के दौरान वह अलग-अलग स्थानों पर मौजूद हों, ताकि यह दर्शाया जा सके कि आग लगने में उनका कोई हाथ नहीं था। सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के अनुसार इन आरोपियों ने प्रयास किया कि वह घटना के समय कहीं और देखे जाएं। लेकिन चार्जशीट के अनुसार यह कहानी जानबूझकर बनाया गई थी और उनकी गतिविधियां संदेहपूर्ण पाई गईं। अस्पताल कर्मचारियों का बयान और उससे उठे सवाल फोर्टिस अस्पताल की नर्स और डॉ. ने बयान में कहा कि निक्की ने बताया था कि वह गैस सिलेंडर फटने से जली है। लेकिन पुलिस ने इस कथन पर संदेह जताया, क्योंकि निक्की की उस समय की स्थिति बेहद गंभीर थी। उसके बोलने का कोई वीडियो या वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं मिला है। घटनास्थल पर सिलेंडर फटने का प्रमाण शून्य है। थिनर और लाइटर की बरामदगी से विपरीत संकेत देती है। इसलिए पुलिस ने माना है कि मृतका ने सम्भवत: किसी को बचाने के लिए ऐसा कथन किया हो सकता है या फिर वह उस स्थिति में सटीक बोलने में सक्षम न हो। ग्राम प्रधानों और पंचायत गवाहों ने बताया कि निक्की और उसकी बहन कंचन एक ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती थीं। इस बात को लेकर ससुराल वाले नाराज रहते थे। झगड़ा बढ़ने पर निक्की और कंचन मायके चली गई थीं। बाद में पंचायत के माध्यम से समझौता कराया गया था। यह घरेलू विवाद बाद में हत्या की वजह बना। पोस्टमार्टम अधिकारी ने बताया कि निक्की के शरीर का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था और उसकी मौत जलने की चोट के कारण हाइपोवोलेमिक शॉक से हुई थी। रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि यह कोई छोटी दुर्घटना नहीं, बल्कि गंभीर और विस्तृत जलन का मामला था। वादिया कंचन ने तीन वीडियो क्लिप और एक स्क्रीनशॉट पुलिस को दिए। उनका अवलोकन किया गया। हालांकि इसमें घटना से सीधा संबंध नहीं मिला, लेकिन इन्हें पारिवारिक विवाद की पृष्ठभूमि समझने में महत्वपूर्ण माना गया। पुलिस ने चार्जशीट में उल्लेख किया कि यह हत्या आकस्मिक नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश थी। मृतका निक्की घर में अकेली नहीं थी। पति, सास, ससुर और जेठ सभी उसके आसपास थे। आरोपियों ने हत्या के बाद इलाज कराने का दिखावा किया। थिनर, लाइटर और आरोपियों की गतिविधियां हत्या की पुष्टि करती हैं.
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 26, 2025 17:01:18
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा में सिविल लाइन पुलिस ने सूने मकान में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 30 लाख 60 हजार के सोने-चांदी के ज्वेलरी, नकदी और चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त की गई है। विदिशा के SATI कॉलेज के सामने स्थित एक मकान में चोरी की एक वारदात सामने आई थी, फरियादी राजेंद्र श्रीवास्तव ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि चोरों ने उनके घर से लाखों रुपए की ज्वैलरी और नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। सिविल लाइन पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस ने करीब 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, 160 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और फिंगरप्रिंट व तकनीकी एनालिसिस के आधार पर गिरोह की पहचान की। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और फील्डिंग के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई। फिंगरप्रिंट रिपोर्ट, सोशल मीडिया इनपुट और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को दबोचा गया। पुलिस ने बैतूल के प्रदीप लांजीवर, रायसेन के सतीश परमार और प्रसंज चौहान, छिंदवाड़ा के मोहम्मद काशिफ को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के उपर पहले से कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,43,500 नगद, सोने के 4 कंगन, सोने की 1 चैन, कुल 30 से अधिक सोने-चांदी के आइटम बरामद किए जिसकी लगभग 30,60,000 रुपए है। पुलिस अधीक्षक रोहित कशावानी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें。
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Nov 26, 2025 17:00:46
Tikamgarh, Madhya Pradesh:टीकमगढ़ पुलिस ने चंदेरा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासा, पुलिस ने एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई प्रतिमाएं सहित अन्य सामान किया बरामद, पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की आरोपियों ने चोरी के लिए यूट्यूब वीडियो का सहारा लिया था, जिसमें आरोपियों ने यूट्यूब पर देखा था की ताले में पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद उसे तोड़ना आसान हो जाता है, इसी तकनीक का उपयोग कर आरोपियों ने मंदिर का ताला तोड़ा था, आरोपियों ने बागेश्वरी मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं सहित अन्य सामान चोरी किया था, वहीं पुलिस का कहना है की एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है, जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वही गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 26, 2025 17:00:24
Jaipur, Rajasthan:RUFC 41वें गवर्नर गोल्ड कप के फ़ाइनल में पहुँचा राजस्थान यूनाइटेड FC पालजोर स्टेडियम, गंगटोक, 26 नवंबर 2025 — राजस्थान यूनाइटेड FC ने ऐतिहासिक पालजोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक सेमीफ़ाइनल मुकाबले में सिक्किम ड्रैगन्स FC को 3–2 से हराते हुए 41वें गवर्नर गोल्ड कप के फ़ाइनल में प्रवेश किया। भावनाओं, दृढ़ता और आखिरी पलों के रोमांच से भरे इस मैच में टीम ने उत्कृष्ट मानसिकता और साहस दिखाते हुए प्रतिष्ठित फाइनल में अपनी जगह बनाई। स्थानीय खिलाड़ी नोविन गुरंग, जो राजस्थान यूनाइटेड FC के स्क्वाड में सिक्किम से शामिल एकमात्र खिलाड़ी हैं, ने पहला गोल किया। अपने ही राज्य की टीम के खिलाफ अपने ही मैदान पर गोल करना उनके लिए एक बेहद खास और यादगार क्षण बना। दूसरे हाफ़ की शुरुआत में मिडफ़ील्डर नाओबा मीतैई ने सटीक फिनिशिंग करते हुए बढ़त को 2–0 कर दिया। मैच के आखिरी मिनटों में सिक्किम ड्रैगन्स ने दबाव बढ़ाया और मुकाबला अतिरिक्त समय की ओर जाता दिखाई दिया, लेकिन 90 6वें मिनट में पेड्रो एस्ट्रे ने एक शानदार गोल दागते हुए RUFC की जीत को अंतिम रूप दे दिया। मुख्य कोच विकस रावत का बयान “यह जीत हमारी टीम की सामूहिक भूख को दर्शाती है। खिलाड़ियों ने दबाव में संयम बनाए रखा, अपने खेल पर विश्वास रखा और मौके तलाशते हुए निर्णायक प्रदर्शन किया। इस माहौल में सेमीफ़ाइनल आसान नहीं होता, लेकिन खिलाड़ियों ने परिपक्वता दिखाई। अब हम फाइनल के लिए इसी आत्मविश्वास और समर्पण के साथ तैयारी करेंगे।” चेयरमैन के.के. टाक का संदेश “गवर्नर गोल्ड कप के फाइनल में पहुँचना राजस्थान यूनाइटेड FC के लिए गर्व का क्षण है। यह वर्षों की मेहनत, खिलाड़ियों की लगन और क्लब में विकसित होती मजबूत फुटबॉल संस्कृति का परिणाम है। हमें पूरे भारत से मिलने वाला समर्थन हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और हम उसी भावना के साथ फाइनल में उतरेंगे।” कप्तान भाबिन्द्र मल्ला का वक्तव्य “आज हर खिलाड़ी ने पूरी जान लगा दी। मैच तनावपूर्ण हुआ, लेकिन टीम एकजुट रही। फाइनल तक पहुँचना गर्व की बात है, लेकिन हमारा लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ। अब हम ट्रॉफी के लिए लड़ेंगे — अपने क्लब और हमारे सभी समर्थकों के लिए。” RUFC के पहले गोल स्कोरर नोविन गुरंग, जो सिक्किम के रहने वाले हैं, को उनके गोल के बाद स्थानीय दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। अपने ही होमग्राउंड पर किया गया यह गोल जुनून, सम्मान और गर्व का प्रतीक बन गया, जिसने राज्य और क्लब के संबंध को और भी मजबूत बनाया। अगला मुकाबला राजस्थान यूनाइटेड FC अब 41वें गवर्नर गोल्ड कप के फ़ाइनल में खेलेगा। फ़ाइनल का शेड्यूल जल्द ही सिक्किम FA द्वारा घोषित किया जाएगा
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 26, 2025 16:51:44
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top