अंजड पुलिस ने नर्मदा नदी किनारे व अन्य खेतों में किसानों के खेतों से मोटरपंप से तांबा व एल्युमिनियम के तार समेत अन्य सामग्री चुराने वाले बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। टीआई नारायण रावल ने रविवार रात 8 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अंजड़ पुलिस ने गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए चार आरोपियों सहित चोरी का माल खरीदने वाले भंगार व्यापारी को भी आरोपी बताया है. इनके कब्जे से लाखों रुपए के कीमती काॅपर ओर एल्यूमीनियम के तार सहित दो बाइक जब्त की है. वहीं आरोपीयों को अंजड न्यायालय पेश किया गया है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
ब्रेकिंग : चंदौली...
- बाढ़ राहत चौकी पर नहीं मिल रहा है लोगों को सुविधाएं
- ना समय से मिल रहा है भोजन न पशुओं को मिल पा रहा है चारा
- बाढ़ चौकी पर बाढ़ प्रभावित लोगों की नहीं हो रही है सुनवाई
- प्रभावित लोगों ने लेखपाल रामजन्म यादव पर लगाया आरोप
- बाढ़ चौकी पर अपने मवेसियो के साथ है बाढ़ प्रभावित मुकुंदपुर गांव के लोग
- बुधवार को राज्य मंत्री संजीव गोंड ने किया था मारूफपुर बाढ़ चौकी का दौरा
- सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बाढ़ चौकी मरूपपुर का मामला.
Byte : बाढ़ चौकी पर मौजूद बाढ़ प्रभावित मुकुंदपुर गांव के लोगोके साथ टिकटैक.
चित्रकूट के मऊ में ज्वेलर्स की दुकान पर जीएसटी का छापा मचा हड़कंप
टॉपलीड- चित्रकूट के मऊ कस्बे में लल्ला एंड संस् की ज्वेलर्स की दुकान पे जीएसटी और एसबीआई की टीम ने अचानक से पहुचकर छापेमारी की है। टीम के सदस्य ग्राहक बनकर दुकान पहुचे हुए थे और ज्वेलर्स को ग्राहकों को कच्चे बिल देते हुए पकड़ा था। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दुकान का स्टॉक भी चेक किया और उसके बाद जेवलर्स से रिकार्ड की मांग की जो देने में असमर्थ था। टीम के लोगो ने दुकान के तमाम रिकार्ड पेनड्राइव में लेकर गए है और जेवलर्स को रिकार्ड के साथ कार्यालय भी बुलाकर गए है।
ओंकार सिंह
चित्रकूट
ब्रेकिंग
सिद्धार्थनगर
नाई की दुकान पर आए एक युवक पर नाई ने किया उस्तरे से जानलेवा हमला।
इस हमले में युवक बुरी तरह घायल। हालत गंभीर।
युवक के गर्दन और पेट पर आए गंभीर घाव। पेट से आंत आ गई थी बाहर।
जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया कस्बे में कल देर शाम की घटना।
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ही बढ़िया गांव निवासी 21 वर्षीय विशाल गया था नाई के सैलून पर। वही नाई अशोक से उसकी किसी बात पर हो गई कहा सुनी। अशोक ने विशाल पर कर दिया उस्तरे से हमला।
लोगों ने खून से लतपत घायल विशाल को पहुंचाया स्थानीय चिकित्सालय। वहां से उसे कर दिया गया मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर। मेडिकल कॉलेज में उसकी स्थिति है चिंताजनक।
स्थानीय पुलिस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुटी।
एभीबी : गिरिडीह शहर के कोलडीहा के समीप शुक्रवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, मृतक की पहचान पहाड़ीडीह निवासी मो. कुर्बान अंसारी के रूप में की गई. घटना के बाबत बताया गया कि एक स्कूटी पर सवार होकर तीनों नाबालिग मॉर्निंग वॉक करने के लिए कोलडीहा के रास्ते गिरिडीह स्टेडियम जा रहे थे, इसी दौरान कोलड़ीहा पेट्रोल पंप के पहले एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार तीनों युवकों को ठोकर मार दी, इसके बाद स्कूटी सवार एक नाबालिग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन - फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने कुर्बान को मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को कोलडीहा मस्जिद के पास रखकर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सदलबल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ गणेश रजक भी मौके पर पहुंच गए हैं.
बाईट : परिजन
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
Anchor Intro:- साहिबगंज में गंगा इन दिनों रौद्र रूप धारण कर रखी हैं. यह खतरे के निशान से लगभग एक मीटर ऊपर बह रही हैं. जिसकारण साहिबगंज में इलाके बाढ़ के चपेट में आ गया है। पिछले कई दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं । इसी क्रम में आज इसका जल स्तर खतरे का निशान 27.25 मीटर को पार करते हुए 28 के ऊपर जा पहुंचा। इसके चलते साहिबगंज का रामपुर दियारा , टोपरा दियारा, कारगिल दियारा, लाल बथानी समेत दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। इसके चलते वहां के लोगों के समक्ष भोजन पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। मवेशियों के लिए चारा भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। इधर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव कई इलाकों का भ्रमण कर, वहां के बाढ़ प्रभावितों का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। बाढ़ प्रभावितों को राहत देने को लेकर वे जिला प्रशासन से संपर्क करने कि बात कहा। टोपरा और कारगिल दियारा में लोगों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है। घर के भीतर पानी हो जाने से वे लोग चूल्हा भी नहीं जला पा रहे हैं। पूरे गांव में अंधेरा का रहता है, ऐसे में सांप बीचछा और अन्य जहरीले जीव जंतुओं से खतरा बना रहता है। मवेशियों के सामने चारा की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। कईं मवेशी बीमार पड़ गए हैं, उसको दवा तक नहीं मिल पा रही है। उन लोगों की कई एकड़ जमीन में लगा फसल बाढ़ के पानी में डूब कर बर्बाद हो गया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि हर साल बाढ़ आती हैं और हर साल दियारा वासियो को यह परेशानी उठानी पडती हैं. हमारे तरफ से या प्रशासन के द्वारा जीवन बचाने के लिए कुछ सहयोग किया जाता हैं. लेकिन इनका जो जीवन कष्ट हैं वो कैसे दूर होगा. मानवता के आधार पर जो भी सहायता होंगी इस बार भी बाढ़ प्रभावितों की मदद कि तैयारी हैं । लेकिन फिलहाल दियारा में फंसे लोगो को अबतक कोई राहत नहीं पहुँच रही हैं. वही जिले के उपायुक्त हेमंत सती ने भी एक-दो दिन पूर्व कई बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया था। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों का हाल-चाल जानते हुए अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थान पर चले जाने का आग्रह किया था। कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए बाढ़ राहत शिविर एवं आश्रय गृह बनवाया गया है जहां पर्याप्त मात्रा में भोजन पानी और दवा की व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके दियारा क्षेत्रों में सैकड़ो परिवार अब भी बाढ़ से जूझ रहे हैं।
बाइट:- हेमंत सती
उपायुक्त, साहिबगंज.
बाइट :- सुनील यादव
उपाध्यक्ष, जिला परिषद, साहिबगंज।
बाइट :- ग्रामीण।
रामपुर दियारा, साहिबगंज।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
Patna
रिपोर्टर : Sunny
राज्य में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई इलाके डूब चुके हैं मैदानी इलाकों में सब्जी की खेती भी प्रभावित हुई है जिसका सीधा असर सब्जी मंडी पर पड़ रहा है राजधानी पटना के मीठापुर सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमत में उछाल देखने को मिल रही है..
जहां पहले 50 और 60 रुपए टमाटर था वहीं अब 80 और 100 रुपए प्रति केजी के हिसाब से बिक रहा है...
भिंडी की कीमत बढ़ चुकी है.. कद्दू बैगन हरी मिर्च नींबू खीरा की कीमत भी बढ़ी है....
भिंडी पहले ₹20 का था अब ₹50 क तक बिक रहा है तो वही बैगन भी 40 और 50 रुपए केजी बाजार में उपलब्ध है...
शिमला मिर्च 120 रुपए प्रति केजी के हिसाब से मिल रहा है तो वहीं हरी मिर्च भी ₹80 से लेकर 100 रुपए तक बाजारों में उपलब्ध है...बिन्स 150 से 200 रुपय KG बिक रहा है... खीरा नींबू आदि की कीमतों में भी वृद्धि हुई है...
दुकानदारों ने कहा की मैदानी इलाका डूबने की वजह से दूसरे राज्यों से सब्जी मांगना पड़ता है इसलिए सब्जी महंगी हो गई है.. सभी सब्जियों के कीमत में अचानक से वृद्धि आई है थोक मंडी में सब्जी महंगी है इसलिए हम लोग भी महंगा बेचते हैं....
वही खरीदारों ने कहा कि कल तक जो सब्जी ₹20 की थी आज 50 हो चुकी है तो पहले की अपेक्षा लोग कम खरीद रहे हैं थोड़ी कटौती कर रहे हैं वहीं कई लोगों का मानना है कि सावन खत्म होने के साथ मांसाहारी भोजन पर भी लोग ध्यान देंगे तो सब्जी के कीमत नियंत्रण में रहेगी.... अभी जो रेट है उस हिसाब से कम सब्जियां खरीद रहे हैं पॉकेट पर भी इसका असर पड़ रहा है...
Wt, visual, byte: दुकानदार, ग्राहक...
इंदौर अनवर कादरी के घर पर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा लव जेहाद फंडिंग केस में फरार है अनवर कादरी नोटिस में 8 सितंबर के पहले कोर्ट में पेश होने की दी गई है हिदायत सदर बाजार स्थित घर पर किया गया है नोटिस चस्पा पुलिस की टीम लगातार कर रही अनवर कादरी की तलाश अनवर कादरी की संपत्तियां की जानकारी भी जुटा रही है पुलिस बीते दिनों अनवर कादरी की बेटी की गिरफ्तारी के बाद कादरी पर इनाम की राशि बढ़ाकर की गई थी 20000
हापुड में स्कूली बच्चों के द्वारा तरंगा यात्रा निकली गई। जनपद के विभिन्न स्कूलों से पहुंचे सैंकड़ों बच्चे इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। हापुड सीडीओ हिमांशु गौतम ने इस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस तिरंगा यात्रा द्वारा देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया गया। हापुड के रेलवे पार्क के शुरू होकर हापुड़ तहसील पर इस तरंगा यात्रा का समापन हुआ। हापुड के 10 स्कूलों से आए करीब 500 स्कूली बच्चे द्वारा इस तरंगा यात्रा को निकाला गया।
अखेर माहुली गडावर वाट चुकलेल्या पर्यटकांची सुखरूप सुटका...
संध्याकाळी उशीरा दोघा पर्यटकांना गडाखाली आणले....
ॲंकर....
शहापूर तालुक्यातील घनदाट जंगलाने व्यापलेल्या माहुली गडावर गुरुवारी गिर्यारोहणासाठी मुंबईहून आलेले दोन तरुण वाट चुकले होते. शहापूर पोलिसांनी स्थानिक ग्रामस्थांच्या मदतीने शोध घेऊन त्या दोघांना संध्याकाळी उशिरा सुखरूप गडावरून खाली आणले. मुंबईच्या मालाड भागातून रंजित झा (१९) आणि आमिर मलिक (२०) हे दोघेजण गुरुवारी सकाळी माहुली गड चढले होते. त्यानंतर ते गडावर रस्ता चुकले. याबाबतची माहिती शहापूर पोलीसांना मिळताच त्यांनी गावकऱ्यांच्या मदतीने दोन्ही तरुणांचा शोध घेऊन त्यांना संध्याकाळी सुरक्षित गडाखाली आणले. माहुली किल्ल्याच्या जंगल भागातील पायवाटांची पुरेशी माहिती नसल्याने गिर्यारोहक आणि पर्यटक वाटा चुकण्या व भरकटण्याच्या घटना येथे नेहमीच घडत असतात. त्यावेळी गडावरील खडानखडा माहिती असलेले ग्रामस्थ मदतीसाठी नेहमीच पुढाकार घेत असतात, असे शहापूर पोलीस ठाण्याचे वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक मुकेश ढगे यांनी सांगितले.
Slug : 0808ZRJ_PRTP_POLICE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : धरियावद में 3 महीने पहले एक मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के धरियावद में 3 महीने पहले एक मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है,पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए चांदी के छत्तर बरामद किए हैं।
धरियावद थाना अधिकारी कमलचंद मीणा ने बताया कि 3 महीने पहले 27 अप्रैल को गाडरियावास निवासी खेमा गायरी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह गांव के भेरूजी मंदिर का पुजारी है और रोजाना पूजा अर्चना करता है। आज सुबह वह जब मंदिर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था और वहां लगे चांदी के 9 छत्तर भी गायब थे। इस पर पुलिस ने जांच के बाद निकुंभ निवासी सुरेश मोगिया और राश्मि निवासी शंकर नाथ कालबेलिया को गिरफ्तार किया था ,जिन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल कर बताया कि यह चांदी के छत्तर उन्होंने चित्तौड़गढ़ निवासी प्रतीक सोनी को बेचे हैं। इस पर पुलिस ने आज प्रतीक सोनी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चांदी के 9 छत्तर बरामद किए,पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
Slug : 0808ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : छोटीसादड़ी में डेढ़ महीने पहले दो चचेरे भाइयों के साथ हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में डेढ़ महीने पहले दो चचेरे भाइयों के साथ हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है साथ ही लूट के माल की बरामदगी के प्रयास भी किया जा रहे हैं।
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि डेढ़ महीने पहले 13 जून को वल्लभनगर निवासी प्रेमलाल कीर ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह अपनी मौसी के लड़के के साथ रात में एक होटल पर खाना खाकर बाइक से अपने घर की ओर आ रहे थे तभी कारूंडा चौराहे से पहले अज्ञात बदमाशों ने रोक कर उनके साथ मारपीट की और मोबाइल,नगदी व बाइक लेकर भाग गए ।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश शुरू की, आज मेघपुरा निवासी कन्हैयालाल मोगिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया, जिस पर कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत,रेल्वे स्टेशन के पास की घटना,रेवाड़ी से फुलेरा की और जा रही थी ट्रेन,मौके पर लोगो की जमा हुई भीड़
पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा,
शव को किया कब्जे में,शव की नहीं हुई शिनाख्त,देर रात्रि का है मामला
एंकरः श्रीमाधोपुर शहर के रेल्वे स्टेशन के पास देर रात्रि में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्टेशन के पास रेल ट्रेक पर एक महिला रेवाड़ी से फुलेरा की ओर जा रही ट्रेन की चपेट मे आ गई जिससे महिला का शव चेहरा बुरी तरह क्षतविक्षत हो गया जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। हादसे की सुचना के बाद मौकै पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। हादसे के बाद मौकै पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। महिला ने ब्लैक कलर का शुट पहन रखा है। महिला की उम्र करीब 30-35 के बीच बताई जा रही है। शव फिलहाल अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। पहचान के बाद शव का पुलिस पोस्टमार्टम करवायेगी।
Slug : 0808ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी गुजरात के साथ मिलकर पुलिस ने नशे की फैक्ट्री लगाने के उपकरण किए जब्त
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी गुजरात के साथ मिलकर एसपी बी आदित्य के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने नशे की फैक्ट्री लगाने के उपकरण जप्त किए हैं, अलग-अलग स्थानो पर जमीन में गड्ढा खोदकर छुपाए गए उपकरणों को जप्त करने के लिए 6 थानो की पुलिस दिन भर सक्रिय रही। इस मामले में आरोपी तस्कर हथुनिया निवासी सिद्दीक मेव को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया कि 15 दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस ने रायगढ़ जिले में एक केमिकल फैक्ट्री से अवैध रूप से केमिकल की सप्लाई करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 47 किलो अवैध केमिकल बरामद किया था। यह केमिकल मादक पदार्थ एमडी बनाने में प्रयुक्त होता था। पूछताछ में सामने आया कि यह केमिकल प्रतापगढ़ के हथुनिया में सप्लाई किया जा रहा था। हथुनिया निवासी सिद्दीक मेव इसका मुख्य सूत्रधार है।
इसी तरह प्रदेश के बाड़मेर में कुछ दिनों पहले पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री में महाराष्ट्र निवासी बिरजू के साथ सिद्धीक मेव की लिप्तता पाई गई थी तभी से पुलिस उनकी तलाश में थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुजरात की टीम भी एक मामले में सिद्धीक की तलाश में थी।
दरअसल नशे के कारोबार में लिप्त महाराष्ट्र निवासी बिरजू कुछ समय से हथुनिया में रह रहा था और सिद्धीक मेव के साथ मिलकर मादक पदार्थ एमडी बनाने की फैक्ट्री लगाने की तैयारी में था। इसके सेटअप के लिए उन्होंने कई उपकरण और केमिकल मंगवा लिए थे लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर इन्होंने सुनसान इलाकों में अलग-अलग स्थान पर गड्ढे खोदकर यह उपकरण छिपा दिए थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सिद्दीक मेव को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेह पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला कर बड़ी मात्रा में नशे की फैक्ट्री लगाने के उपकरण जप्त किये। सुनसान इलाकों में जेसीबी के माध्यम से खुदाई करवा कर यह उपकरण निकाले गए। पुलिस अब इसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
बाइट-बी आदित्य ,पुलिस अधीक्षक
इनोवा में लगी आग, बड़ा हादसा टला , सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले के खान की चौकी क्षेत्र के पास एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब चलते रास्ते में एक इनोवा गाड़ी में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यह पूरी घटना का वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, करौली जिला मुख्यालय से करीब 27 किलोमीटर दूर श्यामपुर मोड़ के पास एक इनोवा गाड़ी में अचानक इंजन से चिंगारी निकलने लगी। गाड़ी चला रहे चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका और जांच करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही पलों में गाड़ी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद करौली अग्निशमन केंद्र को सूचना दी गई। अलर्ट मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके के लिए रवाना हुई। अग्निशमन दल में शामिल फायरमैन पिकेश कुमार मीना, पुष्पेन्द्र शर्मा और सनी डागर ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जो कि राहत की बात रही। स्थानीय लोगों ने भी फायर ब्रिगेड को सहयोग किया और कुछ समय के लिए यातायात रोककर राहत कार्य में मदद की। हालांकि, आग की वजह से गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह घटना घटित हुई।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
एंकर स्क्रिप्ट
श्री गंगानगर जिले के घड़साना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया, मीणा पेट्रोल पंप के सामने स्थित बलकार सिंह जो घटना के समय बाजार में एक किरयाणा दुकान पर गया हुआ था, वहीं, उनकी पत्नी रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों को राखी बांधने मायके गई हुई थी, जिससे घर पूरी तरह सूना था, इस मौके का फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और खिड़की की जाली तोड़कर घर में घुस गए, जानकारी के अनुसार चोर घर से दो तोला सोना, एक पंजेब की जोड़ी और कुछ नगदी चोरी कर ले गए। पड़ोसी ने जब टूटे ताले देखे तो बलकार सिंह को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।