Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460443

बटकीडोह गांव में युवक को सांप ने काटा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

Sept 20, 2024 07:59:28
Ghoradongri, Madhya Pradesh

घोड़ाडोंगरी तहसील के बटकीडोह गांव में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे खेत में काम करते समय 34 वर्षीय युवक को सांप ने काट लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CRCHANDAN RAI
Dec 07, 2025 11:33:55
Barh, Bihar:मोकामा नगर में स्थापित एसटीपी प्लांट से डूब रही मोकामा टाल की रबी फसल को बचाने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है। रविवार को बुडको के परियोजना निदेशक समेत अन्य अधिकारियों ने टाल क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ित किसानों से मुलाकात भी की। इस दौरान बुडको अधिकारियों ने एसटीपी के पानी को डिस्पोजल करने के सभी वैकल्पिक उपायों पर गंभीर चर्चा की। गंदे पानी से मोकामा नगर को भी बचाने की कवायद हो रही है। इस पानी को टाल में न छोड़कर अन्यत्र भेजने के लिये सर्वे का काम भी अधिकारियों ने शुरू कर दिया है। इस दौरान औटा कृषि विकास समिति से नीलेश कुमार पवन, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद के साथ कई किसानों ने अधिकारीयों के साथ वार्ता कर इसके स्थायी सामाधान का अनुरोध किया。
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 07, 2025 11:33:29
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार चुनाव में शानदार जीत के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र के पपरनौसा गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने 1 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर एमएलसी रीना यादव, सांसद कौशलेन्द्र ‘पप्पू’, मुखिया तन्नू सिंह और अरविंद कुमार सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा बिहार की जनता ने इस बार काम करने वालों को जनमत दिया है और केवल भाषण देने वालों को विदाई दी है। चुनाव में करारी हार के बाद अब महागठबंधन ईवीएम पर सवाल उठा रही है, जबकि जनता जिसको वोट देगी, वही जीतेगा। जिसको वोट नहीं मिला, उसे जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का यह दावा कि लोगों ने उन्हें वोट दिया लेकिन वोट कहीं और चला गया यह जनता का अपमान है। मंत्री ने आगे कहा अगर ईवीएम का ही कमाल होता, तो महागठबंधन 35 सीटों पर कैसे सिमट जाती? प्रचंड बहुमत जनता ने हमें दिया है। पपरनौसा में हुए इस कार्यक्रम ने इलाके में उत्सव का माहौल बना दिया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत किया और विकास की नई उम्मीदें जताईं।
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 11:33:03
0
comment0
Report
MSManish Singh
Dec 07, 2025 11:33:02
Mumbai, Maharashtra:बिहार में 21 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 21 वर्षीय निराशा देवी की गोली मारकर हत्या. सिर में गोली लगी, परिवार ने खिड़की से फायरिंग का आरोप लगाया. बिहार के भोजपुर जिले में एक सनसनीखेज हत्या ने इलाके में दहशत फैला दी है. अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. मृतका की पहचान 21 वर्षीय निराशा देवी के रूप में हुई है, वह स्थानीय निवासी मणिभूषण गुप्ता की पत्नी थीं. प्रारंभिक जांच में यह मामला पैसे के लेन-देन से जुड़े विवाद से प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर संभावित कोण से जांच कर रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पीरो अनुमंडल के एसडीपीओ केके सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के सिर के हिस्से में गोली का निशान मिला है. परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने घर की खिड़की के रास्ते फायरिंग की, पुलिस ने इस दावे की अभी तक पुष्टि नहीं की है. मौके से कोई खोखा भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे गोली कहां से आई, इस पर सवाल उठ रहे हैं. तत्काल FSL टीम को बुलाया गया है जो वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र कर रही है/हालांकि पुलिस ने तत्काल इस मामले पर कुछ भी कहने से इन्कार किया है.
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 07, 2025 11:32:22
Kaithal, Haryana:मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले: हर बूथ पर गूंजे ‘मन की बात’, स्वदेशी यात्रा से आत्मनिर्भर भारत को गति सैनी का संदेश: BLA टूल्स मज़बूत करें, वोकल फॉर लोकल से तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा – संगठन मज़बूत हो, हर कार्य में गति लाएं कार्यकर्ता कैथल करके एस कॉलेज के सभागार में भाजपा संगठन की बड़ी बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडोली की अध्यक्षता में हुई बैठक इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा की स्वदेशी अभियान को घर-घर तक पहुंचाने की बनेगी योजना पर हुई चर्चा स्वदेशी रथ यात्रा को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाई कैथल में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज प्रदेश संगठन की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गईं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा एस.ए.आर. (स्पेशल समरी रिवीजन) का कार्य जारी है, जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय रूप से योगदान करने को कहा गया है। सैनी ने कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर पर BLA टूल्स का गठन सही तरीके से किया जाए ताकि चुनाव संबंधी कार्य को गति मिल सके।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने में एक बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम करते हैं, जिसे प्रत्येक बूथ स्तर तक सुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बातें समाज और देश के लिए प्रेरणा देने वाली होती हैं, क्योंकि वे उन लोगों के कार्यों से अवगत कराते हैं जिन्होंने देश के विकास में विशेष योगदान दिया है।सैनी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है, और अब तीसरे स्थान तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में ‘स्वदेशी जागरूकता यात्रा’ की शुरूआत की गई है, जिसे उन्होंने स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम 24 दिसंबर तक चलेगा और हर गांव, हर कोने तक पहुंचेगा ताकि ‘वोकल फॉर लोकल’ और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके।कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी तरह का कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है, और सरकार राज्य की शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।डॉक्टरों की हड़ताल पर प्रतिक्रिया देते हुए सैनी ने कहा कि सरकार ने उनकी कुछ जायज मांगों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कुछ डॉक्टर काम पर लौट आए हैं, हालांकि कुछ गुटों में मतभेद बने हुए हैं।
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 07, 2025 11:31:38
Ghaziabad, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज गाजियाबाद पहुंचे और उन्होंने sir के संबंध में बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी को साफ तौर पर निर्देशित किया कि sir का कार्य जल्द से जल्द पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के आदेश दिया। उन्होंने बताया कि विपक्ष पूरी तरीके से विलुप्त हो चुका है और यह सभी एक साथ जुट कर sir के कार्य को रोकना चाहते हैं। sir का कार्य पूर्ण होने से घुसपैठियों की पहचान की जा सकेगी और जो लोग मृत हो चुके है, उनका नाम लिस्ट से हटाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में विपक्ष को एक करारी हार मिली है और उत्तर प्रदेश के लोग अभी तक समाजवादी पार्टी का गुंडा राज्य भूले नहीं है。
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 07, 2025 11:31:18
Jhajjar, Haryana:झज्जर जिले में आयोजित निरंकारी संत समागम में रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने शिरकत की। समागम में माता सुदक्षिणा द्वारा दिए गए प्रवचन सुनकर भुक्कल अभिभूत दिखीं। उन्होंने कहा कि भाग-दौड़ भरी जिंदगी से अलग होकर संतों के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। भुक्कल ने कहा कि संतों के प्रवचन सुख, समृद्धि और शांति का मार्ग दिखाते हैं, और इनके संदेशों से समाज में फैली बुराइयों को दूर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि “आत्मा अजर-अमर है, इसलिए जीवन का उद्देश्य समाज की भलाई और सकारात्मक कार्यों में होना चाहिए। एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर भुक्कल ने एक बार फिर भाजपा सरकार की घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के लिए पूरी तरह भाजपा जिम्मेदार है। भुक्कल ने कहा कि सरकार किसानों को नोटिस भेजकर उन्हें दोषी ठहराने में लगी है, जबकि फैक्ट्रियों और औद्योगिक इकाइयों पर पूरी तरह ढिलाई बरती जा रही है, जो बड़े पैमाने पर जहरीला धुआं छोड़ रही हैं। कुछ दिनों पहले एक मंत्री और विधायक द्वारा जाति विशेष को लेकर की गई टिप्पणी पर भुक्कल ने कहा कि भाजपा जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश कर रही है, जिससे समाज में भाईचारा खराब होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दोबारा ऐसे माहौल बनाने का प्रयास चिंताजनक है। पूर्व मंत्री ने सासरौली गांव की बेटी सुरूचि फोगाट को शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुरूचि ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। हरियाणा में बढ़ते अपराधों को लेकर भुक्कल ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के मंदिरों में छात्राओं के साथ यौन शोषण जैसी घटनाएं अत्यंत चिंता का विषय हैं, और सरकार इस दिशा में भी सजगता नहीं दिखा रही।समागम में पहुंचे लोगों ने भी माता सुदक्षिणा के प्रवचनों को शांति और सद्भाव का संदेश बताया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 07, 2025 11:31:01
Sikar, Rajasthan:रींगस में बेखौफ चोरों का आतंक, दिनदहाड़े लाखों की चोरी, वार्डवासियों का फूटा गुस्सा, थाने पर किया प्रदर्शन… 7 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो घेराव की चेतावनी सीकर जिले के रींगस शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों ने आमजन का सब्र तोड़ दिया है। वार्ड संख्या 26 में लालचंद टेलर के मकान में दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले 10 महीनों में 60 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे लोगों में भारी रोष है। पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि पुलिस सिर्फ कागजी खानापूर्ति में लगी है। गंगावत ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिन के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो वार्डवासी पुलिस थाने का घेराव करेंगे। लालचंद टेलर के मकान में हुई चोरी दिन में 3 से 4 बजे के बीच हुई थी। चोर नकदी और सोने-चांदी के आभूशनों सहित करीब 1 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए। वार्डवासियों का कहना है कि दिनदहाड़े होने वाली घटनाएं बताती हैं कि शहर में अपराधी के मन में कानून का कोई भय नहीं बचा है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि थाने में शिकायतें तो दर्ज हो रही हैं, लेकिन कार्रवाई ज़ीरो है। लोगों ने मांग की कि इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने के लिए विशेष टीम बनाई जाए। बाइट - विष्णु गंगावत, पूर्व पार्षद
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 07, 2025 11:30:40
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में नए साल की शुरुआत से पहले ही उन तमाम लोगों के चेहरे पर एक बड़ी खुशी तब देखी गई। जब उनके हजारों रुपए की कीमत के गुम हुए मोबाइल उनके सामने थे। ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल ने लोगों के चेहरे पर खुशी लौटने का काम किया है। जिसके तहत दिसंबर माह में CEIR PORTAL रिकॉर्ड 01 करोड़ 82 लाख रुपए कीमत के 736 मोबाइल खोज निकाले है। कुल मिलाकर पुलिस ने साल 2025 में अब तक 3 करोड़ 72 लाख रुपए कीमत के 1503 मोबाइल ढूंढ निकाले है। पुलिस को प्राप्त हुए मोबाइलों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव और साइबर सेल ने उन लोगों को वितरित किया है जिनके द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन साइबर सेल को दिए गए थे। इन आवेदकों में एक्स आर्मी मैन, किसान, छात्र, मजदूर, ग्रहणी आदि शामिल थे। मोबाइल पाने वाले कई आवेदक तो ऐसे थे जिन्होंने अपना मोबाइल पाने की उम्मीद भी छोड़ दी थी। लेकिन साल बीतने के बाद जब उन्हें उनका मोबाइल वापस मिला तो उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मौके पर 4 ऐसे नागरिकों का भी सम्मान किया गया। जिन्हें राह चलते मोबाइल मिले थे। लेकिन उन्होंने उन मोबाइलों को पुलिस तक पहुंचाया। उनके इस जागरूकता भरे कदम पर उन्हें सम्मानित किया गया।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 07, 2025 11:30:18
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,अमळनेर जळगावच्या अमळनेर तालुक्यातील मांडळ येथे ग्राम महसूल अधिकाऱ्यासह कर्मचाऱ्यांना मारहाण करत गावठी कट्टा लावत अवैध वाळूची वाहतूक करणारे जेसीबी आणि ट्रॅक्टर पळवून नेल्याची घटना समोर आली आहे मंडळाधिकारी पुरुषोत्तम पाटील, ग्राममहसुल अधिकारी जितेंद्र पाटील अशी मारहाण झालेल्या कर्मचारी व अधिकाऱ्यांची नावे आहेत ग्राम महसूल अधिकारी यांच्यासह कर्मचाऱ्यांच्या 6 जणांचे पथकाने अवैध वाळू करणारे ट्रॅक्टर व जेसीबी कारवाईसाठी अडवले होते वाळूची वाहतूक करणारे वाहन अमळनेर तहसील कार्यालयात नेण्यास सांगितला असता, दहा ते पंधरा जणांनी शिवीगाळ करत डोळ्यावर स्प्रे मारत सुलाधिकारी जितेंद्र पाटील यांच्या डोळ्यावर स्प्रे मारत त्यांना काठीने मारहाण केली यात एकाने मंडळाधिकारी पुरुषोत्तम पाटील यांच्या डोक्याला गावठी कट्टा लावला आणि जीवे मारण्याची धमकी देत ट्रॅक्टर आणि जेसीबी पळवून नेल्याचे पोलिसात दाखल तक्रारीत म्हटले आहे याप्रकरणी मंडळ अधिकारी पुरुषोत्तम पाटील यांच्या फिर्यादीवरून मारवड पोलीस ठाण्यात दहा ते पंधरा जणांविरुद्ध गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे..
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 07, 2025 11:20:22
Bassi Akbarpur, Haryana:परियोजनाकर्मियों के महा पांडव का दूसरा दिन अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन कई विभागों के कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल करनाल में महापड़ाव , 9 जिलों की वर्कर शामिल होंगी । आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन, मिड डे मील वर्कर यूनियन और आशा वर्कर यूनियन केंद्र सरकार से जुड़ी मांगों को लागू करवाने के लिए करनाल में तीन दिन का महापड़ाव डाल रखा है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कार्यालय के सामने यह महापड़ाव डाला गया है, जो कि कल सुबह से चल रहा है । पहले दिन आंगनवाड़ी वर्कर, सात दिसंबर को मिड डे मील वर्कर तथा आठ दिसंबर को आशा वर्कर धरना देंगी। नौ जिलों की परियोजनाकर्मी इसमें शामिल होंगी। महापड़ाव तीनों दिन 24 घंटे जारी रहेगा। प्रदर्शन कर सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। तीनों यूनियनोंं की प्रमुख मांगों में सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, वेतन का भुगतान समय पर करना तथा न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए देना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना कर्मियों की मांगों को लेकर कई बार सरकार से वार्ता हो चुकी है। अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की गई। आंदोलन समाप्त करवाने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों ने वादे तो कर दिए लेकिन एक भी मांग आज तक पूरी नहीं की गई। करनाल में तीन दिन महापड़ाव के बाद बड़ा आंदोलन करने की घोषणा भी की जा सकती है।
68
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 07, 2025 11:20:04
Chatra, Jharkhand:खलिहान में लगी आग 400 बोझा धान जलकर हुआ खाक चतरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के लूपूंगा गांव में खलिहाल में आग लगने से 400 बोझा धान और पुआल का मचान जलकर हुआ खाक। इस अगलगी में गांव के रमेश प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति और उमेश गंझू को लाखों का नुकसान हुआ है। भुक्तभोगियों ने बताया कि धान जल जाने से पूरे साल खाने के लिए होने वाला अनाज जल गया। ऐसे में पूरे परिवार को खाने के लिए दाने दाने को मोहताज होना पड़ेगा। घटना तब की है जब घर के सभी सदस्य घर के अंदर थे । जब मेरी मां किसी काम से घर से बाहर निकली तो खलिहान में आग लगा देखी और हो हल्ला कर घर वालों के साथ साथ पड़ोसियों को एकत्रित किया। आनन फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जब तक अग्निशमन की गाड़ी वहां पहुँचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। इस घटना में करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है。
52
comment0
Report
Advertisement
Back to top