Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

बैतूल में आवारा पशु ने युवक को उठाकर पटका, वीडियो वायरल

Jul 25, 2024 11:24:36
Nayegaon, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के बैतूल नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। कृष्णपुरा वार्ड में एक आवारा पशु ने युवक को उठाकर पटक दिया, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद होकर वायरल हो रहा है। घटना में युवक को गंभीर चोटें आईं। नगर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने से लोग परेशान हैं। नगरपालिका द्वारा पशुओं को पकड़ने की मुहिम प्रभावी न होने के कारण समस्या और बढ़ गई है। स्थानीय निवासी नगरपालिका से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 16, 2025 07:17:43
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-थूक जिहाद के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन उत्तरकाशी होटेल स्टाफ द्वारा जो विशेष समुदाय का बताया जा रहा है रोटी में थूकने डालने का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही हिंदू संगठनों ने सब्जी मंडी सहित कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद किया और नारेबाजी की मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तरकाशी शहर में पुलिस जवानों को तैनात किया गया वहीं पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार का कहना है कि उक्त मामले में युवक के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और युवक की गिरफ्तारी की गई है। वहीं हिन्दू संगठन के लोग आज उत्तरकाशी बाजार में थूक जिहाद के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन करेंगे。
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 16, 2025 07:17:02
Noida, Uttar Pradesh:अलवर में जीजा-साले के झगड़े ने ली जान, घायल जीजा की इलाज के दौरान हुई मौत । अलवर। शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के काला कुआं इलाके में जीजा और साले के बीच हुए झगड़े में जीजा पवन की जान चली गई , मृतक पवन रसोई की चिमनी सर्विस का काम करता था जिसने अपने साले किथूर निवासी विष्णु को काम पर रखा हुआ था , पिछले दिनों दुकान में हुई चोरी पर जीजा साले में विवाद हो जिसमें दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है ,इसमें पवन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जयपुर रेफर किया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । 29 वर्षीय पवन प्रजापत निवासी नावली गांव, थाना अकबरपुर का रहने वाला है वह काला कुआं इलाके में रसोई की चिमनी लगाने की एक एजेंसी चलाता था। उसने अपने साले विष्णु (निवासी किथुर) को भी उसी एजेंसी में काम पर रखा हुआ था। मृतक पवन के छोटे छोटे चार बच्चों है और वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसका सबसे छोटा बच्चा अभी सिर्फ डेढ़ महीने का है। पुलिस ने आरोपी साले विष्णु को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 16, 2025 07:16:46
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:ब्रेकिंग मलकानगिरी ओडिसा के मलकानगिरी में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, डीवीएफ के जवानों ने कालीमेला थाना क्षेत्र के धूमल और चिलकलामुडी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामद, तलाशी के दौरान टीम को आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में नक्सलियों की एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता चला, छापेमारी में कई अर्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत के उपकरण, और हथियार बनाने की पूरी सामग्री बरामद की गई, इसके साथ ही नक्सलियों द्वारा छिपाई गई तीन बारूदी सुरंगें जिनका वजन तीन, दो और एक किलो है उसे भी जब्त की गईं है, इसके अलावा पांच डेटोनेटर, कॉडेक्स वायर, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर और वेल्डिंग रॉड जैसे उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 16, 2025 07:16:34
Ghatshila, Jharkhand:GHATSHILA मेन रोड स्थित धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक युवाओं ने सुशांत सिंह के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा. सभी युवाओं को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहना कर भाजपा में शामिल किया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार के पास झारखंड के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. बस झारखंड को लूटने की योजना चला रहे हैं. जिधर देखो उधर पुरजोर लूट मची हुई है. कोई विभाग सही से काम नहीं कर रहा हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में देखिए विकास योजनाओं में देखिए सभी का हाल बेहाल है. झारखंड की जनता त्राहिमाम कर रही है. मैंने अपने मुख्यमंत्री काल में मैया योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री आदि अनेक जो योजनाएं चालू की थी. उसी योजना पर वर्तमान सरकार ताल ठोकते हुए अपनी पीठ खुद ही थपथपा कर क्रेडिट लेंने का कार्य रही है. उन्होने कहा कि मैने घाटशिला स्थित मनोरम स्थल बुरुडीह डैम के विकास के लिए योजना बनाकर और निरीक्षण भी किया था. घाटशिला को बुरुडीह से जोड़कर पर्यटक हब बनाने की योजना थी. जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ते जिससे लोगों को बाहर रोजगार के लिए जाने की जरूरत ही नहीं आन पड़ती. लेकिन आज की स्थिति क्या है, इससे सरकार के क्रियाकलापों का इस बार इस उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के कमल छाप पर वोट देकर युवा पीढ़ी परिवर्तन लाएं. तभी जाकर घाटशिला का चहुमुखि रूप से विकास होगा. *उड़ता पंजाब की तरह घाटशिला अनुमंडल के युवा ड्रग्स की चपेट, लॉटरी इंडस्ट्रीज, जुएं सहित गाय कि तस्करी बेख़ौफ़ चल रहा हैं -: भानु प्रताप शाही.* इस अवसर पर पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो सरकार के पूरे संरक्षण में घाटशिला अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर ड्रग्स की बिक्री हो रही है युवा वर्ग इसकी लत में आ चुके हैं. इस खेल के साथ बड़े इंडस्ट्रीज का रूप ले चुके लॉटरी का धंधा सहित जुआ के खेल को खेलवाते हूए गाय की तस्करी भी बेख़ौफ़ रूप से बदस्तूर जारी है. इन्होंने भी अपने ओजस्वी भाषण से संबोधित करते हुए भरा जोश बरकट्ठा के विधायक अमित यादव, रांची के विधायक नवीन जायसवाल आदि. इस अवसर पर घाटशिला जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू ने भी संबोधित किया. मौके पर नितेश पांडे, चंदन सिंह, शुभम उपाध्याय, गौतम सिंह, विवेक सिंह, अनंत सिंह, सोमेंन नमाता, राजेश नमाता, शंकर गोराई, रंजन गोराई, दीपंकर दत्ता, विश्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह, बादल नमाता, गोपेश कालिंदी, जितेंद्र सिंह, धनुष सिंह, उर्मिला नमाता, धरीश सिंह, इंद्रसेन सिंह समेत अनेको ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 16, 2025 07:16:12
Ghatshila, Jharkhand:LOCATION:- GHATSHILA REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH एंकर विओ:- घाटशिला मेन रोड स्थित धर्मशाला में लगभग 250 से अधिक युवाओं ने सुशांत सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। सभी युवाओं को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहना कर भाजपा में शामिल किया। इसके मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार के पास झारखंड के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। बस झारखंड को लूटने की योजना चला रहे हैं। जिधर देखो उधर पुरजोर लूट मची हुई है। कोई विभाग सही से काम नहीं कर रहा हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में देखिए विकास योजनाओं में देखिए सभी का हाल बेहाल है। झारखंड की जनता त्राहिमाम कर रही है। मैंने अपने मुख्यमंत्री काल में मैया योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री आदि अनेक जो योजनाएं चालू की थी। उसी योजना पर वर्तमान सरकार ताल ठोकते हुए अपनी पीठ खुद ही थपथपा कर क्रेडिट लेंने का कार्य रही है। उन्होने कहा कि मैने घाटशिला स्थित मनोरम स्थल बुरुडीह डैम के विकास के लिए योजना बनाकर और निरीक्षण भी किया था। घाटशिलाके को बुरुडीह से जोड़कर पर्यटक हब बनाने की योजना थी। जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ते जिससे लोगों को बाहर रोजगार के लिए जाने की जरूरत ही नहीं आन पड़ती. लेकिन आज की स्थिति क्या है, इससे सरकार के क्रियाकलापों का इस बार इस उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के कमल छाप पर वोट देकर युवा पीढ़ी परिवर्तन लाएं. तभी जाकर घाटशिला का चहुमुखि रूप से विकास होगा. *उड़ता पंजाब की तरह घाटशिला अनुमंडल के युवा ड्रग्स की चपेट, लॉटरी इंडस्ट्रीज, जुएं सहित गाय कि तस्करी बेख़ौफ चल रहा हैं -: भानु प्रताप शाही.* इस अवसर पर पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो सरकार के पूरे संरक्षण में घाटशिला अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर ड्रग्स की बिक्री हो रही है युवा वर्ग इसकी लत में आ चुके हैं। इस खेल के साथ बड़े इंडस्ट्रीज का रूप ले चुके लॉटरी का धंधा सहित जुआ के खेल को खेलवाते हूए गाय की तस्करी भी बेख़ौफ़ रूप से बदस्तूर जारी है। इन्होंने भी अपने ओजस्वी भाषण से संबोधित करते हुए भरा जोश बरकट्ठा के विधायक अमित यादव, रांची के विधायक नवीन जायसवाल आदि। इस अवसर पर घाटशिला जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू ने भी संबोधित किया। मौके पर नितेश पांडे, चंदन सिंह, शुभम उपाध्याय, गौतम सिंह, विवेक सिंह, अनंत सिंह, सोमेंन नमाता, राजेश नमाता, शंकर गोराई, रंजन गोराई, दीपंकर दत्ता, विश्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह, बादल नमाता, गोपेश कालिंदी, जितेंद्र सिंह, धनुष सिंह, उर्मिला नमाता, धरीश सिंह, इंद्रसेन सिंह समेत अनेको ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बाइट:- 01.चम्पई सोरेन,पूर्व सीएम। 02.भानु प्रताप शाही,पूर्व मंत्री। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता। 9939232111 9534338111
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Oct 16, 2025 07:15:38
Hamirpur, Himachal Pradesh:गारमेंटस और किराना स्टोर के गोदाम में लगी भीषण आग, आग की चपेट में आकर लाखों रुपये का सामान जलकर खाक। यूपी के हमीरपुर जिले में देर रात अज्ञात कारणों के चलते मुख्य बाजार के 2 बड़े व्यापारियों के किराना गोदाम और गारमेंट गोदाम में भीषण आग लग गई घटना इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर में धुआं और लपटें फैल गईं आसमान तक उठती लपटों ने आसपास के क्षेत्र को दहला दिया घटना के बाद पूरे इलाके की बिजली काट दी गई जिसके बाद सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग नियंत्रण अभियान शुरू किया लेकिन आग इतनी विकराल थी कि अग्निशमन विभाग को कानपुर नगर के नेयवेली थर्मल पावर प्लांट की 2 गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी लेकिन जिसके बाद भी आग पर नियंत्रण न हो पाने के कारण गोदाम की दीवार को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया तब जाकर कही करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक दोनों गोदामों का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। मामला जिला मुख्यालय के मेन मार्केट सुभाष बाजार का है जहाँ मार्केट के प्रमुख व्यवसायी आर.के. संस और तुलसी साड़ी मनीष गारमेंट्स के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिसके बाद गोदाम के अंदर से धुआं उठता देख चौकीदार ने शोर मचाया तो अन्य व्यापारी और स्थानीय लोग इकट्ठे होकर आग बुझाने का प्रयास में जुट गए लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और गारमेंट्स एवं किराना गोदाम को अपनी जद में ले लिया जिससे दोनों गोदामों के मूल्यवान कपड़े, खाद्य पदार्थ सामग्री और गोदाम का फर्नीचर जल गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों और नगर पालिका के टैंकर के माध्यम से आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जिससे करीब 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका वही आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है हालांकि समय रहते दमकल की टीम के पहुंचने से बाजार की अन्य दुकानें आग की जद में आने से बच गई।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 16, 2025 07:15:22
Ballia, Uttar Pradesh:यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के खिलाफ स्थानीय कोर्ट ने 10 साल पुराने एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। दरअसल 2015 में धारा 144 लागू होने के बावजूद माल गोदाम रोड पर जाम लगाकर यातायात को बाधित करने का दयाशंकर सिंह पर आरोप लगा था। 9 सितंबर 2015 को बलिया शहर कोतवाली ने उप निरीक्षक सत्यंत्र राय की शिकायत पर दया शंकर सिंह सहित 17 नामजद और सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दयाशंकर सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं हुई लिहाजा विशेष न्यायिक दंडाधिकारी ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।हालांकि 3 जुलाई को कोर्ट ने दयाशंकर सिंह सहित 15 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया था।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 16, 2025 07:11:41
Jaipur, Rajasthan:नीमराणा (कोटपूतली-बहोड़) देर रात आरएएस लिस्ट प्रकाशित हुई। बहरोड़ क्षेत्र के नांगल खोडिया गांव की प्रीति यादव ने 218वीं रैंक हासिल की और जयपुर में रहकर तैयारी कर रही थीं। प्रीति ने आरएएस बनकर पहला फोन अपने पिता को किया और कहा 'पापा मैं आरएएस बन गई'। उनके पिता इंद्राज यादव पहले बहरोड़ में चाय बनाते थे, अब नीमराना की एक फैक्ट्री में गार्ड के पद पर काम करते हैं। प्रीति के बड़े भाई आरएसी की 11वीं बटालियन में दिल्ली में तैनात हैं; माता गृहणी हैं। गांव के लोगों ने स्वागत किया। दूसरी बार में प्रीति ने सफलता पाई। प्रीति के पिता ने बताया कि पहली बार वह सफल नहीं हो सकी, लेकिन दूसरी बार में 218वीं रैंक मिली। उसका सपना देश की सेवा के लिए उच्च पद पर तैनात होना था। वहीं बीहरोड़ के नासरपुर गांव के धर्मेंद्र यादव ने 112वीं रैंक प्राप्त की। धर्मेंद्र के पिता सरपंच हैं, माता गृहणी। तीसरे नंबर पर रितिक भालोटिया ने आरएएस बनकर गांव तहसील राजस्थान का नाम रोशन किया। रितिक के पिता रूपेश शिक्षक हैं और माता खेती-बाड़ी देखती हैं। देर रात आरएएस की लिस्ट में बहरोड़ क्षेत्र के दो बेटों और एक बेटी का चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top