Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balaghat481051

सिलेझरी तालाब के पानी बैठा रहा टाइगर

Jun 15, 2025 15:50:28
Birsa, Madhya Pradesh
सिलेझरी तालाब के पानी बैठा रहा टाइगर पर्यटकों ने किया दीदार, कैमरे में किया कैद बिरसा। दक्षिण वन मंडल बालाघाट अंतर्गत वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र सोनेवानी को प्रदेश सरकार ने अब सोनेवानी कंजर्वेशन रिजर्व घोषित कर दिया। हालांकि, यहां 2015 से सफारी होते आ रही है। वर्तमान में 18 जिप्सियों के जरिए तीन गेट से सफारी हो रही है। रविवार को शाम की सफारी के दौरान टाइगर सिलेझरी तालाब के पानी बैठा देखा गया। जिसे पर्यटकों ने देख अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। अब ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Jul 31, 2025 07:20:38
Kanpur, Uttar Pradesh:
ज्वेलर्स लूट मामले में पुलिस मुठभेड़। लूट में शामिल तीन लुटेरे हुए गिरफ्तार। एक आरोपी के पैर में लगी गोली। मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे, राहुल के पैर में लगी गोली। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कूटी,चांदी और सोने के आभूषण हुए बरामद। बाइट:_अंजलि विश्वकर्मा ( एडिशनल डीसीपी पूर्वी कानपुर )
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 31, 2025 07:20:28
Kanpur, Uttar Pradesh:
ज्वेलर्स लूट मामले में पुलिस मुठभेड़। लूट में शामिल तीन लुटेरे हुए गिरफ्तार। एक आरोपी के पैर में लगी गोली। मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे, राहुल के पैर में लगी गोली। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कूटी,चांदी और सोने के आभूषण हुए बरामद। बाइट:_अंजलि विश्वकर्मा ( एडिशनल डीसीपी पूर्वी कानपुर )
0
Report
ASAMIT SONI
Jul 31, 2025 07:20:22
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में राजघाट बांध से लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने की वजह से बेतवा नदी उफान पर है ,जिसकी वजह से जानवरो को लेकर गया एक चरवाहा बेतवा नदी के एक टापू पर फस गया । पिछले दो दिनों से भूखा प्यासा टापू पर फसे हुये चरवाहे को आज मौके पर पहुँची SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुये कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बेतवा नदी से बाहर निकाल लिया गया । मामला जखौरा ब्लॉक अंतर्गत बसवा ग्राम का है । दो दिन पहले जखौरा ब्लॉक अंतर्गत बसवा ग्राम निवासी 50 वर्षीय नारायण सिंह अपने जानवरो को लेकर चराने के लिये गया हुआ था । तभी राजघाट से छोड़े गये भारी मात्रा में पानी की वजह से बेतवा नदी उफान पर आ गयी और चरवाहा चारों तरफ से एक टापू पर फस गया । जिसके बाद जब वह रातभर घर नही लौट तब परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । जिसके बाद चरवाहे के टापू पर फसे होने की जानकारी मिली । जानकारी पाकर जिला प्रशासन की टीम ने उफनाती हुई बेतवा नदी से चरवाहे को रेस्क्यू करने के लिये SDRF टीम को बुलाया , आज सुबह ललितपुर पहुँची SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करते हुये चरवाहे को सकुशल उफनाती हुई बेतवा नदी से बाहर निकाल लिया । सकुशल बाहर आने के बाद चरवाहा ने जिला प्रशासन और SDRF टीम को भगवान का अवतार बताया । Byte - नारायण सिंह (चरवाहा) वाक थ्रू - अमित सोनी (जिला संवाददाता)
0
Report
SSSAURABH SAURABH
Jul 31, 2025 07:20:08
New Tehri, Uttarakhand:
Tehri Name Saurabh Singh Slug- डीएम और एस एस पी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण। Anchor- टिहरी जिले के सभी 9 ब्लाकों में पंचायत चुनाव की मतगणना शांति पूर्वक जारी है,डीएम नितिका खंडेलवाल और एस एस पी आयुष अग्रवाल ने चंबा ब्लॉक मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया,डीएम ने कहा जिले के सभी ब्लॉक में पारदर्शिता के साथ शांति पूर्वक मतगणना जारी है और पर्यवेक्षक भी मौजूद है वही एस एस पी आयुष अग्रवाल ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थलों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है और बिना पास के मतगणना स्थल में आने की परमिशन नहीं दी जा रही है। Byte-1- नितिका खंडेलवाल,डीएम Byte-2- आयुष अग्रवाल, एसएसपी
0
Report
MMMohammad Muzammil
Jul 31, 2025 07:20:00
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी... विजय प्रत्याशियों में खुशी की लहर। एंकर :--- पंचायत चुनाव में सभी मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। तस्वीरे विकासनगर आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज की है.. जहां काउंटिंग के लिए 60 टेबल लगाई गई है... सबसे पहले 11 टेबल पर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में पहले राउंड की काउंटिंग हुई... मतगणना स्थल पर केवल प्रत्याशी और उनके एजेंट को पास चेक कर जाने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि काउंटिंग परिसर में प्रधान पद के एक प्रत्याशी के घुस जाने के बाद हंगामा हो गया। हंगामा होते देख पुलिस ने बालूवाला से प्रधान प्रत्याशी जितेंदर को तुरंत बाहर निकाला। पछवादून में कालसी और चकराता विकास खंड में 24- 24 टेबल मतगणना स्थल पर लगाई गई है। इसके अलावा सहसपुर विकासखंड में 50 टेबल पर बेलिड पेपर के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग जारी है । दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कुछ प्रधान पद पर विजय प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल से बाहर खुशी से झूमते हुए नजर आए। बाईट :--- रीना राठौर ( C.O प्रेमनगर )
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 31, 2025 07:19:48
Rudraprayag, Uttarakhand:
ब्रेकिंग नेगी रुद्रप्रयाग अगस्तमुनि से प्रथम रावंड कंडारा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य ajaybeer कांग्रेसी समर्थक अजयबीर जीते। 20 प्रधान और 6 bdc मेंबर जीते।
4
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Jul 31, 2025 07:19:43
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava location auraiya एंकर:कोटा बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से यमुना नदी का बढ़ रहा तेजी से जल स्तर। पीछे से छोड़ा गया पानी यमुना नदी में पहुंचा और बने बाढ़ जैसे हालत दो दिन में औरैया में बड़ा तेजी से जल स्तर खतरे के निशान 113 मीटर को पार कर गया है। यमुना के चारों और पानी ही पानी का कहर।। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रखी जा रही पैनी नजर। तेजी से बढ़ते जल स्तर पर । अजीतमल क्षेत्र में यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर ने किसानों की सैकड़ों एकड़ बाजरे की फसल बर्बाद कर दी जहां किसान परेशान । गांव के संपर्क मार्ग टूटे। औरैया इस समय यमुना जी न अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया जहां पर यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। यहां पर औरैया में यमुना नदी का जल स्तर 113 से ऊपर पर जल स्तर पहुंच गया है।जहां पर यमुना नदी के किनारे बने अंत्येष्टि स्थल डूब गए वही स्नान घाट भी डूब गए है।जहां पर जल स्तर तेजी से बढ़ने के कारण कोई घटना न घटे वही इस समय यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से आसपास के लोग बेहाल है। जिला प्रशासन एक्टिव हो गया।लगातार बढ़ते जल स्तर के कारण अजीतमल तहसील के सिकरौड़ी, गोहानीकला,जुहीखा गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया तो औरैया तहसील के नौरा आस्ता का संपर्क भी टूट गया है।सीकरोडी गांव में आबादी क्षेत्र मैंपनी भर गया उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। बाइट:ग्रामीण सीकरौडी बाइट: इंद्रमणि त्रिपाठी डीएम औरैया
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 31, 2025 07:19:34
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज। उन्नाव : पुलिस मुठभेड़, टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश। टप्पेबाजी कर फरार दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार । दोस्तीनगर-सिंघूपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ । पुलिस पर फायरिंग कर भागे, जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी। मौके से अवैध असलहे, जेवरात, नकदी व बाइक बरामद। घायल बदमाश लईक और महबूब, मूल निवासी ऊधमसिंहनगर उत्तराखंड। उन्नाव व सोनभद्र में महिलाओं से की थी टप्पेबाजी व लूट। कोतवाली सदर और अनपरा थाने में दर्ज हैं मुकदमे। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कर पुलिस कर रही पूछताछ। उन्नाव सदर कोतवाली के दोस्ती नगर सिंघूपुर मार्ग की घटना।
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 31, 2025 07:19:24
Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग - विधायक सरोज कुरील की कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर युवक की मौत।/ Zee media की ग्राउंड रिपोर्ट एंकर : कानपुर से घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील की कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था की बाइक सवार युवक ओवर ब्रिज से उछलकर लगभग 30 फीट नीचे गिरा जहां उसकी मौत हो गई और दूसरे युवक का इलाज चल रहा। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, विधायक ने बताया कि कार उनका ड्राइवर मनीष चला रहा था। कार पर विधायक के नाम से निर्गत विधानसभा का पास भी लगा हुआ है। कार के अंदर बियर के खाली केन और गिलास मिले हैं इसके अलावा कर के एयरबैग भी फट गए हैं। विओ : बुधवार देर रात उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी ओवर ब्रिज पर कानपुर के घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील की कार ( UP32 NC0202) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार एक युवक उछलकर पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान आशु गुप्ता (32) पुत्र विपिन गुप्ता, निवासी मौहारी बाग सिविल लाइन, के रूप में हुई है। हादसे के समय आशु अपने मित्र रोहित तनेजा (32) पुत्र ओमप्रकाश तनेजा, निवासी जगन्नाथगंज, के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिंद्रा कार बहुत तेज रफ्तार में थी और संतुलन खोते हुए बाइक को टक्कर मार गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पुल की रेलिंग से टकराई और आशु पुल के ऊपर से नीचे जा गिरा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित पुल पर ही गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के तुरंत बाद लोगों ने कार को रोक लिया। कार पर विधानसभा का पास लगा मिला,कार के अंदर शराब की बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे लोगों ने आशंका जताई कि चालक नशे की हालत में था। हादसे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा और विरोध किया। मृतक आशु के भाई मनीष गुप्ता मौके पर पहुंचे और अपने भाई की हालत देख फूट-फूट कर रोने लगे।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।कर घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील की है, सरोज कुलीन Zee media से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि कर उनका ड्राइवर मनीष चला रहा था उनकी मां उन्नाव के सिविल लाइन में रहती हैं जो शुगर पेशेंट हैं उनको दवा देने गया था दवा देकर वापस आ रहा था तभी हादसा हुआ, विधायक ने बताया कि कार उनकी है जब विधायक से पूछा गया की कार के अंदर बियर का केन और खाली गिलास मिले हैं, विधायक ने बताया कि ड्राइवर उनकी जानकारी में शराब नहीं पीता था, बाकी का मुझे नहीं पता। Wkt: ज्ञानेंद्र प्रताप कर के अंदर बियर की बोतल और कर की स्थिति दिखाते हुए। Wkt: ज्ञानेंद्र प्रताप घटनास्थल से एक्सीडेंट का विवरण attached 1- थाने में खड़ी कार ने बियर की केन का wkt 2-घटना स्थल का wkt 3- विधायक के फोटो 4- मृतक की फोटो 5- क्लोज, लॉग, शार्ट विजुवल
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 31, 2025 07:18:27
Nagaur, Rajasthan:
नागौर नागौर नगर परिषद की साधारण सभा मे हुआ हंगामा, कुछ समय पहले 24 पर्षदो ने दिए थे इस्तीफे, इस्तीफे की बात को लेकर साधारण सभा की बैठक मे हुआ हंगामा, सभापति के पति वार्ड पार्षद नवरतन बोथरा पर पार्षद ने फेंकी गई स्याही, नागौर नगरपरिषद आयुक्त गोविन्द भींचर भी बैठक मे थे मौजूद,
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 31, 2025 07:17:37
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली.... कोटपूतली के नारहेड़ा कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र मे दो दिन से हो रही लगातार बरसात से नारेहड़ा कस्बे के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। जहां लोग पैदल भी नहीं निकल सकते। यह बरसात लोगों के लिए आफत बन गई है। यहां के लोगों का कहना है कि हमने कई बार पंचायत प्रशासन को बताया लेकिन आज तक पानी निकासी का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि शायद पंचायत प्रशासन की कोई बड़ा हादसा होने पर ही नींद खुलेगी। कस्बे के अंबेडकर मोहल्ला, जोहड़ वाला मोहल्ला, महात्मा गांधी स्कूल के सामने वाली कॉलोनी, कुम्हारों का मोहल्ला, ढाणी दानसिंह वाली में जाने का रास्ता आदि जगह पानी भर जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। जोहड़ वाले मोहल्ले में एकबार फिर से घरों में पानी घुस गया है जिससे लोग काफी परेशान है। ग्रामीण दलीप कुमावत, महेश कुमावत, रोताश नायक, छाजू नायक, वार्ड पंच विनोद नायक ने बताया कि शायद प्रशासन हादसे के इंतजार में है। पिछली बरसात में भी घरों में पानी भर गया था उसकी बदबू भी नहीं गई फिर से घरों में पानी भर गया है। कस्बे की ढाणी दानसिंह वाली में जाने वाले रास्ते पर पानी भर जाने से आवाजाही की बंद हो गई है। ग्रामीण सुरेन्द्र यादव, जयराम यादव ने बताया कि पैदल तो दूर कोई वाहन से भी नहीं निकल सकता है गांव में पानी निकासी मुख्य समस्या है। जो हर बरसात में मौसम में होती है। वही जो पानी निकासी के नाले है वो भी अवरुद्ध पड़े है। अंबेडकर मोहल्ले के शंकर, नीरू दोचानिया, सुभाष आर्य, फतह खान, मुकेश आर्य आदि ने बताया कि गांव व बस स्टैंड का सारा पानी अंबेडकर मोहल्ले में आ गया है। जिससे लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। बस स्टैंड का पानी निकासी का रास्ता बंद हो जाने से काफी परेशानी हो रही है। रही कसर सड़क निर्माण कंपनी आरएसआरडीसी ने पूरी कर दी बरसात से पहले कस्बे में पानी निकासी की समस्या को देखते हुए जल्द नाला निर्माण करने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक नाले निर्माण का अतिक्रमण भी नहीं हटाया गया। जगह जगह गड्ढे खोद डाले जिनमें बरसात का पानी भरा रहता है। ऐसे में दुकानदारों का सारा काम धंधा चौपट हो गया है। वार्ड पंच बंसी आर्य ने बताया मैने इस समस्या के बारे में ग्राम पंचायत की प्रत्येक बैठक में समस्या से अवगत करवाय, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी ने पानी निकासी के लिए अभी पूर्णतया काम नहीं किया जिससे बरसात का पानी इन गड्ढों में भर जाता है जिससे कई बार हादसे होते बचे है। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने आरएसआरडीसी ओर प्रशासन से मांग की है कि कस्बे में जल्द से जल्द नाले का निर्माण करवाया जावे।
0
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 31, 2025 07:17:18
Jalore, Rajasthan:
जालौर कथावाचक अभय दास महाराज के कथा अनुमति मामले को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है पिछले 10 दिन से अभय दास महाराज के समर्थ को की ओर से लगातार कथा अनुमति की मांग की जा रही थी और कथा के लिए आवेदन भी किए गए इसके बाद प्रशासन ने कथा स्थल के निरीक्षण बाद रूपराज पुरोहित शिवसेना प्रमुख की अनुमति मांग पत्र पर अनुमति जारी कर दी लेकिन अब मामले को लेकर नया मोड़ सामने आया है जिसमें अभ्यास महाराज ने अनुमति को लेकर फिर अपना बयान बदलते हुए पूर्व में कथा स्थल भगत सिंह क्रीडा स्थल पर अनुमति लेने की बात करते हुए प्रशासन में जहां अनुमति दी गई है वहां जाने से इनकार कर दिया और अनुभूति को लेकर फिर अपना बयान बदल दिया जिसके बाद रूप राजपुरोहित ने कहा कि प्रशासन का कोई दोष नहीं है प्रशासन ने अनुमति जारी की गई है लेकिन जहां अनुमति मिली है वहां जाने के लिए अभय दास महाराज ने मना कर दिया है। दोपहर तक अनुमति को लेकर बात हुई थी और कहा भी की अनुमति ले लो कथा आयोजन के लिए लेकिन जब प्रशासन ने अनुमति जारी की तो उन्होंने अपना बयान बदल दिया और पहले जहां कथा हुई थी वहां की मांग करने लगे इसके बाद रूपराज पुरोहित ने अभय दास महाराज के बदलते बयान और रवैया को देखते हुए अनुमति पत्र को वापस ले लिया है। गौरतलब है कि पिछले 18 से पूर्व में कथा के आयोजन के दौरान अभय दास महाराज के विवादित बयान और बायोसा मंदिर में दर्शन को लेकर उपजे विवाद के बाद बवाल शुरू हो गया था और समर्थकों की ओर से कथा अनुमति के लिए प्रशासन से मांग की जा रही थी और इसको लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहे थे लेकिन अब अनुमति मिलने के बाद भी कथावाचक अभय दास महाराज के बयान बदलते जा रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों की ओर से पूर्व में भी अनुमति के लिए आवेदन किया गया था लेकिन कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था को देखते हुए वापस लिया गया था और अब रूप राजपुरोहित शिवसेना के जिला प्रमुख द्वारा कथा अनुमति पत्र को वापस लिया है। बाइट__01 रूप राज पुरोहित शिवसेना प्रमुख जालौर बाइट__02 राजेश मेवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालौर
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 31, 2025 07:16:56
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बनने पर महिपाल जाखड़ का आसोप में व्यापार मंडल व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते करता ब्लॉक उपाध्यक्ष महिपाल जाखड़ ने कहा कि पार्टी एकजुटता के साथ आगे बढ़ते हुए 2028 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। इसके साथ ही आगामी पंचायती राज चुनाव में भी सभी जगह कांग्रेस की विजय होगी।
0
Report
NZNaveen Zee
Jul 31, 2025 07:16:02
Rewari, Haryana:
एचटेट परीक्षा में सहयोगी बनी रेवाडी पुलिस ..... एचटेट परीक्षा के दौरान रेवाडी पुलिस की ईआरवी नम्बर 586 ने "सेवा, सुरक्षा, सहयोग" की भावना को सार्थक करते हुए परीक्षाथी रेणुका निवासी बहादुरगढ़ की डायल 112 पर कॉल आने उपरांत मदद की। परीक्षार्थी रेणुका आज सुबह 5 बजे बहादुरगढ़ से रेवाडी परीक्षा देने के लिए चली थी। मौसम खराब होने के कारण धारूहेड़ा बस स्टेंड पर पहुँच कर, परीक्षा में लेट होने से परेशान थी। रेवाडी_पुलिस की ईआरवी नम्बर 586 ने रेणुका को समय पर उसके परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाडी पहुँचाकर सराहनीय कार्य किया। रेणुका ने मानवीय आधार पर किये गए सहयोग पर रेवाड़ी पुलिस का आभार जताया।
0
Report
NANasim Ahmad
Jul 31, 2025 07:15:53
Delhi, Delhi:
delhi dehat story...... स्लग:- यमुना सफाई पर सरकार के दावे फेल, टरबाइन गायब, गंदगी यथावत.. एंकर दिल्ली में यमुना को साफ करने के बड़े-बड़े वादे... लेकिन हालात जस के तस हैं। सरकार की तमाम योजनाएं और घोषणाएं अब सवालों के घेरे में हैं। वजीराबाद इलाके से होकर गुजरने वाले बाईपास के बड़े नाले में लगाई गई रिसाइकलिंग टरबाइन आधुनिक मशीने अब नदारद है। गंदा पानी अब फिर से सीधे यमुना नदी में मिल रहा है। देखिए हमारी ये ग्राउंड रिपोर्ट। वीओ 1 नोट - वीओ 1 में पुराने विज्वल्स लगाए विज्वल्स Cm व अन्य अधिकारी व नेता नाले में लगे टरबाइन यूज करें। दिल्ली सरकार की ओर से हाल ही में वजीराबाद के पास से गुजरने वाले बड़े नाले में पानी को रिसाइकल कर यमुना में छोड़ने की पहल की गई थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद इस परियोजना का उद्घाटन किया था। दावा किया गया कि अत्याधुनिक टरबाइनों की मदद से नाले के गंदे पानी को साफ किया जाएगा और फिर उसे यमुना में छोड़ा जाएगा। शुरुआती दिनों में ये व्यवस्था कारगर दिखी भी। कुछ समय तक पानी की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार भी नजर आया। वाकथरु /नसीम अहमद वीओ 2 आपको बता दे कुछ ही हफ्तों बाद हकीकत कुछ और ही निकलकर सामने आई। मौजूद तस्वीर आप देखिए नाले में दिसिल्ड़िंग व पानी रिसाइक्लिंग टरबाइनों को मौके से हटा लिया गया, और अब वही गंदा, बदबूदार और जहरीला पानी फिर से बिना किसी ट्रीटमेंट के यमुना में जा रहा है। इलाके के लोगों में इसको लेकर भारी नाराजगी है। सरकार ने बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन आज फिर से वही गंदगी बह रही है। टरबाइन कहां गए किसी को पता नहीं। ये जनता के पैसे की बर्बादी है। जिसे देखकर यह साफ होता है कि मौजूदा दिल्ली सरकार यमुना नदी की साफ सफाई को लेकर गंभीरता तो जरूर दिखा रही है लेकिन धरातल पर संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते तमाम योजनाओं पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट /स्थानीय निवासी वीओ 3 दिल्ली सरकार के इस प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय निगम पार्षद प्रमिला गुप्ता ने BJP पे आरोप लगाते हुए कहा की जिसका उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया उसका पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व विधायक दिलीप पांडे कर चुके हैं। पूर्व आम आदमी पार्टी की चलाई गई योजना पर भी भाजपा ठीक तरीके से काम नहीं कर पा रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यमुना में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण ऐसे ही नाले हैं जो बिना ट्रीटमेंट के नदी में गिरते हैं। टरबाइन हटने के बाद यमुना में अमोनिया, नाइट्रेट और अन्य हानिकारक रसायनों की मात्रा फिर से बढ़ने लगी है। यमुना की सफाई को लेकर हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। बाईट /प्रमिला गुप्ता , स्थानीय निगम पार्षद। वीओ 4 फिलहाल अब सवाल यह है कि यमुना की सफाई सिर्फ कैमरों तक ही सीमित रह गई है? क्या सरकार के सारे दावे सिर्फ प्रचार तक हैं? और आखिरकार जनता के टैक्स से खरीदी गई ये मशीनें कहां गायब हो गईं? यमुना की गंदगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और वादों की सफाई हकीकत में नहीं दिख रही। टरबाइन की गुमशुदगी ने फिर एक बार सरकार की नीयत और नीति दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वाकथरु / से क्लोजिंग काटे.... रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया वज़ीराबाद ,दिल्ली
0
Report
Advertisement
Back to top