Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barwani451551

बड़वानी केंद्रीय जेल में रक्षाबंधन के लिए विशेष प्रबंध किए गए

Aug 20, 2024 09:34:48
Barwani, Madhya Pradesh

बड़वानी केंद्रीय जेल में रक्षाबंधन के अवसर पर कैदियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। सोमवार को बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं। जेल अधीक्षक शैफाली जैन ने कैदियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और बताया कि बंदियों के परिजनों से मिलवाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। जेल में रक्षाबंधन का पर्व सुरक्षा के बीच उत्साहपूर्वक मनाया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMrinal Sinha
Nov 20, 2025 13:30:47
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमरवा गांव में शायर अली नामक एक व्यक्ति के मकान में अंडरग्राउंड कमरे में हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जिसका खुलासा गिरिडीह पुलिस ने किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने उक्त अंडरग्राउंड कमरे में छापेमारी कर हथियारों के जखीरा को बरामद करने के साथ-साथ छह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें देवघर जिले के मरगोमुंडा निवासी शायर अली, फुरकान अंसारी, मो. चुन्ना उर्फ वसीम, मो. शमीर मल्लिक उर्फ सद्दाम, मो. मंगली मो. कमरुद्दीन उर्फ सदना शामिल है. वंही इस मामले में एक अभियुक्त मो. उस्मान अंसारी फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस अवैध मिनी गन फैक्ट्री से 6 देशी पिस्टल, 11 मैगजीन, 7.65 एमएम बोर की जिंदा गोली 05, अर्धनिर्मित पिस्टल 12, पिस्टल का बैरल 13, पिस्टल का स्लाईड 12, लोहा का डाइस-04, बेस मिलिंग मशीन-06, मैगजीन बनाने का डाइस-02, हैन्ड ड्रिल मशीन-01, हथौड़ी, स्प्रिंग-01 बंडल, सनमाइका प्लेट (पिस्टल बट बनाने में प्रयुक्त)-12, सनमाइका प्लेट (पिस्टल बट बनाने में प्रयुक्त)-12, लोहा का छड़ (पिस्टल का स्लाइडिंग छड़ बनाने में प्रयुक्त) 8, लोहा की रेती-25, साइकिल का आकर का लोहा का फ्रेम (मैगजीन बनाने में प्रयुक्त) -15, गोल्डन रंग का लोहा का प्लेट-02, पिलास-3, पेचकस-4, हेक्सा आरी ब्लेड लगा हुआ-4, लोहा का छेनी जैसा औजार 18, लोहे का अलग - अलग आकर का प्लेट-4, U आकार का लोहा का क्लैम्प -4, हेक्सा ब्लेड-10, स्कू-करीब 250 ग्राम, लोहा का स्प्रिंग (मैगजीन बनाने में प्रयुक्त) 40, स्कू-250 ग्राम, मोबाईल-06, हीरो पैशन मोटरसाइकिल नीला रंग निबंधन संख्या-JHIOV5330 आदि सामान को भी जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने आज प्रेसवार्ता. उन्होंने बताया बीती रात को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि गाण्डेय थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशमरवा में शायर अली नामक व्यक्ति के घर में कुछ लोग 2-3 दिन से रह रहे हैं, तथा अवैध हथियार निर्माण में संलिप्त हैं. सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर गिरिडीह जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित दल के द्वारा महेशमरवा स्थित शायर अली के घर को घेरकर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में शायर अली के घर में जमीन के नीचे बनाए गए कमरे से 5 लोगों को अवैध पिस्टल का निर्माण करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.इस दौरान कमरे से पिस्टल, गोली, मैगजीन, अर्धनिर्मित पिस्टल, पिस्टल के पुर्जे एवं पिस्टल बनाने में प्रयोग किये जाने वाले मशीन तथा अन्य सामग्री बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुछताछ के क्रम में बताया गया कि शायर अली, प्रमुख अपराधी उस्मान अंसारी एवं गिरफ्तार अन्य अपराधियों के सहयोग से हथियार बनाने का सामान एवं मशीन दो दिन पूर्व मुंगेर से लाया था. एवं गाण्डेय स्थित अपने घर में अवैध पिस्टल का निर्माण करा रहा था. बताया गया की ये सभी अपराधकर्मी पूर्व में भी बिहार एवं अन्य राज्यों में इसी तरह के अपराध में जेल जा चुके हैं. छापेमारी दल में जितवाहन ऊरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, गिरिडीह, पुअनि आनन्द प्रकाश सिंह, थाना प्रभारी, गाण्डेय, पुअनि गुलाम गौस हुस्सानी, थाना प्रभारी, अहिल्यापुर, पुअनि सुशांत कुमार चिरंजीवी, थाना प्रभारी, ताराटांड, पुअनि मणिलाल सिंह, गाण्डेय थाना पुअनि रौशन कुमार, गाण्डेय, सअनि देव आनंद मारला, गाण्डेय, सुमित्रा देवी, तकनीकी शाखा गिरिडीह के जोधन महतो व पुलिस बल की टीम शामिल थी.
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Nov 20, 2025 13:24:27
Hamirpur, Himachal Pradesh:यूपी के हमीरपुर जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य एकता यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद सदर विधायक मनोज प्रजापति और भारतीय जनता पार्टी के हजारों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। करीब 8 किलोमीटर दूरी तक निकाली गई एकता यात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल के जीवन और उनके आदर्शों को याद करना था। सुमेरपुर क्षेत्र के पंधरी गाँव से सदर विधायक मनोज प्रजापति के नेतृत्व में एकता यात्रा का आयोजन किया गया था जो पैलानी बाँदा मार्ग से होते हुए सुमेरपुर पहुँची जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ सहित मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के जल शक्ति मंत्री राकेश निषाद भी शामिल जिन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन के संघर्ष और देश को एकता और अखंडता के सुत्र में पिरोने के योगदान पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने पटेल जी को सम्मान नही दिया है केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद उनकी जयंती के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें एकता यात्रा, रन फॉर यूनिटी आदि कार्यक्रम शामिल हैं।
27
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 20, 2025 13:24:08
Unnao, Uttar Pradesh:स्लग -नए अवसरों का केंद्र उत्तर प्रदेश एंकर - उत्तर प्रदेश निवेश हितैषी राज्य के रूप में तेजी से ऊभर रहा। उन्नाव के सुपर हाउस ग्रुप के डायरेक्टर युसूफ अमीन ने बताया की बेहतर रोड बनने से अच्छी कनेक्टिविटी मिली है जिससे इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली माहौल बना है, सुपर हाउस ग्रुप 10000 लोगों को रोजगार देता है, अब अपना और भी इन्वेस्टमेंट करके बिजनेस एक्सपेंड कर रहा है। रिमझिम इस्पात लिमिटेड के जनरल मैनेजर पिएन सिंघल ने भी बताया कि यूपी में बेहतर इन्वेस्टमेंट का माहौल बना है, 500 करोड रुपए का सरकार के साथ एमओयू साइन हुआ है वह भी अपना बिजनेस एक्सपेंड कर रहे हैं। Attached 1- रिमझिम इस्पात लिमिटेड के लॉन्ग मिड और शर्ट शॉट 2- सुपर हाउस ग्रुप के लॉन्ग मिड और शर्ट शॉट 3- इस बात बनाते हुए मजदूर, लोडिंग अनलोडिंग के शॉट。 4- लेदर बनाने के शॉट
43
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 20, 2025 13:23:19
Noida, Uttar Pradesh:रक्षक बना भक्षक: विमंदित युवती से दुष्कर्म के आरोपी संतोष उर्फ सुरेश मुंडा (55), निवासी हल्दीवाड़ी, अलीपुरद्वार (प. बंगाल) को आजीवन कारावास और 50,000 अर्थदंड की सजा। अलवर की विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम संख्या-3 ने फैसला सुनाया। विशिष्ट लोक अभियोजक सुनील कुमार शर्मा के अनुसार मामला 2 जून 2024 को संस्था संचालक ने विजयमंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 1 जून को संस्था पार्क में 24 वर्षीय विमंदित पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ, जो संस्था के अन्य कर्मी ने प्रत्यक्ष देखा। आरोपी संतोष कुछ समय पूर्व पैर में चोट के कारण नौकरी की तलाश में आया था और गार्ड नियुक्त किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया और आरोप–पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। अदालत में 17 गवाहों के बयान और 43 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। सजा के समय अदालत ने कहा कि आरोपी ने रक्षक से भक्षक बनने की बदनामी की और शेष जीवन तक कारावास उचित है। अदालत ने पीड़िता को 2 लाख रुपये प्रतिकर भी दिलवाने की अनुशंसा की।
51
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Nov 20, 2025 13:22:53
Delhi, Delhi:पूर्वी दिल्ली में आनंद विहार के आसपास बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है जिसके तहत बुधवार को आनंद विहार बस अड्डे के बाहर खड़े एक यात्री से दो बाइक सवार मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे थे भागते हुए बदमाशों में से बाइक पर सवार पिछले बदमाश को पीड़ित ने पकड़ कर गिरा लिया इसके बाद पीड़ित ने शोर मचा दिया और पास से ही गुजर रहे दो पुलिसकर्मियों ने दौड़कर दूसरे अपराधी को भी पकड़ लिया पुलिस के मुताबिक आनंद विहार बस अड्डे के आसपास बढ़नी अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूर्वी दिल्ली जिले की पुलिस ने अभियान शुरू किया है जिसके तहत आज पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी तभी एक शख्स ने शोर मचाया कि उसका फोन छीनकर दो लोग भाग रहे हैं जिसमें से एक बाइक से गिर गया दूसरा बाइक लेकर फरार होने के चक्कर में था तभी दोनों पुलिस कर्मियों ने उसकी दावत लिया पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बदमाशों से दो मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की है वहीं दूसरे मामले में प्रीत विहार पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से भी दो मोबाइल फोन बरामद हो गए पुलिस का कहना है की प्रीत विहार में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस कार्मिग्रस्त कर रहे थे तभी उनको एक शख्स पर शक हुआ और पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने को कहा तो वह भागने की कोशिश करने लगा इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी दावत लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हो गए
28
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 20, 2025 13:22:37
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर के सरकारी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि हर साल करीब 60 लाख रुपये समारोह में खर्च किए जाते हैं, जबकि छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। एनएसयूआई का कहना है कि अन्य विश्वविद्यालय कम बजट में कार्यक्रम कर लेते हैं, लेकिन यहां करोड़ों की उड़ान छात्रों के साथ अन्याय है। हॉस्टल, लैब, लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधाएं अधूरी हैं, कई निर्माण कार्य वर्षों से रुके हैं और इसी वजह से NAAC मान्यता भी नहीं मिल पाई है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि वित्तीय संकट का हवाला देकर विश्वविद्यालय ने अपनी ही जमीन पुलिस विभाग को बेच दी, जो सीधे-सीधे छात्रहित के खिलाफ है।
54
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Nov 20, 2025 13:22:18
Lucknow, Uttar Pradesh:चित्रकूट की रहने वाली एक महिला ने चित्रकूट के महंत यज्ञवेदी अखाड़ा के महंत सत्यप्रकाश दास पर और उनके परिवार के लोगो पर रेप का गंभीर आरोप लगाया । पीड़ित महिला ने कहा कि मेरे पति पहले महंत के साथ काम करते थे लकिन बाद में ३०७ के केस में मेरे पति और मंहत को जेल हो गई । जब में इसको लेकर महंत के भाई से मदद माँगी तो उन्होंने मेरे साथ रेप किया और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद वो और कई लोग मिलकर ४ साल तक मेरा रेप करते रहे । हालाकि जब मैं पुलिस के पास गई तो पुलिस ने मेरी ना ही मदद की और ना ही fir लिखी । जिसके बाद मुझे कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पड़ा उसके बाद fir तो दर्ज हुई लकिन FR लगा दी गई । और मुझे ही १५१ में जेल भेज दिया गया एक बार फिर मैं कोर्ट गई और अब दुबारा से इस केस की री विवेचना का आदेश दिया गया है । में न्याय की माँग करती हूँ बाइट पीड़ित महिला fir copy कोर्ट के पेपर हालाकि इस पूरे मामले को लेकर ज़ी न्यूज़ की टीम महंत के पास भी पहुंची लेकिन उन्होंने इसके विपरीत कहानी बतायी उन्होंने सारे आरोप से इंकार किया और कहा कि उसके ऊपर एक महिला द्वारा अनर्गल और झुठे आरोप लगाए गया है । उन्होंने बताया कि महिला के पति को अपने पार्किंग स्टैंड की देखरेख के लिए रखा था उसी दौरान एक घटना में वह जेल चले गए जिसमें उस महिला का पति भी मेरे साथ जेल में बंद था जब जम छूटकर आए तो उसको फिर से पार्किंग की देखरेख के लिए रख लिया था और उसे बगल में जगह भी रहने के लिए दिया था जहां वह भोजनालय चला रहा है। किंतु उसने पार्किंग की कमाई देना बंद कर दिया था जिससे उसको हटा दिया तो उसकी पत्नी ने साजिशन झूठा मुकदमा
20
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 20, 2025 13:21:55
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:कांग्रेस पार्टी ने पहले SIR (Special Intensive Revision)की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया और अब SIR की निगरानी करने के लिए घर चलो अभियान की शुरुआत कर दी है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने खुद बस्तर में मोर्चा संभालते हुए चित्रकोट विधानसभा के तोकापाल ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया, इस دوران दीपक बैज परपा पंचायत पहुंचे यहां तकरीबन दो दर्जन से अधिक घरों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अपने समर्थकों के साथ लोगों से मुलाकात की, दीपक बैज ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर SIR की प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा इसके साथ ही दीपक बैज ने परपा पंचायत के BLO से भी SIR को लेकर जानकारी ली। बाइट दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
15
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 20, 2025 13:21:04
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली को दहलाने वाली फैक्ट्री अल फलहा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी का मध्य प्रदेश के महू में अवैध आलीशान चार मंजिला मकान बना हुआ है. घर के नीचे तहखाना होने की आशंका स्थानीय लोगों ने जताई है.aaroियाँ बताती हैं कि तहखाने में हथियारों का जखीरा हो सकता है. ZEE न्यूज़ के पास 2021 के नामांतरण दस्तावेज हैं जिनमें अल फलाह यूनिवर्सिटी चेयरमैन जवाद अहमद को अवैध मकान का आधिपत्य देने के लिए परिवार ने रजामंदी दी थी. महू के मुकेरी मोहल्ले में 858 वर्गफीट प्लाट पर 3000 वर्गफीट से अधिक निर्माण 1996 के बाद अवैध बताकर हटाने के नोटिश दिए जाते रहे, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी. अब प्रशासन ने 19/11/2025 को नोटिस जारी कर कहा है कि तीन दिन के भीतर अवैध निर्माण हटाया जाए अन्यथा मोहन सरकार का पीला पंजा तैयार है. महू कंट्रोलमेंट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास कुमार ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई होगी. ज़ी न्यूज़ संवाददाता प्रमोद शर्मा ने महू के मुकेरी मोहल्ला का दौरा किया, मकान अब भी ताला बंद था और ऊपर से विंडो बंद नजर आईं. स्थानीय लोग अवैध निर्माण को देश की सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. मौलाना अल फलाह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जवाद अहमद के साथियों के बारे में उनका कहना है कि वह देश विरोधी नहीं हो सकते, पर चिट फंड मामले में उनके भाई ने लोगों को ठगा होगा तो दूसरा व्यक्ति इसका दोष दूसरों पर डाल देता है.
5
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 20, 2025 13:20:50
Morena, Madhya Pradesh:शहर के राजमाता चौराहे पर हेलमेट लगाने वाले लोगों की पुलिस ने हौसला अफजाई की वही हेलमेट नहीं लगाने वाला का चालान किया जो दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाया था और उसके पीछे बैठी सवारी हेलमेट नहीं लगाई थी उन्हें पुलिस की तरफ से हेलमेट गिफ्ट किया गया है. वही स्कूटर और बाइक सवार दोनों लोग हेलमेट पहने हुए थे उन्हें पुलिस की तरफ से फूल चॉकलेट पेन और अन्य गिफ्ट भी दिए गए. पुलिस का यह भी कहना है कि चालान के साथ ही पुलिस जरूरतमंद लोगों को अपनी तरफ से हेलमेट भी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. उल्लेखनीय है कि हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर इन दिनों पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसमें बाइक स्कूटर सवार के साथ ही पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी हेलमेट को अनिवार्य किया गया है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top