Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460551

आमला में दो होटलों पर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई, मिठाई के सैंपल और घरेलू सिलेंडर जब्त

Sept 15, 2024 16:14:06
Amla, Madhya Pradesh

रविवार को आमला के दो होटलों पर आमला पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान टीम ने मिठाइयों के सैंपल लिए और घरेलू सिलेंडर जब्त किए। खाद्य अधिकारी संदीप पाटिल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई क्योंकि लंबे समय से होटलों में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 30, 2025 05:05:13
Kolkata, West Bengal:

ABID Interiors 2026 hosts its 35th edition in Kolkata, showcasing interior design innovation, materials, and technology to over 80,000 visitors…Kolkata is all set to witness a landmark moment in India’s interior design journey as ABID announced the 35th edition of ABID Interiors 2026. The event is all set to take place from 9th to 12th January, 2026, at Biswa Bangla Mela Prangan in Kolkata…ABID Interiors was established by the interior design fraternity. Now the event stands as one of the oldest, most respected interior exhibitions in the country. For over three and a half decades, the exhibition has grown in scale and credibility. The two qualities that define ABID Interiors are professional depth and cultural relevance. The event is planned and organized by professionals and reflects a combination of intent and innovation along with market reality. The company claims its practitioner-led ethics has attracted manufacturers, designers, and architects year after year…The 35th edition of ABID Interiors is celebrating leadership. This marks a milestone in their journey. ABID Interiors 2026 is aimed as an organized meeting of ideas, craftsmanship and technology. It is offering participants and visitors an experience that goes beyond display…ABID’s landmark 35th edition exhibition serves as a powerful meeting ground for those who influence how spaces are imagined, designed, built, and ultimately lived in. Hosted by the Association of Architects, Builders, Interior Designers & Allied Professionals, this is more than a showcase—it’s a participative platform where ideas take shape and collaborations begin. Professionals travel from across India and around the globe, creating a dynamic exchange of insights, innovation, and global perspectives. With over 80,000 visitors expected, the scale and impact are impossible to ignore. Attendees gain direct access to 10,000+ trade designers sharing creative inspiration, 15,000+ builders and contractors exploring practical, site-ready solutions, 5,000+ architects discovering new materials and technologies, and 50,000+ homeowners seeking informed, confident choices for quality living spaces.

ABID Interiors claims it offers something unique and valuable for manufacturers and brands, which is engagement, with an informed, committed and professional interior designing community. The exhibition helps in creating meaningful, long-term relationships and genuine feedback. These are crucial elements for evolving the interior designing economy…As ABID steps into its 35th year, the exhibition stays rooted in a core belief, that true design excellence flourishes when it is shaped, supported, and advanced by the fraternity itself…ABID Interiors 2026 is not merely another date on the industry calendar. It stands as a benchmark for evolving practices and a unified declaration of purpose from the interior design community…Over the years, the Association of Architects, Builders, Interior Designers & Allied Professionals exhibition has earned its reputation as a premier national platform, uniting design professionals, leading brands, and forward-thinking innovators from across India. The 35th edition is backed by a strong roster of industry leaders, with Kerovit by Kajaria Bathware and Birla Opus coming on board as Platinum Sponsors, reflecting their commitment to innovation and design excellence. Adding further strength to the event’s industry support are Omacme, Greenply, and Havells as Gold Sponsors, reinforcing ABID Interiors’ position as a cornerstone of the design ecosystem.

 

0
comment0
Report
Jan 03, 2026 17:21:42
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Jan 03, 2026 17:18:36
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात के अरहरियामऊ गांव में एक साथ उठीं पति-पत्नी की अर्थियां, ग्रामीण बोले—साथ ऐसा कि मौत भी जुदा न कर सकी कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम अरहरियामऊ में शनिवार को एक ऐसी हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। यहां 85 वर्षीय पत्नी के निधन के महज 16 घंटे बाद 90 वर्षीय पति ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। जीवन के अंतिम पड़ाव तक एक-दूसरे का हाथ थामे रहने वाले इस दंपती की कहानी आज गांव-गांव में नम आंखों के साथ सुनाई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रामश्री देवी (85) पिछले दो दिनों से अस्वस्थ चल रहीं थीं। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे उनका निधन हो गया। उस समय उनके पति राम बाबू चौधरी गांव के काली माता मंदिर में चल रही भागवत कथा में शामिल होने गए थे। जैसे ही पत्नी के निधन की सूचना उन्हें मिली, वे बदहवास हालत में घर लौट आए। पत्नी को देखकर उनकी आंखें भर आईं और वे बार-बार यही कहते रहे—“अब किसके लिए जिएं।” परिजनों का कहना है कि पत्नी के जाने के बाद से राम बाबू चौधरी बिल्कुल शांत और गुमसुम हो गए थे। उन्होंने कुछ खाया-पिया भी नहीं। शनिवार सुबह जब वे शौच के लिए घर से बाहर निकले तो अचानक जमीन पर गिर पड़े। घबराए परिजन उन्हें तुरंत मुंगीशापुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक सदमे और उम्रजनित कमजोरी के चलते उनका दिल साथ नहीं दे पाया। एक ही घर से दो अर्थियां उठने का दृश्य गांव वालों के लिए बेहद पीड़ादायक था। अरहरियामऊ की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा, हर आंख नम थी और हर जुबान पर बस यही बात—ऐसा साथ किस्मत वालों को ही मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच गहरा प्रेम और आपसी समझ थी, दोनों एक-दूसरे के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। मृतक दंपती के तीन पुत्र हैं। बड़े बेटे विनोद कुमार अंबाला में इलेक्ट्रिशियन हैं, जबकि दूसरे बेटे अरविंद कुमार नासिक में निजी नौकरी करते हैं। सबसे छोटा बेटा वरुण कुमार दो माह पहले हुई दुर्घटना के कारण घर पर ही मौजूद है। बाहर रह रहे दोनों बेटों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। भर्राई आवाज में वरुण कुमार ने कहा कि माता-पिता का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा और उनकी स्मृति में एक मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। आज अरहरियामऊ में सिर्फ एक ही चर्चा है—कुछ रिश्ते इतने मजबूत होते हैं कि उन्हें मौत भी जुदा नहीं कर पाती।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Jan 03, 2026 17:18:11
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में फर्जी जमानतदार प्रस्तुत करने के मामले में जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर को अदालत से बड़ी कानूनी राहत मिली है। हालांकि अन्य मामलों में इनकी राहत नहीं मिली है. सिर्फ फर्जी जमानत दर मामले में राहत मिली है. अब तक इन्हें दो मामलों में राहत मिल चुकी है लेकिन अन्य मामले अभी भी हैं जिनमें किसी प्रकार की इन्हें राहत नहीं मिली है. अपर सत्र न्यायधीश प्रदीप कुमार ने आरोपी की जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए पुलिस की कार्रवाई और विवेचना पर कड़ी टिप्पणी की है। पूर्व सांसद पिछले करीब चार वर्षों से इस मामले में जेल में निरुद्ध थे। मामला थाना ललिया क्षेत्र से जुड़ा है। 14 दिसंबर को एक अवर निरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि गिरोहबंद अधिनियम के एक मामले में जमानत स्वीकृत होने के बाद पूर्व सांसद की ओर से रोज अली और मोहर्रम अली को जमानतदार के रूप में प्रस्तुत किया गया था। पुलिस का दावा था कि जांच के दौरान दोनों जमानतदारों के पते गलत पाए गए, जिसके आधार पर इसे फर्जी जमानतदार का मामला मानते हुए एफआईआर दर्ज की गई और पूर्व सांसद को अभिरक्षा रिमांड पर लिया गया। जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस द्वारा प्रस्तुत तथ्यों की गहन समीक्षा की। न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी पिछले चार वर्षों से जेल में बंद है, लेकिन इस दौरान अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर सका कि जमानतदारों से आरोपी का कोई प्रत्यक्ष संपर्क या आपराधिक साजिश थी। अदालत ने यह भी उल्लेख किया कि पुलिस आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने में विफल रही। अदालत ने एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी माना कि जिन जमानतदारों को लेकर विवाद खड़ा किया गया था, वे पहले ही अपनी जमानत वापस ले चुके थे और ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आरोपी द्वारा जानबूझकर फर्जी जमानतदार प्रस्तुत किए गए थे। न्यायालय ने टिप्पणी की कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र का आरोप प्रथम दृष्टया कमजोर प्रतीत होता है। इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर की जमानत मंजूर कर ली। अदालत ने निर्देश दिया कि जेल से रिहा होने के बाद आरोपी न्यायालय द्वारा निर्धारित सभी शर्तों का पालन करेगा और किसी भी प्रकार से न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करेगा। हालांकि अन्य मामलों में अभी रहता ना मिलने के चलते यह जेल में ही रहेंगे. चार वर्षों बाद मिली इस जमानत को पूर्व सांसद के लिए बड़ी कानूनी राहत माना जा रहा है। वहीं, इस आदेश के बाद पुलिस की विवेचना, प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया और आरोप तय करने के तरीकों पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह मामला अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 03, 2026 17:17:56
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के दौरे पर पहुंचे देर शाम बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बीजेपी एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने गोंडा के नंदनी निकेतन पहुंच कर नंदनी गौ माता का पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया है और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनके सांसद पुत्र करण भूषण सिंह से मुलाकात भी की है। वहीं मीडिया से बात करते हुए वही उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व मंत्री ने कहा देखिए यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है। लेकिन मैं स्पष्ट रूप से कहता हूँ कि किसी भी नेता या व्यक्ति को महिलाओं के प्रति ऐसी ओछी टिप्पणी करने से बचना चाहिए। वही महिला किसी की बहन है किसी की बेटी है। हमारे देश में नारी शक्ति को पूजा जाता है हम शक्ति की उपासना करने वाले राष्ट्र के नागरिक हैं। जब पूरा देश नारी सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है तो उसमें कोई नेता या किसी नेता का कोई पति हो मंत्री का चाहे। कोई मौसा हो नानी हो चाचा हो मामा हो कोई भी हो उसको कोई नैतिक अधिकार नहीं है की महिलाओं पर कोई इस तरीके का टीका टिप्पणी करें। ऐसे बयानों का कोई स्थान नहीं है उन्हें अपना बयान वापस लेकर महिलाओं से उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वही बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर की पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जहाँ तक मर्डर और अपहरण की आप बात कर रहे हैं। मेरे यहां संगठित अपराध करने का किसी के माई की औकात नहीं है हमारे कोई संगठित अपराध नहीं हुआ है कोई पर्सनली विवाद में कर देता है। तो वह भी 12 से 24 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे होता है। अब बिहार में "लंगड़ा ऑपरेशन" मेरे यहाँ चालू है। अब तो हम कहते है भाई बचो गोली से बचों गोली मारने से नहीं तो गोली मारोगे तो गोली खाओगे। वहीं यूपी के योगी मॉडल कॉपी किए जाने पर कहा कि मैं किसी भी मॉडल की बात नहीं कर रहा यह किसी विशेष मॉडल की बात नहीं है यह सुशासन और जीरो टॉलरेंस की नीति है। गोली अगर आप मारेंगे तो गोली आप कहेंगे बिहार में आप कोई घटना करके बच नहीं सकते हैं। वहीं ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी द्वारा लगाए गए आप की बिहार की तरह बंगाल में भी भाजपा खेल करना चाह रही है पर पलटवार करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देखिए ममता बनर्जी का दिमाग खराब हो गया है वे तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं। मुझे लगता है कि देश अब जाग चुका है देश में अगर कोई तुष्टिकरण की राजनीति करेगा तो वह देश के हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठने का अधिकारी नहीं होगा। वही राजनीति करेगा इस देश में जो इस मिट्टी में लिपट करके बड़ा होगा इस मिट्टी की संस्कृति और संस्कार को जो अपनाएगा वही इस देश के राज्य में बिहार में या कहीं राज्य में वहीं राज करेगा। ममता बनर्जी जी का समय अब खत्म हो चुका है अप्रैल मैं वहां पर चुनाव होने वाला है जो सनातन संस्कृति के साथ साथ रहेगा वहीं इस देश में और राज्य में राज करेगा। नहीं तो तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं करेगा ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए अब हिटलर हो गई हैं ममता बनर्जी को ना वहां पर विकास से मतलब है ना वहां पर ममता बनर्जी को रोड से मतलब है। ममता बनर्जी को सिर्फ वहां पर घुसपैठियों से मतलब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के रहते घुसपैठ का सपना अब कभी पूरा नहीं होगा। ममता दीदी को चाहिए उन्हें अपनी राजनीति का तरीका बदलना होगा समय के साथ आ जाएं नहीं तो वरना वह रिजल्ट भोगने के लिए तैयार रहे। वहीं पूर्व सीएम राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप यादव का केक काटना और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होना क्या कुनबा फिर एक हो रहा है पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि देखिए यह उनके परिवार का निजी मामला है। लालू जी, तेजस्वी जी या तेज प्रताप जी पर कुछ भी बोलना हास्यास्पद होगा। वे बिहार की राजनीति में अब कहीं भी प्रासंगिक नहीं रह गए हैं। हालिया चुनावों के नतीजे आप जानते ही हैं उनका सूपड़ा साफ हो चुका है। बिहार में अब कोई "खेला-वेला" नहीं होने वाला। हम परिवारवाद वाले नहीं है परिवारवाद विश्वास नहीं रखते एक जमाना था जब बिहार में चरवाहा विद्यालय खुलते थे वहां के नेता खोलते थे। लेकिन आज वहीं बिहार है नीतीश जी के नेतृत्व में 'जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी' खुल रही है। हमारे बच्चे अब बाहर बेंगलुरु, दिल्ली जाने के बजाय यहीं सक्षम बन रहे हैं हमने वोट खरीद कर के यहां पर सरकार नहीं बनाई है बिना वोट खरीदे हमारे यहां पर सरकार बनी है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jan 03, 2026 17:17:00
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - चर्चित कोडीन कफ सीरप मामला... - कोडीनयुक्त कफ सीरप के अवैध कारोबार पर कसा शिकंजा - दो फर्जी दवा फर्मों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई - समृद्धि इंटरप्राइजेज की जांच, लंबे समय से बंद दुकान के शटर का ताला तोड़कर जांच टीम ने किया निरीक्षण - मकान मालकिन की मौजूदगी में हुई जांच कि कार्रवाई - एक दिन पहले विष्णु मेडिकल हाल की भी जांच टीम ने कि जांच - फर्म 2022 में हुई थी पंजीकृत, संचालन फर्जी पाए जाने के संकेत - दुकान पर कभी-कभार ही आता था संचालक, महीनों रहती थी बंद - मकान मालकिन - सिर्फ बोर्ड लगाकर फोटो खिंचवाने के बाद गायब हुआ संचालक - मकान मालकिन - वाराणसी के हबीबपुर इलाके की निवासी अंजलि रानी कसेरा पत्नी प्रशांत कुमार के नाम से पंजीकृत है समृद्धि एंटरप्राइजेज - मुगलसराय कोतवाली के पड़ाव इलाके में आकाश प्लाजा कटरा में संचालित हो रही थी समृद्धि इंटरप्राइजेज.
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Jan 03, 2026 17:16:19
Jaspur, Uttarakhand:स्लग-पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान मिली कामयाबी 11.49 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार स्थान - जसपुर एंकर- खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र से है जहां बीते रोज महोल्ला नत्था सिंह में स्मेक को लेकर स्मेकियो की आपस में मारपिटाई का एक वीडियो सोशल वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत वीडियो का संज्ञान लिया और महोल्ला नत्था सिंह में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई जिसमें पुलिस ने 11.49 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि 2 जनवरी को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें बताया गया कि नशे को लेकर कुछ लड़कों में झगड़ा हुआ है जिसमें पुलिस द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर महोल्ला नत्था सिंह में छापेमारी की गई जिसमें दो आरोपियों को 11.49 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी है और जांच में जिस जिस के नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jan 03, 2026 17:09:09
Pali, Rajasthan:राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक का पाली दौरा, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक ने पाली में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। सब्ज़ी मंडी स्थित सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर राजेन्द्र कुमार नायक ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। वही बागड़ कॉलेज में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद आयोग अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Jan 03, 2026 17:08:55
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलोन में शनिवार शाम अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो नकाबपोश बदमाश मोटरसीाइकिल से आए और श्यामलाल धनगर के घर में घुसकर अलमारी में रखे 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान भतीजे अक्षय धनगर ने बदमाशों को भागते देख शोर मचाया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। खेत पर काम कर रहे जगदीश पिता भागीरथ धनगर (40 वर्ष) ने तुरंत अपनी मोटरसाइकिल से बदमाशों का पीछा किया। पीछा करते हुए जगदीश हाड़ी पिपलिया स्थित एक डेरे में जा घुसे, जहाँ डेरे के लोगों ने एकजुट होकर उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने पत्थर मारकर जगदीश का पैर तोड़ दिया और उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना मिलने पर मनासा और कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घायल जगदीश को डायल 112 की मदद से मनासा शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के विरोध में देर शाम बड़ी संख्या में ग्रामीण मनासा थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि पीड़ित के बयान और पुराने रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी नीरज पिता नरेंद्र बाछड़ा और अक्षय पिता कंवरलाल बाछड़ा सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Jan 03, 2026 17:08:05
Dantewada, Chhattisgarh:दंतेवाड़ा - दंतेवाड़ा कांग्रेस ने पहाड़ बचाओ यात्रा रैली निकाली। इस रैली में अन्य दलों के सर्वदलीय युवाओं की बड़ी संख्या में टोली दंतेवाड़ा से राजा बंगला के लिए निकली। जल जंगल ज़मीन को बचाने के लिए कांग्रेस ने अन्य दलों के समर्थन से पहाड़ बचाओ रैली निकाली। डिपॉजिट 4 पर स्थित है राजा बंगला साथ ही यह पूरा क्षेत्र अति संवेदनशील क्षेत्र है। यहां पर खनन की पूरी तैयारी कर चुकी है। 10 जनवरी को खनन करीब एक दर्जन पंचायतों के साथ लोक जन सुनवाई करने जा रही है। पहाड़ को बचाने के लिए कांग्रेसी नेता शहिद महेंद्र कर्मा के पुत्र छविंद्र कर्मा के नेतृत्व में सभी दलों के युवाओं ने हिस्सा लिया। दंतेवाड़ा से सैकड़ों की संख्या में बाइक से पगडंडी और पथरीले रास्तों को पार कर युवाओं की टोली राजा बंगला पहुंची और वहां जमकर नारेबाजी की। छविंद्र कर्मा ने कहा जल जंगल ज़मीन बचाने के लिए हमारे पूर्वजों ने अग्रेजों से लड़ाई लड़ी। हम नक्सलियों से लड़े अब इन अंग्रेज की औलादों से लड़ेंगे। हम सभी युवा संकल्प लेते है बाहर से आए उद्योगपतियों को खनन करने नहीं देंगें। इसके लिए भले ही हमें एक बार फिर अपने परंपरागत हथियार क्यों ना उठाने पड़े। यह पहाड़ नहीं है यह आदिवासियों का जीता जागता वरदान है।यहां आदिवासियों की संस्कृति सभ्यता और वन्य प्राणी मौजूद है। इस पहाड़ पर उड़न गिलहरी के अलावा बाघ का विचरण क्षेत्र है। साथ ही प्राकृतिक झरने और औषधियां भी इस पहाड़ में पाई जाती है। जैव विविधता के लिहाज़ से यह पर्वत श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top