Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barwani451551

बड़वानी में अतिथि शिक्षकों ने सांकेतिक अर्थी निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Sept 03, 2024 04:45:38
Barwani, Madhya Pradesh

बड़वानी कलेक्ट्रेट में अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक अर्थी निकालकर ज्ञापन सौंपा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा न किए जाने के विरोध में अतिथि शिक्षकों ने इंद्रजीत छात्रावास से कलेक्टर कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए अर्थी लेकर मार्च किया। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अपने हक की मांग की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTushar Srivastava
Sept 17, 2025 13:03:32
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में एसयूवी सवार बदमाशों ने घर में घुसकर दूध कारोबारी को गोली मार दी। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुडंबा थाना इलाके के विवेकानंदपुरम कॉलोनी, कल्याणपुर की है। यहां एसयूवी सवार दबंगों ने घर में घुसकर दूध कारोबारी मो. आसिफ को गोली मार दी। दाहिने कंधे में गोली लगने से वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने आसिफ को पास के अस्पताल में पहुंचा बाद में अस्पताल में उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है वहीं प्रारंभिक जांच में पुलिस में बताया कि विवाद पैसों के लिए जमीन का है हालांकि DCP ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है और दावा कर रही है कि बदमाश जल्द से जल्द जेल में होंगे
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Sept 17, 2025 13:03:27
Dantewada, Chhattisgarh:एंकर - दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ज़िले के गीदम थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कड़तीपारा गीदम में सार्वजनिक स्थान पर चल रहे अवैध जुए का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 04 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 13 हज़ार 200 रुपए नकद, ताश की गड्डी और प्लास्टिक का त्रिपाल ज़ब्त किया गया। वहीं घटना स्थल के आसपास खड़ी 9 मोटरसाइकिल और स्कूटी भी पुलिस ने जब्त की है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 20 हज़ार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में – 1️⃣ गीता प्रसाद बंजारे, निवासी दंतेवाड़ा 2️⃣ संतोष नाग, निवासी गीदम 3️⃣ सोनू साहू, निवासी गीदम 4️⃣ संजय गुप्ता, निवासी गीदम शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 17, 2025 13:03:13
Morena, Madhya Pradesh:बिग बॉस 19 की प्रतिभागी तान्या मित्तल लगातार सुर्खियां बटोर रही है और उनके द्वारा अपने आप को करोड़पति बताया जा रहा है और तान्या कहती है कि मेरे आगे पीछे करीब 150 सुरक्षा कर्मी रहते है तान्या मित्तल द्वारा कही गई बातों का जमीनी हकीकत जानने जी मीडिया की टीम तान्या मित्तल के सिटी सेंटर स्थित निवास पर पहुंची उनके घर को जब देखा तो एक सामान्य घर दिखाई दिया हालांकि घर दो मंजिला है पहले घर के नीचे वाले फ्लोर पर एक बैंक संचालित होती थी फिलहाल बैंक को खाली करा लिया गया है, तान्या मित्तल का परिवार अभी इसी मकान में रहता है, वहां पर ऐसा कोई हाई-फाई इंतजाम हमें वहां नहीं मिला। तान्या मित्तल ने बिग बॉस शो में अपने घर को लेकर जिस तरह के दावे किए थे वह दावे फिलहाल तो खोखले ही नजर आ रहे हैं, हमारे संवाददाता द्वारा मौके से जायजा लिया है हालांकि हम आपको यह भी बता दें कि आस पड़ोस के लोगों ने तान्या मित्तल की जमकर पोल खोली उन्होंने कहा तान्या मित्तल रियलिटी शो में ज्यादा ही दिखावा कर रही है। बाइट जय यादव पड़ोसी तान्या मित्तल बाइट तनु श्रीवास्तव बाइट उत्कर्ष साहू Wt करतार सिंह
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 17, 2025 13:02:59
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - ईट से कुचकुच कर महिला की हत्या से इलाके में सनसनी - 65 वर्षीय चमिला देवी की हत्या की घटना से सनसनी - जमीन बेचने के विवाद को लेकर ईट से कुचल कर की गयी महिला की हत्या - दुध देने गयी छोटी बच्ची ने महिला का शव देख मचाया शोर - मौके पर एसपी, एएसपी फॉरेंसिक टीम सहित भारी फोर्स मौजूद - शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी पुलिस - पति के मरने के बाद अकेले अपने घर मे रहती थी 65 वर्षीय चमिला देवी - एसपी आदित्य लाग्हे ने घटना का बहुत जल्द खुलासा करने का किया दावा - महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर गांव की घटना. Byte : आदित्य लाग्हे, पुलिस अधीक्षक, चंदौली.
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 17, 2025 13:02:49
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना पुलिस ने मंगलवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए कदमकुआं थाना क्षेत्र के वैशाली गोलंबर के पास से 4 शूटरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान बैजू कुमार, करन कुमार, पंकज कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, पांच काली टोपी, एक दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार, बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में इन अपराधियों ने खुलासा किया कि वे नीरज पांडेय नामक युवक की हत्या करने आए थे। इस काम के लिए नीरज के सौतेले भाई मनीष और विकास ने इन्हें 8 लाख रुपए की सुपारी दी थी। पटना सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि नीरज पांडेय ने ही पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग फकीरवाड़ा मस्जिद के पास उसकी हत्या की नीयत से उसका पीछा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सौरभ को पकड़ लिया। सौरभ से पूछताछ में अन्य साथियों का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने बाकी चारों को भी धर दबोचा। इसके अलावा, पुलिस ने शूटरों की निशानदेही पर नीरज पांडेय के सौतेले भाइयों मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उनके पास से कोई हथियार या आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बाइट--दीक्षा एसपी सेंट्रल पटना WT के साथ अपराधी वाले वीडियो को ब्लर्ग कर दीजिएगा
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Sept 17, 2025 13:02:10
Bageshwar, Uttarakhand: Anchor :बागेश्वर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कपकोट पुलिस और एसओजी की टीम जिस गाड़ी में दो आरोपियों को लेकर आ रही थी, उसी चलती गाड़ी से दोनों आरोपी कूदकर फरार हो गए। सवाल यह है कि यह पुलिस की लापरवाही थी या फिर कैदियों की चतुराई? मामला बागेश्वर के झटक्वालाई क्षेत्र का है। कपकोट पुलिस और एसओजी टीम ने नैनीताल के दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया था। पेशी के लिए दोनों आरोपियों को कपकोट थाने से बागेश्वर लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में पुलिस की गाड़ी से दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। जैसे ही गाड़ी झटक्वालाई कजवे के पास स्पीड कम हुई, आरोपी चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया और एक आरोपी, साहिल, को थोड़ी दूरी पर दबोच लिया। जबकि दूसरा आरोपी, रोहित, सरयू नदी की ओर भाग निकला और अभी तक फरार है।अब बड़ा सवाल उठता है कि पुलिस की चलती गाड़ी से आरोपी आखिर कैसे भाग निकले? क्या यह पुलिस की गंभीर लापरवाही थी या कैदियों की चतुराई? बहरहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 17, 2025 13:01:53
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रथ यात्रा लेकर पहुंचे चंदौली - मुगलसराय विधानसभा के चकिया मोड़ तिराहा पर स्थित पूर्व विधायक का गंजी प्रसाद के मूर्ति पर बारिश के बीच किया माल्यार्पण - पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही पीएम, सीएम योगी और अखिलेश यादव पर बोला हमला.. - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के PDA के दावे और स्वामी प्रसाद के PDA के दावे पर पूछे गए सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा... - जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं ही कन्फ्यूज्ड हो, कभी पी का मतलब पिछड़ा बताएं कभी पी का मतलब पंडित बताएं - कभी डी का मतलब दलित बताएं, कभी डी का मतलब डिंपल यादव बताएं कभी ए का मतलब आदिवासी बताएं कभी ए का मतलब अगड़ा बताएं - स्वाभाविक रूप से जो स्वयं कंफ्यूज है अपनी पार्टी को क्या दिशा दे सकता है, प्रदेश को क्या दिशा दे सकता है, यानी समाजवादी का पीडीएफ धोखा है छलावा है इसके सिवाय कुछ नहीं. - एनडीए से निपटने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य का जनता लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत होती है - जब जनता सड़क पर उतरती है तो बड़े-बड़े दिग्गज धराशाई हो जाते हैं इसलिए एनडीए इससे पहले भी कई बार हार चुकी है आगे भी हारेगी, - जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा पश्चिमी यूपी में मिनी पाकिस्तान बनने के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा... - रामभद्राचार्य ने मोदी और योगी पर बड़ा तंज कसा है, हिंदू होने की दुआ देने वाले हिंदू के नाम पर वोट लेकर सरकार बनाने वाली भाजपा के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में उनके राज्य में मुस्लिम राज बन गया यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है - सही मायने में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी रामभद्राचार्य जी को दे देना चाहिए हम समझते हैं ऐसा पागलपन का बयान है - 1100 साल तक यहां मुस्लिम शासक रहे उस समय हिंदू कभी खतरे में नहीं पड़ा, आज हिंदू के बड़े-बड़े नेता प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री शासन में है - अगर हिंदू खतरे में है तो दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जी को सोचना चाहिए वह किस तरह से असफल है और उनके लोगों उन पर किस तरह ने ऊँगली उठा रहे हैं. - पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई देने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा..... - वह देश के प्रधानमंत्री हैं किसी पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं है इसलिए देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और अपेक्षा करता हूं वह अडानी अंबानी जैसे थैली शाहो को खुश करने के बजाय जनता के प्रति अपनी जवाबदेही तय करें। Byte : स्वामी प्रसाद मौर्या, पूर्व कैबिनेट मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी जनता पार्टी.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 17, 2025 13:01:38
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में किसान दिवस के दौरान एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों के खिलाफ किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना विकास भवन में शुरू हुई और बाद में किसान जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस से उनकी झड़प भी हुई। किसानों ने विकास भवन सभागार से बाहर निकलकर प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी से मिलने का फैसला किया। वे अपनी समस्याओं को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मंत्री का कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति शांत हुई। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी (DM) अस्मिता लाल ने किसानों को उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान वापस विकास भवन सभागार में लौटे और किसान दिवस में हिस्सा लिया। इस दौरान किसानों ने एनएचएआई अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आवारा पशुओं, बकाया गन्ना भुगतान और विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों का घेराव किया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन एनसीआर के अध्यक्ष प्रदीप धामा ने कहा कि किसानों की लगातार अनदेखी हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि अब मिले आश्वासन पर काम नहीं हुआ तो किसान एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। बाईट :--- किसान
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 17, 2025 13:01:19
Sawai Madhopur, Rajasthan:assembly-Sawai Madhopur informar-Rashid mobile-9413816529 district+Sawai Madhopur एंकर- मलारना डूंगर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं तीन अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ साइबर ठगी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जिले में साइबर ठगी करने वाले और साइबर ठगों को किराए पर बैंक अकाउंट देने वालों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिवाड़ा गांव से आरोपी मेघराज मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन,चार बैंक पासबुक,तीन चेक बुक और 6 एटीएम कार्ड बरामद किए। वहीं आरोपी आमिल खान निवासी मलारना डूंगर से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। थाना अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के बैंक खातों से करोड़ों रुपए का लेनदेन सामने आया फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया और आरोपियों के बैंक खातों की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 17, 2025 13:01:09
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC :::::: Anchor::राज्य सरकार ने जयपुर नगर निगम के 150 वार्डों के परिसीमन पर मुहर लगा दी है नगर निगम चुनाव इसी परिसीमन के आधार पर होंगे। परिसीमन में निगम क्षेत्र का भूगोल बदलने के साथ ही राजनीतिक परिदृश्य भी बदल जाएगा। मौजूदा ज्यादातर पार्षदों को चुनाव लड़ने के लिए नए सिरे से सियासी जमीन तैयार करनी होगी। वार्डों का सीमांकन 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया गया है। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: VO-1-जयपुर नगर निगम का भूगोल बदल गया है... लेकिन हकीकत में हलचल सियासत की गलियारों में है। नगर निगम के 150 वार्डों का नया नक्शा जारी हो चुका है। पुराने पार्षदों की ज़मीन खिसक गई और नए नेताओं के लिए दरवाज़े खुल गए। राज्य सरकार ने आज जयपुर नगर निगम के 150 वार्डों के परिसीमन पर मुहर लगा दी है। अब इन्हीं सीमाओं के आधार पर आगामी नगर निगम चुनाव होंगे। नए परिसीमन के साथ मौजूदा पार्षदों से लेकर दावेदार तक सभी को अब नए सिरे से अपने-अपने सियासी समीकरण साधने होंगे। करीब छह महीने पहले ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम को मर्ज करने का फैसला हुआ था। इसके बाद से ही यह चर्चा छिड़ गई थी किसका इलाका किसके हाथ आएगा। अब जब वार्डों की नई लकीर खींच दी गई है। तो कई दिग्गजों की परंपरागत पकड़ वाले इलाके नए चेहरों के लिए खुल गए हैं। फाइनल परिसीमन के मुताबिक नगर निगम जयपुर में जनसंख्या की नजरिए से सबसे बड़ा वार्ड 135 नंबर है। जहां कुल जनसंख्या 32 हजार 272 है। जबकि 14 हजार 388 जनसंख्या के साथ वार्ड संख्या 31 को सबसे छोटा वार्ड बनाया है। खास बात यह है कि ड्राफ्ट में पहले वार्ड संख्या 19 सबसे बड़ा और वार्ड संख्या 132 सबसे छोटा रखा गया था। लेकिन आपत्तियों के निस्तारण के बाद तस्वीर बदल गई। गौरतलब है कि जिला कलक्टर ने जयपुर नगर निगम के वार्डों के गठन का प्रारूप आपत्तियों के बाद सरकार को भेजा था। वार्ड गठन के प्रारूप पर आपत्तियों पर विचार करने के बाद राज्य सरकार ने सहमति देते हुए प्रस्तावित वार्ड गठन के प्रारूप आदेश को अनुमोदित कर दिया है। __________________________________ Byte::रवि जैन,सचिव, स्वायत्त शासन विभाग __________________________________ VO-2-राजनीतिक दलों के दिग्गज अभी वार्ड सीमाओं को समझ भी नहीं पाए हैं कि अगला पेंच आरक्षण का आने वाला है। अब जिला निर्वाचन शाखा एसटी-एससी जनसंख्या वाले वार्डों को आरक्षित घोषित करेगी और इसके बाद महिला व ओबीसी के लिए लॉटरी निकलेगी। यानी जिन नेताओं ने अपनी राजनीतिक जमीन पुख्ता समझ रखी थी, वे आरक्षण और लॉटरी की वजह से दूसरे इलाके में ‘पिच’ तलाशने पर मजबूर हो सकते हैं। नवंबर में दोनो नगर निगमो का कार्यकाल पूरा हो रहा है। सरकार की योजना वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत सभी नगरीय निकायों में एक साथ चुनाव कराने की है। नए परिसीमन से जिन पार्षदों ने पिछले पांच साल अपने वार्डों में काम के दम पर वोटरों का दिल जीता था, उनके लिए नए परिसीमन ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। अब उन्हें नए मोहल्लों में पहचान बनाने और नए मतदाताओं को साधने की चुनौती मिलेगी। दूसरी ओर जिन नए चेहरों को जगह नहीं मिल पा रही थी। उनके लिए यह ‘सियासी मौका’ बन गया है। __________________________________ बहरहाल, यह परिसीमन दोहरी चुनौती और दोहरा मौका लेकर आया है। मौजूदा पार्षदों को अपने पुराने काम का हवाला देने का मौक़ा अब नए मोहल्लों में नहीं मिलेगा, जबकि नए दावेदारों को बिना बोझ के नई पिच पर खेलने का अवसर मिलेगा। साफ है कि जयपुर का यह ‘भूगोल बदला हुआ चुनाव’ कई राजनीतिक करियर बना और बिगाड़ सकता है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Sept 17, 2025 13:00:15
Nashik, Maharashtra:एंकर - ऐसे समय में जब नासिक में अपराध बढ़ रहा है, शेयर बाजार में नुकसान और अपनी प्रेमिका के लिए पैसे की जरूरत के कारण, दो उच्च शिक्षा के छात्रों ने एक वृद्ध महिला की सोने की चेन चुरा ली है, पुलिस जांच में पता चला है। पिछले कुछ महीनों में किशोर और युवा अपराधियों की संख्या बढ़ रही है.... Vio/01 - (महिला की सोने की चेन चुराते हुए महिला का सीसीटीवी..) .. 11 सितंबर को शाम करीब 4:30 बजे, दो चोर नासिक के व्यस्त रामवाड़ी इलाके में एक 65 वर्षीय महिला नंदिनी नायक के घर में घुसे और उनके गले से ढाई तोले की सोने की चेन छीन ली। यह सारा उत्साह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जब वह घर के दरवाजे का ताला खोल रही थी, तभी नकाब पहने दो चोर उसके पीछे सीढ़ियां चढ़ते हुए आए। उन्होंने उसकी मौसी को आवाज देकर पता पूछने का नाटक किया। उसके बाद जैसे ही उसने पीने के लिए पानी मांगा, मौसी घर से पानी लेकर आई और कुछ ही सेकंड में चोरों ने आसपास की स्थिति भांप ली और उसका मुंह दबाकर उसका ढाई तोले का सोने का मंगलसूत्र खींच लिया। मौसी ने चोर की टी-शर्ट पकड़कर और चिल्लाकर कड़ा विरोध किया, लेकिन चोर भागने में सफल रहे। इसके बाद महिला ने इलाके में चिल्लाना शुरू कर दिया और यह घटना सामने आई.... बाइट- नंदिनी नायक, शिकायतकर्ता विओ/02 इस घटना के बाद दहशत में आई नायक ने तुरंत पंचवटी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौसी को आश्वस्त किया और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए टीमें भेज दी इस बीच, मंगलवार सुबह उपनगरीय इलाके में सीसीटीवी में दिख रहे चोरों से मिलते-जुलते हुलिए वाले दो युवकों को क्राइम ब्रांच 1 की टीम ने देखते ही पुलिस ने पूछताछ की और उन्होंने वृद्ध महिला से सोने की चेन चुराने की बात कबूल कर ली। आरोपियों के नाम प्रथमेश उशीर और जोएल म्हस्के हैं, प्रथमेश की उम्र 22 साल और जोएल की उम्र 19 साल है। दोनों में से एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है जबकि दूसरा मुंबई में SYBA की पढ़ाई कर रहा था... पुलिस जांच में पता चला कि शेयर ट्रेडिंग में नुकसान और अपनी गर्लफ्रेंड को पैसे देने के चलते उन्होंने यह पूरी योजना बनाई थी। बाइट - चंद्रकांत खांडवी, पुलिस उपायुक्त, विओ/03 नासिक में इस समय क्राइम ने अपना सिर उठा लिया है। हत्या, जानलेवा हमले, डकैती, चोरी की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है... खासकर, 15 से 25 साल के बच्चों की अपराध में बढ़ती भागीदारी देखी जा रही है और इसके पीछे रील्स, सोशल मीडिया, शेयर बाजार, नशे की लत जैसे कई कारण देखे जा रहे हैं... अगर हम इन कारणों पर ध्यान दें तो नाबालिगों समेत युवाओं में भारी बढ़ोतरी देखी जा सकती है...
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 17, 2025 12:50:15
Jodhpur, Rajasthan: फलोदी फलोदी फलोदी जिले के देदासरी गांव मे अपने परीवार के साथ खेती का काम करने वाला प्रेमाराम बावरी पिछले दस दिनो से लापता है। अभी तक इस प्रेमाराम बावरी के बारे मे कुछ भी पता नहीं चलने से परीजन बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। प्रेमाराम बावरी के सात बच्चियां है व एक लड़का है जो सबसे छोटा है। बेटीयों ने विडियो जारी कर अपने पिता का पता लगाने की गुहार लगाई है परीजनो का कहना है की प्रेमाराम बावरी 7 सितंबर को शाम 6 बजे दवाईयां लेने के लिए देदासरी गांव जाने का कहकर घर से निकला था जो अभी तक वापस नही आया है। परीजनो ने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की । लेकिन कुछ भी पता नहीं चलने के बाद परीजनो ने बाप थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी।. बाइट- लापता प्रेमाराम बावरी के बेटीयों की
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top